Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2018

दुल्हन की तरह सजाकर राजकीय सम्मान के साथ, श्रीदेवी की हुई अंतिम विदाई

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई हो गई। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ है। श्रीदेवी को अंतिम विदाई के लिए लाल रंग की बनारसी साड़ी में दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रद्धांजलि देकर आ रहे कलाकारों के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मांग भरी गई है। माथे पर लाल बिंदी और ओंठो पर लिपस्टिक भी लगी है। मोगरा के फूलों से भी सजावट की गई है। सेलिब्रेशन क्लब से तिरंगे में लपेटकर उनका पार्थिव शरीर श्मशान भूमि ले जाया गया। उनकी इस अंतिम यात्रा में जिस वाहन में उनके पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा था, उसमें अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और मोहित मारवाह सवार थे। वाहन के साथ श्रीदेवी के हजारों फैन चल रहे थे। ग्रीन एकर्स कॉम्प्लेक्स ने दिवंगत अभिनेत्री के सम्मान में होली के मौके पर मनाए जाने वाले जश्न को रद्द कर दिया है। 'श्रीदेवी की इच्छा हुई पूरी" अंतिम विदाई के लिए खास तैयारी की गई। जैसी श्रीदेवी की ख्वाहिश थी बिल्कुल वैसा ही किया जा रहा है। यह श्रीदेवी की आखिरी ख्वाहिश थी कि उन्हें आखिरी

सोलापूर में सड़क दुर्घटना में सिपाही समेत पांच की मौत

सोलापुर।शहर के बाहरी इलाके में कल मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार जीप सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई, जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सोलापुर तालुका पुलिस थाने की जे.एन. फुलारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 6:30 बजे सोलापुर-तुलजापुर राजमार्ग पर स्थित सड़क किनारे बने रेस्तरां के बाहर हुई। फुलारी ने बताया, प्राथमिक जांच के मुताबिक, जीप चालक ने अचानक ही नियंत्रण खो दिया और शीतल होटल के बाहर खड़ी कार के साथ गाड़ी टकरा गई। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में जीप सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। मृतकों में सोलापुर शहर के 26 वर्षीय पुलिस सिपाही मोहम्मद अखलकपाशा पाटिल, 32 वर्षीय जमीर हुसैन पाटिल, 26 वर्षीय टीपू सुल्तान उमरसाहेब चप्पड़बंद, 53 वर्षीय अब्दुल हुसैन चप्पड़बंद और 50 वर्षीय अमिर हमजा नवंदगी हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जीप चालक राजमार्ग पर अचानक सामने आए जंगली सूअर को बचाने के प्रयास में कार पर से नियंत्रण खो बैठा और बाहर खड़ी गाड़ी के साथ उसकी जीप जा टकराई। टक्कर का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि जीप और उसमें बैठे लोग राजमार्ग

न्यूड होकर धूप सेंकना अधिकारी को पड़ा भारी, तस्वीर वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में दूरदर्शन में एक अधिकारी के पद पर काम करने वाले अधिकारी को न्यूड होकर सनबाथ लेना महंगा पड़ गया। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मामला महाराष्ट्र के पुणे में सिंहगढ़ किले का है। पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार, दरअसल यह शख्स सिंहगढ़ किले के ऊपरी हिस्से में बने हाई पावर ट्रांसमिशन फैसिलिटी के बैकयार्ड में न्यूड होकर सनबाथ ले रहा था। तभी सफाई करने पहुंचे समाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने देखा कि एक आदमी सुबह के लगभग 8:30 बजे न्यूड होकर कुर्सी पर लेटा है और धूप सेंक रहा है। जब लोगों ने उसे धमकाया तो वह अंदर भाग गया। जब लोगों ने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि उसे स्किन संबंधी कुछ समस्या है और उसे विटामिन डी की जरूरत है। कार्यकर्ताओं ने शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाएं आहत करना) और 509 (महिला का अपमान करना) के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर अधिकारी की न्यूड होकर सनबाथ लेने वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो

श्रीदेवी का मुंबई पहुंचा पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

दुबई/मुंबई। आखिरकार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कई दिनों के बाद दुबई से मुंबई पहुंच गया। चार्टर्ड विमान के जरिए दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया। एयरपोर्ट पर पहले से ही अनिल कपूर के अलावा परिवार के बाकी सदस्य भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को लोखंडवाला के ग्रीन एकर्स बिल्डिंग लाया जाएगा। यहीं पर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा और बुधवार को होने वाले अंतिम संस्कार की तैयारी होगी। इससे पहले आज दिन भर दुबई में पार्थिव देह को लाने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद परिवार को उनका शव सौंप दिया गया था। जिसके बाद भारत लाने की तैयारी शुरू हुई। भारत लाने से पहले पार्थिव शरीर पर खास तरह का लेप लगाया गया था, ताकि वो खराब न हो और फिर देर शाम अनिल अंबानी के चार्टर्ड विमान से श्रीदेवी का पार्थिव देह मुंबई के लिए रवाना हुआ था। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। परिवार ने भी इसकी जानकारी दी है। वहीं मीडिया रिपोट्स के अनुसार दुबई में श्रीदेवी से जुड़ा केस भी बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद श्रीदेवी का मामला वहां के सरका

पीएनबी घोटाले की बढ़ी रकम, नीरव मोदी का 1300 करोड़ का एक और फ्राँड आया सामने

   मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से खुद इस बात की जानकारी दी गई है कि इस घोटाले की रकम में अन्य 1300 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन का पता लगा है.  यानी पहले के 11400 और अब 1300 करोड़ के खुलासे के बाद अब स्कैम की कुल रकम 12700 करोड़ रुपए हो गई है. पंजाब नेशनल बैंक-नीरव मोदी घोटाले की गुत्थी सीबीआई और ईडी अभी सुलझा ही रही थी कि इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, नए खुलासे में पता चला है कि घोटाले की रकम 11400 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा है. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से खुद इस बात की जानकारी दी गई है कि इस घोटाले की रकम में अन्य 1300 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन का पता लगा है. यानी पहले के 11400 और अब 1300 करोड़ के खुलासे के बाद अब स्कैम की कुल रकम 12700 करोड़ रुपए हो गई है. मनी लांड्रिंग रोधक कानून  (पीएमएलए) अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को हजारों करोड़ों का घपला करने वाले हीरा व्यापारी नीरव मोदी की संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल करने और सीज करने के मामले में 6 देशों को अनुरोध पत्र (एलआर) भेजने की इजाजत दे दी है. ईडी का कहना था कि इस मंजूरी के

राज्यपाल के अभिभाषण का गुजराती अनुवाद होने पर बवाल, सीएम ने मांगी माफी

मुंबई :सोमवार से महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है। राज्यपाल सी विधासागर राव के अभिभाषण के समय सदन में विधायकों को मराठी के बजाए गुजराती में अनुवाद सुनाई दिया। इससे विपक्ष ने जमकर बवाल काटा। विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे और विधान परिषद में सभापति रामराजे निम्बालकर को पत्र भेज कर जवाब मांगा है। वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में माफी मांगी। दरअसल, राज्यपाल ने अपना अभिभाषण अंग्रेजी में पढ़ा। हर साल बजट सत्र की शुरुआत में जब राज्यपाल का अभिभाषण अंग्रेजी में शुरू होता है तो सदस्यों को उसका मराठी में अनुवाद सुनाया जाता है। लेकिन, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मराठी अनुवादक ही गायब रहा जबकि गुजराती में अनुवाद सुनाई दे रहा था। इसके विरोध में विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर दिया और विधान भवन परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा के सामने बैठ कर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह विधान परिषद के सभापति और विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र का मामला है। इसलिए इस मामले

युवासेना ने दिया एबीवीपी को झटका, छात्र संघ चुनाव में मिली बड़ी जीत

मुंबई: मुंबई विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद पर युवासेना ने कब्जा जमा लिया है। चुनाव में युवासेना की उम्मीदवार सानिया लियाकत नाघुठणे को 10 मत मिले, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खाते में केवल 2 मत आए। सचिव पद के लिए युवासेना की ग्रेविल गोन्सालवेस निर्विरोध चुनी गई हैं। परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को सीनेट और प्रबंधन परिषद के सदस्य का दर्जा होता है। इस तरह से ग्रैजुएट सीट के चुनाव से पहले ही युवासेना ने एबीवीपी को मात देते हुए सीनेट का खाता खोल लिया है। गौरतलब है कि शिवसेना की छात्र इकाई के प्रतिनिधि के तौर पर अध्यक्ष पद पर मुस्लिम और महासचिव पद पर ईसाई छात्रा ने चुनाव जीता है। युवासेना और एबीवीपी ने इन सीटों को प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था। दोनों सीटें हारने से एबीवीपी को तगड़ा झटका लगा है। इस मौके पर युवासेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा, 'यह जीत खुशी देने वाली है। इसी तरह से सीनेट की ग्रैजुएट सीट पर भी युवासेना को सफलता मिलेगी।'

महाराष्ट्र से एमबीबीएस नही कर पाएंगे दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स

मुंबई: जिन स्टूडेंट्स ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा महाराष्ट्र से पास की है और जिनके पास डोमिसाइल सर्टिफिकेट है, इस साल सिर्फ वे ही राज्य के मेडिकल कॉलेजेस में एमबीबीएस/बीडीएस सीट्स के योग्य होंगे। राज्य के डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) की तरफ से यह नियम पिछले साल ही लागू होने वाला था लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने इस पर स्टे लगा दिया था। इस साल ऐडमिशन के लिए यह नियम लागू होगा। डीएमईआर के डायरेक्टर प्रवीण शिगड़े ने बताया कि यह नियम पिछले साल इसलिए बनाया गया था कि दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स की अपेक्षा महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स को अच्छा मौका मिल सके। उन्होंने कहा, 'दूसरे राज्य डोमिसाइल पॉलिसी बहुत स्ट्रिक्टली फॉलो करते हैं और हमारे स्टूडेंट्स को बहुत मुश्किल से ही दूसरे राज्यों में ऐडमिशन मिल पाता है। दूसरे स्टेट्स के स्टूडेंट्स ऑल इंडिया कोटा से हमेशा अप्लाई कर देते हैं।' राज्य पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल ऐडमिशन पर भी हाई कोर्ट को चैलेंज करने की तैयारी में है। डीएमईआर इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा है और हरी झंडी मिलते ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचेग

शिवसेना के पोस्टर में इज्तेमा में जाने वाले मुस्लिमो से दुआ की दरख़्वास्त

 मुंबई। औरंगाबाद में शनिवार से सोमवार 26 फरवरी की शाम तक चलने वाले इज्तेमागाह मे जाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों से शिवसेना ने दुआ की दरख़्वास्त का जगह जगह होर्डिंगे लगाई थी। ब्लॉगर सोनम महाजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिवसेना का पोस्टर डालते हुए लिखा - "उद्धव और आदित्य ठाकरे मुस्लिम तीर्थयात्रियों से शिवसेना के लिए प्रार्थना करने की सिफारिश कर रहे हैं।" सोनम के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और शिवसेना को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में तीन दिन तक चलने वाले इज्तिमा को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग काफी उत्साहित थे। शनिवार से जलगांव में आयोजित इज्तिमा के लिए देश और दुनिया भर से लोग यहां पहुंचें, और तीन दिन चलने के बाद सोमवार को देर शाम दुआ के साथ इज्तिमा को समाप्त कर दिया गया। इस में देश विदेश के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जिसके लिए आयोजकों ने हर प्रकार की सुविधा के इंतजाम किए थे। वहीं, शिवसेना ने भी इज्तिमा में जाने वाले लोगों से दुआ की दरख्वास्त की पोस्टर लगाई थी, जिसके बाद से ट्विटर यूजर्स उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को ट

राज्यपाल के भाषण में गड़बड़ी को लेकर शिवसेना का भाजपा पर कटाक्ष

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन के अनुवाद को लेकर हुई गड़बड़ी पर शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा और आज दावा किया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनविस सार्वजनिक कार्यक्रमों में मराठी बोलने में संकोच करते हैं। शिवसेना ने कहा कि फडणवीस ‘‘सभी भाषाओं के नेता’’ की छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मराठी भाषा को लेकर निराशावादी है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दल ने कहा कि सत्ता में मौजूद लोगों को अगर अपनी भाषा और राज्य पर गर्व नहीं है तो यह चिंता का विषय है। जानेमाने मराठी कवि विष्णु वामन शिरवाडकर की जयंती के मौके पर हर वर्ष इस दिन ‘मराठी भाषा दिवस’’ मनाया जाता है। राज्य विधानसभा में राज्यपाल सी विद्यासागर राव के संबोधन के अनुवाद में कल गड़बड़ी हुई थी। जिसके विरोध में विपक्ष ने वॉकआउट किया था। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को रस्मी तौर पर संबोधित करते हैं। लेकिन इस दौरान तकनीकी समस्या के चलते संबोधन का मराठी अनुवाद उपलब्ध नहीं हो सका था। शिवसेना के मुखपत्र सामना में पार्टी ने कहा, ‘‘ जब मराठी की बात आती है तो ही गड़बड

कुकर में फंसा बच्ची का सिर, बाहर निकालने में डॉक्टरो के छूटे पसीने

गुजरात: गुजरात के सूरत से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। 2 साल की एक मासूम ने खेलते-खेलते अपना सिर प्रेशर कुकर में फंसा लिया। जिसे बाहर निकालने में परिजनों के साथ-साथ डाक्टरों के भी पसीने छूट गए। आखिरकार लोहार की मदद से 12 घंटे बाद बच्ची का सिर कुकर से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार सूरत के पांडेसरा की दो साल की परी अपनी घर की रसोई में खेल रही थी अचानक उसका सिर कुकर में फंस गया। जिसे देख उसके परिजन घबरा गए। उन्होंने बच्ची के सिर को ककुर से निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। मासूम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने भी हार मान ली। परिजन बच्ची को लेकर लोहार के पास गए। लोहार ने कुकर को काटकर बच्ची का सिर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना के बद बच्ची काफी घबरा गई थी। कुकर से सिर निकल जाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री का हंगामा, कर्मचारी बोले- मोदी को जाकर बताओ

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय विचित्र ‍स्थिति निर्मित हो गई जब एयर इंडिया की फ्लाइट छूटने से नाराज एक यात्री ने जमकर हंगामा किया। यह यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था और वहां से उसे बैंकॉक जाना था। लेकिन, फ्लाइट लेट होने के कारण उसकी बैंकॉक फ्लाइट छूट गई। उसके साथ छ: माह का एक बच्चा भी था। दरअसल, उसकी परेशानी का सबब भी एयरलाइंस ही थी। क्योंकि फ्लाइट लेट होने के कारण उसकी बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट छूट गई। ऐसे में स्वाभाविक रूप से उसके खाने-पीने का इंतजाम भी एयलाइंस की ही जिम्मेदारी थी, लेकिन यात्री खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा था। नाराज यात्री ने हंगामा खड़ा कर दिया। उसने कहा कि पौने तीन घंटे से खड़ा हूं कोई भी सही जवाब नहीं दे पा रहा है। मेरा छ: माह का बच्चा रो रहा है। मेरे साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा है। एक महिला कर्मी की ओर इशारा करते हुए यात्री ने कहा कि ये फोन पर बतिया रही हैं, लेकिन सही जवाब नहीं दिया जा रहा है। गुस्से में यात्री बोले जा रहा था कि आपकी पुणे, गोवा, नागपुर सभी फ्लाइटें लेट हैं। साथ ही आप यह नहीं जानते कि एक यात्री से कैसे व्यवहार किया

दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के शव को भारत ले जाने की दे दी मंजूरी, देर शाम तक मुंबई आ सकता है पार्थिव शरीर

 मुंबई। मौत के तीसरे दिन श्रीदेवी के शव को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। दुबई में सरकारी अधिकारियों ने शव को भारत लेने जाने का क्लियरेंस दे दिया है। इस सिलसिले में अधिकारियों ने भारतीय कान्सुलेट और परिवार को चिट्ठी दे दी है। अब देर शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। क्लियरेंस मिलने के बाद भी कुछ घंटे बाद ही श्रीदेवी का शव परिवार के हवाले किया जा सकता है, प्रक्रियाएं पूरी करने में कुछ घंटा लग सकता है। वहीं एशियानेट के मुताबिक श्रीदेवी के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इससे पहले दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक ये पूछताछ सामान्य बताई जा रही है। पूछताछ के बाद दुबई पुलिस ने बोनी कपूर को जाने दिया। पुलिस बोनी से एक अंडरटेकिंग ले सकती है कि जरूरत पड़ने पर उनहें पूछताछ के लिए आना पड़ेगा। पुलिस ने होटल का वो कमरा सील कर दिया है जिसमें श्रीदेवी की मौत हुई थी। पुलिस श्रीदेवी की कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है। वहीं इस केस को दुबई पुलिस ने क्लोज कर दिया है। दुबई पुलिस के आदेश की चिट्ठी भारतीय दूतावास को सौंप दी ग

राजसमंद मर्डर: शंभूलाल का नया हेट विडियो आया सामने....

  राजस्थान।  अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ खड़ा हुआ है कि शंभूलाल को आखिर ये संदेश किस तरह भेजे गए. शंभूलाल ने कागज पर यह संदेश खुद लिखे या वीडियो शूट करने के लिए मोबाइल भेजने वाले लोगों ने ही उसे यह संदेश भी भेजा. राजस्थान के राजसमंद में लव जेहाद के नाम पर एक मुस्लिम श्रमिक की हत्या करने वीडियो बनाने वाला शंभूलाल रैगर फिर से सुर्खियों में है. जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद शंभूलाल ने जेल के अंदर से ही दो नए नफरत भरे वीडियो जारी किए हैं. जेल के अंदर वीडियो बनाने को लेकर जेल प्रशासन पर तो सवाल उठ ही रहे हैं, लेकिन दोनों वीडियो देखकर कुछ अहम सवाल भी उठ रहे हैं. दोनों वीडियो दो अलग-अलग जगह शूट किए लग रहे हैं. इनमें से एक वीडियो टॉयलेट के अंदर शूट किया लग रहा है. यह तो साफ है कि शंभूलाल को बाहर से किसी ने मोबाइल पहुंचाया, जिससे ये वीडियो शूट किए गए. लेकिन दोनों वीडियोज देखकर साफ लग रहा है कि शंभू लिखा हुआ संदेश पढ़ रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ खड़ा हुआ है कि शंभूलाल को आखिर ये संदेश किस तरह भेजे गए. शंभूलाल ने कागज पर यह संदेश खुद लिखे या वीडियो शूट करने के लिए मोबाइल भेजने वाले लोगों ने

16 साल पहले सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत. परिवार को मिला अब 20 लाख का मुआवजा

ठाणे। ठाणे में साल 2002 में सड़क दुर्घटना में मारे गए इंजीनियर के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया गया है। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (एमएसीटी) द्वारा यह आदेश को जारी किया है। कल्याण में एमएसीटी के सदस्य एसपी गोगारकर ने लॉरी के मालिक और द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को संयुक्त रूप से तारीख से सालाना 8 फीसद के ब्याज दर से मुआवजे का भुगतान करने को कहा है। यह आदेश इस महीने की शुरुआत में दिया गया। 13 जनवरी, 2002 में हुई थी इंजीनियर की मौत, मुआवजा का दावा करने वाले ठाणे जिले के उल्हासनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने ट्रिब्यूनल को सूचित किया कि मृतक विनोद रामशंकर पांडेय (32) पेशे से सिविल इंजीनियर थे। वह स्वरोजगार करते थे और प्रतिवर्ष 72,851 रुपये कमाते थे। दावेदार ने बताया, 13 जनवरी 2002 को इंजीनियर विनोद रामशंकर पांडेय अपने एक दोस्त के साथ ठाणे से कार में हाजिरा जा रहे थे। गुजरात के दुवाड़ा में अंधेल गांव के पास सामने से आ रही एक लॉरी से कार की टक्कर हो गई। ये रोड सिंगल ट्रैक थी। इस सड़क दुर्घटना में पांडेय और उसके दोस्त ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पीड़ित परिव

दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से पूछताछ, मिल गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मुंबई।  दुबई में पुलिस और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बीच फिलहाल बैठक चल रही है। बैठक के बाद ही डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। खबर है कि शाम 4.30 बजे तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी। इसके बाद शव को एयरपोर्ट लाया जाएगा। दुबई पुलिस ने इस मामले में पति बोनी कपूर का बयान दर्ज कर लिया है। चार अधिकारियों की एक टीम ने ऑडियो और वीडियो दोनों तरीके से बोनी का बयान रिकॉर्ड किया है। सूत्र बताते हैं कि ये ब्यान करीब साढ़े तीन घंटे तक चला है। इसके अलावा दुबई पुलिस ने तीन और लोगों का भी स्टेटमेंट दर्ज किया है। ये वही लोग हैं जो बोनी के साथ श्रीदेवी को अस्पताल लेकर आए थे। इनके इलावा रशीद अस्पताल के दो डॉक्टरों और पांच और कर्मचारियों का भी ब्यान दर्ज किया है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, श्रीदेवी का शव जल्द ही उनके परिवारवालों को सौंप दिया जाएगा। दोपहर 2 बजे दुबई से प्राइवेट जेट रवाना होगा। शव को शाम तक मुंबई लाया जाएगा। पद्मश्री विजेता श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सितारे अनिल कपूर के घर पहुंच चुके हैं। आज शाम को मुंबई के पवन हंस श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभिनेत्री श्र

औरंगाबाद के इज्तेमागाह पर उमड़ पड़ा लाखों श्रद्धालुंओं का हुजूम..

औरंगाबाद: औरंगबाद महाराष्ट्र में शुरू मुस्लिम समुदाय का इश्तेमा अभी इतने विराट रूप में आ चुका है के यह इश्तेमा ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो सकता है । अभी तक करीब करीब पचास लाख से भी ज़्यादा श्रद्धालुओं का आगमन औरंगबाद में हो चुका है । मुस्लिम समुदाय के विश्व के प्रमुख मौलाना साद साहब का भी आगमन औरंगबाद में हो चुका है, इस इश्तेमा को मौलाना साद साहब संबोधित करेंगे और साथ मे विश्व शांति और भारत की समृद्धि के लिए दुआ करेंगे। पिछेले छह माह से इस इश्तेमा कि तैयारी औरंगबाद के युवा तथा ज़िम्मेदार लोग कर रहे थे। औरंगबाद इश्तेमा में करीब 80 लाख श्रद्धालुओं के होने की आशंका जताई जा रही है , अभी बताया जा रहा है के यह आंकड़ा 1 करोड़ श्रद्धालुओं से भी ज्यादा हो सकता हैं, क्योंकि दुआ में शामिल होने देश विदेश से मुस्लिम आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है के इतने बड़े जनसमुदाय को संभालने के लिए पोलिस बल से ज़्यादा इश्तेमा के ख़िदमत वाले युवा सक्रिय है। इतने बड़े जनसमुदाय के खाना पानी का रहने का सब प्रबंध औरंगबाद में किया गया है। हजारों युवा ट्रैफिक को संभालने में लगे हुवे है , सभी तरह

अभिनेत्री शो देवी का पार्थिव शरीर दुबई से चंद घंटों में पहुंचेगा मुंबई

मुंबई: भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का शव बस कुछ ही घंटों में दुबई से मुंबई आ जाएगा।स्वर्गीय श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के चार्टेट प्लेन से दुबई से मुंबई लाया जाएगा। श्रीदेवी के साथ बीते लम्हों को यादकर पूरा बॉलिवुड उनकी जुदाई के सदमे से अब तक बाहर नहीं आ सका है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार, श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम दुबई में हो चुका है। दुबई एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से स्वीकृति मिलते ही शव को चार्टेड प्लेन से मुंबई लाया जाएगा। यहां दिवंगत अभिनेत्री के मुंबई में वर्सोवा स्थित भाग्य बंगले में अंतिम शव यात्रा की तैयारियां की गई है। "क्यों हुई शव लाने में देरी? गौरतलब है कि शनिवार देर रात 11 बजे के श्रीदेवी का निधन दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था।श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने को आतुर उनके फैंस इस बात से दुखी और आक्रोशित है कि शव मुंबई लाने में देर क्यों हो रही है। प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के लोकल लॉ के अनुसार किसी भी विदेशी की मृत्यु यदि अस्पताल से बाहर होती है तो परिजनों को शव सुपूर्द करने से प

मुंबई के युवक ने बुक किया उबर कैब, ड्राइवर की लोकेशन दिखी अरब सागर

मुंबई। मोबाइल से कैब बुक कर आप भी कई बार सफर करते होंगे, इसके लिए आप सबसे पहले अपने आस-पास मौजूद टैक्सी की लोकेशन देखते हैं। अक्सर आस-पास की ही मिलती है, लेकिन मुंबई में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसमें UBER कैब ड्राइवर अपनी कैब के साथ अरब सागर में खड़ा दिखा। जी हां, यह सच है और जिस शख्स के साथ यह सब हुआ उसने ड्राइवर की लोकेशन बता रही तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। समुद्र में टैक्‍सी की लोकेशन देख उड़ गए होश - हाल ही में मुंबई में हुसैन शेख नाम के शख्स ने उबर टैक्सी बुक की। इस पर जब उनके मोबाइल पर ऐप में ट्रैक्‍सी की लोकेशन द‍िखी तो वह हैरान हो गए। कुछ पलों के ल‍िए उन्‍हें भी यकीन ही नहीं हो रहा था क‍ि ऐसा भी हो सकता है। उबर टैक्‍सी की लोकेशन अरब सागर द‍िख रही थी। समुद्र में टैक्‍सी की अनोखी लोकेशन को देखकर उन्‍होंने तुंरत उसका स्‍क्रीन शॉट ले ल‍ेकर रख ल‍िया। उबर कैब की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया - इसके बाद उन्‍होंने उस स्‍क्रीन शॉट को सोशल मीडि‍या पर शेयर क‍ि‍या, "असलम भाई सबमरीन से आ रेले हैं।" ऐसे में उनका यह पोस्‍ट देखते ही देखते वायरल हो गया। इस पोस्‍ट पर लोग

सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल सीरियल की हकीकत आई सामने

मुंबई। टीवी पर हर रोज नए-नए सीरियल आते हैं और कुछ दर्शकों को पसंद भी आते हैं जिसकी वजह से कई और टीवी चैनल भी वैसे ही सीरियल बनाने लग जाते हैं। क्राइम पेट्रोल नामक सीरियल का सबसे पहले प्रसारण 2003 में शुरू हुआ था जो की बहुत हिट रहा था। इस सीरियल में पुलिस के द्वारा सुलझाए जाने वाले केस को दिखाया जाता था और इसका उद्देश्य लोगों को आगाह करना था। दो-तीन साल बाद यह सीरियल बंद कर दिया गया। इसके बाद फिर 2012 से क्राइम पेट्रोल सोनी टीवी पर शुरू किया गया और इसकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गयी। इस सीरियल की टीआरपी सभी सीरियल से जयादा थी लिहाजा एक और टीवी चैनल ने भी सावधान इंडिया नामक सीरियल 2013 में स्टार्ट कर दिया। पहले इस सीरियल का प्रसारण सात दिन में 2 बार होता था लेकिन प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने के कारण यह पांच दिन तक आने लग गया। अब इनके प्रसारण रोज होने लग गए हैं जिसकी वजह से अब इनकी पटकथा लिखी जाने लग गयी है। पहले ये सच्चाई पर आधारित होते थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं रहा है। इन सीरियल में अब महिलाओं के ख़राब चरित्र को ज्यादा दिखाया जाने लग गया है जो की एक सोचने वाला विषय है। सावधान इंडिया और

दुबई में अभिनेत्री श्रीदेवी का पोस्टमार्टम, मुंबई में अंतिम संस्कार..

 मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। श्रीदेवी ने दुबई में एक शादी समारोह में अपनी अाखिरी सांस ली। वहां वह पारिवारिक शादी समारोह में पहुंची थी। श्रीदेवी के निधन की खबर से सारा बॉलीवुड सदमे में है। वहीं खबर है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई पुलिस के पास है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीदेवी के शव को दुबई के एक अस्पताल में भिजवा दिया है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम चल चल रहा है। दुबई में प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई के लिए रवाना किया जाएगा। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देर शाम तक मुंबई पहुंच जाएगा। एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को कार्गो या प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा। मुंबई में एक्ट्रेस के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। श्रीदेवी, बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क नहीं देख पाई। ये फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली है। बता दें कि दुबई में हो रही शादी समारोह में श्रीदेवी का पैर बाथरूम में फिसल गया था। वहां वह अचेत हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां जाकर पत

अभिनेत्री श्रीदेवी मौत से पहले दुबई में, फैमिली वेडिंग कर रही थीं एन्जाँय

मुंबई: अभिनेत्री के असामयिक मौत से दुनिया भर में उनके चाहने वाले स्तब्ध हैं. हर कोई उनकी फिल्मों, गानों और डांस के जरिए उन्हें याद करने की कोशिश कर रहा है. फैंस उनसे जुड़ी जानकारी जुटाने में लगे हैं. हरेक के जेहन में एक ही सवाल है भला बॉलीवुड की रूप की रानी कही जाने वाली श्रीदेवी अचानक दुनिया को कैसे अलविदा कह गईं. आपको बता दूं कि श्रीदेवी दुबई में पति बोनी कपूर के साथ भांजे की शादी में शामिल होने गई थीं. यहां वह इस शादी को पूरी तरीके से एन्जॉय कर रही थीं, लेकिन शनिवार देर रात अचानक से हार्ट अटैक आने के चलते उनका निधन हो गया. श्रीदेवी की मौत के बाद उसी शादी समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीदेवी काफी खुश नजर आ रही हैं, देखकर कहीं से ऐसा नहीं लग रहा है कि श्रीदेवी की तबियत खराब हो या उनके साथ कोई अनहोनी होने वाली हो. तस्वीर में उनके चेहरे पर मुस्कुराहट झलक रही है. यूं कहें कि दुनिया को अलविदा कहने से पहले श्रीदेवी की यह आखिरी तस्वीर है जिसमें वह मुस्कुरा रही हैं. इस एक तस्वीर में श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी कपूर, बेटी खुशी कपूर और दूल्हा-दु

अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, फिल्म जगत में गम का माहौल

मुंबई: महूशर अदाकारा श्रीदेवी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। श्रीदेवी दुबई में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए अपने परिवार के साथ गई हुई थी। श्रीदेवी की उम्र 54 वर्ष थी। बॉलीवुड में श्रीदेवी ने फिल्म सोलहवां सावन से प्रवेश किया। 13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी ने 1970 में बाल कलाकार के रूप में तमिल फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने बहुत सी तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी फिल्मों में काम किया। 2 जून 1996 में उन्होंने निर्देशक बोनी कपूर से शादी की। श्रीदेवी की 2 बेटियां जाह्ववी कपूर और खुशी कपूर हैं। बोनी कपूर जाने-माने अभिनेता अनिल कपूर के भाई हैं।

कांग्रेसियों ने जारी किया अमिताभ बच्चन के लिए पोस्टर..

यूपी। बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा ट्विटर पर कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के दूसरे नेताओं को फॉलो किए जाने से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन में लड्डू फूटना शुरू हो गया है. नेहरू-गांधी परिवार के साथ ही अमिताभ बच्चन के शहर इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर बिग-बी का न सिर्फ आभार जताया है, बल्कि उनसे पुराने गिले शिकवे भूलकर कांग्रेस पार्टी में घर वापसी की अपील भी की. लगे हाथ उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का न्यौता भी दे दिया. पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अमिताभ बच्चन की घर वापसी से कांग्रेस पार्टी के अच्छे दिन आ सकते हैं. इलाहाबाद में कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव हसीब अहमद द्वारा जारी किए गए पोस्टर में बाईं तरफ अमिताभ बच्चन और उनके पुराने दोस्त पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर लगाई गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी की हाथ जोड़े हुई तस्वीर है. पोस

सिंगर प्रियंका गुप्ता ने कम समय में कमाया बड़ा नाम..

मुंबई: यह सभी को पता है कि फिल्म ईडस्ट्री में कामयाबी हासिल करना कोई आसान काम नहीं है,लेकिन मुश्किल भरा भी काम नहीं है। कामयाबी हासिल करने के लिए मेहनत, लगन और स्टैगल करने की जरूरत होती है। जैसा कि मेहनत, लगन और स्टैगल से मसहूर सिंगर प्रियंका गुप्ता ने कम समय में कामयाबी हासिल कर के लोगों को बता दिया कि मेहनत और लगन से कामयाबी हासिल की जा सकती है। सिंगर प्रियंका गुप्ता के गाए हुए दर्जनों गाने धूम मचा रहे हैं। अब अता मुवि इंटरटेनमेंट बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म में सिंगर प्रियंका गुप्ता को गाने का मौका मिला है। इसके लिए सिंगर प्रियंका गुप्ता ने अता मुवि इंटरटेनमेंट के प्रोडूसर बादल शेख जी का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बादल शेख जी बहुत अच्छे इंसान है, मै उनका आदर और बहुत सम्मान करती हूँ और बादल शेख जी को शुक्रिया कहना चाहती हूँ, कि उन्होने मुझे अपने हिंदी फिल्म के गाने के लिए मुझे मौका दिया। वहीं एक्टर  और प्रोडूसर बादल शेख ने कहा कि प्रियंका गुप्ता जी बहुत अच्छी सिंगर है, मै उनके गाए हुए गानों को सुन चुका हूँ, उनकी आवाज बहुत सुरीली है, इसलिए मैं उनको अपने आने वाली हि

50 टन चंदन की लकड़ी हुई जब्त, छुडाने के लिए रामदेव की पतंजलि पहुंची हाईकोर्ट

 दिल्ली। चीन भेजी जा रही 50 टन लाल चंदन की लकड़ी को डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के कब्जे से छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची। इकॉनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह लकड़ी DRI और कस्टम्स डिपार्टमेंट ने जब्त की थी. सरकारी एजेंसियों को शक था कि खेप में बेहतर क्वॉलिटी की ए और बी ग्रेड की लकड़ी है। जबकि पतंजलि का कहना है कि यह लकड़ी सी ग्रेड की है ,जिसे एक्सपोर्ट करने की इजाजत है। बता दें कि चंदन की लकड़ी के साथ पतंजलि कर्मचारी के पासपोर्ट भी जब्त किये गए हैं। पतंजलि के प्रवक्ता ने बताया कि, ‘हम कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे हैं. लाल चंदन की लकड़ी हमने APFDCL (आंध्र प्रदेश फॉरेस्ट डिवेलपमेंट कॉर्प) से खरीदी है। एक्सपोर्ट में लगने वाले परचेज ऑर्डर, परफॉर्मा इनवॉइस, कृष्णापट्टनम बंदरगाह पर पड़ा माल, माल का दाम और डॉक्युमेंट्स, परमिशन और लाइसेंस सी कैटिगरी के लाल चंदन की लकड़ी आंध्र प्रदेश फॉरेस्ट डिवेलपमेंट कॉर्प ने सत्यापित की हुई है।’ वहीं, कुछ अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की खेप में सुपीरियर ग्रेड की चंदन को सी ग्रेड के चंदन की लकड़िय

राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को होगा चुनाव

मुंबई। राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होगा। ये सीटें 16 राज्यों में फैली हुई हैं। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च है, और वोटों की गिनती 23 मार्च को होगी। राज्यसभा के 58 सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष अप्रैल और मई में समाप्त होने वाला है। जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें से 10 उत्तर प्रदेश से, छह-छह बिहार और महाराष्ट्र से, पांच-पांच मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल से, चार गुजरात और कर्नाटक से, जबकि तीन-तीन सदस्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और राजस्थान से शामिल हैं। दो सदस्य झारखंड से सेवानिवृत्त होंगे, जबकि छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। केरल की एक सीट के लिए उपचुनाव भी 23 मार्च को होगा, क्योंकि एम.पी. वीरेंद्र कुमार ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

घर में घुसी पुलिस को सीएम केजरीवाल बोले, जज लोया केस में भी हो अमित शाह से पूछताछ

दिल्ली। थप्पड़कांड पर बिना सूचना के घर में घुसी पुलिस तो केजरवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस की शिद्दत देखकर खुशी हो रही है। केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसी ही जांच जज लोया केस में भी अमित शाह से पूछताछ हो। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जितनी शिद्दत के साथ इस मामले की जांच की जा रही है, मुझे खुशी है कि जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जज लोया की हत्या के मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से पूछताछ करने की हिम्मत दिखानी चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस बिना किसी सूचना के उनके आवास पर पहुंची है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मीडिया एडवाइजर अरुणादेय ने ट्वीट कर बताया कि सीएम आवास को पुलिस ने अपने अंडर में लिया है, काफी संख्या में पुलिस फोर्स घर में घुसी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस राज में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। क्या एक चुने हुए सीएम के साथ इस प्रकार का व्यवहार सही है। गरीब लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून के तहत आम आदमी को अधिकार मिलत