Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

कठुआ रेप आरोपी को बेटी ने कहा, मेरे पिता को भी फांसी दे दो

  कश्मीर। जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप और हत्या से पूरा देश सदमे में है, देश का हर नागरिक दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहा है साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है. इसी बीच रेप कांड के प्रमुख आरोपी सांझी राम की बेटी मधु ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है, रेप आरोपी सांझी राम की बेटी मधु इस 8 साल की मासूम बच्ची के रेप और हत्या में इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठी हुई है. मधु ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, अगर जांच में उसके पिता को तो दोषी पाया जाता है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए, साथ ही मधु ने कहा कि अगर उनका परिवार के कोई भी सदस्य इसमें शामिल पाया जाता है तो उसे भी सजा दी जाए. आरोपी सांझी राम की बेटी मधु ने क्राइम ब्रांच की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले एक आरोपी को नाबालिग बताया था और बाद में उसे 19 साल से ज्यादा का बताया है आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है अगर यह पूरी जांच इमानदारी से की जाती तो अभी तक दोषियों को सजा मिल चुकी होती। आपको बता दें कि कठुआ रेप मा

हथियार रखने और उसके प्रदर्शन पर भागवत के खिलाफ हो सकता है मुकदमा, कोर्ट ने भेजी पुलिस को नोटिस

नागपुर। आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरएसएस हेडक्वार्टर में गैर लाइसेंसी हथियार रखने और आतंक फैलाने की शिकायत नहीं दर्ज करने पर नागपुर की सेशन कोर्ट ने कोतवाली पुलिस स्टेशन को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता मोहनीश जीवनलाल जबलपुरे की ओर से 12 अप्रैल 2018 को दायर इस याचिका में आरोपों से संबंधित कई सबूत पेश किए गए हैं। जिसमें फोटो से लेकर पुलिस द्वारा दिए गए आरटीआई के जवाब शामिल हैं।  याचिका में मोहन भागवत के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने पुलिस को ये नोटिस 21 अप्रैल को जारी की है। याचिकाकर्ता ने 27 सितंबर 2017 को मोहन भागवत और उनके सहयोगियों द्वारा संघ हेडक्वार्टर में खतरनाक हथियर रखने की शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि ये हथियार न केवल गैर लाइसेंसी हैं बल्कि उनका इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों को इसको चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। संघ इन हथियारों का मौके-मौके पर सार्वजनिक प्रदर्शन करता रहता है। याचिकाकर्ता ने इसे देश के खिलाफ युद्ध करार दिया है जो धारा 121 (बी) के

नच बलिए का मशहूर दिव्यांग डांसर आईसीयू में भर्ती, हालत बताई जा रही है नाजुक

  मुंबई। व्हील चेयर पर इंडिया गेट से गेट वे ऑफ इंडिया का 1500 किलोमिटर का सफर तय करने निकले नच बलिए 6 फेम डांसर विनोद ठाकुर ICU में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. व्हील चेयर पर विनोद 1500 किमि. का सफर पूरा करने के बिलकुल करीब ही थे कि मुंबई पहुंचते ही उनकी अचानक तबि‍यत बि‍गड़ गई और उन्हें नजदिकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अभी तक डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है. विनोद ठाकुर 1500 कि.मि. का व्हील चेयर पर इंडिया गेट से गेट वे ऑफ इंडिया कैंपेने पूरा करने 18 मार्च को दिल्ली से रवाना हुए थे. उन्होंने सड़क के रास्ते से इस कैंपेन को अंजाम देने की ठानी. इस कैंपेन को पूरा करने की अवधि 40 दिन रखी गई थी. विनोद का ये कैंपेन 30 अप्रैल को पूरा होने वाला था. लेकिन जैसे ही वह मुंबई पहुंचे उनकी तबि‍यत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें मलाड़ के रक्षा नाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए उन्हें ICU में भर्ती किया है. उन्हें सीरि‍यस डिहाइड्रेशन, लो बीपी, अनियमित हार्ट बीट की शि‍कायत बताई है.

अभिनेता एजाज खान ने रेप घटनाओ से परेशान बदल लिया अपना नाम...

  मुंबई।  फिल्म एक्टर एजाज खान सोशल मीडिया पर अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार एजाज खान ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात रखी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खिया बटोर रहा है। कई बार उनके बयानों के कारण उनकी आलोचना करने वाले लोग भी इस बार उनके बयान की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल एजाज खान ने इस बार अपने वीडियो में देश में रहने वाले लोगों से रेप जैसी बुराई के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने और धर्म के मतभेद भुलाकर गले मिलने का संदेश दिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। अपने वीडियो की शुरुआत में एजाज खान ने बताया कि, वह किसी काम के सिलसिले में बंगलुरु में थे। वहां उनकी मुलाकात कुछ विदेशियों से हुई। उन्होंने एजाज से भारत की सभ्यता, संस्कृति और सद्भाव, त्योहारों की तारीफ की। लेकिन, उन्होंने कहा कि आजकल देश में जो सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा रहा है। वह लोग इससे दुखी हैं। हम किस तरह का समाज बना रहे हैं। जहां हिन्दू और मुस्लिम आपस में ही एक-दूसरे से झगड़ रहे हैं। अगर उन्हें किसी मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए तो वह समाज में रेप की समस्या है। जिसकी शिका

शब-ए- बरात मुबारक रात, स्टंटबाजी अल्लाह को पसंद नहीं: मौलाना मुफ्ती मुकर्रम

(सभी फाइल फोटो) नई दिल्ली: शब-ए-बरात की रात को सड़कों पर अक्सर होने वाली स्टंटबाजी और हुड़दंग से चिंतित के रहबरों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को घरों में रहकर ही इबादत करने की हिदायत दें और उन पर नजर रखें। उधर दिल्ली पुलिस ने भी स्टंटबाजी को रोकने के लिए तैयारी कर ली है। इस दफा एक मई की रात को मुस्लिम समुदाय के लोग रातभर जागकर इबादत करेंगे।  शब-ए-बरात पर सड़कों पर होने वाली स्टंटबाजी में पिछले कुछ सालों में कमी जरूर आई है लेकिन अब भी कुछ लोग हुडदंग और स्टंटबाजी करते हैं। फतेहपुरी मजिस्द के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने कहा, ‘‘अल्लाह ने कुछ मुबारक रातें बनाई हैं जिनमें कुछ देर भी इबादत करने से ज्यादा सबाब पुण्य मिलता है। शब-ए-बरात में सूरज डूबते ही अल्लाह कबूलियत के दरवाजे खोल देता है और दुआएं तथा तौबाएं कबूल होती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को इस रात में घरों में रह कर इबादत करनी चाहिए और वक्त जाया नहीं करना चाहिए, लेकिन कुछ नौजवान बाइक से स्टंटबाजी जैसी हुड़दंग करते हैं जो अल्लाह को बिल्कुल पसंद नहीं है।’’ मौलाना मुकर्रम ने कहा, ‘‘मां-बाप का फर्ज है कि वे ऐ

डॉक्टर कफील खान रात में बने हिरो, सीएम के आते ही बने विलेन

 यूपी। 10 और 11 अगस्त की दरम्यानी रात. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज. अचानक अफरातफरी मचने लगी. वॉर्ड से बच्चों के रोने की आवाज तो रोज आती है लेकिन उस रात बच्चों के परिजन बिलख रहे थे. बात चली कि ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई है. बच्चे मर रहे हैं. इसी बीच डॉक्टर खान आते हैं. कफील खान. कफील का मतलब होता है मददगार. अगले रोज से खबर छपने लगती है कि डॉक्टर कफील न होते तो करीब 100 और बच्चे मर जाते. करीब 3 दर्जन बच्चों की जान तो चली ही गई. वो रात में अपनी गाड़ी से आए. खुद इधर-उधर फोन किए. अपने एक डॉक्टर दोस्त को फोन कर तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करवाया. खुद गाड़ी चलाकर ले गए और अपनी गाड़ी में सिलेंडर रख लाए. ये रात में हो रहा था. सुबह एक प्राइवेट कंपनी इस शर्त पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने को तैयार हुई कि पेमेंट कैश में चाहिए. डॉक्टर कफील ने अस्पताल के कर्मचारी को तुरंत अपना एटीएम थमा दिया. डॉक्टर साहब के खाते से 10 हजार निकाले गए. जिस ट्रक से ऑक्सीजन सिलेंडर आए उसके ड्राइवर को पैसे दिए गए. इतना काफी था. डॉक्टर कफील अब तक हीरो बन चुके थे. रिहाई वास्ते की मुहर डॉक्टर

ड्रग्स राँकेट: अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के 20 करोड़ की प्राँपर्टी होगी कुर्क

    ठाणे। साल 2016 के ड्रग केस में ठाणे के एनडीपीएस कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. साल 2016 के ड्रग केस में ठाणे के एनडीपीएस कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई के लिए कोर्ट में दूसरी बार भी नहीं आने के बाद स्पेशल कोर्ट के जज एचएम पटवर्द्धन ने पिछले हफ्ते मुंबई के अलग-अलग इलाकों में कुलकर्णी के तीन आलीशान फ्लैटों को कुर्क करने के आदेश दिए थे. फ्लैटों की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ठाणे पुलिस ने पिछले साल अक्टूबर में ममता कुलकर्णी और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के खिलाफ चौथी बार चार्जशीट दायर की थी. पुलिस ने कुलकर्णी और एक बैंक मैनेजर के बीच भुगतान को लेकर किए गए ईमेल्स को भी चार्जशीट के साथ जोड़ा था. कुछ ईमेल्स में भेजने वाले ने मेल की शुरुआत में विक्की गोस्वामी का नाम लिया था. जांच अधिकारी भरत शेल्के ने कहा- इससे यह साबित होता है कि गोस्वामी आर्थिक मामलों को संभाल रहा था और कुलकर्णी की ओर से बात करता था. आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी

एनसीपी के दो कार्यकर्ताओं की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

महारााष्ट्र। अहमदनगर में तीन बाइक सवार हमलावरों ने एनसीपी के जिला महासचिव 29 साल के योगेश रालेभट और एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता राकेश रालेभट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महाराष्ट्र के अहमदनगर में  एनसीपी के दो कार्यकर्ताओं की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार की शाम करीब 7 बजे की है। तीन बाइक सवार हमलावरों ने  एनसीपी के जिला महासचिव 29 साल के योगेश रालेभट और एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता राकेश रालेभट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।  हत्या की वजह राजनैतिक है या कुछ और यह अभी साफ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया है। एनसीपी कार्यकर्ता योगेश रालेभट और राकेश रालेभट पर मोटरसाइकल से आए अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। दोनों की इस हमले में मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुटी है। इसी महीने शिवसेना के कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप में एनसीपी विधायक संग्राम जगताप को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद दामाद संग्राम को बचाने के लिए विधायक ससुर शिवाजीराव कार्डिले ने 250 कार्यकर्ताओं के साथ अहमद

भेडियों की तरह लड़की का कपड़ा नोच रहे थे 6-7 लड़के, रोते हुए लड़की बोली- प्लिज भैया छोड़ दो

पटना :बिहार के जहानाबाद में शनिवार को एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने की घटना सामने आई है, छेड़खानी करने के बाद आरोपी लड़कों ने वीडियो को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कई नाबालिग लड़के लड़की को घेर हुए है और उसके कपड़े को नोच रहे है। सभी लड़के लड़की को न्यूड करने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान एक छोटा बच्चा वीडियो भी बना रहा है। सभी से लड़की छोड़ने के लिए बोल रही है। रोते हुए वह कई बार बोल रही है कि प्लीज भैया छोड़ दिजिए। मेरा भी इज्जत है। लेकिन ये भेड़िए छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। 6-7 की संख्या में मौजूद लड़कों ने की छेड़खानी, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़की के साथ 6-7 की संख्या में लड़के छेड़खानी कर रहे है। सब लड़के लड़की का कपड़ा खोलने की कोशिश कर रहे है। लड़की कपड़े को जोर से पकड़े हुए है। दो-तीन लड़के उसके शरीर के उपरी हिस्से को टच कर रहे है तो तीन-चार लड़के उसके कमर के पास टच कर रहे है। हैवानों से वह छोड़ने की गुहार लगा रही है। कभी जोर-जोर से रो रही है तो कभी अपनी इज्जत की दुहाई दे रही है। इतने पर भी नहीं मानने पर वह प्लीज भैया छोड़ने की भी

शादी के दिन ही बदमाशों ने दुल्हन की गोली मारकर कर दी हत्या, किमती जेवर, नकदी और कार लेकर लुटेरे हुए फरार

 यूपी: मेरठ में बेखौफ कार सवार बदमाशों ने शुक्रवार देर रात दौराला थानाक्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मुजफ्फरनगर की एक दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने लाखों के गहने और कार भी लूट ली। वारदात उस समय हुई, जब विवाह के बाद दूल्हा, दुल्हन को लेकर मुजफ्फरनगर लौट रहा था। बदमाश दो कारों में सवार थे। वारदात की सूचना पर एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड निवासी शाहवेज पुत्र शमशाद की बरात शुक्रवार सुबह गाजियाबाद जिले के गांव नाहल में गई थी। बरात में गए ज्यादातर लोग शाम के समय वापस मुजफ्फरनगर लौट आए थे। देर रात करीब 11 बजे दूल्हा शाहवेज और दुल्हन महरोज परवीन उर्फ फरहाना स्विफ्ट कार से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। कार में दूल्हा शाहवेज के जीजा, बहन एवं दो साल का बच्चा भी था। उनकी कार दौराला थानाक्षेत्र के दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गांव मटौर के पास पहुंची तो पीछे से आई दो कारों ने ओवरटेक किया। दुल्हन के सभी गहने ले गए बदमाश, कार रुकने के बाद बदमाशों ने दुल्हन के सभी गहने उतरवा लिए। दुल्हन, उसके पति और अन्य ल

बदमाशों ने दुल्हन को गोली मारकर कर दी हत्या, लाखों जेवर, नकदी और कार लेकर हुए फरार

 यूपी: मेरठ में बेखौफ कार सवार बदमाशों ने शुक्रवार देर रात दौराला थानाक्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मुजफ्फरनगर की एक दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने लाखों के गहने और कार भी लूट ली। वारदात उस समय हुई, जब विवाह के बाद दूल्हा, दुल्हन को लेकर मुजफ्फरनगर लौट रहा था। बदमाश दो कारों में सवार थे। वारदात की सूचना पर एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड निवासी शाहवेज पुत्र शमशाद की बरात शुक्रवार सुबह गाजियाबाद जिले के गांव नाहल में गई थी। बरात में गए ज्यादातर लोग शाम के समय वापस मुजफ्फरनगर लौट आए थे। देर रात करीब 11 बजे दूल्हा शाहवेज और दुल्हन महरोज परवीन उर्फ फरहाना स्विफ्ट कार से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। कार में दूल्हा शाहवेज के जीजा, बहन एवं दो साल का बच्चा भी था। उनकी कार दौराला थानाक्षेत्र के दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गांव मटौर के पास पहुंची तो पीछे से आई दो कारों ने ओवरटेक किया। दुल्हन के सभी गहने ले गए बदमाश, कार रुकने के बाद बदमाशों ने दुल्हन के सभी गहने उतरवा लिए। दुल्हन, उसके पति और अन्य लोगों से

पीएम मोदी ने मन की बात में किया रमजान का जिक्र तो, लोगों ने पूछा - कहीं इलेक्शन है क्या?

 दिल्ली। पीएम ने पैगम्बर मुहम्मद साहब की शिक्षाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'मुहम्मद साहब कहते थे कि अगर आपके पास कोई चीज या वस्तु ज्यादा मात्रा में है तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ बांटना चाहिए। यही कारण है कि रमजान के दौरान दान की अवधारणा महत्वपूर्ण हो जाती है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल (रविवार) को रेडियो के कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रमजान का जिक्र किया, तो सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में रमजान के पवित्र महीने का जिक्र करते हुए लोगों को इसकी शुभकामनाएं दीं। साथ ही पीएम ने पैगम्बर मुहम्मद साहब की शिक्षाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘मुहम्मद साहब कहते थे कि अगर आपके पास कोई चीज या वस्तु ज्यादा मात्रा में है तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ बांटना चाहिए। यही कारण है कि रमजान के दौरान दान की अवधारणा महत्वपूर्ण हो जाती है।’ पीएम मोदी द्वारा रेडियो कार्यक्रम में रमजान का जिक्र करने को कुछ ट्विटर यूजर्स चुनावी हथकंडा करार दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि अब कहां चुनाव होने वाले

विमान की गड़बड़ी पर राहुल गांधी बोले- 8 हजार फीट की ऊँचाई से अचानक नीचे आया प्लेन, मुझे लगा - मै तो गया

दिल्ली: दिल्ली में हुई जन आक्रोश रैली में राहुल गांधी ने पहली बार विमान में गड़बड़ी की बात कही। राहुल ने कहा कि अचानक 8 हजार फीट की ऊंचाई से प्लेन नीचे आया, उस दिन मुझे लगा- मैं तो गया। राहुल गांधी ने कहा कि उस दिन तो मैं अंदर से पूरी तरह से हिल गया था। मेरे दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि मैं तो गया। उन्होंने कहा कि इस बार वो देश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं को बताना चाहते हैं कि कैसे उन्हें तीन दिन पहले प्लेन यात्रा के दौरान लगा कि अब उनकी जान नहीं बचेगी और वो अंदर से हिल गए थे। राहुल ने इस प्लेन की घटना के बारे में पहले कहीं जिक्र नहीं किया था। गौरतलब है कि तीन दिन पहले राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे। जिस दौरान प्लेन में उनको ये अनुभव हुआ था। अब राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद वो कैलाश मान सरोवर यात्रा पर जाएंगे। जिसमें 15 दिन का वक्त लगेगा। इस दौरान वो राजनीति से दूर रहेंगे। राजधानी दिल्ली में रविवार से कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' हो रही है। इस रैली में शामिल होने के लिए पूरे देश से भारी सं