Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

कामगार सेना संगठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान हाकम का शोहेल खडवानी कार्यालय में मनाया गया जन्मदिन

मुंबई। मुंबई स्थित शोहेल खडवानी के कर्यालय में कामगार सेना संगठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान हाकम का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में कामगार सेना संगठना के व शिवसेना के सैकड़ों लोग मौजूद थे। मिली जानकारी के मुताबिक कामगार सेना संगठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान हाकम का जन्मदिन धूमधाम से  मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से कामगार सेना संगठना के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष साजिद खान और शिव व्यापारी सेना व कामगार सेना संगठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन आँफ भारत के ठाणे जिला अध्यक्ष मुंंब्रा- ठाणे मुंबई के चर्चित युवा नेता अब्दुल गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड, व कामगार सेना संगठना के महाराष्ट्र महासचिव जाकीर भाई, यादि भारी संख्या में कामगार सेना संगठना व शिवसेनिक मौजूद थे। वहीं गनी मच्चांड ने बताया कि इरफान हाकम भाई का जन्मदिन मनाया गया जिसमें कामगार सेना संगठना,व शिव व्यापारी सेना के सैकड़ों लोग मौजूद थे। गनी मच्चांड ने कहा कि इरफान हाकम भाई बहुत अच्छे नेक दिल इंसान हैं जो हर किसी से हंस बोल कर ही मिलते हैं, उनके इसी मिलनशारी की वजह से लोग भी उनसें

कल्याण लोकसभा चुनाव: अॅड. माजीद मेमन ने कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के एनसीपी कार्यकर्ताओं के कामों की सराहना

  मुंब्रा। मुंब्रा शहर में एनसीपी कार्यकर्ता 24 कल्याण लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता विधायक जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में सय्यद अली अशरफ भाई साहब और आनंद परांजपे के आदेश अनुसार काम कर रहे हैं। इसलिए एनसीपी उम्मीदवार की जीत मुश्किल नहीं है, इन शब्दो मे अ‍ॅड. माजीद मेमन ने मुंब्रा-कौसा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की सराहना की। राकांपा नेता और सांसद श्री माजीद मेमन ने शनिवार को कालवा मुंब्रा  राष्ट्रवादी कांग्रेस विधानसभा कार्यालय का दौरा किया। इस समय, उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की। इस अवसर पर लोकसभा के उम्मीदवार बाबाजी पाटिल, व कलवा - मुम्ब्रा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शमीम खान, युवा अध्यक्ष शानू पठान,नगर सेवक राजन किणे, हिरा पाटिल, मेराज खान, रेहान पितलवाला, शाकिर शेख, हाफीजा नाईक, सुनीता सातपुते, रूपाली गोटे, मोरेश्वर किणे* व समाजसेवक शोएब खान, मुन्ना चौगुले, बबलू शेमना, जावेद मेडीकल, महफूज़ मामा, रिनी रिज़वी, शाकिब दाते, पूजा खान, वनिता भोर, मिनाज शैख़, मुन्ना साहिल, इम्तियाज़ उर्दू, मौलाना अज़हर, रफ़ीक शेख़, इमरान खान, आबिद न

ठाणे लोकसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र क्रांति सेना ने रवींद्र सालुंखे को घोषित किया उम्मीदवार

ठाणे। महाराष्ट्र क्रांति सेना ने ठाणे लोकसभा क्षेत्र से सक्रिय समाज सेवक रविंद्र शिवराम सालुंखे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र क्रांति सेना ने रविंद्र सालुंखे को जीस ठाणे लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है उस ठाणे लोकसभा क्षेत्र में नवी-मुंबई-ठाणे-मिरा-भाईंदर आदि इलाके आते हैं। महाराष्ट्र क्रांति सेना के पदाधिकारी रफीक शेख ने बताया कि ठाणे लोकसभा क्षेत्र से श्री रविंद्र शिवराम सालुंखे जी को पार्टी ने उम्मीदवारी दे कर एक बहुत अच्छा निर्णय लिया है, क्योंकि सालुंखे जी की मतदाताओं मे बहुत अच्छी पकड़ है, हालांकि सालुंखे जी ने अभी तक पर्चा दाखिल नहीं किया है, लेकिन उनकी उम्मीदवारी पार्टी ने घोषित कर दी है।

चौकीदार की नौकरी कर रहे एक्टर पर बोले अनुराग कश्यप-तीन बार काम दे चुका हूँ, अब उसे खुद करनी होगी अपनी मदद

मुंबई। अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में काम कर चुके एक्टर सवी सिद्धू इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने को मजबूर हैं। सिद्धू की फाइनेंशियल कंडीशन इतनी खराब है कि उनके पास बस का किराया देने तक के पैसे नहीं हैं। दो वक्त की रोटी के लिए सिद्धू इन दिनों मुंबई के एक अपार्टमेंट में चौकीदार की नौकरी कर रहे हैं। हालात के मारे सवी सिद्धू ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था। सवी की तंगहाली की खबर जब अनुराग कश्यप तक पहुंचीं तो उन्होंने भी इस पर रिएक्शन दिया है। तीन बार सवी को काम दे चुका हूं... अनुराग कश्यप ने सवी को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अनुराग ने लिखा- ''दुनिया में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिनके पास काम नहीं है। बतौर कलाकार मैं सवी सिद्धू की इज्जत करता हूं और उन्हें तीन बार अपनी फिल्मों में काम भी दे चुका हूं। मैं उनकी इज्जत करता हूं क्योंकि वो उन शख्स में हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी पूरे सम्मान के साथ जीने का फैसला किया बजाय उनके जो या तो बेरोजगार हो जाते हैं, या फिर शराब में डूबकर अपनी जिंदगी तबाह कर लेते हैं।'' किसी पर तरस

अपनों से बिछड़ा हुआ जब कोई मिलता है तो उस खुशी की ठिकाना नहीं होता

मुंबई। अपनों से बिछड़ने का गम बहुत कष्ट देता है। लेकिन जब अपना कोई बिछड़ा हुआ मिल जाता है तो उस खुशी को शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। ऐसा ही एहसास हुआ मंगलवार को जब एक किशोर अपने परिवार से ढाई साल बाद मिला। मुंबई के एंटोफिल क्षेत्र में कैटरिंग का काम करने वाले संतोष उर्फ कुट्टी का बेटा दीपक ढाई साल पहले खो गया था। दीपक मुंबई चाइल्ड लाइन से लखनऊ शेल्टर होम होते हुए रामनगर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह पहुंचा। काउंसलर दीपिका पांडेय की नजर दीपक पर पड़ी तो उन्होंने उसकी काउंसिलिंग शुरू की। साथी संस्था के देवानंद पांडेय ने दीपक से बातचीत की तो वो बोलचाल से मुंबई निवासी प्रतीत हुआ। दीपक को मुंबई की तस्वीरें दिखाई गईं तो वो सिर्फ मुंबई, साइन और कोलीवाड़ा के अलावा कुछ और नहीं बता पा रहा था। इस पर साथी संस्था ने मुंबई के साइन इलाके के थाने से संपर्क किया तो पुलिस कर्मियों ने पता कर बताया कि ढाई साल पहले संतोष का बच्चा गायब हुआ था। होली के पहले मिली खुशियां पुलिस कर्मियों ने वीडियो चैटिंग की मदद से संतोष और दीपक की बात कराई तो दोनों एक-दूसरे को पहचान गए। इसके बाद कागजी औपचारिक

क्राइम पेट्रोल से आया आइडिया, मुंबई से 1.30 करोड़ का सोना चुरा कर भागे दो भाई औरंगाबाद से गिरफ्तार

मुंबई। क्राइम पेट्रोल से चोरी के आइडिया पाकर मुंबई से 1.30 करोड़ के सोना चुराकर भागे दो चोरों को पुलिस ने सोमवार की देर रात देव मोड़ समीप एक होटल से धर दबोचा। दोनों के पास से चोरी किए गए 1.30 करोड़ का सोना बरामद किया गया। यह कार्रवाई मुंबई व औरंगाबाद के संयुक्त पुलिस टीम ने की। इसके खुलासा मंगलवार को सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने एक प्रेस वार्ता में किया। पकड़े गए दोनों आरोपी किशोर हैं और सगा भाई। दोनों का घर पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों के पास से चोरी किए गए सोने के जेवर को बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। दोनों मुंबई के चारकोप थाना स्थित कांदीवली बाजार स्थित दिलीप सतला के जेवर दुकान से 23 जनवरी को चोरी की था। दोनों दुकान में कारीगर के रूप में काम करते थे। एक माह से कारीगर बनकर रह रहे थे दोनों, पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों चोर होटल में वेटर बनकर रह रहे थे। लेकिन इसकी कानों-कान भनक किसी को नहीं थी। देव मोड़ समीप भवानी लाईन होटल पर एक माह पहले ये दोनों रोजगार मांगने पहुंचे। साथ में चोरी के झोला रखे ह

रेल मंत्री के नाम पर आॅफिस बाॅय लगा रहा था रेलवे में नौकरी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। खार पुलिस में मुंबई सेंट्रल रेलवे सकार शेड में काम करने वाले 22 साल के एक ऐसे ऑफिस बाय को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के नाम पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को मंत्री जी से निजी पहचान बताकर ठगी करता था। पुलिस की गिरफ्त में आए इस शातिर अपराधी का नाम जितेंद्र घाडी है, जिसकी गिरफ्तारी मालाड-स पुलिस ने की। पुलिस के अनुसार, आरोपी जितेंद्र एक वाट्सऐप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम ‘सुरेश प्रभु फैंस क्लब’ है। इस ग्रुप के जरिए वह अक्सर सुरेश प्रभु का फोटो, कार्यक्रम, मुंबई से संबंधित समारोह एवं रेलवे विभागों का दौरा करने के दौरान वायरल हुई तस्वीरों को पोस्ट किया करता था। इससे लोगों को लगता था कि उसके प्रभु के साथ अच्छे संबंध हैं। इस वजह से लोग उसको नौकरी के लिए आग्रह करने लगे और एक दिन जितेंद्र के दिमाग मे खुराफात सूझी। उसने रेलवे में टीसी, फोर्थ ग्रेड कर्मचारी और अन्य जगहों पर नौकरी लगवाने और वर्दी एवं सिक्युरिटी डिपॉजिट का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूलने शुरू कर दिए। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब नालासोपारा निवासी एक बंदे को किसी ने जितेंद्र के बारे में सही-सही जा

प्रोड्यूसर एकता कपूर का लंबे समय से पीछा करने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

एकता कपूर  मुंबई। टीवी जगत की मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर का पीछा करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाम सुधीर राजेंद्र सिंह बताया जा रहा है. जो की हरयाणा का रहने वाला है. साथ ही उम्र 32 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी करीबन महीने भर से एकता कपूर का पीछा कर रहा था, जिससे परेशान आ कर एकता कपूर ने मुंबई पुलिस को शिकायत कर दी थी, जिसके बाद अब पुसिल ने उस शख्य को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शख्स हरियाणा का बताया जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि वो शख्स नौकरी पाने के लिए एकता कपूर से मिलना चाहता था. आरोपी ने एकता कपूर से संपर्क करने की कईं कोशिशें की. लेकिन हर बार एकता के गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और उसे दूर रहने की चेतावनी दी. इसके बावजूद आरोपी ने एकता कपूर का पीछा करना नहीं छोड़ा. साथ ही पुलिस ने बताया कि 30 से ज्यादा बार ये शख्स एकता को मंदिर और जिम जाते हुए रोक चुका था. एकता कपूर के बार-बार नजरअंदाज करने के बाद भी वो लगातार उनका पीछा करता रहा. हद तो तब हो गई जब आरोपी एकता कपूर का पीछा करता हुआ मं

लोकसभा चुनाव राज ठाकरे का ऐलान, चुनावों में मोदी- अमित शाह की जोड़ी को हराने का काम करें कार्यकर्ता

मुंबई। लोकसभा 2019 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान कर दिया है। इसके बावजूद राज ठाकरे ने चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का विरोध करने का ऐलान किया है। मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि मोदी-शाह की जोड़ी के खिलाफ है। विधानसभा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता, राज ठाकरे ने कहा कि उनकी प्रचार सभाओं का एक ही एजेंडा होगा कि मोदी-शाह को हटाना है, तो उनके उम्मीदवारों को वोट मत दो। राज ठाकरे ने कहा, "मोदी और शाह की जोड़ी को राष्ट्रीय राजनीति के पटल से हटाना जरूरी है। इससेे देश के सभी नेताओं को एक साथ आना जरूरी है, यह बात कहने वाला पहला व्यक्ति मैं था।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी के विरोध में होने वो प्रचार का फायदा जिसको लेना है, लेने दो, लेकिन तुम लोग विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाओ। एनसीपी से नहीं मांगी कोई सीट राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं से कहा, "उन्होंने कभी खुद होकर कांग्रेस-राकांपा से न तो गठबंधन की बात की और ना ही

नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार जमानत अर्जी खारिज, नौ दिन की हिरासत में, अगली सुनवाई 29 को

लंदन/एजेंसी। 13700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। होलबोर्न मेट्रो स्टेशन से नीरव की गिरफ्तारी हुई। उसे वेस्टमिंस्टर न्यायालय में पेश किया गया। नीरव जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। उसे 9 दिन हिरासत में रहना होगा। अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। इसी अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। एक अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के अधिकारी अगले हफ्ते नीरव के प्रत्यर्पण से जुड़े कागजात लेकर लंदन रवाना होंगे। लंदन के अखबार टेलीग्राफ ने खुलासा किया था कि नीरव लंदन के वेस्ट एंड इलाके में 72 करोड़ रुपए के अपार्टमेंट में रह रहा है। इसके लिए हर महीने 15.5 लाख रुपए किराया चुका रहा है। वह हीरे का कारोबार भी कर रहा है। नीरव मोदी पर मेहुल चौकसी के साथ मिलकर 13700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहे हैं। दोनों के खिलाफ मुंबई की विशेष न्यायालय में भी मामला चल रहा है। पेंटिंग्स और कारों की होगी नीलामी  लंदन में नीरव मोदी की ग

जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष नियुक्त हुए देश के पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। देश को बहुप्रतीक्षित लोकपाल मिल गया है। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष भारत के पहले लोकपाल होंगे। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसकी मंजूरी दे दी है। लोकपाल की चयन समिति ने लोकपाल अध्यक्ष और आठ सदस्यों के नाम तय किए गए हैं। समिति ने लोकपाल अध्यक्ष के लिए जस्टिस पीसी घोष का चयन किया है। जस्टिस घोष फिलहाल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं। देश के लिए ऐतिहासिक समय साकार होने वाला है, जब भ्रष्टाचार पर निगाह रखने वाली सर्वोच्च संस्था लोकपाल की नियुक्ति होगी। इसकी चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लोकपाल कानून के तहत इसकी जांच के दायरे में प्रधानमंत्री भी आएंगे। लोकपाल सीबीआइ समेत सभी जांच एजेंसियों को निर्देश दे सकता है। केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यों की चयन समिति की बैठक विगत शुक्रवार यानी 15 मार्च को हुई थी जिसमें लोकपाल और उसके चार न्यायिक व चार गैर न्यायिक कुल आठ सदस्यों का चयन किया गया। पीएम समेत इस चयन स

महिला टीचर रिक्शे में भूल 10वीं के छात्रों की उत्तर पुस्तिका, तीन दिन बाद नवी मुंबई पुलिस को दी जानकारी

नवी मुंबई। अब तक आपने लापरवाही के कई मामले सुने होंगे. लेकिन एक टीचर द्वारा लापरवाही को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान हो जाएंगे. दरअसल मामला कुछ इसी से है. नवी मुंबई इलाके में स्तिथ विवेकानंद इंग्लिश स्कूल (Vivekanand English School) की एक टीचर सात छात्रों के 10वीं इंग्लिश पेपर को नवी मुंबई वाशी बोर्ड में जमा करने जा रही थी. लेकिन उन्होंने उन छात्रों के पेपर ऑटो रिक्शा में भूल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 12 मार्च का है. महिला टीचर स्कूल से निकल कर नवी मुंबई के वाशी में ऑटो में सात छात्रों के उत्तर पुस्तिका जमा करवाने जा रही थी. लेकिन वह रिक्शा में ही छात्रों के पेपर को भूल गई. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत उस दिन ना करके तीन बाद 15 मार्च को स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस के अनुसार पेपर गायब होने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लेकिन गायब पेपर के बारे में अभी तक कुछ मालूम नहीं पड़ पाया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुंबई डिविजन बोर्ड का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एक टीम गठित की गई. जो .मामले क

इशरत जहां केस: सरकार ने सीबीआई को नहीं दी पूर्व पुलिस अफसरों पर मुकदमे की इजाजत

मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को विशेष सीबीआई अदालत में अपना पक्ष रखा। सीबीआई ने कहा कि गुजरात सरकार ने इशरत जहां और तीन अन्य के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों डीजी वंजारा और एनके अमीन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने से मना कर दिया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जे के पांडया की अदालत में सीबीआई के वकील आरसी कोडेकर द्वारा सौंपे गए एक पत्र को पढ़ने के बाद अदालत ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से मना कर दिया। ये पुलिस अधिकारी इशरत जहां मामले में अपराधिक दंड संहिता की धारा 197 के तहत आरोपी हैं। बचाव पक्ष के वकील ने तब दोनों पूर्व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई वापस लेने के लिए आवेदन दाखिल करने की अनुमति मांगी। अदालत ने उनका अनुरोध स्वीकार करते हुए उन्हें 26 मार्च को आवेदन दाखिल करने के लिए कहा। अदालत ने रुख स्पष्ट करने को कहा था, पूर्व में अदालत ने दोनों पूर्व अधिकारियों को बरी करने की मांग करने वाले आवेदन खारिज करते हुए सीबीआई से इस बारे में रुख स्पष्ट करने को कहा था कि क्या

सपा-बसपा ने यूपी की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी कांग्रेस को किया दरकिनार, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

मुंबई। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारेगी. बसपा-सपा ने मंगलवार (19 मार्च) को मुम्बई में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी सपा-बसपा का गठबंधन प्रदेश की सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. दोनों दलों के रुख से स्‍पष्‍ट हो गया है कि उत्‍तर प्रदेश की तरह ही महाराष्‍ट्र में भी सपा-बसपा कांग्रेस से चुनावी गठजोड़ नहीं करेगी.  मुंबई सपा के विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर "85-90 फीसदी" का प्रतिनिधित्व करती हैं. ऐसे में सपा-बसपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में बीजेपी और कांग्रेस को पराजित करेगा. बता दें कि कभी एक-दूसरे की विरोधी रही सपा और बसपा उत्तर प्रदेश में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों ने आपस में सीटों का बंटवारा भी कर लिया है. इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिली है. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले महीने ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 25 और शिवसेना के 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर मुहर लग गई थी. शिवसेना प्रमुख उद

एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा- मनोहर पर्रिकर राफेल डील के पहले शिकार

ठाणे: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को लेकर एनसीपी के कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने राफेल डील के संदर्भ में पर्रिकर को लेकर कहा कि वो राफेल डील के पहले पीड़ित थे। उनके इस बयान पर सियासी बवाल मचना तय है। सोमवार को एनसीपी नेता ने कहा कि मनोहर पर्रिकर बहुत ही शिक्षित और अच्छे पढे लिखे व्यक्ति थे। मुझे लगता है कि राफेल सौदे के बाद उन्हें ठीक नही लग रहा था। इसलिए उन्होंने वापस गोवा जाने का फैसला किया। वह दुखी थे। मुझे यह नहीं कहना चाहिए क्योंकि वह आज यहां नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि वह राफेल डील का पहला शिकार हैं। एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने पर्रिकर की प्रशंसा भी की और उनके ईमानदारी और किरदार की तारीफ करते हुए कहा, ‘राफेल और भ्रष्टाचार को लेकर लोग पिछले 1.5 साल से बोल रहे है, लेकिन कभी किसी ने मनोहर पर्रिकर पर अंगुली नहीं उठाई। उनका किरदार ही यह बताने के लिए काफी है कि वह भ्रष्ट नहीं हो सकते हैं। जिस भ्रष्टाचार से वह घिर गए थे, उसको लेकर उन्हें पीड़ा थी। इस पीड़ा की वजह से ही वह अपनी गंभीर

मध्य प्रदेश में नशे के साम्राज्य पर महिला पुलिस अफसरों की सर्जिकल स्ट्राइक

नशे मध्यप्रदेश। जिले के जिन थानों में पुरुष अफसरों की तैनाती के दौरान अपराधी और नशे के कारोबारी बेलगाम रहे, उन्हीं थानाें में महिला थानेदार अपना लोहा मनवा रही हैं। श्योपुर में सबसे बड़ी समस्या नशे का फैलता कारोबार है। महिला थानेदारों ने नशे के तस्करों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक" कर पहली बार जिले में अफीम की खेती पकड़ी। साथ ही भारी मात्रा में शराब, अफीम, गांजा व स्मैक पकड़कर तस्करों को जेल पहुंचाया। नशे के सामाज्य पर चोट कर रहीं यह महिला अफसर अभी प्रोबेशनरी (ट्रेनी) हैं। अफीम की खेती पकड़ी बरगवां की ट्रेनी थाना प्रभारी रसना राजावत पीएसआई ने सात मार्च को मदनपुर गांव में डेढ़ बीघा जमीन में अफीम की खेती पकड़ी। यह खेती करीब तीन महीने से हो रही थी। खेत से 1740 किलो अफीम के डोंडे जब्त हुए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.10 करोड़ रुपए आंकी गई है। अफीम की खेती के आरोप में मिट्ठू मारवाडी व शेखडिया भिलाला को गिरफ्तार किया गया। बरगवां क्षेत्र में अवैध शराब के 10 से ज्यादा केस बनाए हैं। गांजा और शराब तस्करों को दबोचा सेसईपुरा क्षेत्र में अवैध शराब से लेकर गांजे के तस्कर पांव पसार रहे हैं। यहां था

चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी, हमारी सरकार आयी तो जीएसटी( गब्बर सिंह टैक्स) हटा देंगे

नईदिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश में चुनावी सभा की. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इस मंच से उन्होंने पीएम मोदी के भाषण के तरीके पर टिप्पणी की. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को झूठा बताते हुए कहा, 45 सालों से ज्यादा बेरोजगारी आज है. मोदी जी हर जगह कहते हैं, बेरोजगारी दूर होगी, नहीं हुई. पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर जो वादा किया गलत निकला. आपकी जेब का पैसा भी निकाल कर ले गये. कहां तो वादा था कि आपके पैसे बचेंगे लेकिन आपकी जेब से भी पैसे निकाल कर ले गये. आज तक लोग गब्बर सिंह टैक्स को समझ नहीं पाये. राहुल गांधी ने इस मंच से कहा कि अगर हमारी सरकार आयी तो हम गब्बर सिंह टैक्स को हटा कर आपको जीएसटी दे देंगे. हमें पता है कि यह कैसे करना है. नरेंद्र मोदी को पता नहीं क्या हो जाता है. एक दिन रात को आठ बजे आते हैं और कहते हैं 500 और 1000 रुपये का नोट भारत में नहीं चलेगा. मोदी के लिए विकास का मतलब नोट बंद करना है. दुनिया में आप किसी अर्थशास्त्री से पूछ लो अर्थशास्त्री छोड़ो आप बच्चे से पूछ लोग नोटबंदी करने से कौन सा विक

गोवा के मुख्यमंत्री व दो उप मुख्यमंत्रियों ने लिया आधी रात को शपथ, प्रमोद सावंत ने संभाली गोवा के मुख्यमंत्री की कुर्सी

गोवा। गोवा राजभवन में रात 2 बजे आयोजित समारोह में प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री और सुदिन धवलिकर व विजय सरदेसाई को उप मुख्यमंत्री पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. छोटे से राज्य गोवा में मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्री के अलावा 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शपथ समारोह से पहले प्रमोद सावंत ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे निभाने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी. मैं जो भी कुछ हूं मनोहर पर्रिकर की वजह से ही हूं. उन्होंने ही मुझे राजनीति में लाया और उन्हीं के बदौलत मैं गोवा विधानसभा का स्पीकर बना. गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सावंत मनोहर पर्रिकर के बेहद करीबी हैं. प्रमोद सावंत के नाम को लेकर हालांकि सहयोगी दलों ने जबर्दस्त सौदेबाजी की. इसका नतीजा रहा कि बीजेपी की सहयोगी पार्टियों महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई उपमुख्यमंत्री बनाए गए. हालांकि इससे पहले दिन भर सियासी ड्रामा होता रहा. एक तरफ मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार

मुकेश ने अंबानी खानदान को कलंकित और छोटे भाई अनील अंबानी को जेल जाने से बचाया, मुकेश ने चुका दिया छोटे भाई अनील का सारा कर्ज

मुंबई: रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने छोटे भाई को जेल जाने से बचा लिया है। मुकेश बंटबारे के बाद अनिल अंबानी के हिस्से में आयी रिलायंस कम्युनिकेशंस पर एरिक्सन के 550 करोड़ थे। मामला निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने अनिल अंबानी को निर्देश दिये थे कि वो एरिक्सन बकाया भुगतान कर दें वरना उन्हें जेल जाना पड़ेगा। अगर मुकेश अंबानी ने समय पर आकर अनिल अंबानी के कर्ज की रकम चुका दी और अंबानी खानदान पर दाग लगने से बचा लिया। कर्ज के बोझ में दबी रिलायंस कॉम्युनिकेशंस ने एरिक्सन को बकाये का भुगतान ब्याज सहित कर दिया है। इससे सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना के दोषी करार दिए जा चुके अनिल अंबानी जेल जाने से बच गए हैं। और यह संभव हुआ है उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी की मदद से। मुश्किल घड़ी में अनिल का साथ भाई मुकेश और भाभी नीता ने बखूबी निभाया। एरिक्सन के बकाये का भुगतान करने के बाद अनिल अंबानी ने अपने बड़े भाई और भाभी के प्रति आभार जताया है। अनिल ने कहा, 'मैं अपने आदरणीय बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता के इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहने और मदद करने का तहेदिल से शुक्रिय

राजू पाटिल पांच साल बाद दिखे मुंब्रा कौसा में, शिवसेना के लिए चिंता का विषय

मुंंब्रा। नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमोद राजू पाटिल लगभग पांच साल पहले कल्याण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडे तो वह उस समय दिखे और उनकी होर्डिंगे दिखाई दी थी, लेकिन उसके बाद न तो राजू पाटिल दिखे और न ही उनकी होर्डिंगें दिखी। अब फिर सांसद का चुनाव आ गया है, अभी तो वह नहीं दिखे लेकिन "होली मुबारक" हो की उनकी होर्डिंगें मुंंब्रा-कौसा में दिखाई दे रही है। सुत्रों के मुताबिक मुंंब्रा कौसा में राजू पाटिल की होली की हार्दिक शुभकामनाओं की लगी इन दर्जनों होर्डिंगों से शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे और पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों में खलबली मच गई है। क्योंकि जिस दबंगई से राजू पाटिल ने पिछला लोकसभा चुनाव मुंंब्रा कौसा में लडा था, वह अपने आप में एक मिसाल है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि श्रीकांत शिंदे के लिए आगे की राह आसान नहीं है। अभी तक ऐसा माना जा रहा था कि एनसीपी के नगरसेवक बाबाजी पाटिल को प्रोजेक्ट करके एनसीपी के स्थानीय नेता शिवसेना से 20-20 का मैच खेलना चाह रहे थे, लेकिन राजू पाटिल कि मुंंब्रा कौसा में होर्डिंगें लगने से मुकाबला वंडे मैच का हो सकता है। वहीं

नवी मुंबई के अस्पताल में कभी डाॅक्टर नहीं, तो कभी विभाग ही बंद, मरीजों का इलाज अधर में

नवी मुंबई. नवी मुंबई महानगर पालिका अस्पताल का अजब-गजब कारनामे सामने आने लगे हैं। कभी मरीजों के साथ भेदभाव तो कभी दवा में हेराफेरी। सफाई कर्मियों का मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार भी चर्चा में आ चुका है। इन दिनों गर्भवती महिलाओं को यहां कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोपर खैरने में माता बाल रुग्णालय बंद होने से अब वाशी स्थित सार्वजनिक मनपा अस्पताल ही एक मात्र उम्मीद है, जबकि नेरुल व बेलापुर क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए नेरुल में शुरू किए गए मनपा अस्पताल में प्रसूति विभाग अनियमित रूप से चल रहा है। महिलाओं को वाशी या फिर नेरुल के डी.वाय.पाटिल अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है। नवी मुंबई महानगर पालिका ने करोड़ों रुपए खर्च करके नेरुल और एरोली में माता बाल रुग्णालय नाम से सार्वजनिक अस्पताल तैयार किया था। अस्पताल की इमारत बनकर खड़ी होने के बाद अधिकारी, डॉक्टर व कर्मचारी नहीं होने के कारण लगभग एक महीने तक अस्पताल को बंद रखा गया। नेरुल में तैयार किए गए मांसाहेब मीनाताई ठाकरे सार्वजनिक अस्पताल के प्रसूति विभाग में महिला विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से प्रसूति गृह का कामकाज

महिला से आॅनलाइन दोस्ती कर 74 लाख रुपए ठगने वाले नवी मुंबई से नाइजीरियाई दंपत्ति समेत तीन गिरफ्तार

सांकेतिक तस्‍वीर नवीमुंबई। ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में 57 वर्षीय महिला से 74 लाख रुपये ठगने के आरोप में शनिवार को नवी मुंबई से एक नाइजीरियाई दंपती और उनके सहयोगी भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला और अपने आप को अमेरिकी बताने वाला एक आरोपी आमरा ओब्सोयगू वर्ष 2017 से सोशल मीडिया पर दोस्त थे। आरोपी ने खुद को यूएस नेवी में मैरीन इंजिनियर कैप्‍टन बताकर पीड़िता से दोस्‍ती की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमरा ओब्सोयगू (32) और उसकी पत्‍नी खिस्टाबेल (30) भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे। आरोप है कि इन दोनों ने माहिम इलाके में रहने वाली महिला के साथ मई 2018 में ठगी की। आरोपियों ने महिला से सोने और नकद के अपने माल को सीमा शुल्क वालों से पास कराने के लिए 74.25 लाख रुपये देने के लिए कहा था। उन्‍होंने महिला को इसके बदले दोगुनी राशि देने का वादा किया था। फोन उठाना बंद कर दिया तो पुलिस से शिकायत इनके झांसे में आकर महिला ने कई किश्तों में उनके बैंक खातों में पैसा जमा कराया। जब आरोपियों ने उसके फोन का जवाब देना बंद कर दिया तब महिला को पता चला कि उससे धोखाधड़

सीएसटी ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, 17 मार्च से अस्थायी रूप से बंद रहेगा दादर फुट ओवर ब्रिज

 मुंबई। मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के चलते 17 मार्च 2019 से अस्थायी तौर पर दादर फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया जाएगा. बताया गया है कि सीढ़ियों को 13 और रैंप को 90 दिनों के लिए बंद किया जाएगा. गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को हुई घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया है. इस तरह के हादसे ऑडिट प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हैं.'

पांच दिन के बेटे की हत्या में मुंबई से फरार आरोपी 33 साल बाद गिरफ्तार

रामचंद्र (फाइल फोटो) मुंबई। वर्ष 1986 में मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने अपने पांच दिन के नवजात बेटे की हत्या कर दी थी। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था। 33 साल बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश में उसके गृहनगर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस मामले में जांच के दौरान पुलिस जब किसी नतीजे पर नहीं पहुंची तो इस केस को बंद कर दिया था। रामचंद्र शर्मा मेट्रो जंक्शन के पास पान बेचता था। आज उसकी उम्र 65 साल की है। रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि उसे याद नहीं है कि उसने अपने नवजात को मारा था। पुलिस ने बताया कि रामचंद्र यूपी से मुंबई में आकर रह रहा था। वह बिना शादी किए चंद्रकला जाधव नाम की महिला के साथ रिश्ते में था। इस दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। रामचंद्र को यह बच्चा मंजूर नहीं था। उसने पांच दिन के बच्‍चे की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शर्मा ने बच्चे के शव को धारावी में एक सार्वजनिक स्थान पर दफना दिया। मामला तब सामने आया जब आजाद मैदान पुलिस को हत्या के बारे में सूचना मिली। उन्होंने शर्मा को उठाया और पूछताछ की। रामचंद्र ने बच्चे की हत्या करने की बात कबू

पीएम मोदी ने ट्विटर पर बदला नाम, अब चौकीदार नरेन्द्र मोदी, अमित शाह समेत कई अन्य बीजेपी नेता भी बने चौकीदार

चौकीदार नरेंद्र मोदी और अमित शाह नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा है. ट्विटर पर पीएम मोदी का नया नाम- चौकीदार नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नया नाम - चौकीदार अमित शाह हो गया है. बता दें, शनिवार को ही पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी. पीएम मोदी ने कहा था, 'हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है. भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है. आज यानि रविवार को पीएम मोदी ने जैसे ही ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ा, उसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने भी अपने ट्विटर पर नाम के आगे चौकीदार लिख लिया. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पूनम महाजन, अमित मालवीय, केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, मीनाक्षी लेखी, विजेंद्र गुप्ता, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनुराग ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता अब ट्विटर पर चौकीदार बन गए हैं.  बता दें, कां

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हुआ निधन, राजनीतिक दलों में गम की लहर, पर्रिकर सादगी और मुस्कान वाले हरदिल अजीज नेता थे

पणजी। सादगी, ईमानदारी और मुस्कुराहट भरी भाव भंगिमा। मनोहर पर्रिकर की शख्सियत ही कुछ ऐसी थी जो लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ देती थी। कैंसर से जंग लड़ रहे पर्रिकर ने रविवार को आखिरी सांसें लीं। हाल ही में गोवा का बजट पेश करने से पहले मनोहर पर्रिकर ने कहा था, 'परिस्थितियां ऐसी हैं कि विस्तृत बजट पेश नहीं कर सकता लेकिन मैं बहुत ज्यादा जोश और पूरी तरह होश में हूं।' इससे उनकी जिजीविषा का अंदाजा लगाया जा सकता है। कभी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) की सहयोगी रही बीजेपी को गोवा में मामूली जनाधार से सत्ता तक लाने का श्रेय पर्रिकर को ही दिया जाता है। पहले आईआईटियन सीएम 13 दिसंबर 1955 को जन्मे पर्रिकर ने 1978 में आईआईटी बॉम्बे से मेटलर्जिकल इंजिनियरिंग में ग्रैजुएशन किया। वह किसी आईआईटी से ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद देश के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले शख्स थे। पर्रिकर पहली बार 1994 में पणजी विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वह लगातार चार बार इस सीट से जीतते रहे। इसके पहले गोवा की सियासत में किसी भी नेता ने यह उपलब्धि नहीं हासिल की थी। पूर्ण

आनंद परांजपे एनसीपी के ठाणे लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित

 ठाणे। ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ से जिल्हाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद आनंद परांजपे को उम्मीदवारी घोषीत की गयी है. इस अवसर पर ठामपा के विरोधी पक्ष नेता मिलींद पाटील, कळवा- मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शमीम खान, माजी (नगरसेवक) अमीत सरय्या, डॉ. मुमताज शाह, इम्तियाज खान उर्दू  और शोएब खान यादि लोगों ने आनंद परांजपे को मुबारकबाद दी। बतादे आनंद परांजपे कल्याण लोकसभा सीट पर पहली बार शिवसेना के टिकट पर कल्याण लोकसभा उप  चुनाव लड़े थे और उन्हें जीत भी मिली थी, लगभग ढाई साल के भीतर ही शिवसेना से एनसीपी मे चले गये और दुबारा उन्होंने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और वह चुनाव हार गए। अब उन्हें ठाणे लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।

महिला के जन-धन खाते में आए 3.10 लाख रुपए, सोचा पीएम मोदी ने भेजे है, कर्ज चुकाने और पति को बाइक दिलाने के बाद महिला के उडे होश

 एमपी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के सिरसोना गांव की एक महिला ने थंब इंप्रेशन मशीन से 3.10 लाख रुपए निकाल लिए। महिला को लगा कि यह पैसे उसके खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत आए हैं। महिला काफी खुश हो गई और उसने अपना सारा कर्जा चुका दिया और अपने पति सुरेंद्र कोली को एक बाइक खरीद कर दी और खुद के लिए भी गहने बनवा लिए। लेकिन जब बैंक का अमला पुलिस के साथ उनके घर पहुंचा और उन्हें सच्चाई बताई तो वह महिला सिर पकड़कर जमीन पर बैठ गई। महिला ने रोते हुए कहा कि यह मैंने क्या कर डाला। महिला के पास से शेष बचे हुए 85 हजार रुपए बैंक अमला ले गया। शेष पैसे चुकाने के लिए महिला को थोड़ा समय दिया गया है। अगर महिला पैसे वापस नहीं करती है तो उस पर पुलिस कार्यवाही होगी। दरअसल, इस गांव में एक दुकानदार अनिल नागर का खाता महिला के आधार कार्ड से लिंक हो गया और महिला को यह पता नहीं था। महिला ने कियोस्क सेंटर पर थंब इंप्रेशन मशीन से अलग अलग दिन 3.10 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद दुकानदार ने अपने खाते से रकम निकलने की शिकायत बैंक शाखा में जाकर की। इसके बाद पता चला कि महिला का

लोकसभा चुनाव 2019: मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद हुए मुस्लिम धर्मगुरू और नेता, मुस्लिम धर्मगुरूओं ने सपा नेता आजमी से किया मुलाकात

  समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी फोटो मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019: की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं और नेताओं ने अपनी लामबंदी के साथ ही सेक्युलर ताकतों के साथ आने की बात कही ताकि बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव में मात दी जा सके।मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सपा विधायक अबु आजमी से इस सिलसिले में मुलाकात करने के बाद महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रमुख अशोक छवन से मुलाकात कर आने वाले चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करने की अपील करेंगे। इसके अलावा वो सपा के लिए एक सीट की भी मांग करेंगे। अबु आजमी का दावा है कि सपा के पास दक्षिण मुंबई , भिंवडी, मध्य दक्षिण मुंबई,उत्तर पूर्वी मुंबई और मुंबई उत्तर मध्य में वोट की अच्छी पकड़ है। लेकिन कांग्रेस इन पांचों सीटों में से सपा को एक भी सीटें देने के लिए राजी नहीं दिख रही है। सपा के रईस शेख का कहना है कि कांग्रेस ने हमें उत्तर मुंबई और जालना से चुनाव लड़ने प्रस्ताव दिया है लेकिन समाजवादी पार्टी को यह मंजूर नहीं है।उत्तर मुंबई की सीट पर गोपाल शेट्टी ने क

आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, वायरल हो रहे वाटसएप पर मैसेजों से रहें सावधान

  मुंबई। हमारे दिनचर्या में सबसे ज्यादा कोई ऐप का प्रयोग होता है तो वो है वाटसएप जिस पर दिन की शुरुआत गुड मार्निंग और अंत गुड नाईट से होता है लेकिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जो कि आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई है और इन मैसेज में से कुछ आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। खतरनाक है ये मैसेज हमारे WhatsApp में गुड मॉर्निंग से लेकर ऑफर तक के मैसेज होते हैं, लेकिन आपको बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इन्हीं मैसेजेज में से कई मैसेज ऐसे होते हैं जो आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। खतरनाक है वायरल मैसेज व्हाट्सऐप पर यह मैसेज आए दिन वायरल होता रहता है कि जिसमें कहा जाता है कि एडीडास अपनी 93वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर 3,000 पेयर जूते फ्री दे रही है। जबकि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इसके अलावा यदि आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आता है जिसमें धार्मिक स्थलों के लिए चंदा मांगा जाता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे मैसेज को डिलीट करें दें और इन्हें आगे किसी को ना भेजें। वहीं मार्शिनली नाम से किसी भी वीडियो को ब

सीएसटी पर तबाही के बाद इसी पुल पर खडे होकर आतंकी अजमल कसाब ने बरसाई थीं गोलियां, फेंके थे हथगोले

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस यानी CST रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को जो फुटओवर ब्रिज गिरा है. ये वहीं पुल है जिसके जरिए मुंबई हमले के दौरान आतंकी अजमल कसाब सीएसटी से मोकामा की तरफ गया था. यह ब्रिज दो इलाकों को जोड़ने का काम करता था. 26\11 के मुंबई हमले के दौरान आतंकी कसाब की तस्वीरें कैमरे में कैद करने वाले फोटो जर्नलिस्ट श्रीराम वर्नेकर ने इस मामले की सुनवाई के दौरान अपना बयान दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि 26 नवंबर को उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी थी. इसके बाद वो अपने ऑफिस की इमारत से मौके पर पहुंचे. वर्नेकर के अनुसार, टर्मिनस के पीछे के गेट पर पहुंचने पर उन्होंने दो आतंकियों को स्टेशन के अंदर अंधाधुंध फायरिंग करते देखा था. वो दोनों वहां तबाही मचा रहे थे. गोलियां चला रहे थे. इसके बाद उन्होंने दोनों बंदूकधारियों को इसी फुटओवर ब्रिज के जरिए सीएसटी से टीओआई भवन की ओर जाते हुए देखा था. फोटो पत्रकार ने अदालत को बताया था कि गोलीबारी से घबरा कर वो उस फुटओवर ब्रिज पर नहीं गए थे. इसके बाद वो वहां से अपने ऑफिस की दूसरी मंजिल पर पहुंचे थे, जहां से उन्हें इस फ

प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

  यूपी:चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद से अस्पताल में बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की। इस दौरान जहां प्रियंका गांधी ने चन्द्रशेखर की जमकर तारीफ की और कहा कि मुझे चन्द्रशेखर का संघर्ष पसंद है। यह अपने समाज के लिए और युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश की अहंकारी योगी सरकार सवाल पूछने वाले युवाओं के परेशान कर रही है। : वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के जाने के बाद भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर से हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी को यूपी से बाहर निकालकर ही दम लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन मजबूत होना चाहिए। गठबंधन ने कांग्रेस के लिए दो सीटें छो़ड़ी हैं तो एक सीट मेरे लिए भी छोड़ दें। उन्होंने गठबंधन पर खुशी जताते हुए कहा कि गठबंधन के नेताओं से वाराणसी से अपने लिए समर्थन भी मांगते हुए कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार न उतारें। : भाजपा के गढ़ में