Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

मुंब्रा-कौसा के सभी ट्रस्टी, प्रिंसिपल और टीचरों ने दिया विधायक डाॅ. जितेंद्र आव्हाड को समर्थन

  मुंब्रा। एक कार्यक्रम के दौरान रविवार 29 सितम्बर को मुंब्रा-कौसा के तमाम ट्रस्टी,स्कूल, काॅलेज और क्लासेस के प्रिंसिपल और टीचरों की एक मीटिंग खड़ी मशीन रोड डायमंड हाल में आयोजित की गई थी, जिसमें मेहमाने खसुसी आमदार डॉ. जितेंद्र आव्हाड और उनके साथ मे सय्यद अली अशरफ़ उर्फ भाई साहब, मौलाना रफीक अजमल, रूत्ता ताई आव्हाड, व इब्राहिम राउत भी शामिल थे। इस अवसर पर  विधायक डॉ. जितेन्द्र आव्हाड ने सभी मुअज्जिज मेहमाननो से बाते करते हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कामों व भविष्य में आने वाले तमाम प्रोजेक्ट्स तफसील से पेश की, साथ ही शिक्षा के लिए शहर में और ज्यादा बढावा देने के लिए टीचरों ने अपनी राय भी पेश की, जीस पर आमदार जितेंद्र आव्हाड ने आने वाले 5 सालों में शहर में एक 12 एकड़ जमीन पर काॅलेज बनवाने का भी वादा किया है। विधायक डॉ. जितेन्द्र आव्हाड के जरिए किए गए कामों को सराहना करते हुए शहर के सभी प्रिंसिपल, टीचर, और ट्रस्टटियों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक जितेंद्र आव्हाड के साथ खड़े हो कर उन्हें हिंदुस्तान की तारीखी जीत दिलवाने का वादा किया। इस प्रोग्राम के आखिर में एनस

महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्तूबर को होगा विधानसभा चुनाव, 24 अक्तूबर को आएंगे चुनाव नतीजे

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा महाराष्ट्र। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों राज्यों में 27 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 4 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है और 7 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी 21 अक्टूबर को होगा। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में और 90 सीटों वाले हरियाणा में ही एक ही राउंड में मतदान होगा। चुनावी शेड्यूल के ऐलान के साथ ही दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। अब दोनों राज्यों में कोई नई घोषणाएं नहीं की जा सकेंगी। महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ वोटर और हरियाणा में 1 करोड़ 28 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हरियाणा में 2 नवंबर, महाराष्ट्र में 9 नवंबर तक विधानसभा का कार्यकाल, महाराष्ट्र में म

कांग्रेस- एनसीपी और सपा सहित महाराष्ट्र में पांच पार्टियों का बना महागठबंध

मुंबई:महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी, पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी और लक्ष्मण माने की अध्यक्षता वाले वंचित बहुजन अगाड़ी गुट के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है. महागठबंधन का फैसला महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के आवास पर हुई बैठक में लिया गया. बैठक में सभी दलों के नेताओं के साथ राकंपा के अजीत पवार और धनन्जय मुंडे, कांग्रेस के पृथ्वीराज चौहान, माणिक राव ठाकरे और बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि तीनों छोटी पार्टियों को कम से कम 20 सीटें दी जाएंगी. उन्होंने कहा, उनकी मांग प्रत्येक को दस सीट देने की थी. हम उन्हें एक साथ 20 सीटें देंगे. कौन सी सीट उन्हें देनी है, इस पर काम कर रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस और राकंपा का पहले ही गठबंधन हो चुका है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना को हराने के लिए वे छोटी-छोटी पार्टियों को भी एक साथ लाने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस और राकंपा ने 125-125 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपने प्रमु