Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

रिवा में निजी जमीन पर रातोंरात तान दी हजारों झोपड़ियाँ, सुबह जब जमीन मालिक की नींद खुली तो रह गए भौचके

  एमपी: रीवा मनगवां थाना के टिकुरी 37 गांव में निजी आराजी पर रातोंरात हरिजनों और आदिवासियों ने सैकड़ों झोपडिय़ां तान दी। घटना से पूरे गांव में तनाव का वातावरण निर्मित हो गया है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है। स्थिति पर पुलिस अधिकारी भी नजर रखे हुए हैं। बताया गया कि गांव के करीब आधा दर्जन लोगों की 22 एकड़ भूमि पर एक रात में कब्जा हो गया। मंगलवार शाम तक वहां कुछ नहीं था। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो भौचक रह गए। लोगों की जमीनों पर झोपडिय़ां तनी हुई थी और उसमें बकायदे लोग रह रहे थे। इस दौरान भूमि-स्वामियों ने जमीन से झोपडिय़ां हटाने को कहा तो दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। पीडि़तों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। गांव में वर्ग संघर्ष की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल पहुंच गया है। उक्त स्थल पर करीब एक हजार के लगभग झोपडिय़ां तानी गई हैं। अतिक्रमण करने वाले लोग आसपास के गांव के हैं जिन्होंने रात में वहां आकर झोपडिय़ां बना ली है। एक बड़े क्षेत्रफल में उन्होंने कब्जा कर लिया है। अतिक्रमण करने वाले ग्राम भौवार, तिवरिगवां, टिकुरी 37, उलही कला, रघुना

महिला की इज्जत बचाने वाले को ही, पुलिस ने की बेरहमी से पीटाई कर दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां डीजीपी ओपी सिंह पुलिसकर्मियों को शालीनता का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मातहत अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक मामला बीते दिनों हजरतगंज थाना क्षेत्र के एसएसपी आवास के चंद कदमों की दूरी का है। यहां सहारागंज चौकी इंचार्ज और चार पुलिसकर्मियों पर दो युवकों की बर्बरता से पिटाई कर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों का कहना है कि वह दोनों अपने दोस्त की महिला मित्र से छेड़छाड़ की सूचना पर मदद के लिए गए थे, लेकिन उनके पहुँचते ही शोहदे मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें ही शोहदा समझकर उठा लाई। आरोप है कि पीड़ित बेगुनाह होने की बात करते रहे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी एक ना सुनी और उन्हें बर्बर तरीके से पीटा और तब तक पीटा जब तक पीड़ित बेहोश नही हो गए। हालांकि इस मामले में एसएसपी आवास पर भी पीड़ितों को तो न्याय नहीं मिला लेकिन पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। चौकी इंचार्ज ने पिटाई से इंकार करते हुए कहा कि दोनों युवक नशे में थे। गाड़ी लगने से उनके चोट लगी है, लेकिन पीड़ितों

हार्न बजाती ट्रेन गुजर गई, पीछे पटरी पर ईयर फोन लगाए तीन दोस्तों की मिली एक साथ लाश

बरेली। ईयर फोन और सेल्फी का शौक लोगों की जान ले रहा है। यूपी के बरेली में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां ईयर फोन लगाकर रेलवे पटरी क्रॉस कर रहे तीन दोस्तों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे क्रॉसिंग पर छानबीन करती पुलिस और रोते-बिलखते परिजन...ये दर्दनाक मंजर है बरेली के किला थाना क्षेत्र के स्वालेनगर का, जहां ट्रेन से कटकर तीन दोस्तों शाहिद, दानिश और राजेंद्र की मौत हो गई। दरअसल तीनों दोस्त सुबह घर से काम पर निकले थे। तीनों दोस्त ईयर फोन लगाये हुए थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन के ड्राइवर ने तीनों को रेलवे ट्रैक पर देखते ही काफी तेजी से काफी देर तक हॉर्न बजाया लेकिन कान में ईयर फोन लगे होने की वजह से तीनों दोस्तो को ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई नही दी और तीनों दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए। तीनों दोस्तों का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। जिस किसी को भी इस दर्दनाक हादसे की खबर लगी वो मृतकों के परिवार को सांत्वना देने पहुंच गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।

पुलिस स्टेशन में लड़की बोली- मैं बालिग हूं, किसी के साथ भी घूमू आप को इससे क्या..

उत्तराखंड। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गिरिजा देवी के मशहूर मंदिर में गत 22 मई को एक कपल का मंदिर में छुपकर मिलने का मामला और फिर हुआ हंगामा तो आपको याद ही होगा। कुछ इसी तरह का मामला सोमवार को आगरा में सामने आया। यहां एक कपल ताजगंज एरिया में घूम रहा था तभी कुछ लोग वहां आ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले आई। तब पता चला कि लड़की साथ घूमने वाला युवक यूपी पुलिस में सिपाही है और शहर के एक थाने में तैनात है।  लड़की का कहना था कि मैं बालिग हूं, किसी के साथ घूमूं आप को इससे किसी को क्या मतलब है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को जाने दिया। शहर के एक थाने में तैनात सिपाही अपनी महिला दोस्त के साथ सोमवार को ताजगंज स्थित नालंदा टाउन स्थित अपने चाचा के घर जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने दोनों का रास्ता रोकर पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि लड़का और लड़की अलग-अलग समुदाय के हैं तो हंगामा करना शुरू कर दिया। यह देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को भीड़ के बीच से थाने ले आ गई। यहां पूछताछ में पता चला कि लड़का एक थान

डीएसपी वसूली का खेल समझने के लिए बने ट्रक ड्राइवर, पुलिस वाले बने खलासी

भागलपुर (बिहार)।गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों को विभिन्न विभागों से मैनेज करने वाले गिरोह में कई लोगों का खुलासा हुअा है। एसएसपी आशीष भारती ने स्वीकार किया है कि भागलपुर जिले के थाना-पुलिस, डीटीओ, एमवीआई और खनन विभाग के अधिकारी-कर्मियों के सांठगांठ से यह गोरखधंधा चल रहा था। जिले के मिर्जाचौकी से जीरोमाइल इलाके के बीच सिर्फ कहलगांव थाने को छोड़ बाकी सभी थानों की पुलिस ओवरलोड ट्रकों को क्रॉस करने के बदले पैसे लेती है। जिले के कहलगांव के डीएसपी दिलनवाज अहमद ने 2 दिन पहले ट्रक ड्राइवर बनकर पहले इस गोरखधंधे की रेकी की। मिर्जाचौकी से ओवरलोड गिट्टी वाले ट्रक को चलाकर भागलपुर के लिए चले तो डीएसपी को कई स्थानों पर वसूली के लिए रोका गया। डीएसपी ने उन सभी प्वाइंट पर पुलिसकर्मी, दलाल और विभागों के बिचौलियों को पैसे दिए। इस कार्रवाई के दौरान गिरोह के सरगना कहलगांव के लालू मंडल को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 12 लाख कैश, रजिस्टर, मोबाइल, कई चेकबुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद हुआ।  ये गिरोह बिहार-झारखंड की सीमा पर मिर्जाचौकी में ऑफिस बनाकर धंधे को ऑपरेट करते थे। लालू ने स्वीकार किया है कि वह इस ग

अभिनेता गोविंदा पर लगा बलि चढ़ाने का आरोप

 मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी के साथ सोमवार को गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में पहुंचे थे. इस पर गायक जुबीन गर्ग ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी पर पर मंदिर में भैंस की बलि देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद यह खबर सुर्ख़ियों का केंद्र बन गई जहाँ कई संगठन और लोग गोविंदा के बारे में भला बुरा बोलने लगे तो वहीँ, गायक जुबीन गर्ग इस पर उलटे फंस गए. इस बात से पर्दा साफ़ करते हुए मंदिर समिति के कार्यकर्त्ता भूपेश शर्मा ने गोविंदा द्वारा किसी प्रकार की बलि देने वाले से इंकार कर दिया. भूपेश शर्मा ने बताया, 'गोविंदा मंदिर में लगभग 15 मिनट तक रुके. उन्होंने किसी भी प्रकार की बलि नहीं दी है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'यदि कोई बलि देता है तो भी हम उसे नहीं रोक सकते हैं क्योंकि यह पुराने समय से परंपरा रही है.' उन्होंने कहा, 'मंदिर में प्रतिदिन लगभग 20 हजार लोग दर्शन के लिए आते हैं, जिसमें से 50 लोग चाहते हैं कि बलि दी जाए. बता दें की असम के जोहराट के रहने वाले जुबीन गर्ग ने पिछले दिनों कहा था, 'मैंने सुना है कि बॉलिवुड ऐक्टर गोविंदा ने

अभिनेता सलमान खान की बहन की शादी में आये लड़के को करेंगे बाँलीवुड में लांच

 मुंबईl फिल्म अभिनेता सलमान खान अब बॉलीवुड में एक बिना फिल्मी परिवार से आये लड़के को लांच करने की तैयारी में हैl खास बात यह है कि जहीर इकबाल नामक इस व्यक्ति का कोई भी बॉलीवुड कनेक्शन नहीं हैl जहीर के पिता और सलमान खान एक दूसरे को एक लंबे समय से जानते थेl सलमान खान की नजर जहीर इकबाल पर अचानक पड़ गई थी, जोकि अर्पिता की शादी में आया था और मंच पर नाच रहा थाl उस समय सलमान खान को लगा कि इस पर दाव खेला जा सकता है और उन्होंने इसे लांच करने का मन बनायाl जहीर के लिए अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैl सलमान खान उन्हें कश्मीर की पृष्ठभूमि में बनने वाली एक प्रेम कहानी के माध्यम से लांच करेंगेl सलमान खान उनके बैनर और मुराद खेतानी और अश्विनी वर्दे के साथ मिलकर बनी फिल्म में इसे लांच करेंगेl फिल्म सितंबर में शूट होनी शुरू होगी, जिसका निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगेl नितिन ने फिल्मिस्तान नामक फिल्म बनाई थीl खबर यह भी है कि, इस फिल्म में जहीर इकबाल के सामने एक नयी लड़की को भी लांच किया जाएगा, जिसका भी अभी चयन किया जाना हैl इन दिनों सलमान खान जहीर इकबाल को ट्रेन कर रहे हैंl उन्होंने जहीर को जहीरो नाम

कुत्ते के प्यार में पड़ोसी को घर में घुसकर कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

बरेली। कुत्‍ता इंसान का सबसे वफादार दोस्‍त माना जाता है और यह बात तो हमारी फिल्‍मों में भी साबित होती रही है। आज हम आपको एक ऐसे मालिक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने कुत्‍तों को बचाने के लिए एक युवक को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने पड़ोस के दो बच्चों की पिटाई भी कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। घटना बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के सेंधा गांव की है। सर्वेश पंजाब में मजदूरी का काम करता है। सर्वेश कुछ दिन पहले ही पंजाब से अपने गांव सेंधा आया था। बीती रात सर्वेश पानी की समस्या के चलते अपने घर पर मोटर लगवा रहा था। तभी सर्वेश के बेटे गुरमीत ने ब्रजपाल के घूम रहे कुत्ते के पैर में डंडा मार दिया। जिसके बाद दोनों परिवार में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ब्रजपाल ने सर्वेश के घर में घुसकर उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। सर्वेश की हत्या करने के बाद ब्रजपाल ने बच्चों को भी बुरी तरह पीट और घटना को अंजाम देकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। ग्रामीणों की मानें तो ब्रजपाल को शांत कराने गए लोगों के साथ भी ब्रजपाल ने मा

विधायक जितेंद्र आव्हाड़ जी के नाम खत.....! पानी से भरी बावड़ी पाटना अपराध है या नहीं..? बावड़ी पाटकर चालिंयां बनाना सही है या गलत..?

 मुंब्रा- कलवा के माननीय *विधायक श्री जितेंद्र आव्हाड़ साहब* आप एक तरफ मुंब्रा कौसा वासियों तक पानी पहुंचाने की हर संभव कोशिश में लगे हैं इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन वहीं दूसरी ओर बड़े हैरत से कहना पड़ रहा है कि जुबली पार्क से लगकर *श्रीलंका के देवरी पाड़ा परिसर में बाबू बग़ीचा की जगह पर एक बहुत पुरानी पानी की बावड़ी हुआ करती थी*, जिसे *पाटकर चालियां बनाने की योजना चल रही हैं*, बावड़ी के बगल में *चार से पांच रूम बनकर तैयार हो चुके हैं*, अब वही *बिल्डर बावड़ी पर चालियां बनाने का प्रोग्राम बना रहा है जो जल्द ही बनाकर तैयार कर देगा*। कुछ दिनों तक उसी *साफ सुथरे बावड़ी के पानी से परिसर के लोग अपना काम चलाया करते थे*, लेकिन अब *बावड़ी को डंपर से मिट्टी लाकर पाट दिया गया है* और अब वहाँ चालियां बनने जा रही हैं। *विधायक जी* अब आप से लोगों का सवाल है कि *पानी से भरे बावड़ी को पाटना जुर्म है या नहीं...?*, *अगर बावड़ी पाटना जुर्म है तो क्या और किस- किस पर कार्रवाई होनी चाहिए..?* अगर आपको यकीन न हो तो आप थोड़ा सा समय निकालकर वहां जाकर देख सकते हैं, या फिर किसी इमानदार प्रशासनिक अधिकारी

चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त स्टेशन से फिसल गई महिला, आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान

   प्रतिकात्मक तस्वीर   मुंब्रा। एक महिला यात्री ट्रेन पर चढ़ते वक्त अपना संतुलन बिगड़ने की वजह से प्लेटफॉर्म पर गिर गई। आफत में घिरी महिला पर नजर पड़ते देखते ही हसन पटेल फुर्ती के साथ दौड़ते हुए वहां पहुंचे उन्होंने किसी फिल्मी हीरो की तरह इस महिला की जान बचा ली।  मुंब्रा रेलवे सुरक्षा बल के जवान हसन पटेल रमजान में फास्ट पर हैं। लेकिन जब एक महिला को स्टेशन पर मदद की जरूरत पड़ी तो वो खुद को रोक नहीं पाए। एक महिला यात्री ट्रेन पर चढ़ते वक्त अपना संतुलन बिगड़ने की वजह से प्लेटफॉर्म पर गिर गई। अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो यह महिला ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान गंवा देती। लेकिन आफत में घिरी महिला पर नजर पड़ते हसन पटेल फुर्ती के साथ दौड़ते हुए वहां पहुंचे उन्होंने किसी फिल्मी हीरो की तरह इस महिला की जान बचा ली। बुधवार (30 मई) की सुबह मुंब्रा स्टेशन पर हसन दिव्यांगों के लिए बने कोच में व्यवस्था संभाल रहे थे। उसी वक्त स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या – 2 पर महिला के लिए चलाई गई लेडिज स्पेशल ट्रेन वहां पहुंची। अभी ट्रेन रुकी भी नहीं थी तभी एक महिला ने ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की और वो फिसलक

भाजपा के रवैये से नाराज शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे बोले- यह सरकार अपना बहुमत खो चुकी है

  मुंबई। लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनावों में करारी हार को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी ज्यादातर सीटें हार चुकी है, लेकिन वह अपने सहयोगी दलों की परवाह नहीं करती है , जबकि घटक दलों की वजह से उसे 2014 में भारी जनदेश मिला था. मुंबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ठाकरे ने कहा, चार साल बाद यह सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. हम पालघर में लोकसभा सीट पर पहली बार लड़े. बता दें कि पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गावित करीब 29 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की है. उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सभी दलों को चुनाव आयोग के खिलाफ खड़े होना चाहिए. चुनाव आयोग की कार्यक्षमता पर सवाल उठने लगे हैं. चुनाव आयोग का सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है. उद्धव ठाकरे ने कहा, मतों की गिनती में ‘विसंगतियों’ को दूर किए जाने तक पालघर उपचुनाव के नतीजे घोषित नहीं किए जाएं. उल्लेखनीय है कि सोमवार को पालघर में 1.73 करोड़ मतदाताओं में से 53.22 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला था, जबकि भंडारा-गोंदिया में कुल 1.76 करो

2014 के बाद 2018 तक हुए उपचुनाव में, भाजपा को कितनी सीटों पर मिली हार और कितने पर मिली जीत

मुंबई: यूपी के कैराना और नूरपुर समेत अलग-अलग राज्यों की चार लोकसभा और दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ रहे हैं। लोकसभा की जिन सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें यूपी की चर्चित कैराना लोकसभा सीट के अलावा महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया व पालघर और नागालैंड की एक लोकसभा सीट शामिल है। इनके अलावा नूरपुर (यूपी), पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इन सीटों में से भाजपा को थराली विधानसभा सीट और पालघर लोकसभा सीट पर ही जीत मिली। अगर उपचुनावों की बात करें तो भाजपा को इन चुनाव परिणामों ने काफी निराश किया है। 2014 में सत्ता में आने के बाद से अभी तक हुए उपचुनावों में भाजपा ने 23 में से सिर्फ 4 ही सीटें पर ही जीत हासिल की है। लेकिन मुख्य चुनाव में भाजपा ने कई राज्यों में जीत हासिल कर सरकार भी बनाई है। 2018 के इन उपचुनावों में यूपी में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पहले फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा को बसपा-सपा गठबंधन के ह

उपचुनाव: बीजेपी ने खोयी दो सीटें,आरएलडी-एनसीपी को हुआ फायदा, कांग्रेस - आरजेडी भी रही फायदे में

  पालघर: लोकसभा की 4 सीटों में दो बीजेपी ने खो दी, जबकि दो पर विपक्ष का साझा उम्मीदवार विजयी रहा। विधानसभा की 10 सीटों पर चुनाव हुए। इनमें कांग्रेस को पंजाब मे एक सीट का फायदा हुआ, जबकि आरजेडी ने एनडीए के प्रत्याशी को हराकर बिहार में साझा विपक्ष के लिए नयी उम्मीद पैदा की है। झारखण्ड में भी कांग्रेस समर्थित जेएमएम ने दोनों सीटों पर बीजेपी से तगड़ा संघर्ष करते हुए जीत हासिल की। *लोकसभा की 4 सीटों में 2 सीटें बीजेपी ने गंवाई, दो बचाने में कामयाब* 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। चारों बीजेपी की जीती हुई सीट थी। कैराना आरएलडी ने झटक ली, तो भंडारा गोंदिया एनसीपी ने। नगालैंड की सीट पर बीजेपी समर्थित एनडीपीपी को विजयश्री मिली है तो महाराष्ट्र की पालघर सीट भी बीजेपी बचाने में कामयाब रही है। यानी दो सीटें छिन गयी हैं, दो बरकरार रही हैं। कैराना में लोकसभा चुनाव आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने जीता। आरएलडी प्रत्याशी अजित सिंह के साथ तबस्सुम हसन। *कैराना*: यूपी की कैराना में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को पराजित कर दिया। यहां आरएलडी को बीएसपी, का

चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे थोड़ी देर में, कैराना सीट पर सबकी है नजर

 पालघर। देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज बृहस्पतिवार को आएंगे। बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे इन सभी सीटों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर रहेगी। यहां बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां रालोद उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे देश में विपक्षी पार्टियां कैराना में बीजेपी को हरा कर एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं। सोमवार को हुए मतदान में काफी जगह ईवीएम-वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा और नगालैंड की एक विधानसभा सीट के कुछ पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डलवाए गए थे। कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर में भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के निधन के कारण उप चुनाव हो रहे हैं। कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव पर देश के राजनीतिक दलों की निगाहें हैं। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस चुनाव की नतीजे देश की सियासत को नया संदेश देने वाले हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उप

मुंब्रा के मशहूर शायर समीर फैजी का हुआ देहांत

मुंब्रा: आलमास कालोनी कौसा के रहने वाले मुंब्रा के मशहूर शायर समीर फैजी का बीमारी के चलते देहांत हो गया है। बताया जा रहा है समीर फैजी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उन्हें इलाज के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका बुधवार की देर रात इंतकाल हो गया। उनके मौत की खबर सुनकर उनके चाहने और जानने वाले में शोक और गम की लहर व्याप्त हो गई है। बताया जाता है समीर फैजी ने अब तक सौ ज्यादा मुशायरा करवा चुके हैं, और उन्होंने सैकड़ों नये व उभरते शायरों को अपने मुशायरा मंच से मौका दिया है, उनमे कुछ शायर आज देश विदेश में नामवरो में गिने जाते हैं। समीर फैजी साहब का राजनीति से भी जुड़ाव रहा है, वह काफी सालों तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे, उसके बाद उन्होंने एनसीपी पार्टी से जुड़ गए थे और अब भी एनसीपी में ही थे। एनसीपी के कलवा- मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान के दोस्त अपार्टमेंट में स्थित कार्यालय का पूरा काम काज उनके जिम्मे रहता था। उनके निधन से शमीम खान को काफी धक्का पहुंचा है क्योंकि उनके आँफिस का काम काज वही देखते थे। बताया जा रहा है कि कल रात ही शमीम खान उमराह करने सौदी क

इमरान खान बुलेट ने देश वासियों को दिया रमज़ान माह और ईद की मुबारकबाद

मुंब्रा: शहर के चर्चित व सक्रिय समाज सेवक इमरान खान बुलेट ने देश वासियों को रमज़ान माह और ईद की मुबारकबाद दी है। बुलेट नाम से मसहूर इमरान खान ने चल रहे पवित्र माह रमज़ान और आने वाले ईद त्यौहार का सभी देश वासियों को बहुत बहुत मुबारक बाद दी है। इमरान बुलेट ने रमज़ान माह और ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही अमन और शांति की दुआ की है। बतादें  हमेशा बुलेट पर घूमने और तस्वीर निकालने वाले इमरान खान उर्फ़ बुलेट बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और हर किसी से हंस और मुस्कुरा कर ही मिलते हैं। बुलेट किसी पहचान के मोहताज नहीं है शहर के चर्चित समाज सेवकों में नाम शुमार हैं।

टर्की में टिकट खो जाने के बाद तीन दिन से फ्लाइट का इंतजार कर रहे पर्यटक की प्लेन से गिरकर मौत

अंकारा। टर्की में 30 वर्ष के एक ब्रिटिश पर्यटक की प्‍लेन से गिरकर मौत हो गई है। यह पर्यटक 15 फीट की ऊंचाई से रनवे पर गिर गया था। यह पर्यटक प्‍लेन के एग्जिट से लुढ़क गया और कंक्रीट पर गिर गया। हादसा आज सुबह टर्की के डलमैन एयरपोर्ट पर हुआ है। इस पर्यटक को बेहोशी की हालत में अस्‍पताल ले जाया गया लेकिन कुछ ही मिनटों बाद इसकी मौत हो गई। गिरने से इसकी पसलियां टूट गईथीं। इस पर्यटक का नाम एंड्रयू पॉल वेस्‍टलेक बताया जा रहा और यह छुट्टियां मनाने गया हुआ था। एंड्रयू तीन से दिन से एयरपोर्ट पर यूके जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। उनका टिकट खो गया था और इस वजह से वह एयरपोर्ट पर फंस गए थे। बताया जा रहा है कि वह स्‍थानीय समयानुसार सुबह 3 बजे प्‍लेन पर बोर्ड कर रहे थे तभी केबिन क्रू के साथ उनकी बहस होने लगी। इसके बाद उन्‍हें प्‍लेन से उतर जाने का ऑर्डर दिया गया लेकिन वह जिद पर अड़े रहे। बहस के बीच ही वह रनवे पर गिर गए और बेहोश हो गए। विदेश विभाग के प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया है कि वह टर्की में इस ब्रिटिश नागरिक की मौत के बाद उनके परिवार की मदद कर रहे हैं। डलमैन एयरपोर्ट साउथ वेस्‍ट टर्की

भाईचारे का पैगाम देने के लिए अंकित सक्सेना के पिता देंने इफ्तार पार्टी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इसी साल फरवरी में एक मुस्लिम परिवार ने अंकित सक्सेना नाम के युवक की हत्या कर दी थी, क्योंकि अंकित इस मुस्लिम परिवार की बेटी से प्यार करता था. लेकिन पिछली बातें भुलाकर अब अंकित के पिता ने रमज़ान के इस पाक महीने में धार्मिक मतभेदों को नज़रअंदाज करके और भाईचारे का पैगाम देने के लिए इफ्तार पार्टी देने का फैसला किया है. अंकित सक्सेना के पिता यशपाल शर्मा ने तीन जून को इफ्तार पार्टी देने का एलान किया है. उनका मकसद है कि अंकित के बहाने समाज में भाईचारा बढ़े. इफ्तार के लिए लोकल पुलिस के अलावा सभी धर्मों से जुड़े लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा. इतना ही नहीं अंकित सक्सेना के पिता अंकित के नाम से एक ट्रस्ट बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. क्या था मामला? इसी साल एक फरवरी यानि गुरुवार की रात 8 बजे ख्याला थाने के अंतर्गत आने वाले रघुबीर नगर इलाके में अंकित घर से अपनी सेंटो कार में जा रहा था. इसी दौरान पहले से ही वहां मौजूद उसकी महिला मित्र सलीमा के परिवार वालों ने उसकी गाड़ी को रोका और उसेसे उतारकर मारने पीटने लगे. इस बीच अंकित की मां भी वहां पहुंच गई. उनके साथ भी म

मुंबई में संघ की पहली इफ्तार पार्टी, 30 मुस्लिम बहुल देशों के महावाणिज्य दूतों को मिला न्योता

 मुंबई। राष्ट्रीय‍ स्‍वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्‍था मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच ने मुंबई में पहली बार इफ्तार का आयोजन करने का फैसला किया है। 4 जून को होने वाले इस आयोजन में तकरीबन 30 मुस्लिम बहुल देशों के महावाणिज्‍य दूतों को आमंत्रित किया गया है। रमजान के पवित्र महीने में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से इफ्तार देना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पहली बार इफ्तार देने की घोषणा की है। मंच की ओर से 4 जून को मुंबई में इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुस्लिम बहुल देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय के गणमान्‍य लोगों को भी बुलाया जाएगा। मिली खबर के अनुसार, आरएसएस से जुड़े संगठन की ओर से सहयाद्री गेस्‍ट हाउस में इसका आयोजन किया जाएगा। मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच के राष्‍ट्रीय संयोजक विराग पचपोरे ने बताया कि इफ्तार में तकरीबन 30 देशों के महावाणिज्‍य दूत के शिर‍कत करने की उम्‍मीद है। उनके मुताबिक, इस पार्टी में मुस्लिम समुदाय के 200 प्रतिष्ठित लोगों के अलावा अन्‍य समुदायों के भी तकरीबन 100 प्रतिनिधि शाम

बुर्जुग मां को पुलिसकर्मी बेटा कर रहा है परेशान

इंदौर. पुलिस विभाग में पदस्थ बेटे ने बुर्जुग मां को घर से निकाल दिया। गुजर बसर के लिए मां दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर है। पुलिस अफसरों के पास बुर्जुग महिला ने भरण पोषण का पैसा दिलवाने की गुहार लगाई। पुलिसकर्मी की जांच के आदेश डीआईजी ने दिए है। मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में बुर्जुग महिला शिकायत लेकर पहुंची। उनका बेटा विक्रम इंदौर में पुलिस विभाग में पदस्थ है। पति की मौत के बाद से बेटे ने बुर्जुग मां की देखरेख बंद कर दी। ये देखकर छोटे बेटे ने भी मां को साथ रखने से इनकार कर दिया। दोनो बेटो द्वारा घर से निकाले जाने पर वे काफी समय से इधर उधर भटकने को मजबूर है। दोनो बहुए भी उन्हें परेशान करती है। हालत ये है कि अब उनकी गुजर बसर ही नहीं हो पा रही। इसी के चलते वे बेटे की शिकायत लेकर पहुंची। उन्होंने अफसरों से कहां है कि बेटे से भरण पोषण के लिए पैसा दिलाया जाए। ताकि वे आराम से रह सके। पुलिसकर्मी बेटे के खिलाफ शिकायत पर पुलिस अफसरों ने गंभीरता से उसे वरिष्ठ नागरिक पुलिस पंचायत को दिया है। बेटे को बुलाकर कॉउसलिंग की जाएगी। वह अगर बुर्जुग मां की देखरेख नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हों

पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे वकील, जमकर किया हंगामा

फैजाबाद. पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर फैज़ाबाद पुलिस के विरोध में वकील सड़क पर उतरे। सैकड़ों वकीलों ने डीआईजी कार्यालय के पास रिकाबगंज सहादतगंज मार्ग को जाम कर दिया। वकीलों का आरोप है कि मारपीट के मामले में पुलिस ने अधिवक्ता अशोक यादव पर तो मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन विपक्षियों के विरुद्ध पुलिस कोई कार्यवाई नही कर रही है। 'जब मिली मोहलत, तब खाली हुई सड़क, बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व अधिवक्ता अशोक यादव का विवाद पड़ोसी से हो गया, जिसमें कोतवाली नगर पुलिस ने अशोक यादव पर मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन उनके विपक्षियों पर कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में पहले बार एसोशिएशन की बैठक हुई, जिसमें तय होने के बाद सैकड़ों वकीकों ने डीआईजी कार्यालय के सामने रोड जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने कार्यवाई का भरोसा दिलाया, तो वहीं वकीलों ने सुबह तक का समय दिया है। इसके बाद ही सड़क को खाली कर जाम खोला गया। 'प्रताड़ित करने का काम कर रही है पुलिस प्रशासन, फैज़ाबाद बार एशोसिएशन के महामंत्री आलोक खरे ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ता अशोक यादव

डबल मर्डर से दहला कैमूर, पहले भाई- भाभी को काट डाला फिर मौत देखने वाले को भी दी मौत

पटना। बिहार का कैमूर बुधवार को दोहरे हत्याकांड से दहल उठा। हत्या करने वाला छोटन पांडे नाम का युवक शराब के नशे में था। नशे के हालत में ही पहले उसने अपने बड़े भाई रामचंद्र पांडे की हत्या तेज धारदार हथियार से कर दी और भाभी पार्वती को भी घायल कर दिया। भागाने के दौरान गांव के ही रहने वाले जुड़ावन साह ने ये सब होते देख लिया जिसके बाद उसकी भी हत्या कर दी गई। यह घटना कैमूर के भगवानपुर थाना थानान्तर्गत बीच बाजार की बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के अंजाम देने वाले आरोपी भाई छोटन पण्डे की तालाश कर रही है। फिलहाल घटना का मुख्य कारण पता नहीं चला है। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछ्ताक्ष में सामने आया की आरोपी शराब की नशे में था और उसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया। जहां इस घटना में दो लोग रामचन्द्र पांडे और जुड़ावन शाह की मौत हो गई वहीं पार्वती नाम की महिला को इलाज के लिए नाजुक हालत में बनारस रेफर किया गया है। भगवानपुर पुलिस ने बाताया कि छोटन पांडेय शराब के नशे में था और अपने बड़े भाई रामचंद्

सुनंदा पुष्कर मौत मामला: अदालत में स्वामी ने दायर की याचिका

दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को अदालत में एक याचिका दायर करके सुनंदा पुष्कर मौत मामले में सतर्कता जांच की रिपोर्ट पेश करने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस याचिका पर विचार के लिए पांच जून की तारीख तय की जब अदालत इस विषय पर आदेश देगी कि सुनंदा के पति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर को आरोपी के रूप में तलब किया जाए या नहीं।   स्वामी ने जांच एजेंसी को यह निर्देश देने का अनुरोध किया कि अदालत को इस बारे में जानकारी दी जाए कि जांच की खामियों को दूर कर लिया गया है या नहीं। आवेदन में कहा गया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के आदेश पर हुई सतर्कता जांच की रिपोर्ट में इस मामले की जांच में विभिन्न गंभीर खामियों पर प्रकाश डाला गया है। स्वामी ने इस मामले में अभियोजन की मदद के लिए अदालत की मंजूरी भी मांगी। गौरतलब है कि सुनंदा 17 जनवरी 2014 की रात को दक्षिण दिल्ली के एक आलीशान होटल के कमरे में मृत मिली थी।  

पति मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था और पत्नी बीटेक के छात्र को दिल दे बैठी..

मिर्जापुर. पुलिस ने बीटेक के छात्र अतुल पटेल की हत्या मामले का बुधवार का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या का कारण प्रेम प्रपंच बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया को पत्नी को परेशान करने के कारण पति और उसके साथियों ने मिलकर छात्र की गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को नहर में फेंककर फरार हो गये थे, बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक छात्र अतुल पटेल का गाँव की ही एक विवाहिता प्रेम प्रसंग चलने लगा था। महिला का पति मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था और पत्नी कौशल्या देवी परिवार के साथ रहती थी। इसी बीच गाँव के ही अतुल पटेल जो की बीटेक का छात्र है दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। पति ने अपनी पत्नी और उसके आशिक छात्र को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों नहीं मानें। उधर इस बात से परेशान होकर पति मुंबई से वापस घर आ गया। उसके घर आने के बाद पत्नी छात्र से दूर होने का इरादा बना ली। लेकिन उसके प्यार में छात्र इस कदर पागल था कि वह किसी भी हाल में उसे अपना बनाने की छान लिया। महिला उससे दूर ह

कैराना उपचुनाव: जाट पुरुष और महिलाओं ने रोजादार मुस्लिम महिलाओं के लिए मतदान करने के लिए छोड़ी लाइनें

  कैराना। नवंबर 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव की खाई इतनी गहरी हो गई थी, जिससे लगने लगा था कि इनमें अब कभी नहीं पटेगी, लेकिन पांच साल बाद कैराना उपचुनाव ने पूरी सूरत ही बदल दी और एक बार फिर दोनों समुदाय के बीच बेहतर तालमेल दिखा। बता दें कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में हुए मतदान ने ऐसी मिसाल पेश की है, जो देश के कई हिस्सों में बार-बार बनते सांप्रदायिक तनाव को दूर करने के लिए नजीर बन सकता है। रमजान का महीना और भीषण गर्मी के बीच कैराना लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान हो रहा था। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थी। इस बीच जब मुस्लिम मतदाता रोजा रखकर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो जाट समुदाय ने उनके लिए पोलिंग बूथ खाली कर दिया। शामली जिले के ऊनगांव और गढ़ीपोख्ता कस्बा जाट बहुल इलाका माना जाता है। इन दोनों बूथ पर नजारा ऐसा देखने को मिला कि लोग आश्चर्यचकित रह गए। बूथ पर मतदान के लिए जाट समुदाय की महिलाएं पहले से लगी हुई थीं। इस बीच मुस्लिम महिलाएं भी वोट डालने के लिए पहुंचीं, तो जाट महिलाओं ने उन्हें आग

जिस बिमारी से लोग किताब तक नहीं उठाते, अनुष्का ने टाँप कर दिखाया

गुरुग्राम. ईश्वर कई बार यह साबित करता है कि मेरा अस्तित्व है और वो मैं इंसान के आत्मविश्वास, जिद और जुनून के के समय उसका साया बन जाता हूं. स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी, यह उस बीमारी का नाम है जिसका इलाज दुनिया के किसी डॉक्टर के पास नहीं है. इससे ग्रस्त रोगी केवल दिन गुजारता है. करियर और पढ़ाई जैसे शब्द तो उसकी जिंदगी में कहीं दिखाई ही नहीं देते परंतु अनुष्का पांडा की बात कुछ और है. उसने कर दिखाया. 14 साल की अनुष्का ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 500 में से 489 अंक हासिल किए. वो देश भर में टॉपर है. 'क्या होता है स्पाइनल  मस्कुलर एट्रोफी (SMA), यह एक आनुवंशिक रोग है, जो रीढ़ की हड्डी में मोटर न्यूरॉन नामक Nerves पर हमला करता है. ये कोशिकाएं व्यक्ति की मांसपेशियों (हाथों और पैरों) से संवाद करती हैं जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं. जब न्यूरॉन्स काफी घट जाते हैं तो मांसपेशियां अत्याधिक कमजोर हो जाती हैं. जिससे आपका चलना, उठना-बैठना, सांस लेने में काफी दिक्कत होती है. इससे खाना निगलने में मुश्किल होती है और सिर एवं गर्दन पर आपका नियंत्रण भी काफी हद तक प्रभावित होता हैं. राजस्थान