Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2018

ठाणे मनपाकर्मी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

 ठाणे। हाल ही में एक क्राइम का मामला ठाणे से सामने आया है। जी हाँ, इस मामले में कुछ ऐसा हुआ है कि सुनकर आप सभी के होश उड़ सकते हैं। दरअसल इस मामले में प्यार में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि इस घटना का खुलासा बीते रविवार प्रातः काल हुआ। इस मामले में मृतक गोपी किसन नाइक (30) ठाणे महानगरपालिका में जॉब करता था व वारदात को अंजाम देने के बाद गोपी की पत्नी व उसका प्रेमी फरार हो चुके हैं व अब पुलिस दोनों की तलाश में जुट चुकी है। इस मामले में गायमुख स्थित महानगरपालिका के सरकारी निवासस्थान ‘श्रमसाफल्य’ की तीसरी मंजिल पर नाइक परिवार अपनी 8 वर्ष की बेटी के साथ रहता था। वहीं आरोपी पत्नी के एक शख्स के साथ अनैतिक संबंध थे व दोनों को अक्सर ही संबंध बनाते हुए देखा जा चुका था। गोपी ने कई बार अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ संबंध बनाते हुए देखा था व दोनों को उसने अपने ही घर के बिस्तर पर संबंध बनाते हुए देखा था व इसी कारण पति व पत्नी के बीच अक्सर टकराव होता रहता था। ऐसे में बीते रविवार को आरोपी पत्नी ने गोपी को रास्ते से हटाने के लिए अपनी प

मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन एक से लेकर 12 तक के सभी विजेताओं के बारे में

मुंबई। टीवी जगत का मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस साल 2006 में शुरू हुई था और साल दर साल इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ती चली गई और अब तक इस शो के 12 सीजन टीवी पर दिखाए जा चुके हैं। अभी एक दिन पहले ही 105 दिन चलने के बिग बॉस 12 के विजेता की घोषणा की गई, जिसमें दिपीका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विजेता घोषित हुई हैं। तो चलिए आज आपको 2006 से शुरू हुए बिग बॉस सीजन 1 से लेकर 12 तक के सभी विजेताओं में बारे में बताते हैं। 1. साल 2006 में इस शो के पहले सीजन के विजेता, आशिकी फिल्म से मशहूर हुए राहुल रॉय बने थे। 2. साल 2008 में सीजन 2 के विजेता थे आशुतोष कौशिक। आशुतोष एमटीवी रोडीज सीजन 5 के विजेता भी रह चुके हैं। 3. बिग बॉस सीजन 3 के विजेता गुजरे जमाने के मसहूर एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह बने थे। ये सीजन साल 2009 में आया था। 4. 2010 में बिग बॉस सीजन 4 की विजेता कसौटी जिंदगी की फेम टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी बनी थी। 5. साल 2011 में सीजन 5 की विजेता टीवी एक्ट्रेस जूही परमार बनी थी। 6. बिग बॉस सीजन 6 की विजेता उर्वशी ढोलकिया थी। उर्वशी मसहूर टीवी शो कसौटी जिंदगी की में

घाटकोपर में दुर्घटनाग्रस्त विमान अवैध परीक्षण उड़ान पर था: रिपोर्ट

  मुंबई। घाटकोपर में दुर्घटनग्रस्त विमान "अवैध रूप से परीक्षण उड़ान’’ पर था। इस साल की शुरुआत में हुई इस विमान दुर्घटना में पांच लोग मारे गये थे। इस परीक्षण के लिये नागर विमानन नियामक डीजीसीए की अनुमति नहीं ली गई थी। एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। साथ ही कहा गया है कि विमान को कबाड़ के रूप में खरीदा गया था और ट्रकों में टुकड़ों में लादकर इसे मुंबई लाया गया था। एक संसदीय समिति ने कहा कि विमान का पिछले साल जनवरी में गलत और अपारदर्शी तरीके से सात करोड़ का बीमा किया गया था। समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को संसद के पटल पर रखी गई। उल्लेखनीय है कि किंग एयर का सी-90 विमान 28 जून को मुंबई के घाटकोपर इलाके में परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में दो पायलट और दो इंजीनियर सवार थे। हादसे में पायलट और इंजीनियरों समेत एक राहगीर की मौत हुई हो गई थी। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस हादसे की जांच कर रहा है और वह अपनी रिपोर्ट अगले साल की शुरुआत में दे सकता है। जांच समिति की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि हादसे की जांच में सामने आये तथ्य &q

एआईआर ने ट्वीट की कादर खान की मौत की खबर, बेटे सरफराज खान ने बताया अफवाह

  मुंबई। बॉलीवुड में अपने अभिनय, संवाद और लेखन का लोहा मनवाने वाले अभिनेता कादर खान तबीयत खराब होने की वजह से कनाडा के अस्पताल में भर्ती हैं। 81 साल के कादर खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद वह कोमा में चले गए हैं। फिलहाल उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया। लेकिन रविवार (30 दिसंबर 2019) देर रात ऑल इंडिया रेडियो के एक ट्विट ने सभी को हैरान कर दिया। एआईआर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कादर खान के निधन की खबर दी गई। एआईआर ने कादर खान की फोटो के साथ ट्विट किया कि, ‘सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेता, संवाद लेखक #कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’ इस ट्विट के बाद फैंस कादर खान को श्रद्धांजलि देने लगे। बहुत से लोगों ने इस खबर को सही मान लिया था। यहां तक कि कई न्यूज वेबसाइट्स ने इस खबर को चलाया। इस खबर के तेजी से फैलने के बाद कादर खान के बेटे सरफराज सामने आए और खबर की सच्चाई के बारे में बताया। उन्होनें बताया कि ये सारी खबरें झूठी हैं, अफवाह हैं। उनके पिता अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। सरफराज खान ने इससे पहले मीडिया को बताया था कि पी

बिग बॉस 12 की दीपिका कक्कड़ बनी विनर

मुंबई। बिग बॉस 12 के ग्रैंड फिनाले में कल विनर के नाम की घोषणा हो चुकी है। कुल 105 दिन घर में बिताने के बाद इस सीजन के विनर की घोषणा गई। इस शो में आखिरी दौर में दीपिका कक्कड, श्रीसंत, दीपक ठाकुर विनर की रेस में बचे। अभिनेत्री दीपिका कक्कड बिग बॉस सीजन 12 की विनर चुनी गई। वहीं श्रीसंत फर्स्ट रनरअप रहे। टॉप 3 में पहुंचे दीपक ठाकुर 20 लाख रुपए लेकर ऐन वक्त पर शो से बाहर हो गए। दीपक ने पैसा और खिताब में से पैसे को चुना और विनर की रेस से बाहर हो गए। बता दें कि दीपक ठाकुर को बिग बॉस सीजन 12 के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। फिनाले में सलमान के साथ परफॉर्म: बिग बॉस-12 के ग्रैंड फिनाले में होस्ट सलमान खान के साथ एक-एक कर के कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई। सबसे पहले श्रीसंत ने उनके साथ 'कैरेक्टर ढीला…', 'डू यू वान्ना पार्टनर' जैसे गानों पर डांस करते हुए एंट्री ली। इसके बाद दीपक ठाकुर की एंट्री हुई। उन्होंने भी सलमान के साथ डांस किया। फिर रोमिल चौधरी ने उनके साथ 'चिकन कुकड़ू-कुकड़ूकू' पर ठुमके लगाए। वहीं, करणवीर बोहरा 'जुम्मे की रात है…'पर उनके साथ

दिव्यांग से सूचना प्राप्ति अधिकार के बहाने हप्ता वसूली, मामला करवाया दर्ज

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका के कार्यालय में सूचना प्राप्ती अधिकार के बहाने से जानकारी प्रसारित करने की धमकी देकर दस हजार रुपये लेकर और अधिक राशि मांगने के मामले में ठाणे की वर्तक नगर पुलिस ने परेश चावड़ा पर मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि ठाणे के लोकमान्य नगर में रहने वाले दोनों पैरों से विकलांग योगेश पाडले 34 वर्ष ने तीन वर्ष पूर्व ठाणे महानगर पालिका की दिव्यांग लोगों को लाभ दिलाने वाली योजना के तहत सार्वजनिक वाचनालय स्टॉल लिया था। इस स्टॉल में योगेश छोटी सी कटलरी की दुकान चलाता था। योगेश की गैरमौजूदगी में उसके साथी दुकान संभालने का काम करते थे। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी परेश चावड़ा ने अक्टूबर माह में उन्हें धमकाया था,कि उसने दिव्यांग के नाम पर ली गई दुकान किसी अन्य को किराये पर चलाने के लिए दी है। इसलिए वह ठाणे महानगर पालिका से उसका स्टॉल रद्द करावा देगा। इसके बाद परेश चावड़ा ने दिव्यांग से 20 हजार रुपये की मांग की थी। योगेश पाडले ने घबराकर उसे 10 हजार रुपये किसी प्रकार ला कर दिए थे। मगर परेश शेष दस हजार की राशि के लिए उसे बार बार धमकाने लगा था। विगत 26 दिसंबर को चावड़ा ने

ठाणे शहर अपराध शाखा यूनिट एक ने, हथियारों के जखीरा के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

 ठाणे। ठाणे शहर अपराध शाखा यूनिट एक ने गिरोह के दो आरोपियों से कुल 10 नग देशी पिस्टल, 40 नग जिन्दा कारतूस जप्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र ठाणे शहर अपराध शाखा यूनिट एक (1) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री नितिन ठाकरे को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के अमरावती रेल्वे स्टेशन के पास कुछ व्यक्ति बडे पैमाने पर हथियारों को बिक्री करने आने वाले है, इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और अमरावती रेल्वे स्टेशन के पास जाल बिछाकर दो युवक को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके तलाशी में कुल 10 नग देशी पिस्तौल और 40 नग जिन्दा कारतूस मिलने पर जप्त की गई। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त सोहेब ईसाक शेख , रहीम हबीब शेख अमरावती के रहवासी है।  पुलिस आयुक्त (ठाणे) श्री विवेक फंसालकर,सह पुलिस आयुक्त श्री मधुकर पांडे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) श्री प्रवीण पवार, पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) दीपक देवराज, सहाय्यक पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) बाजीराव भोसले के निर्देशन मैं ठाणे अपराध शाखा यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री नितिन ठाकरे, सहाय्यक

सोहराबुद्दीन-प्रजापति एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच की उड़ी धज्जियां, अदालत ने की बड़ी टिप्पणी

 मुंबई। गुजरात के बहुचर्चित कथित फर्जी मुठभेड़ में सोहराबुद्दीन शेख, तुलसीराम प्रजापति और कौसर बी की कथित तौर पर हत्या के मामले में आए आदेश में कहा गया है कि सीबीआई की पूरी जांच में किसी तरह नेताओं को फंसाने के लिए एक कहानी गढ़ी गई थी। फैसला 21 दिसंबर को सुनाया गया और फैसले की प्रति शुक्रवार को उपलब्ध कराई गई। अदालत ने कहा कि कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच सोची समझी रणनीति के तहत नेताओं को फंसाने के लिए की गई। विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एस. जे. शर्मा ने 21 दिसंबर को मामले में 22 आरोपियों को बरी करते हुए 350 पृष्ठों वाले फैसले में यह टिप्पणी की। अदालत ने सबूतों के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया और तीन मौतों पर दुख प्रकट किया। फैसले की प्रति शुक्रवार को अनुपलब्ध रही, लेकिन मीडिया को फैसले के अंश मुहैया किए गए। अपने आदेश में न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि उनके पूर्वाधिकारी (न्यायाधीश एमबी गोस्वामी) ने आरोपी संख्या 16 (भाजपा अध्यक्ष अमित शाह) की अर्जी पर आरोपमुक्त आदेश जारी करते हुए कहा था कि जांच राजनीति से प्रेरित थी। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. जे. शर्मा न

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, नये साल में राहत के आसार नहीं

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड ने अपना कहर बरपा रखा है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार और झारखंड के ज्यादातर इलाके कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां पारा शून्य से नीचे जा चुका है वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी न्यूनान 3.4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। ऐसे में मौसम की मार से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों की व्यवस्था में लगे हुए हैं। कश्मीर में डल झील का पानी जम गया है। पेड़ और पहाड़ बर्फ से लकदक हैं। लोग नदियों में नाव चलाने के लिए चप्पू से बर्फ को काट कर आगे बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में 2000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों का न्यूनतम तापमान शून्य या उससे भी कम चला गया है। मसूरी, नई टिहरी और चकराता में तापमान शून्य डिग्री से नीचे है। चंपावत और बागेश्वर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी कड़ाके की ठंड है। हिसार और बठिंडा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया था। उत्तर प्रदेश में पारा लुढ़क कर रात में 4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। इससे बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को भारी

बीजेपी इन छह राज्यों में लड़खड़ा रही है, जहां मिली थीं लोकसभा में 205 सीटें

यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लोकसभा की 145 सीटें हैं। ये वो बड़े राज्य हैं जहां बीजेपी अपने बूते पर चुनाव मैदान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है। पिछले चुनाव में इन राज्यों से बीजेपी ने अपने खाते में 133 सीटें हासिल की थीं। सहयोगी दलों को लेकर यह संख्या 135 थी। अगर महाराष्ट्र और बिहार को भी जोड़ लें, जहां बीजपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया था, तो इन 6 राज्यों की कुल 238 सीटों में से बीजेपी के पास 178 और सहयोगी दलों के साथ मिलकर 205 सीटें हैं। सवाल यही है कि इन छह राज्यों में क्या बीजेपी अपने बूते या फिर सहयोगी दलों के दम पर यह चमत्कारिक प्रदर्शन दोहरा पाएगी? अगर नहीं, तो सत्ता में वापसी का मार्ग मिलना मुश्किल ही नहीं, असम्भव लगता है। उत्तर प्रदेश में मुश्किल में बीजेपी, उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा सूबा है। यहां बीजेपी को 80 में से 71 सीटें और उसके सहयोगी दलों को 2 यानी एनडीए को 73 सीटें मिली थीं। यूपी देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरा ऐसा राज्य है जहां चतुष्कोणीय मुकाबला होता है। बीजेपी के लिए फर्क ये है कि महाराष्ट्र में उसके साथ

कांग्रेस और एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में लड़ेगी चुनाव, जनवरी में होगा सीटों का बंटवारा

मुंबई: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी ने हाथ मिला लिया है।एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच महागठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन’ 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए है, जिसमें मजबूत क्षेत्रीय दलों को सीट बंटवारे में बड़ी हिस्सेदारी मिलने की संभावना है। बीते दिनों पवार ने पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में कांग्रेस और राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद मराठी भाषा में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये ऐलान किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस और एनसीपी में सीटों के बंटवारे को लेकर प्लानिंग हो गई है, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीटों के बंटवारे को लेकर तैयार किया गया मसौदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को सौंप दिया है, अब इन दोनों नेताओं को जनवरी के पहले हफ्ते में आखिरी फैसला लेना है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के लिए कांग्रेस ने एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया है, मीडिया सूत्र कह रहे हैं कि इस गठजोड़ में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी, सीपीआई

अलविदा 2018: श्रीदेवी, रीता भादुड़ी से लेकर डाँ. हाथी और मोहम्मद अजीज तक, इस साल अलविदा कह गए ये सितारे

   मुंबई। साल 2018 के बारे में जब भी आगे चल कर कभी बात होगी तो इस साल को एक ऐसे साल के तौर पर याद किया जाएगा जब एक दिग्गज अभिनेत्री ने इस दुनिया को हमेंशा के लिए अलविदा कह दिया. जीहां, बात श्रीदेवी की ही हो रही है. महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी इस दुनिया से हमेंशा के लिए रुखसत हो गईं. इस बात में जरा भी शक नहीं है कि श्रीदेवी की प्रतिभा की भरपाई शायद ही कोई दूसरा बॉलीवुड में कर सके. श्रीदेवी के अलावा बॉलीवुड के और भी कलाकार थे जिनके जाने के बाद यही महसूस हुआ की मानो बॉलीवुड की चमक धूमिल हो गई है. श्रीदेवी श्रीदेवी की मौत पूरी तरह से अकस्मात् थी और जब लोगों को उनकी मौत की जानकारी मिली तब किसी ने विश्वास नहीं किया. श्रीदेवी अपनी बेटी के साथ दुबई गयी हुई थीं, अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने के लिए. 22 फरवरी की शादी के जश्न के बाद श्रीदेवी ने कुछ और दिन दुबई में बिताने की सोची, मजह इस बात के लिए कि वो अपनी बेटी खुशी कपूर के आने वाले जन्मदिन के लिए कुछ ख़रीददारी कर सकें. उनके पति निर्माता बोनी कपूर को कुछ कारणवश घर लौटना पड़ा लेकिन जाते-जाते उन्होंने

बाँलीवुड की बड़ी शादियों के नाम रहा वर्ष 2018..

 मुंबई। बॉलीवुड में 2018 बड़ी शादियों के नाम रहा। दीपिका, प्रियंका, सोनम, नेहा जैसी एक्ट्रेसेस ने विवाह रचा लिया। इनकी शादी के खूब चर्चे हुए और लोगों ने काफी दिलचस्पी ली। शादियां... * अभिनेता पूरब कोहली ने 17 फरवरी को लूसी पेटन से गोआ में विवाह रचाया। वैसे वे 2 वर्ष पहले कोर्ट मैरिज कर चुके थे। इनाया नामक उनकी बेटी भी है। * अभिनेता मोहित मारवाह ने अंतरा मोतीवाला से यूएई में 20 फरवरी को शादी की। * दक्षिण भारत में बड़ा नाम और कुछ हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचिव से उदयपुर में 17-18-19 मार्च को शादी की। * 22 अप्रैल को अलीबाग में मिलिंद सोमण ने अंकिता कोंवर से शादी की। * एक्ट्रेस पूजा वेलिंग ने केतन नाई को 25 अप्रैल को मुंबई में अपना जीवनसाथी बनाया। * शिव पंडित नामक अभिनेता ने अमीरा से दिल्ली में 7 मई को शादी की। * अभिनेत्री सोनम कपूर ने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से मुंबई में 8 मई को धूमधाम से शादी की। * 10 मई को नई दिल्ली में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अभिनेता अंगद बेदी से गुपचुप शादी की। * 11 मई को गायक-सं

चचेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, गांव में बना चर्चा का विषय

नवाबगंज (उन्नाव): उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो चचेरी बहनों के समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है। गांव की लड़की ने मुंबई जाकर सगे चाचा की बेटी से शादी कर ली। लड़की के लापता होने पर परिजनों ने कोतवाली में जबरदस्ती भगा ले जाने की तहरीर दी, जिस पर जांच के बाद पुलिस को समलैंगिक विवाह की बात पता लगी। पुलिस ने समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर लिए हैं। परिजनों के मुताबिक युवती की मुंबई में रहने वाले चाचा की लड़की से फोन पर अक्सर बातचीत होती थी और दोनों में बात करते-करते प्यार हो गया। इसके बाद एक महीना पहले चाचा की लड़की ने उसका हवाई जहाज का टिकट बुक कराकर कोरियर से गांव भेज दिया और मुंबई आने की विधिवत जानकारी पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों को दी। ऐसे में पड़ोसी रिश्तेदार लड़की को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और मुंबई भेज दिया। उसके बाद मुंबई में दोनों लड़कियों ने समलैंगिक विवाह कर लिया और अब दोनों अलग होने को तैयार नहीं है। बेटी के गायब होने की शिकायत लेकर माता-पिता थाने पहुंचे। पुलिस को पड़ताल में पता

महाराष्ट्र में सरकारी इलाज नए साल में होगा महंगा, शुरुआत मुंबई के सबसे बड़े जेजे अस्पताल से

मुंबई। नए साल में महाराष्ट्र में सरकारी इलाज महंगा होने जा रहा है। शुरुआत मुंबई के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, जेजे अस्पताल से हो रही है। यहां 1 जनवरी 2018 से इलाज से जुड़ीं करीब 1,000 सेवाएं महंगी हो रही हैं. घोषित रूप से तो यह महंगाई 10 से 25% तक होगी, लेकिन महंगाई का यह साझा प्रतिशत होगा यानी कुछ सेवाएँ इस घोषित प्रतिशत से ज्यादा महंगी होंगी। इस महंगाई का प्रत्यक्ष तर्क तो अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक़ बढ़ती मंहगाई है, लेकिन इसका अप्रत्यक्ष मकसद सरकारी अस्पतालों से आम लोगों की होने वाली भारी भीड़ को कम करना है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई समेत राज्य के सरकारी अस्पतालों की विभिन्न सेवाओं की फीस में वृद्धि के लिए नवंबर में ही हरी झंडी दिखा दी थी। अब इन अस्पतालों के प्रबंधन अपनी सुविधानुसार शुल्क बढ़ा सकते हैं। आंतरिक सूत्रों के मुताबिक इसका एक छिपा हुआ मकसद इन अस्पतालों के एक हिस्से को मेडिकल टूरिज्म के साथ जोड़ने की सोच भी है, जिससे ये सरकारी अस्पताल अपने लिए राजस्व पैदा कर सकें। इस लिहाज से जेजे जैसे अस्पताल से बहुत संभावनाएं हैं; क्योंकि सरकारी अस्पताल होते हुए भी जे

महाराष्ट्र में ठंड ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, ओस की बूंदें बनीं बर्फ

प्रतीकात्मक तस्वीर ठाणे। महाराष्ट्र में ठंड ने 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस धुले में दर्ज हुआ. वहीं, नागपुर का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस, पुणे का न्यूनतम तापमान 6.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. महाबलेश्वर के वेन्ना तालाब के पास ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई. सैलानियों ने बर्फ जमने का मजा लिया. मौसम विभाग के डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण महाराष्ट्र में सर्द हवाएं आ रही हैं. इसके कारण कई जिलों में ठंडी बढ़ी है. आने वाले समय भी ठंड से लोग ठिठुरने के लिए मजबूर रहेंगे. बता दें, नागपुर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस, धुले में 3.2 डिग्री, पुणे शहर में 7.6 डिग्री, पुणे पाषाण इलाके में 6.6 डिग्री, जलगांव में 6.4 डिग्री, नासिक में 6.9 डिग्री, औरंगाबाद में 8.2 डिग्री, परभणी में 8.9 डिग्री, अकोला में 8.5 डिग्री, बुलढाणा में 8.5 डिग्री, वाशिम में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अकोला में ठंड से मरीज और उनके तीमारदार परेशान हैं. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को नए कम्बल दिए

मुंबई में सक्रिय हो चुका है नकली नोटों का गिरोह, नए साल के जश्न में ऐसे लग सकता है आपको चूना

सांकेतिक तस्वीर मुंबई : इस साल अगर आप 31 दिसंबर की शाम नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी पब, रेस्त्रां या फाइव स्टार होटल में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फर्जी नोटों से सावधान रहिएगा. कहीं ऐसा न हो कि रात के अंधेरे में आप जश्न मनाने में मशगूल हों और कोई आपको असली नोट देने के बजाय फर्जी नोट देकर रफूचक्कर हो जाए. मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया शख्स, दरअसल, एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों एक ऐसा गिरोह एक्टिव है जो देश के कई शहरों में फेक करेंसी फैलाने की फिराक में है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपए की फेक करेंसी बरामद की जिसमें ₹2000 और ₹500 के नकली नोट शामिल हैं. नकली नोटों की हो सकती है फैक्ट्री, गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा इलाके का रहने वाला है और उसके पास से बरामद नोटों को देखकर पुलिस को शक है कि शायद झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में इस गिरोह ने नकली नोट छापने की फैक्ट्री खोल रखी है. रात के वक्त लगाते हैं लोगों को चूना, पुलिस पूछताछ में इस शख्स ने अपने गिरोह के मॉडस

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, राज्यसभा में रोककर कांग्रेस करेगी हैट्रिक..!

 दिल्ली। गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया। समाज में व्याप्त किसी भी कुरीतियों को खत्म करने के लिए सभी लोगों को सामने आना चाहिए। कोई कुप्रथा या कुरीति अगर धर्म या परंपरा के नाम पर चल रही हो, जो लोगों के जीवन पर कुप्रभाव डाल रही हो तो उसे समाप्त करना हम सबका दायित्व है। देश ने बहुत ही समझदारी से सती प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों का अंत किया। मुस्लिमों में तीन तलाक की प्रथा ‘तलाक ए बिद्दत’ ऐसी ही कुप्रथा है जिसका शिकार महिलाएं हैं। धर्म के नाम पर जारी तीन तलाक प्रथा मुस्लिम महिलाओं पर आजीवन तलवार की तरह लटकती रहती है। सरकार ने तीसरी बार तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश किया है। इससे पहले यह बिल दो बार सदन के पटल पर रखा गया, लेकिन कांग्रेस के असहयोग के चलते पास नहीं हो सका। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2017 में एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की 1400 साल पुरानी प्रथा को असंवैधानिक करार दिया था और सरकार से कानून बनाने को कहा था। सरकार ने दिसंबर 2017 में लोकसभा से मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक पारित कराया, लेकिन राज्यसभा में बिल अटक गया। 2