Skip to main content

डीएसपी वसूली का खेल समझने के लिए बने ट्रक ड्राइवर, पुलिस वाले बने खलासी




भागलपुर (बिहार)।गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों को विभिन्न विभागों से मैनेज करने वाले गिरोह में कई लोगों का खुलासा हुअा है। एसएसपी आशीष भारती ने स्वीकार किया है कि भागलपुर जिले के थाना-पुलिस, डीटीओ, एमवीआई और खनन विभाग के अधिकारी-कर्मियों के सांठगांठ से यह गोरखधंधा चल रहा था। जिले के मिर्जाचौकी से जीरोमाइल इलाके के बीच सिर्फ कहलगांव थाने को छोड़ बाकी सभी थानों की पुलिस ओवरलोड ट्रकों को क्रॉस करने के बदले पैसे लेती है। जिले के कहलगांव के डीएसपी दिलनवाज अहमद ने 2 दिन पहले ट्रक ड्राइवर बनकर पहले इस गोरखधंधे की रेकी की। मिर्जाचौकी से ओवरलोड गिट्टी वाले ट्रक को चलाकर भागलपुर के लिए चले तो डीएसपी को कई स्थानों पर वसूली के लिए रोका गया। डीएसपी ने उन सभी प्वाइंट पर पुलिसकर्मी, दलाल और विभागों के बिचौलियों को पैसे दिए। इस कार्रवाई के दौरान गिरोह के सरगना कहलगांव के लालू मंडल को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 12 लाख कैश, रजिस्टर, मोबाइल, कई चेकबुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद हुआ।
 ये गिरोह बिहार-झारखंड की सीमा पर मिर्जाचौकी में ऑफिस बनाकर धंधे को ऑपरेट करते थे। लालू ने स्वीकार किया है कि वह इस गिरोह में वह इकलौता नहीं है, बल्कि उसके साथ कई लोग हैं। हर गाड़ी को पार कराने के बदले लालू ट्रक मालिकों से कमीशन लेता है। हिस्सा थाना-पुलिस, परिवहन और खनन विभाग को पहुंचाता है।
ट्रक ड्राइवर बने डीएसपी और खलासी बने पुलिसकर्मियों की टीम सीधे मिर्जाचौकी पहुंची। ओवरलोड ट्रक लेकर चल दिये। सबसे पहले मिर्जाचौकी चेक पोस्ट पर वसूली के लिए रोका गया। फिर पीरपैंती, शिवनारायणपुर, घोघा, सबौर और जीरोमाइल थाना क्षेत्र में हर जगह पैसे लेकर ट्रक को पार करवया गया।
 एसएसपी ने बताया कि मिर्जाचौकी से ओवरलोड गिट्टी लेकर चले ट्रक भागलपुर आते हैं। ट्रक मालिक या ड्राइवर सीधे लालू के मोबाइल पर संपर्क करता है। इसके बाद सबौर पेट्रोल पंप पर लालू का आदमी खड़ा रहता है और ट्रकों से पैसे वसूलता है।
ट्रक का नंबर आगे फॉरवर्ड करता है ताकि पुलिसवाले, डीटीओ, एमवीआई और खनन विभाग की चेकिंग में वह पकड़ा न जाए। लालू का आदमी रजिस्टर मेेंटेन करता है। इसमें पार कराए गए ट्रकों का नंबर, वसूली राशि और किसे कितना पेमेंट किया गया, उसका डिटेल लिखा होता है।
 भागलपुर के बाहर दूसरे जिले और राज्य में भी यह गिरोह संबंधित विभाग और पुलिस को मैनेज करता है और चैनल से कमीशन भिजवाता है।
ट्रक पकड़ाने पर छुड़वाने की जिम्मेदारी भी लालू के ही गिरोह की होती है।
पुलिसवालों द्वारा सड़कों पर अवैध वसूली का खेल नया नहीं है। तीन साल पहले ने अवैध वसूली के खिलाफ महाअभियान चलाया था। इसके अलावा यह बताया कि कैसे 16 प्वाइंट पर पुलिसवाले ट्रक ड्राइवरों से वसूली करते हैं। 24 अगस्त 2015 की रात को घंटा घर चौक के पास स्टिंग आपरेशन में भास्कर की टीम ने रंगे हाथ जमादार हमेश्वर सिंह समेत आदमपुर थाने की पूरी पेट्रोलिंग पार्टी को वसूली मामले में पकड़ा था।
 स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो भी भास्कर ने तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार को उपलब्ध कराई थी। लेकिन जांच अधिकारी ने जांच में छह माह लगा दिये थे।
हालांकि छह माह की जांच के बाद एसएसपी ने वसूली में शामिल जमादार हमेश्वर सिंह और पूरी पेट्रोलिंग पार्टी को निलंबित कर दिया था।

Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्...

चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे थोड़ी देर में, कैराना सीट पर सबकी है नजर

 पालघर। देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज बृहस्पतिवार को आएंगे। बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे इन सभी सीटों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर रहेगी। यहां बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां रालोद उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे देश में विपक्षी पार्टियां कैराना में बीजेपी को हरा कर एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं। सोमवार को हुए मतदान में काफी जगह ईवीएम-वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा और नगालैंड की एक विधानसभा सीट के कुछ पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डलवाए गए थे। कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर में भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के निधन के कारण उप चुनाव हो रहे हैं। कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव पर देश के राजनीतिक दलों की निगाहें हैं। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस चुनाव की नतीजे देश की सियासत को नया संदेश देने वाले हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट क...

जो मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ते उनके घरों को जला दिया जाय- बाबरी के पक्षकार

  यूपी। नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। मस्जिद में नमाज पढऩा अधिक पुण्यदायी है। मस्जिद अल्लाह का घर है। पैगमबर मोहम्मद साहब ने भी बिना किसी मजबूरी के मस्जिदों के बाहर नमाज पढऩा पसंद नहीं फरमाया है। कुरान में तो यहां तक उल्लेख मिला कि मस्जिद में नमाज न पढऩे वाले के घरों में आग लगा दी जाय। सुप्रीम कोर्ट का इस मसले पर फैसला आने के बाद ऐसी एक नहीं अनेक टिप्पणियां मुस्लिम नेता कर रहे हैं। यह कहना अनुचित है कि नमाज के लिए मस्जिद आवश्यक नहीं है। न केवल मजहबी अकीदे की दृष्टि से बल्कि सुप्रीमकोर्ट के ताजा फैसले के संदर्भ में भी ऐसी दावेदारी बेदम है। नमाज से जुड़े फैसले पर मुस्लिम नेता बोले, नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है हेलाल कमेटी के संयोजत एवं बाबरी के पक्षकार खालिक अहमद खान का मानना है कि कोर्ट के ताजा फैसले की मीडिया एवं हिंदू पक्ष गलत व्याख्या कर रहा है। हकीकत तो यह है कि कोर्ट का ताजा फैसला उस बुनियाद को मजबूत करने वाला है, जिस बुनियाद पर मुस्लिम बाबरी की लड़ाई लड़ रहे हैं। बकौल खालिक कोर्ट के ताजा फैसले से यह स्पष्ट हुआ है कि जन्मभूमि विवाद की सुनवाई धार्मिक भावना के आधार पर न...