Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

तीन तलाक के बाद अब चार शादी के खिलाफ, महिलाओं ने खोला मोर्चा..

नई दिल्ली। जिस तरह से तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे रोकने के लिए लोकसभा में बिल को पास किया गया है उसके बाद अब मुस्लिम महिलाएं चार शादी के खिलाफअपनी आवाज बुलंद करने लगी हैं। मुस्लिम महिलाओं की यह मांग ठीक एक दिन बाद आई है जब तीन तलाक के खिलाफ बिल को लोकसभा में पास किया गया है। जिन महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपनी आवाज को बुलंद किया था उन्होंने कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है और यह महिलाओं के लिए तीन तलाक के खिलाफ मजबूत हथियार साबित होगा। महिलाओं का कहना है कि नए कानून में पुरुषों के एक से अधिक निकाह करने पर भी रोक लगानी चाहिए थी, उनका कहना है कि यह तीन तलाक से भी बुरा है।महिला वकील फराह फैज, रिजवाना, रजिया जिन्होने तीन तलाक व एक से अधिक शादी के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई, उनका कहना है कि यह एक अच्छी शुरुआत है और ऐसा एनडीए सरकार की मदद से ही संभव हो सका है। कुछ इसी तरह की स्थिति 1985 में भी सामने आई थी जब शाह बानो का मामला सामने आया था, लेकिन उस वक्त केंद्र सरकार विफल रही थी। 'शुरुआत हो चुकी है, फैज ने कहा कि एक नई शुरुआत हो चुकी है जोकि मु

मुस्लिम महिलाओं के लिए पीएम मोदी, बोले- हमने हज में खत्म की 'मरहम प्रथा,

   . दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय किया जा रहा था लेकिन कोई इसकी चर्चा तक नहीं करता था. ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़े होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम 'मन की बात' में हज तीर्थयात्रा को लेकर मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय किया जा रहा था लेकिन कोई इसकी चर्चा तक नहीं करता था. पीएम मोदी ने 26 नवंबर के 'मन की बात' के 38वें एपिसोड में कहा, 'हमारी जानकारी में बात आयी कि यदि कोई मुस्लिम महिला, हज यात्रा के लिए जाना चाहती है तो वह महरम या मेल गार्जियन के बिना नहीं जा सकती है. ये भेदभाव क्यों? मैं जब उसकी गहराई में गया तो मैं हैरान हो गया कि आजादी के 70 साल बाद भी ये शर्तें लगाने वाले हम ही लोग थे. दशकों से मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा था लेकिन कोई चर्चा ही नहीं थी. पीएम मोदी ने आगे कहा, अल्पसंख्यक मंत्रालय ने आवश्यक कदम उठाते हुए मुस्लिम महिलाओं को हज पर बिना महरम के जाने पर लगी पाबन्दी को हटाया और

ओपी सिंह उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक,तीन जनवरी को संभालेंगे पद..

लखनऊ। केंद्र में डीजी सीआइएसएफ के पद पर तैनात उत्तर प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी  ओमप्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक होंगे। ओपी सिंह आज रिटायर हो रहे सुलखान सिंह की जगह लेंगे। ओपी सिंह के पास डीजीपी पद पर काम करने का लंबा समय है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक ऐसे अफसर की तलाश कर रही थी जिसके पास आगामी लोकसभा चुनाव कराने तक का लंबा समय हो। सरकार के हिसाब से ओपी सिंह कसौटी पर खरा उतरते हैं। मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री शशि प्रकाश गोयल की कमेटी ने ओपी सिंह के पुलिस महानिदेशक के पद के नाम पर मुहर लगाई। कमेटी की संस्तुति पर 1983 बैच के आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह को प्रदेश का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आनंद कुमार को एडीजी लॉ एंड आर्डर बनाया गया है। प्रदेश सरकार ने नए डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने तक एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार को डीजीपी का कार्यभार संभालने का आदेश दिया है। रविवार को दोपहर में ही डीजीपी सुलखान सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंप दिया। प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह

व्हाइट बड़ फिल्म प्रोडेक्शन की आफिस का हुआ उदघाटन, अली खान, बादल शेख समेत जानी मानी फिल्मी हास्तियां हुई शामिल...

                                         मुंबई: गोरेगांव मोती लाल नगर एक नम्बर मे स्थित "व्हाइट बड़" नामक फिल्म प्रोडेक्शन कि आफिस का उदघाटन हुआ, जिसमें प्रोड़ूशर अताऊल्ला बादल शेख व फिल्म अभिनेता अली खान समेत जानी मानी फिल्मी हस्तियाँ शामिल हुई। मिली जानकारी के मुताबिक गोरेगांव बीएसटी कालोनी के सामने स्थित मोती लाल नगर परिसर के एक नम्बर साँप 31/246 मे "व्हाइट बड़" नामक फिल्म प्रोडेक्शन आफिस की शुरुआत की गई है, जिसमें प्रोड़ूशर अताऊल्ला बादल शेख, व अभिनेता अली खान, राय साहब, के.के गोस्वामी, मेहबूब खान, इरफान खान, यूसुफ खान, बालाजी, जस्वीर सिंह,अमीर अंसारी, दिनेश चव्हाण,अजीत पंडित, शाहिद शेख, रफीक शेख,सज्जाद शेख,दिनेश शाह, मोनू खान, रवि कुमार एवं अभिनेत्री क्रिती शर्मा, राधिका चव्हाण, शर्मीला जौधरी, प्रिया राव और प्रोड़ूशर एजाज खान, कस्टीगं डायरेक्टर अशोक माने जी, व राईटर सोनू सरगम आदि भारी संख्या मे अन्य जानी मानी फिल्मी हस्तियाँ मौजूद थी। बताया जाता है कि प्रोड़ूशर अताऊल्ला बादल शेख द्वारा एक हिन्दी फिल्म "ड़ेनजर नाईट" बनकर तैयार है, जो आगामी माह जनवरी

तीन तलाक: बीस लाख महिलाओं को भी मिले न्याय, जिसमें गुजरात कि भाभी शामिल- ओवैसी

 दिल्ली। तीन तलाक बिल का विरोध करते हुए मुस्लिम नेता और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. ओवैसी ने पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन का बगैर नाम लिए मोदी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि ऐसा कानून बनाने की जरुरत है जिसमें बीस लाख महिलाएं जिनको शादीशुदा लोगों ने छोड़ा है. ये महिलाएं मुस्लिम समुदाय की नहीं है जिसमें गुजरात की भाभी भी शामिल है. ऐसी महिलाओं को भी न्याय दिलाने के लिए कानून बनाने की जरुरत है. दरअसल आज तीन तलाक बिल संसद में पेश किया गया. बिल पर चर्चा करते हुए ओवैसी ने बिल का विरोध करते हुए इसे मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा कि ये बिल कानून के अनुकूल नहीं है अगर ये बिल पास हुआ तो मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन होगा. "ये है ओवैसी के भाषण के अंश" इस्लाम में तलाक-ए-बिद्दत और देश में घरेलू हिंसा कानून पहले से लागू है. ऐसे में देश को नए कानून की क्या जरूरत है. केंद्र सरकार तीन तलाक पर जो बिल ला रही है, वह सविंधान द्वारा दिए गए मूल अधिकारों का हनन करता है. तीन तलाक पर सरकार का बिल कानून लचर है.

दर्दनाक हादसा: सड़क पर तडपते रहे दो सगे भाई, हेलमेट भी नहीं रोक पाई मौत..

कानपुर: बरिपाल रेलवे क्रॉसिंग पर एक दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने चार बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रेलवे फाटक पर खड़े थे बाइक सवार.. मामला, सजेती थाना क्षेत्र के बरिपाल रेलवे क्रॉसिंग का है। यहां  शाम 4 बजे के लगभग रेलवे फाटक बंद था और दोनों तरफ लोग गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही फाटक खुला तभी एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार में वहां पहुंचा और तीन बाइक को टक्कर मार दी। मेला देखने जा रहा था युवक, वहीं, तीन बाइक पर सवार चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए। इसमें फतेहपुर के अमौली के रहने वाले सिपाही शंखवार की मौके पर ही मौत हो गई, जो महोबा में तैनात थे। जबकि, सिटी 100 बाइक पर सवार 23 साल के युवक की भी मौके पर मौत हो गई। ये युवक अपनी नालिहाल आया था और मामा की बाइक लेकर मेला देखने जा रहा था। दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल, इसके साथ ही बांद गांव के रहने वाले द

विजय रूपाणी ने ली दुसरी बार सीएम पद की शपथ...

गुजरात: गुजरात में आज मंगलवार को सीएम विजय रूपाणी ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथग्रहण से पहले वह सुबह मंदिर गए. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कम सीटें आने के बावजूद एक बार फिर रूपाणी पर भरोसा जताया है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. सीएम रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ 19 मंत्री शपथ लिए. इनमें 6 पाटीदार चेहरे और 6 ओबीसी चेहरे हैं. आर सी फलदू : (कैबिनेट मंत्री) जामनगर दक्षिण से विधायक आर सी फलदू लेउवा पटेल समाज से ताल्लुक रखते है. 2 बार गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. पाटीदारो के घोर विरोध के बीच सौराष्ट्र रीजन से जीत कर तीसरी बार विधायक चुनकर आये हैं. भूपेंद्र सिंह चुडासमा: (कैबिनेट मंत्री) गुजरात का वरिष्ठ क्षत्रिय दरबार चेहरा हैं. गुजरात की मौजूदा रुपाणी सरकार ने सीनियर मंत्री रहे हैं. शिक्षा और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग इनके पास थे. अहमदाबाद जिले की धोलका सीट से 5वीं बार विधायक के रूप में विधानसभा में

22 लाख की बाइक,50 हजार का हेलमेट नहीं बच पाई जिंदगी...

 राजस्थान। सुपर बाइक के लिए क्रेजी रोहित शेखावत की मौत सेफ्टी फीचर का दावा करने वाली कंपनियों की पोल खोलने के लिए काफी है। जयपुर के जेएलएन मार्ग पर गत दिनो देर रात बाइकर रोहित शेखावत जब 22 लाख की अपनी सुपर बाइक से घर लौट रहे थे, तब उनकी बाइक सड़क पार कर रहे दो लोगों से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि रोहित बाइक सहित काफी दूर तक ​घिसटते चले गए।हैरानी की बात यह है ​कि रोहित ने जो हेलमेट पहन रखा था उसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है, लेकिन रोहित की मौत का ये हेलमेट ही प्रमुख कारण बना। रोहित के साथ जो हुआ, उसकी कल्पना उसके परिजनों ने कभी नहीं की थी। सुनने वाले भी मौत के कारण को जानकर हैरान हैं। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद हेलमेट खुला ही नहीं और रोहित को सिर में गंभीर चोट आई। ​​जिसके कारण उनके सिर से खून लगातार निकलता रहा। जब रोहित को अस्पताल पहुंचाया गया तो उनका हेलमेट काटकर निकाला गया। इस प्रक्रिया में इतनी देर हो गई कि लगातार खून निकलने और हेलमेट नहीं खुलने के कारण उनकी जान चली गई। वहीं रोहित की बाइक जिन दो लोगों से टकराई थी उनमें से एक शख्स अखिलेश की हालात गंभीर बनी हुई। अखि

2 G केस में फैसले के बासांप-छछूँदर वाली हालत में बीजेपी..

नई दिल्ली: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन केस में डीएमके के नेताओं ए. राजा और कनिमोझी के बरी हो जाने के बाद बीजेपी की हालत सांप-छछूंदर वाली हो गई है। इन दोनों नेताओं के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने से बीजेपी हो सकता है कि 2019 के आम चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके के रूप में एक संभावित सहयोगी से हाथ धो बैठे, वहीं नरम रुख दिखाए तो करप्शन के खिलाफ उस हल्ले पर वह क्या कहेगी, जिसके जरिए 2014 में नरेंद्र मोदी सत्ता में आए। बीजेपी ने हाल के महीनों में डीएमके की ओर हाथ बढ़ाया है। ऐसा 2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में एक सहयोगी जुगाड़ने के प्लान के तहत किया गया है। जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके ही बीजेपी की पहली पसंद थी और उसने उसके दोनों धड़ों से गांठ जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों में एआईएडीएमके को लेकर मन खट्टा होने के बाद मोदी ने डीएमके की ओर हाथ बढ़ाया था। पीएम नवंबर में डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि का हालचाल लेने के लिए गए थे, लेकिन संदेश बिल्कुल साफ था। इन हालात में बीजेपी आने वाले महीनों में इस केस के हाई कोर्ट में जाने पर 'कानून अपना काम करेगा&#

2G पर खुलकर बोले अन्ना हजारे, मुश्किल में पड़ी सरकार..

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े घोटाले 2G स्कैम पर सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। इसके बाद उनपर निशाना साधे जाने लगा है, जो इसकी सहायता से बड़े वोहदे पर पहुंचे या फिर सत्‍ता हासिल किया। वहीं बता दें कि इसी घोटाले के बाद केंद्र में रही कांग्रेस सरकार आज विपक्ष की भूमिका निभा रही है। लेकिन जो सबसे बड़ी बात थी वो ये कि इसी घोटाले के सामने आने के बाद एक जनआंदोलन किया गया था। जिसका नेतृत्‍व अन्‍ना हजारे ने किया था। इस आंदोलन के बाद उन्‍हें देश का दूसरा गांधी कहा जाने लगा था। इसी आंदोलन ने देश को इतने गुस्से में भर दिया कि कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई और बीजेपी ने बहुमत से सरकार बना लिया। लेकिन आज कोर्ट के फैसले के बाद सूत्रों के मुताबिक कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जो दाग कांग्रेस पर लगे हुए थे वह कोर्ट के इस फैसले के बाद धो जायेंगे  । वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि अगर घोटाला हुआ तो किसने किया और उसके सबूत कहां गायब है। फिलहाल इस फैसले के बाद अन्‍ना हजारे भी लोगों के निशाने पर हैं। अन्ना हजारे ने इस फैसले पर अपनी सफा

2G केस में फैसले के बाद सांप-छछूँदर वाली हालत में बीजेपी..

नई दिल्ली: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन केस में डीएमके के नेताओं ए. राजा और कनिमोझी के बरी हो जाने के बाद बीजेपी की हालत सांप-छछूंदर वाली हो गई है। इन दोनों नेताओं के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने से बीजेपी हो सकता है कि 2019 के आम चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके के रूप में एक संभावित सहयोगी से हाथ धो बैठे, वहीं नरम रुख दिखाए तो करप्शन के खिलाफ उस हल्ले पर वह क्या कहेगी, जिसके जरिए 2014 में नरेंद्र मोदी सत्ता में आए। बीजेपी ने हाल के महीनों में डीएमके की ओर हाथ बढ़ाया है। ऐसा 2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में एक सहयोगी जुगाड़ने के प्लान के तहत किया गया है। जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके ही बीजेपी की पहली पसंद थी और उसने उसके दोनों धड़ों से गांठ जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों में एआईएडीएमके को लेकर मन खट्टा होने के बाद मोदी ने डीएमके की ओर हाथ बढ़ाया था। पीएम नवंबर में डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि का हालचाल लेने के लिए गए थे, लेकिन संदेश बिल्कुल साफ था। इन हालात में बीजेपी आने वाले महीनों में इस केस के हाई कोर्ट में जाने पर 'कानून अपना काम करेगा&#

अंबानी ने अडानी को बेचा 18000 करोड़ में अपना बिजली कारोबार...

    मुंबई : कर्ज में डूबे अनिल अंबानी ने अपनी पावर कंपनी रिलायंस इन्फ्रा के मुंबई के पावर बिजनेस को बेच दिया है। अडानी ग्रुप ने रिलायंस एनर्जी के मुंबई बिजनेस को 18,800 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। दोनों कंपनियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस डील से अडानी ट्रांसमिशन पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में एंट्री करेगी। वहीं रिलायंस ग्रुप को इस डील से मिले पैसों से कर्ज कम करने में मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड शुरुआती तौर पर 13,251 करोड़ का भुगतान करेगा। बाकी पैसा जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद करेगी। रिलायंस एनर्जी का मुंबई में तकरीबन 30 लाख उपभोक्‍ता हैं। इनके लिए कुल 1,892 मेगावॉट बिजली की जरूरत पड़ती है, जिसमें से 500 मेगावॉट बिजली कंपनी को अपने पावर प्लांट से मिलती है। इस समझौते के बाद लोग को अडाणी समूह के नाम बिल मिला करेगा। अडानी ट्रांसमिशन ने इस डील की शरुआती वैल्यू 12,101 करोड़ रुपये लगाई थी। 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के दौरान 1,150 करोड़ रुपये के रेगुलेटरी अप्रूव्ड एसेट्स को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के एकाउंट में जोड़ा जाएगा। इस डील के साथ रिलायंस

मैं कृष्ण हूँ कहकर लड़कियों के साथ करता था बाबा गंदी हरकत, आश्रम मे मिली सुरंग..

 दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में बाबा वीरेंद्र के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय से 41 लड़कियों को मुक्त कराया गया है. बाबा के आश्रम में कई लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया था. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह कि मुक्त कराई गई लड़कियों में से कुछ रिटायर्ड पुलिस अफसरों की बेटियां भी हैं. यही नहीं, विश्वविद्यालय में एक मुख्य और दूसरा वीवीआईपी आश्रम है. दोनों आश्रमों को जोड़ने के लिए एक सुरंग बनाई गई है. इसी सुरंग के जरिये बाबा वीवीआईपी आश्रम में सुख-सुविधाओं के अलावा लड़कियों को लाने ले जाने का काम करता था. बाबा की अय्याशी भरी जिंदगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने हर काम के लिए लड़कियों को लगा रखा था. चाहे काम कपड़े-बर्तन धोना, आश्रम की सफाई करना हो या फिर खाना बनाना सभी काम लड़कियां करती थी. उसने हर उम्र की लड़कियों के लिए एक अलग फ्लोर तय किया था. वह खुद 28 से कम उम्र की लड़कियों के साथ तीसरे फ्लोर पर रहता था और 30 से 40 साल से ऊपर की लड़कियों को चौथे फ्लोर पर रखता था. छापे के दौरान कई लड़कियां बदहवासी की हालत में भी मिली हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें नशीली चीज दी गई है. आश्रम की एक लड़की न

लापता बच्चे का शव मिलने से परिसर मे सनसनी का माहौल, लोगों में गुस्से और गम की लहर..

मुंब्रा: देवरीपाडा श्रीलंका परिसर का रहने वाला 8 वर्षीय लापता बच्चे का शव चार दिनों के बाद मिलने से पूरे परिसर में सनसनी का माहौल पैदा हो गया है। वही लोगों में गम और गुस्से की लहर पाई जा रही है। मिली जनाकरी के मुताबिक कौसा देवरीपाडा श्रीलंका परिसर से सोमवार 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे इरफान नामी 8 साल का बच्चा लापता हो गया था। जिसकी काफी तलाश करने के बाद जब नहीं मिला तो परिवार वालों ने इसकी शिकायत मुंब्रा पुलिस से की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिला। स्थानीय लोगो ने बताया के इरफान ईलाके मे रहने वाले अब्दुल हाफिज नामक युवक के साथ गया था, लेकिन शाम को अब्दुल हाफिज वापस आ गया मगर इरफान नही आया। इस की सूचना मिलते ही मुंब्रा पुलिस ने अब्दुल हाफिज को हिरासत में लिया है और उससे गहन पुछताछ की और उसके बताए हुए जगह पर लेकर गई लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। लेकिन पुलिस ने आज बच्चे के शव को बरामद कर लिया है, बच्चे का शव मिलने से परिसर मे गम का माहौल पैदा हो गया है। वही घटना स्थल पर जमा भीड़ गम और गुस्से मे नजर आई, स्थानीय के लोगो ने बताया के अब्दुल हाफिज एक नशेड़ी है और

महाराष्ट्र में बनेंगे 19,40,000 नए घर, मुंबई होगा झोपडा मुक्त...

मुंबई: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सन 2022 तक राज्यभर में 19 लाख 40 हजार नए घर बनाए जाएंगे। मुंबई में ही 11 लाख 30 हजार नए घर बनाने की योजना है। मुंबई में झोपड़ों को खत्म करने के लिए सरकार ने महानगर में विभिन्न जगहों पर 3,436 क्लस्टर तैयार किए हैं, जिसमें 830 क्लस्टर में जीपीएस सिस्टम से सर्वे कराया गया है। इन क्लस्टर में 2 लाख 45 झोपड़े हैं। मुंबई में एसआरए ने 1,86,145 नए घर तैयार किए हैं।  विधान परिषद में राकांपा की सदस्य विद्या चव्हाण, किरण पावस्कर, प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर समेत अन्य सदस्यों ने मुंबई व महाराष्ट्र में गरीबों को घर मुहैया कराने को लेकर प्रश्न पूछा था। सदस्यों ने सरकार से पूछा कि 2000 से 2011 के बीच उन लोगों को घर देने का निर्णय लिया है, जो अपात्र हैं? अपात्र लोगों को सरकार निर्माण लागत या फिर रेडी रेकनर की दर से पैसा लेकर घर देगी। इसके एवज में इमारत बनाने वाले बिल्डर को अतिरिक्त एफएसआई देगी। शिवसेना के अनिल परब ने कहा कि शिवशाही प्रकल्प शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की देन है। वह चाहते थे कि झोपड़ों में रहने वालों को सरकार मुफ्त में घर मुहैया कराए। इसलिए

जिस मैट्रो का उद्घाटन करने वाले हैं पीएम नरेंद्र मोदी, ट्रायल मे ही दीवार तोडकर निकल गई बाहर..

नई दिल्ली। मेट्रो की पिंक लाइन पर ट्रायल के लिए चलाई गई स्वचालित मेट्रो फिर बेपटरी हो गई। मंगलवार को ट्रायल के दौरान स्वचालित मेट्रो कालिंदी कुंज डिपो में दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेट्रो ट्रेन दीवार तोड़कर बाहर निकल गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ ही दूरी पर सड़क मार्ग भी है, ऐसे में अगर मेट्रो ट्रेन थोड़ा और आगे जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। चालक रहित ट्रेन के पटरी से उतरने और फिर मेट्रो स्टेशन को तोड़ने हुए पार होने के बाद वहां पर मेट्रो के तमाम आला अधिकारी पहुंच गए। बता दें कि आगामी 25 दिसंबर को कालकाजी-बॉटनिकल मेट्रो लाइन का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ऐसे में यह हादसा चौंकाने वाला है। इससे पहले सोमवार को भी साउथ कैंपस से धौला कुआं के बीच ट्रेन का पहला ही कोच पटरी से उतर गया था। इसके बाद मुकुंदपुर से शिव विहार जाने वाली लाइन के इस हिस्से पर ट्रायल रोक दिया गया। ट्रायल के दौरान का यह मामला बृहस्पतिवार का है। बता दें कि मेट्रो के तीसरे चरण में अधिक से अधिक स्वचालित टेनें मेट्रो के बेड़े में शामिल की गईं हैं।

म्याँमार में फिर जलाए गए रोहिंग्या के 40 गांव...

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा यह कोई आश्र्चय की बात नहीं है कि एक दिन किसी अदालत का फैसला आए जिसमें यह कहा जाए कि म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ नरसंहार किया गया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के प्रमुख जैद अल राद हुसैन ने टीवी इंटरव्यू में कहा कि रोहिंग्या के खिलाफ किए गए हमले सोच समझकर और योजनाबद्ध तरीके से किया गया था। उन्होंने म्यांमार की नेता आंग सान सू की से सेना की कार्रवाई को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए कहा है। हुसैन ने पहले भी इस हमले को जातीय ¨हसा करार दिया है और नवीनतम टिप्पणी में उन्होंने अपना रुख और कड़ा किया है। अमेरिका के सबसे बड़े मानवाधिकार संगठन, हयूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर से नवंबर के बीच म्यांमार में सैन्य अभियान में रोहिंग्याओं के 40 गांव जला दिए गए हैं।सेना द्वारा 25 अगस्त से शुरू किए गए आक्रामक सैन्य अभियान के बाद मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग छह लाख 55 हजार लोगों को अपने घरों को छोड़ बांग्लादेश भागने पर मजबूर होना पड़ा है। एचआरडब्ल्यू ने उपग्रह द्वारा प्राप्त तस्वीरों

11 साल की उम्र में गंवा दिया था एक पैर, एक पैर पर चलकर जीत रहे हैं बाँडी बिल्डिंग में मेडल..

गुड़गांव. बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। 11 साल की उम्र में बोन कैंसर होने के कारण एक पैर गंवा दिया। इसके बावजूद सोनीपत के मोहित ने बचपन की अपनी ख्वाहिश को पूरा करने की ठानी और एक पैर पर चलने का पहले प्रैक्टिस किया और अब एक पैर पर ही बॉडी बिल्डिंग में हिस्सा ले रहा है। पिछले एक साल में ही मोहित ने नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड, दो सिल्वर दो ब्रांज मेडल अपने नाम किए हैं।11 साल की उम्र में मोहित को हुआ बोन कैंसर  11 साल की उम्र में वर्ष 2009-10 में मोहित को बोन कैंसर हो गया। पैर में अधिक दिक्कत आने के कारण दिल्ली स्थित भारतीय रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में एक पैर काटना पड़ा।  ऐसे में पूरा परिवार मोहित के दिव्यांगना को लेकर परेशान हो गया पर मोहित ने अपने शौक की उम्मीद नहीं छोड़ी और पहले उसने वर्ष 2010 में कृत्रिम पैर लगंवाया, लेकिन साल 2015 में दूसरा पैर फिसलने के कारण कृत्रिम पैर भी गवा दिया।  इसके बावजूद भी मोहित ने अपना हौसला बनाए रखा और एक पैर पर ही चलने की प्रैक्टिस की। आज मोहित एक पैर से ही पूरा बैलेंस बनाकर चलता है और पूरे जोश के साथ बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

ड्रग्स राँकेट मे पकड़े गए आरोपियों की सही जांच कराने की मांग को लेकर, ठाणे पुलिस ज्वाईड सिपी से मिले शहर के ऊलमां और कई संस्थाओं के लोग..

                                    मुंब्रा। अभी हाल ही मे ठाणे पुलिस मादक पदार्थ निरोधक दस्ते ने मुबस्सीर हमजा माटवनकर, मोहम्मद शयान शकूर खान व सिराज नसीर मुंशी के अलावा ड़्रग्स ड़िलर जावेद अंसारी और कोमिल मर्चेड़ को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कोमिल मर्चेड़ पुलिस का खबरी बन ड़्रग्स रॉकेट चलाता था जिसे पुलिस ने गोवा से बीते दिनो हि गिरफ्तार किया हैं, उसके गिरफ्तारी से शहर के और मादक पदार्थ विक्रेताओं का नाम सामने आने की खबर है। जिसकी निपझ जांच पड़ताल कराने के लिए ठाणे पुलिस ज्वाईड़ सिपी मधुकर पांडे से शहर के ऊलमां और कई संस्थाओं के पदाधिकारी मुलाकात कर ज्ञापन दिया है कि ड़्रग्स रॉकेट चलाने वाले कोमिल मर्चेड़ की कड़ी जांच पड़ताल कि जाए, ताकि वह नाम सामने आ जाए जो राजनीतिक लोग उसका सपोट करते थे, और उसके ड़्रग्स के कारोबार मे और कौन कौन लोग शामिल है, और कोमिल मर्चेड़ किस किस को ड़्रग्स सफ्लाई करता था, और कोमिल मर्चेड़ किसके सपोट से ड़्रग्स ड़िलर बना और इसे कौन चला रहा था इसकी सही तरीके से जांच हो। वहीं ज्वाईड़ सिपी मधुकर पांडेय ने ऊलमांओं और संस्थाओं के लोगों को विस्वास दिलाया है

ड्रग्स राँकेट मे पकड़े गए आरोपियों की सही जांच कराने की मांग को लेकर, ठाणे पुज्वाईड़ सिपी से मिले शहर के ऊलमां और कई संस्थाओं के लोग..

                                       मुंब्रा। अभी हाल ही मे ठाणे पुलिस मादक पदार्थ निरोधक दस्ते ने मुबस्सीर हमजा माटवनकर, मोहम्मद शयान शकूर खान व सिराज नसीर मुंशी के अलावा ड़्रग्स ड़िलर जावेद अंसारी और कोमिल मर्चेड़ को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कोमिल मर्चेड़ पुलिस का खबरी बन ड़्रग्स रॉकेट चलाता था जिसे पुलिस ने गोवा से बीते दिनो हि गिरफ्तार किया हैं, उसके गिरफ्तारी से शहर के और मादक पदार्थ विक्रेताओं का नाम सामने आने की खबर है। जिसकी निपझ जांच पड़ताल कराने के लिए ठाणे पुलिस ज्वाईड़ सिपी मधुकर पांडे से शहर के ऊलमां और कई संस्थाओं के पदाधिकारी मुलाकात कर ज्ञापन दिया है कि ड़्रग्स रॉकेट चलाने वाले कोमिल मर्चेड़ की कड़ी जांच पड़ताल कि जाए, ताकि वह नाम सामने आ जाए जो राजनीतिक लोग उसका सपोट करते थे, और उसके ड़्रग्स के कारोबार मे और कौन कौन लोग शामिल है, और कोमिल मर्चेड़ किस किस को ड़्रग्स सफ्लाई करता था, और कोमिल मर्चेड़ किसके सपोट से ड़्रग्स ड़िलर बना और इसे कौन चला रहा था इसकी सही तरीके से जांच हो। वहीं ज्वाईड़ सिपी मधुकर पांडेय ने ऊलमांओं और संस्थाओं के लोगों को विस्वास दिलाया

ड्राइवर तो बना दिया, लेकिन चलती ट्रेन में शौच लगे तो महिला ड्राइवर जाएं कहां?

भोपाल. रेलवे धड़ाधड़ महिला सहायक लोको पायलट और लोको पायलट भर्ती कर रहा है, लेकिन ट्रेन चलाने के दौरान आने वाली परेशानियों पर उसका कोई ध्यान नही है। भारतीय रेल में ड्राइवर के लिए चलती ट्रेन में शौच करने की कोई सुविधा नही है। एेसे में खासकर महिला ड्राइवर को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार तो स्थिति यह बनती है कि महिला ड्राइवर कई घंटे तक शौचालय के लिए तरसती हैं। बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद रेलवे इस ओर संज्ञान नही ले रहा। इसके अलावा महिलाओं के रनिंग रूम, चेंजिंग रूम भी नही बनाए गए, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा रहता है। राजधानी में सोमवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे संस्थान में आयोजित वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (वेसेरेएयू ) के 15वें जोनल अधिवेशन के पहले दिन महिला सम्मेलन में ये समस्याएं सामने आईं। अधिवेशन में भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए। अधिवेशन के दौरान रेलवे कर्मचारियों की एेसी ही तमाम समस्याओं और मांगों का ज्ञापन तैयार कर पमरे के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई को सौंपा गया। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम शोभन चौधरी भी शामिल हुए। '

गुजरात में स्मृति ईरानी और हिमाचल में जेपी नड्डा हो सकते हैं सीएम कैंडिडेट..

 गुजरात: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के सोमवार को नतीजे आने के बाद बीजेपी अब असमंजस की स्थिति में दिख रही है। दरअसल पार्टी की जीत के बाद हिमाचल और गुजरात में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई कद्दावर चेहरा सामने नहीं आ पाया है। बताया जा रह है कि गुजरात में सीएम कैंडिडेट के रूप में चुनाव के पहले विजय रूपाणी को ही माना जा रहा था। लेकिन, चुनावी नतीजे आने से पहले उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा था कि सीएम कौन होगा यह विधायक दल तय करेगा। इस बयान के बाद सीएम पद के लिए नितिन पटेल को दावेदार माना जा रहा है। हालांकि बीजेपी हाई कमान ने गुजरात में सीएम कैंडिडेट ढूंढने की जिम्मेदारी केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि गुजरात सीएम के लिए केंद्र से भी किसी बड़े नेता को भेजा सकता है। "नहीं मिल रहा मोदी का विकल्प" गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी जैसा ताकतवार चेहरा पार्टी को नहीं मिल रहा है। जब मोदी केंद्र में आए थे तो उन्होंने आनंदीबेन पर भरोसा जताया था। लेकिन एक के बाद एक राज्य सरकार के खिलाफ जो आंदोलन हुए उन्हें आनंदीबेन संभाल नहीं पाई

बंदर को बेरहमी से पिटाई कर के मौत का घाट उतारने वाला हुआ गिरफ्तार...

वाशिम. जिले के रिसोड़ तहसील के तहत कुरा गांव में एक युवक द्वारा बंदर की बेरहमी से पिटाई करने से बंदर की मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बंदर की पिटाई करने वाला युवक और उसके दो नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लिया है। मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आने के बाद युवक की आलोचना हो रही है। "यह है पूरा मामला..... शनिवार को कुरा गांव में एक बंदर खेतों में घूम रहा था। उसी समय पवन बांगर नामक युवक अपने दोस्तों के साथ वहां से जा रहा था। पवन और उसके दोस्तों ने बंदर को खाना खिलाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पवन ने उसकी लाठी से पिटाई शुरू कर दी। गंभीर रुप से घायल हुए बंदर को पवन ने खेत में एक पेड़ से उल्टा लटकाया फिर से उसकी लाठी से पिटाई करता रहा। पिटाई से बंदर ने दम तोड़ दिया। पवन जब पिटाई कर रहा था तब उसने दोस्तों से इसका वीडियो बनाने के लिए कहा।बंदर की पिटाई का वीडियो पवन ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ। 'फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने हिरासत में लिया, यह वीडियो वायरल होने के बा

शोसल मिडीया पर वायरल हो रही है 350 रुपये की नई नोट..

   मुंबई। आप सबको को पता है की नोट बंदी के बाद रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2000 और 500 रुपए के नये नोट जारी किए गये थे फिर कुछ महीनो के बाद छोटे नोट की ज़रूरत को देखते हुए रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया ने 200 और 50 रुपए का नया नोट भी जारी कर दिया जिससे मार्केट मे खुल्ले नोट की समस्या दूर हो गयी लेकिन कुछ दिनो से सोशियल मीडीया पे इस 350 रुपए के नये नोट को लेकर काफी बात चल रही है, की सच मे RBI ने कोई 350 रुपए का नोट जारी किया है या नही? 'जानिए नोट की हकीकत, कुछ महीने पहले खबर आई थी की दिसंबर मे सरकार 1000 रुपए का नया नोट जारी करेगी, हालांकि इसके बारे मे अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही आया है और उसी बीच 350 रुपए के नये नोट की न्यूज़ वायरल हो रही है. फेसबुक और व्हाट्सएप पर इस 350 रुपए के नोट शेयर किए जा रहे है और जिससे कई लोग तो ATM भी पहुच चुके है चेक करने के लिए की कोई नया नोट आया है या नही. दोस्तो मे आपको बता दु की आरबीआई की तरफ से 350 रुपए के नोट को जारी करने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और जो न्यूज़ वायरल हो रही है वो फेक न्यूज़ है क्योंकि इस 350 रुपए के नोट क

अब शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी..!

गोवाः बैंक खाता और मोबाइल नंबर से लेकर कई सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड जरूर हो गया है। लेकिन अगर आप किसी से शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं तो इसके लिए अब आधार जरूरी होगा। जी हां, गोवा में अब वेश्यावृत्ति के लिए भी आधार मांगा जा रहा है। यदि आप किसी वेश्या यानी किसी महिला के साथ पैसे देकर संबंध बनाना चाहते हैं तो भी आपको आधार कार्ड देना पड़ सकता है। दरअसल दिल्ली के पांच युवाओं से इसकी मांग की गई थी। एजेंटों द्वारा पुलिस से बचने के लिए ऐसा करने की बात सामने आई है। दिल्ली के पांच लड़के गोवा पहुंचे और यहां के एक होटल में रुके। यहां पर उन्होंने एक एजेंट से संपर्क करके 5 लड़कियों के बारे में मांग रखी तो वह तैयार हो गया।शख्स ने इसके लिए पहले लड़कों से उनके आधार की मांग की। लड़कों ने अपने आधार की फोटो कापी शख्स के व्हॉट्सएप नंबर पर भेज दी। इतना ही नहीं एजेंट ने उनके होटल रूम की चाभी की फोटो वह भी होटल के टैग के साथ भेजन के लिए कहा। सारी जानकारी उपलब्ध करवाने के बाद लड़कों के रूम में लड़कियां भेज दी गईं। दिल्ली के लड़कों ने मौज-मस्ती की और इस वाकये को भूल गए लेकिन एजेंट ने उस होटल जहां लड

नागपुर अधिवेशन में पहुँचा मुंब्रा से राकांपा शिष्टमंडल, मुख्यमंत्री से हुई मुंब्रा बायपास और मुंब्रा मे बढते ड्रग्स पर चर्चा: शमीम खान

मुंब्रा (प्रतिनिधि) *नागपुर* में जारी आदिवेसन में इस बार मुंब्रा के कई मुद्दों पर स्थानिक *आमदार जितेंद्र अाव्हाड* ने चर्चा की इस के अलावा मुंब्रा बायपास की हालत और इस की मरम्मत में हो रही देरी को लेकर  *आमदार जितेंद्र अाव्हाड* के नेतृत्त में मुंब्रा से रा कां पा के शिष्टमंडल ने भी आज नागपुर में *मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस* से मुलाकात की इस संबंध में रा का पा के *मुंब्रा-कलवा विधानसभा अध्य्क्ष शमीम खान* ने बताया के इस दौरे में हमारे साथ रा का पा युवा अध्य्क्ष *शानू पठान ,डॉ मुमताज़ शाह ,गुड्डू खलु* व इत्यादि मौजूद थे। *शमीम खान* ने बताया कि हम ने मुख्यमंत्री को बाईपास की दुर्दशा और इस की मरम्मत में हो रही देरी से अावगत कराते हुए कहा के अगर आइंदा कुछ दिनों में बायपास का काम नहीं शुरू हुआ तो हम बाय पास बंद करेंगे। *शमीम खान* ने कहा के इस के अलावा हम ने मुख्यमंत्री से मुंब्रा में बढ़ते *ड्रग्स* पर भी चर्चा की उन्हों इस मामले को संजीदगी से लेते हुए एक्शन लेने की बात कही और आज *सदन में मुंब्रा कलवा आमदार जितेंद्र अव्हाड* ने भी मुंब्रा में बढ़ते *ड्रग्स* को लेकर आवाज़ उठाते हुए इस *गोरख धंद

महाराष्ट्र केजिलाधीशों को गिरफ्तार करने के आदेश...

पुणे : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने महाराष्ट्र के 12 जिलाधीशों को गिरफ्तार कर उसके सामने हाजिर करने के आदेश दिए हैं। प्राधिकरण ने 2013 में दायर की गई एक याचिका के सम्बन्ध में सभी जिलाधीशों को आदेश दिया था कि वह फ्लोरोसिस की बीमारी पर नियन्त्रण पाने के लिए आवश्यक उपाय योजना करें। लेकिन 3 साल बीतने के बाद भी सभी 12 जिलाधीश आदेश को दबाये बैठे रहे. उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की। आदेश के पालन न किये जाने से नाराज हरित नवादा ने जिलाधीशों को गिरफ्तार कर उसके सामने हाजिर करने के लिए जमानती वारंट के साथ अपना आदेश सभी सम्बन्धित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेजा है। हरित नवादा द्वारा जब यह जाँच की गई कि 3 वर्ष पूर्व दिए गए उसके आदेश का कितना पालन हुआ है तो उसको झटका लगा कि जिलाधीशों ने किसी भी प्रकार की उपाय योजना अमल नहीं की है। जब उसने जिलाधीशों को कारण बताओ नोटिस जारी किये, तो कुछ जिलाधीशों ने तो इस नोटिस का उत्तर ही नहीं दिया, जिन्होंने उत्तर भेजे वह भी औपचारिकता पूरी करने तक सीमित थे। इससे नाराज हरित प्राधिकरण ने जिलाधीशों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। 2013 में एड असीम सरोद

ड्रग डीलर कोमिल मर्चेट को पुलिस ने किया गिरफ्तार ..

ठाणे: पिछले कई दिनों से फरार ड्रग्स डीलर कोमिल मर्चेंट को ठाणे क्राइम ब्रांच व ठाणे नारकोटिक्स सेल ने गिराफ्तार कर लिया है। बतादे के इस गिरफ्तारी से ड्रग्स से जुड़े कई नाम सामने आने की आशंका है। पिछले दिनों कौसा के अम्बाजी मेडिकल के पास से सिराज मुंशी व शयान खान को ठाणे नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार कर किया था । उसके बाद से पूरे शहर में ड्रग्स को लेकर राजनीतिक पार्टियों व संस्थओं की ओर से नाराजगी जताई जा रही थी। उसके बाद से ही ड्रग्स मास्टर माइंड कोमिल मर्चेंट का नाम सामने आया था और उसके साथ ही कुछ और लोगो के नाम सामने आने से शहर में चिंता जताई जा रही थी। अभी कोमिल की गिरफ्तारी से ड्रग्स से जुड़े लोगो के नाम सामने आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कोमिल को गिरफ्तार करने के बाद अदालत मे पेश किया अदालत ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया। फिलहाल पुलिस कोमिल मर्चेंट से पुछताछ कर रही है.

गुजरात: हार्दिक पटेल बोले, पैसे के जोर और ईवीएम में टेंपरिंग कर जीती बीजेपी..

अहमदाबाद:पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर निशाना साधते हुए इसे ईवीएम की जीत बताया है। हार्दिक ने कहा कि जब एटीएम हैक हो सकता है तो ईवीएम क्यों नहीं हैक हो सकता है? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पैसे के जोर पर यह जीत हासिल की है। हार्दिक ने सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12-15 सीटों पर हार-जीत का अंतर 200-1000 वोटों का रहा है। जिस ईवीएम के अंदर फिर से गिनती हुई है, वहीं चेंज आए हैं। ईवीएम टेंपरिंग एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि यह किसी चाणक्य की जीत नहीं है।' पाटीदार नेता ने कहा, 'सूरत, अहमदाबाद और राजकोट के अंदर बीजेपी की जीत आश्चर्य पैदा कर रही है। बीजेपी ने जान बूझकर यह आंकड़ा रखा है ताकि कोई ईवीएम पर शक नहीं कर सके।' अपना आंदोलन जारी रखने की बात कहते हुए हार्दिक ने कहा, 'हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन हमारे स्वार्थ के लिए नहीं था। मैं एक आंदोलनकारी हूं। मैंने बीजेपी के खिलाफ काम किया। हम लड़ेंगे। अभी मैं 23 साल का हूं और अपने राजनीतिक भवि

दिन में मां, रात में बन जाती हैं बुर्कानशीं कैब ड्राइवर..

मुंबई। क्या ऐसा हो सकता है कि देर रात आप ऐप से कैब बुक करें और कार लेकर एक महिला बुर्के में पहुंचे? शायद आपको यकीन न हो लेकिन यह हकीकत है। मुंबई में मुस्लिम महिलाएं देर रात कैब चला रही हैं। 30 साल की रिजवाना शेख ने बताया कि जब वह बुकिंग के बाद लोगों को फोन करके उनकी लोकेशन पूछती हैं तो लोगों को अजीब लगता है और जब वह गाड़ी लेकर पहुंचती हैं तो उन्हें ड्राइवर सीट पर देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। रिजवाना दिन में एक मां की तरह घर में रहती हैं और रात में ओला कैब की ड्राइवर बन जाती हैं। रिजवाना ने बताया कि वह लखनऊ में पली बढ़ी हैं। उनकी शादी जोगेश्वरी के एक व्यापारी से हुई जिसके बाद वह मुंबई आ गईं। आज माहौल बदला है। महिलाएं, खासकर रूढ़िवादी पृष्ठभूमि से आने वाली महिलाएं भी आज संकीर्ण मानसिकता वाले समाज से निकलकर जिंदगी को नए आयाम दे रही हैं। यहां मुंबई में ये महिलाएं आज रात की जिंदगी का हिस्सा बन रही हैं। सुरक्षा को लेकर भी ये महिलाएं सतर्क हैं और उनका कहना है कि अब उन्हें इतना डर नहीं लगता। रिजवाना की एक 7 साल की बेटी है। रिजवाना का दावा है कि वह पिछले आठ महीनों से रात में कैब

ईवीएम नही इलैक्श कमीशन ही हैक हो गया..

  गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर का भी मतदान पूरा हो गया है. इसी के साथ चुनावी पार्टियों की किस्मत भी ईवीएम मशीनों में कैद हो गई है. जिसका फैसला कल होने वाला है, गुजरात चुनाव के चुनावी दंगल के बीच एक संस्था जो सबसे ज़्यादा चर्चा में रही वह है चुनाव आयोग. विशेषकर गुजरात चुनाव के दूसरे दौर के मतदान के दौरान. सबसे पहले बहस छिड़ी बुधवार को जब चुनाव आयोग ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को एक नोटिस जारी किया वोटिंग से एक दिन पहले कुछ टीवी चैनलों पर राहुल गांधी का इंटरव्यू प्रसारित किया जा रहा था. चुनाव आयोग ने इस इंटरव्यू को आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए इस पर रोक लगा दी और टीवी चैनलों पर कार्रवाई करने आदेश दे दिया , साथ ही राहुल गांधी पर कार्यवाही क्यों न की जाए संबंधी नोटिस भी जारी किया. इसके बाद यह बहस और आगे बढ़ी गुरुवार को मतदान के दिन, अहमदाबाद के एक बूथ पर वोट देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस काफ़िले के साथ रवाना हुए उस पर विवाद हो गया. कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया तो वहीं चुनाव आयोग ने पहले कहा कि वह इसकी जांच करेगा लेक

अन्ना हजारे का बड़ा आरोप, कहा- पांच साल में बीजेपी की तिजोरी में आया 80 करोड़..

गुवाहाटी: प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि पिछल तीन साल के एनडीए शासन काल में भारत एशिया में सबसे ज्यादा भ्रष्ट देशों में शीर्ष स्थान पर आ गया है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि पिछले पांच साल में दान के रूप में भारतीय जनता पार्टी भाजपा की तिजोरी में 80 हजार करोड़ रुपये की रकम आई है। अन्ना हजारे ने 'फोर्ब्स' पत्रिका के एक आलेख में प्रकाशित ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल सर्वे का हवाला देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, "मैं यह दावा नहीं कर रहा हूं लेकिन एशियाई देशों में सर्वेक्षण करवाने के बाद यह फोर्ब्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।" हजारे ने कहा, " पिछले तीन साल से मैं चुप हूं। जब नई सरकार आती है तो हमें उसे अवश्य कुछ समय देना चाहिए। इसलिए मैं चुप रहा लेकिन अब बोलने का वक्त आ गया है। मजबूत जन लोकपाल और देश के किसानों के लिए अगले साल 23 मार्च से दूसरा आंदोलन शुरू करने जा रहा हूं।" उन्होंने कहा कि आम जनता अभी भी समस्याओं से जूझ रही है। देश के किसान दुखी हैं। बैंक की ओर से किसानों को जो कर्ज दिया जा रहा है उसपर

यकीन करने से पहले, जरा एग्जिट पोल की हकीकत भी जान लीजिए ...

गुजरात। चुनावी महायुद्ध हो गया। नतीजों की घोषणा की तारीख 18 दिसंबर तय है। चुनावी महायुद्ध खत्म होते ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जनता का मूड लेकर एग्जिट पोल की बारिश कर दी है। आंकड़ों और कयासों के योग से किसी एक पार्टी के  जीत की भविष्यवाणी कर दी जाएगी और ग्रहदशा की गणना करके किसी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा। 18 तक ये आभासी नतीजे ही हर बहस और योजनाओं का आधार होंगे। लेकिन क्या ये एग्जिट पोल इतने भरोसे के काबिल हैं? आइए, जांचते हैं पिछले चार चुनावों के वास्तविक नतीजे और एग्जिट पोल की हकीत को- वैसे ये भी नहीं है कि हर बार एग्जिट पोल सफेद हाथी साबित हों वर्ष  1998 में पोल के कयास आसपास रहे थे नतीजे, देश में जैसे-जैसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विस्तार हुआ, सर्वेक्षण एजेंसियों ने भी अपने पैर फैलाए। इस गठजोड़ की बदौलत 'एग्जिट पोल' भी जवान होता गया। 1996 में चुनी गई 11वीं लोकसभा जब 2 सालों में ही धराशायी हो गई, तब अगली लोकसभा के गठन के लिए 1998 में चुनाव कराए गए। 11वीं लोकसभा में 161 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। उस वर्ष तमाम एग्जिट पोलों में भाजपा और उसके

मधु कोडा को तीन वर्ष की कैद और 25 लाख का जुर्माना का पडा कोडा..

 झारखंड। कोल ब्लाॅक आवंटन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को दोषी करार दिया गया था। अब उन्हें लेकर, सजा की घोषणा कर दी गई है। सजा के तौर पर मधु कोड़ा को 3 वर्ष की कैद और 25 लाख रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। मधु कोड़ा के साथ, न्यायालय ने वीआईएसयूएल के निदेशक वैभव तुलस्यान, और दो लोकसेवकों, बसंत कुमार भट्टाचार्य और बिपिन बिहारी सिंह व चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन कुमार तुलस्यान को दोषमुक्त कर दिया गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मामले में आरोप लगाया कि, वीआईएसयूएल कंपनी द्वारा 8 जनवरी 2007 को राजहरा नाॅर्थ कोयला ब्लाॅक के आवंटन हेतु आवेदन किया था। इस मामले में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी नहीं दी गई थी। इस दौरान, स्क्रीनिंग कमेटी के तत्कालीन चेयरमैन एचसी गुप्ता ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से छिपाया था कि, झारखंड सरकार द्वारा वीआईएसयूएल को कोयला ब्लाॅक आवंटन करने की सिफारिश नहीं की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, वीआईएसयूएल को कोल ब्लाॅक देने हेतु साजिश की रचना की गई थी। कोयला ब्लाॅक आवंटन घोटालों को लेकर, सीबीआई द्वारा 30 प्रकरण दर्ज किए गए थे। इन प्

राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनते ही भाजपा पर साधा निशाना कहा- देश में हिंसा फैलाई जा रही है..

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद राहुल गांधी की शनिवार को पार्टी अध्यक्ष के रूप में औपचारिक ताजपोशी हो गई। चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन और कांग्रेस नेता मुल्लापल्ली रामचंन्द्रन ने मंच पर पहुंच कर राहुल गांधी को सर्टिफिकेट सौंपा और इसके साथ ही राहुल 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष बन चुके हैं। ताजपोशी के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सीधे भाजपा और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा कि एक बार आग लगती है तो उसे बुझाना मुश्किल होता है और भाजपा देश में आग लगा रही है। देश में हिंसा फैलाई जा रही है। भाजपा तोड़ती है और हम जोड़ते हैं। राहुल ने आगे कहा कि हम देश को 21वीं सदी में लाए और वो लोग देश को मध्य युग में ले जा रहे हैं। इसे अगर कोई रोक सकता है तो वो हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता। हम कांग्रेस को ग्रैंड ओल्ड-यंग पार्टी बनाने जा रहे हैं। हम गुस्से की राजनीति का मुकाबला करेंगे। हम नफरत की राजनीति नहीं करते। हम भाजपा के लोगों को अपना भाई-बहन मानते हैं लेकिन उनके विचारों से सहमत नहीं हैं। वो लोग आवाज को कुचलते हैं और हम आवाज सुनते हैं। मैं पूरी व