Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

एनसीपी के कल्याण ई. ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र सु. मुकादम ने कहा, गणेश नाइक और बाबाजी पाटिल कल्याण ग्रामीण का विकास कर सकते हैं

हरिश्चंद्र सु. मुकादम- एनसीपी नेता दहिसर। नावाली गांव दहिसर ठाणे जिला के हनुमान मंदिर के सामने लक्ष्मी निवास में रहने वाले व एनसीपी के कल्याण ई. ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष एवं नावाली गांव के पूर्व सरपंच अथवा नगरसेवक हरिश्चंद्र सु. मुकादम ने कहा कि लोकप्रिय लोकनेता गणेश नाईक साहब और बाबाजी पाटिल कल्याण ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर सकते हैं। हमारे 14 गांव में जो पानी की समस्या बनी है उसका समाधान गणेश नाईक जी और बाबाजी पाटिल ही निकाल सकते हैं। हरिश्चंद्र मुकादम ने कहा कि शिवसेना सत्ता में है और शिवसेना भाजपा का विधायक सांसद लगभग पच्चीस सालों से जीतते हुए आ रहे हैं, लेकिन वह लोग आज तक इस 14 गांव की ओर कभी ध्यान नहीं दिया, 14 गांव के रहवासी सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन शिवसेना और भाजपा के लोग सिर्फ आते हैं और नारियल फोडकर नारियल पानी दिखा कर चले जाते हैं, आजतक पाइप लाइनों से पानी नहीं आया। इसलिए इस बार के सांसद चुनाव में 14 गांव के रहवासियों ने उनका रस्ता दिखा दिया है और एक तरफा एनसीपी के उम्मीदवार बाबाजी पाटिल को मतदान किया है। हरिश्चंद्र मुकादम ने पक्का दा

जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी में दस्तारबंदी जलसे का किया गया आयोजन, मुख्य रूप से शामिल हुए शमीम खान

बांसी: उत्तरप्रदेश। जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी मे बुधवार की रात जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें हिब्ज कर चुके बच्चो की दस्तारबंदी किया गया तथा मदरसे मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरुष्कृत किया गया। जलसे को संबोधित करते हुए नाजिम शमीम खान ने कहा कि बच्चो को बेहतर व गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। उन्होने कहा कि बच्चो को ऐसी शिक्षा मिले कि वह जहां भी जाये अपना अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करे। इस वर्ष परीक्षा परिणाम काफी अच्छा आने पर उन्होने  शिक्षको व बच्चो को मुबारकबाद दिया। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुर्रहमान  ने कहा कि किसी भी मुल्क व कौम की तरक्की के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होने अविभावको से कहा कि वह अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे।नाजिम - ए - तालिमात  मौलाना अब्दुल्लाह  ने कहा कि यहा बच्चो को दीन की रोशनी मे शिक्षा के साथ साथ जीवन जीने का सलीका भी सिखलाया जाता है। उन्होने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज के जागरूक लोगो को आगे आना चहिए। जलसे को मौलाना अब्दुल रब, मौलाना, अब्दुल खबीर मदनी , मौलाना मालिक ,

नागरिकता विवाद: राहुल गांधी वाले बंगले का बच्चन फैमिली का कनेक्शन

 मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर विरोधियों द्वारा उठाए गए सवाल भले ही चुनावी मुद्दा बनें या न बनें लेकिन इस विवाद ने कभी गांधी और बच्चन परिवार के करीबी रिश्तों को एक बार फिर लोगों के बीच ला दिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी शिकायत में जिस पते (2, फ्रॉग्नल वे) का जिक्र किया है, उसी घर में अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ भारत आने से पहले अपने परिवार के साथ रहते थे। अनबन से पहले बच्चन और गांधी परिवार के रिश्ते काफी मधुर थे। अजिताभ भी सोनिया गांधी और उनके बच्चों के साथ सुख-दुख में खड़े रहते थे। शायद यही वजह थी कि सक्रिय राजनीति में आने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने नई दिल्ली में अमिताभ और अजिताभ बच्चन से मुलाकात करते हुए अपने 'मामू' का आशीर्वाद लिया था। बच्चन और गांधी परिवार के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका के हमेशा अमिताभ और अजिताभ के साथ अलग संबंध रहे हैं और यह नजदीकी उनकी पत्नियों जया और रमोला से इतर थी। राहुल और प्रियंका के 'मामू' प्रियंका के बचपन में उनके 'मामू' अमिताभ औ

तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द, जो बेटे की मौत से भी नहीं टूटा वो चुनाव आयोग में हार गया

वाराणसी. आखिरकार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज हो गया। अब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उन्हें समाजवादी पार्टी ने नामांकन के आखिरी वक्त में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। हालांकि सपा की घोषित उम्मीदवार शालिनी यादव ने भी नामांकन किया था। तेज बहादुर का पर्चा खारिज होने के बाद अब शालिनी ही सपा की उम्मीदवार होंगी। बीएसएफ में रहते हुए सेना के जवानों के लिये रोटी की जंग छेड़ने वाले तेज बहादुर यादव के लिये यह दूसरा झटका है। तेज बहादुर यादव के वकील का बायन रद्द हुआ नामांकन तो मायूस दिखे तेज बहादुर यादव समाजवादी पार्टी का साथ मिलने के बाद अचानक ही तेज बहादुर यादव नरेन्द्र मोदी के मुकाबले में आ गए। पर नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 30 अप्रैल को उनका निर्दीलीय नामांकन रद्द करते हुए सपा के टिकट वाले नामांकन पर भी आपत्ति लग गयी। आयोग ने उन्हें एक अप्रैल को 11 बजे तक उन्हें चुनाव आयोग से एनओसी प्रमाण पत्र लाने को कहा और आखिरकार एक अप्रैल को आयोग ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी। अपना नामांकन

नक्सलियों के खात्मे के लिए के पी रघुवंशी ने 30 साल पहले बनाई थी सी-60

फाइल फोटो: के पी रघुवंशी मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट में बुधवार को सी-60 यूनिट के 15 जवान शहीद हो गए। सी-60 को महाराष्ट्र के पूर्व डीजी के. पी रघुवंशी ने 30 साल पहले बनाया था। जवानों के शहीद होने की खबर से बुधवार को रघुवंशी बहुत ही दुखी थे। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने गढ़चिरौली में ही एनकाउंटर में 40 नक्सलियों को ढेर किया था। सी-60 यूनिट से जुड़े लोगों को उसके बाद से सुरक्षा को लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए थी और मानना चाहिए था कि नक्सली कभी न कभी उस एनकाउंटर की प्रतिक्रिया में खूनी वारदात कर सकते हैं। बुधवार की घटना से हम सभी को सबक सीखना चाहिए और आगे से हमारे साथी शहीद न हों, इसको लेकर हर तरह के एहतियात बरतना चाहिए। सी-60 फोर्स देश की तमाम फोर्सस में सबसे बेहतरीन क्यों है, रघुवंशी ने इस संबंध में कुछ महीने पहले आए केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश का हवाला दिया। दरअसल, कुछ महीने पहले केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों के डीजीपी और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के भी डीजी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो की तर्ज पर नक्सलियों

गेंद पकड़ने के चक्कर में बच्चे के हाथ से आर-पार हुआ सरिया, ठाणे के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

ठाणे। एक हादसे में क्रिकेट की गेंद लाने के चक्कर में 11 साल के बच्चे के हाथ में इमारत के गेट पर लगा लोहे का सरिया घुस गया। लोहे का सरिया बांह को छेदते हुए आर-पार हो गया था। घटनास्थल पर पहुंचे महाराष्ट्र के ठाणे मनपा आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सरिया के ऊपरी हिस्से को काटकर, हाथ को निकाला और बच्चे को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, ठाणे के लुईसवाडी में रहने वाला हर्ष राजेश शिंदे मंगलवार दोपहर को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। उसी समय उसके एक दोस्त ने गेंद को मारते हुए पास की इमारत के अंदर पहुंचा दिया। गेंद लाने के लिए हर्ष सोसायटी के गेट से छलांग लगाकर दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रहा था कि उसका हाथ फिसल गया और गेट पर लगा सरिया हाथ के पार निकल गया। हाथ के आर-पार हो गया सरिया दोस्तों ने सरिया निकालने की कोशिश की हर्ष के दोस्त तुरंत उसके पास पहुंचे और निकालने की कोशिश की, लेकिन हाथ बाहर नहीं निकला। लड़कों ने चिल्लाकर घटना की सूचना आस-पास के लोगों को दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मनपा आपदा प्रबंधन विभाग को सूचित किया। विभाग प्

कल्याण लोकसभा चुनाव में वोटिंग के बाद 23 घंटे कहां गायब थी 323 एवीएम मशीन ?

कल्याण: कल्याण लोकसभा चुनाव सीट पर वोटिंग के बाद ईवीएम गायब होने से सभी राजनीतिक दलों के पसीने छूट गए. बताया जा रहा है कि इस लोकसभा सीट की 323 ईवीएम नदारद पायी गई. मामला सोमवार देर रात का है. यहां हुई वोटिंग वोट के बाद हिसाब में उलझन तब सामने आयी जब कुल ईवीएम में 323 यंत्र मिल नहीं रहे थे. कल्याण लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम और संबंधित सामग्री को डोम्बिवली के सावित्रीबाई फुले थिएटर की स्ट्रांग रूम में उसी रात आ जाना चाहिए था, लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. इसपर शिवसेना ने आपत्ति उठाई है. मालूम हो कि शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉक्टर श्रीकांत शिंदे यहां से चुनाव लड़े हैं. पार्टी के नेता ईवीएम के हिसाब में उलझन को लेकर चुनाव अधिकारी के पास पहुंचे. लेकिन, उन्हें वहां से उचित जवाब नहीं मिला. पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल लांडगे ने मीडिया से बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि आयोग के प्रतिनिधि उन्हें सही सूचना नहीं दे रहें. मामला देर सवेर 23 घंटे की उलझन के बाद तब सुलझ गया, जब सारी ईवीएम सुरक्षित तय जगह पहुंच गई. चु

रात भर चलने वाली फेमस पान हाउस पान- सिगरेट की दुकान, बार- बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं होती बंद

मुंब्रा। मुंब्रा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले शिमला पार्क तलाव पाली रोड पर स्थित तनवर गार्डन नामक इमरान के नीचे गौशिया मस्जिद के बगल में फेमस पान हाउस नामक पान -सिगरेट गोवा गुटखा की दुकान सुबह से सुबह के चार बजे तक खुली रहती है। बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पान, सिगरेट गोवा, गुटखा की दुकान बंद नहीं होती। स्थानीय लोगों ने बनाया कि फेमस पान हाउस पान सिगरेट की दुकान सुबह से जो खुलती हैं तो सुबह के चार बजे तक खुली रहती है। मुंब्रा कौसा की लगभग सभी दुकानें व होटले लगभग रात बारह बजे तक बंद हो जाया करती है,लेकिन यह फेमस पान हाउस पान सिगरेट गोवा गुटखा की दुकान सुबह से सुबह के चार बजे तक खुली रहती है और इस पान सिगरेट गोवा गुटखा की दुकान पर रातभर पंद्रह से पचीस युवक खड़े होकर चील पुकार मचातें रहतें है। जिसकी शिकायत ठाणे कंट्रोल रूम में बार-बार की जाती है इसके बाद भी यह दुकान बंद नहीं होती। लोगों ने बनाया कि मंगलवार 30 तीस तारीख की मध्य रात्रि को ठाणे कंट्रोल रूम में तीन बार फोन कर शिकायत दर्ज करवाई गई उसके बाद भी देढ़ घंटे तक पुलिस नहीं आई।, देढ़ घंटे बाद सौ नम्बर पर