Skip to main content

अलविदा 2018: श्रीदेवी, रीता भादुड़ी से लेकर डाँ. हाथी और मोहम्मद अजीज तक, इस साल अलविदा कह गए ये सितारे


 

 मुंबई। साल 2018 के बारे में जब भी आगे चल कर कभी बात होगी तो इस साल को एक ऐसे साल के तौर पर याद किया जाएगा जब एक दिग्गज अभिनेत्री ने इस दुनिया को हमेंशा के लिए अलविदा कह दिया. जीहां, बात श्रीदेवी की ही हो रही है. महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी इस दुनिया से हमेंशा के लिए रुखसत हो गईं. इस बात में जरा भी शक नहीं है कि श्रीदेवी की प्रतिभा की भरपाई शायद ही कोई दूसरा बॉलीवुड में कर सके. श्रीदेवी के अलावा बॉलीवुड के और भी कलाकार थे जिनके जाने के बाद यही महसूस हुआ की मानो बॉलीवुड की चमक धूमिल हो गई है.

श्रीदेवी


श्रीदेवी की मौत पूरी तरह से अकस्मात् थी और जब लोगों को उनकी मौत की जानकारी मिली तब किसी ने विश्वास नहीं किया. श्रीदेवी अपनी बेटी के साथ दुबई गयी हुई थीं, अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने के लिए. 22 फरवरी की शादी के जश्न के बाद श्रीदेवी ने कुछ और दिन दुबई में बिताने की सोची, मजह इस बात के लिए कि वो अपनी बेटी खुशी कपूर के आने वाले जन्मदिन के लिए कुछ ख़रीददारी कर सकें. उनके पति निर्माता बोनी कपूर को कुछ कारणवश घर लौटना पड़ा लेकिन जाते-जाते उन्होंने ये वादा भी श्रीदेवी को कर दिया था कि 24 फरवरी को वो वापस लौट आएंगे और डिनर साथ में करेंगे.

बोनी कपूर ने अपना वादा निभाया और वो दुबई के एक होटल में उसी कमरे में जा पहुंचे जहां श्रीदेवी अपना वक्त बिता रही थीं, बताया जाता है कि श्रीदेवी ने शराब पी रखी थी वो किसी बात से डिस्टर्ब भी थीं, ऐसे में उन्हें डिनर पर ले जाने के लिए बोनी ने उनसे आग्रह किया, वो डिनर पर जाने के लिए तैयार होने बाथरूम में गईं लेकिन करीब 20 मिनट तक जब वो बाथरूम से वापस नहीं निकलीं तो बोनी कपूर को बाथरूम का दरवाजा खटखटाना पड़ा. शुक्र था कि दरवाजा अंदर से बंद नहीं था और उसके बाद जो कुछ भी बोनी कपूर ने देखा उसे देखकर उनके होश उड़ गए.


पानी से भरे बाथटब ने श्रीदेवी की मौत हो चुकी थी. बॉलीवुड के लिए ये एक बेहद ही अविश्वसनीय खबर थी. दुबई पुलिस ने उनकी मौत की जांच की और पूरी तरह से संतुष्ट हो जाने के बाद उन्होंने श्रीदेवी के शव को मुंबई लाने की अनुमति दे दी. श्रीदेवी की फिल्में सदमा, हिम्मतवाला, चालबाज़, चांदनी, मिस्टर इंडिया, लम्हे में उनकी जबरदस्त अदाकारी उनको हमेंशा जिन्दा रखेगी. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो में भी उनका एक छोटा सा कैमियो है जिसे देखकर दर्शकों को फिर से उनकी याद आ जाती है.

मोहम्मद अजीज


मुंबई एयरपोर्ट पर दिल का दौरा पड़ने की वजह से मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का निधन 27 नवंबर को हो गया. 80-90 के दशक में मोहम्मद अजीज ने अपनी गायकी से एक तरह से बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था. कुछ लोगों ने उनके बारे में यहां तक कहा कि बॉलीवुड को दूसरा मोहम्मद रफी मिल गया है.
कोलकाता में एक शो करने के बाद जब वो मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तब उसी वक्त उनको दिल का दौरा पड़ा जो जानलेवा साबित हुआ. जब अनु मालिक ने उनको 1984 में फिल्म मर्द में गाने का मौका दिया उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, कल्याणजी-आनंदजी, आर डी बर्मन जैसे संगीतकारों की सोहबत में उन्होंने एक से एक नायाब गाने दिए. फिल्म राम लखन के लिए उनका गाना माई नेम इज लखन बेहद लोकप्रिय हुआ था.

कल्पना लाजमी


23 सितम्बर को किडनी और लिवर फेलियर की वजह से निर्माता-निर्देशिका और लेखिका कल्पना आजमी ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. कल्पना लाजमी मशहूर अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त की भतीजी थीं और निर्देशन के गुर उन्होंने श्याम बेनेगल की छत्रछाया में रहकर सीखे. अपनी पहली फिल्म ‘एक पल’ से वो सुर्खियों में आ गई थीं.
उनकी फिल्म रुदाली के लिए अभिनेत्री डिंपल कपाडिया को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. आगे चलकर कल्पना ने दमन, दर्मियां और क्यों जैसी दमदार फिल्में बनाईं. भूपेन हज़ारिका के साथ अपने रिश्ते को लेकर वो काफी समय तक सुर्खियों में भी रहीं. मृत्यु के कुछ समय पहले उनकी जीवनी भी प्रकाशित हुई थी.

नितिन बाली


गायक नितिन बाली की मौत 9 अक्टूबर को एक कार दुर्घटना में हो गई. नितिन को सफलता तब मिली जब उन्होंने पुराने हिंदी फिल्म के गानों को रीमिक्स करना शुरू किया था. नीले नीले अम्बर पर, पल पल दिल के पास जैसे गानों को जब नितिन ने रीमिक्स किया तो लोगों ने इन गानों के नये-नये कलेवर को बेहद पसंद किया. कहा जा सकता है कि रिमिक्स की दुनिया के वो पहले नायकों में से एक थे.

कृष्णा राज कपूर


हिंदी फिल्मों के शोमैन राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का निधन 87 साल की उम्र में 1 अक्टूबर को हो गया था. कृष्णा राज कपूर का निधन दिल के दौरे के चलते हुआ. कृष्णा राज कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले रणधीर कपूर ने दी थी. उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड का पूरा हजूम अपना सम्मान देने के लिए उमड़ पड़ा था.

रीता भादुड़ी


रीता भादुड़ी गुजराती फिल्मों में जाना मान नाम है. रीता ने जब हिंदी फिल्मों का रुख किया तब वहां भी बॉलीवुड ने उनकी प्रतिभा को गले लगाने में ज्यादा समय नहीं लिया. 1968 में उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म  में काम किया लेकिन शोहरत पाने के लिए उनको 1975 तक इंतजार करना पड़ा जब सिनेमाघरों में जूली रिलीज़ हुई. भले ही फिल्म में वो मुख्य भूमिका में नहीं थी लेकिन उनकी सशक्त अदाकारी ने सभी का दिल मोह लिया. आगे चलकर उन्होंने अपने अभिनय प्रतिभा का सबूत अनुरोध, विश्वनाथ, सावन को आने दो जैसी फिल्मों में दिया. सन 1995 में फिल्म बेटा में उनके शानदार अभिनय के लिए उनको फिल्मफेयर अवार्ड के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में नामांकित किया गया था.
एफटीआईआई पुणे से एक्टिंग में स्नातक लेने वाली रीता ने 17 जुलाई को 62 साल की उम्र में किडनी की परेशानी की वजह से दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

अर्जुन हिंगोरानी


70 और 80 के दशक में अर्जुन हिंगोरानी की गिनती जाने माने निर्माता-निर्देशको की श्रेणी में हुआ करती थी. उनकी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. और इस फिल्म के बाद ही दोनों की दोस्ती कुछ इस कदर अटूट हो गई कि आगे चलकर अर्जुन हिंगोरानी की ज्यादातर फिल्मों में धर्मेंद्र ही मुख्य भूमिका में नजर आए.
अर्जुन हिंगोरानी को क अक्षर से कुछ ज्यादा ही लगाव था और इसी के चलते उनकी अधिकतर फिल्मों का नाम क से ही था. कब क्यों और कहां, खेल खिलाड़ी का, कहानी किस्मत की, कातिलों के कातिल उनके निर्देशन में बनी फिल्में थीं जिनको बाक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार और भरपूर सफलता मिली. 5 मई को 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

शम्मी


शम्मी या नरगिस रबाडी का निधन 88 साल की उम्र में 6 मार्च को हुआ था. 1949 में अपनी पहली फिल्म करने वाली शम्मी ने आगे चल कर 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अपने अभिनय में उन्होंने हल्के फुल्के कॉमेडी का जो तड़का मारा था उसको लोगों ने बेहद पसंद किया.
अपने करियर के शुरूआती दिनों में उन्होंने दिलीप कुमार की हीरोइन बतौर संगदिल फिल्म में काम किया था. 70 के दशक में उनको दर्शकों ने कई फिल्मों में मां की भूमिका ने देखा जिसमें पूरब और पश्चिम, स्वर्ग नरक, अधिकार फिल्में प्रमुख थी. आगे चल कर उन्होंने फिल्म निर्देशक सुल्तान अहमद से शादी की लेकिन महज सात साल के बाद ये शादी टूट गयी.
उसके बाद फ़िल्मी दुनिया में अपने पांव फिर से जमाने के लिए शम्मी को अच्छा खासा संघर्ष करना पड़ा जिसमें उनकी मदद राजेश खन्ना, नरगिस दत्त जैसे सितारों ने की. 2013 में संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनी फिल्म शिरीन फरहाद की निकल पड़ी में उनके आखिरी बार पर्दे पर दीदार हुए थे.

नरेंद्र झा


चरित्र अभिनेता नरेंद्र झा का देहांत 29 अप्रैल को दिल के दौरे के चलते हो गया था और उनके जाने के साथ-साथ एक कमाल के अभिनेता से बॉलीवुड को वंचित होना पड़ा. बिहार में जन्मे नरेंद्र झा ने यूं तो फिल्मों में काम करना सन 2003 में ही कर दिया था लेकिन सही मायने में उनको पहचान दस साल के बाद 2014 में विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर से मिली जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर के पिता का किरदार निभाया था.
हैदर के बाद नरेंद्र झा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसके बाद मोहनजोदारो, फोर्स 2, घायल, रईस, काबिल सरीखी बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखाया. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से प्राचीन इतिहास की पढ़ाई करने वाले नरेंद्र झा ने जब मुंबई का रुख किया था तब बहुत ही कम समय उन्होंने एड की दुनिया में अपनी पहचान बना ली थी.

श्रीवल्लभ व्यास


श्रीवल्लभ व्यास की पहचान फिल्म लगान से बनी थी और भुवन की क्रिकेट टीम के ईश्वर वही थे. उनका निधन 7 जनवरी को जयपुर में पैरालाइसिस अटैक की वजह से हुआ. लगान के पहले उन्होंने सरफरोश और शूल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दे दिया था. लगान के बाद उन्होंने चांदनी बार, अभय, सत्ता, तीन दीवारें जैसी फिल्मों में काम किया. पैसे की तंगी और बीमारी की वजह से उनको मुंबई छोड़कर राजस्थान में अपने पैतृक घर की ओर रुख करना पडा था. श्रीवल्लभ व्यास के इलाज के लिए इरफान खान, आमिर खान और मनोज बाजपेयी ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी थी.

कवि कुमार आजाद

पाँपुलर काँमेडी टीवी सीरियल तारक मेहता में डाँ. हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद 9 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कवि कुमार के निधन से पुरी टीवी इंडस्ट्री सदमे मे थी। शो में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को फैन्स काफी पसंद करते थे।

सुजाता कुमार

श्रीदेवी के साथ काम कर चुकीं एक्टेस सुजाता कुमार का 19 अगस्त को निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजाता मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही थीं। सुजाता के निधन की खबर उनकी बहन सुचित्रा ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। सुजाता ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाया था।

अवा मुखर्जी

फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान की दादी का रोल निभाने वालीं अवा मुखर्जी का 15 जनवरी को निधन हो गया था। अवा मुखर्जी का हिंदी सिनेमा में काफी योगदान रहा।



Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्

सादी वर्दी में महिला पुलिस अधिकारी को, पता चला पुलिस का असली रवैया

मुंबई। कोई परेशानी या छोटी-मोटी वारदात होने पर आम आदमी पुलिस थाने जाने से बचता है क्योंकि अक्सर पुलिस का रवैया उदासीन ही होता है। आम आदमी के लिए यह मामूली बात होती है। मगर, एक महिला पुलिस अधिकारी को पुलिस के इस रवैया से भी दो-चार होना पड़ा। सादी वर्दी में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) सुजाता पाटिल अंधेरी स्टेशन में ऑटो ड्राइवर की शिकायत करने पहुंची। मगर, तब उन्हें पता चला कि पुलिस आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है। मामला 24 मार्च का है। सुजाता पाटिल हिंगोली में तैनात हैं। वह भोपाल से वापस लौटकर अंधेरी स्टेशन पर पहुंची। उनके पैर में फ्रैक्चर था और वह किसी तरह से अपने बैग को घसीटते हुए ऑटो वाले के पास पहुंची। मगर, सभी ऑटो वालों ने जाने से इंकार कर दिया। इससे परेशान होकर जब वह रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चौकी में मदद के लिए गईं, तो वहां तैनात कॉन्सटेबल ने भी सुजाता का मजाक उड़ाते हुए उनकी मदद करने से इंकार कर दिया। सुजाता ने कहा कि वह उनके व्यवहार को देखकर चौंक गईं। कॉन्सटेबल का व्यवहार काफी कठोर था और उसने कहा कि यह उसका काम नहीं है। बताते चलें कि उस वक्त सुजाता वर्दी में नहीं थीं, ल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को किया संबोधित, 3 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन,19 दिनों के लाॅकडाउन में गरीबों-किसानों के लिए दिए संकेत..

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को संबोधित किया है. इस संबोधन में मोदी ने कई बड़ी बातें कही हैं. किन चीजों पर दी गई छूट, क्या चलेगा क्या नहीं, जानें हर जरूरी बात यहां.. पीएम मोदी ने कहा, ये ऐसा संकट है, जिसका किसी देश से तुलना करना उचित नहीं है. फिर भी यह एक सच्चाई है, कि दुनिया के बड़े- बड़े सामर्थ्यवान देशों के मुकाबले कोरोनो के मामले में भारत आज बहुत संभली स्थिति में है. जब हमारे देश में 550 केस सामने आए तो हमने 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी उसी समय फैसले लेकर इसे रोकने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री के भाषण से साफ है कि देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन के नियम वही रहेंगे जो पहले से चले आ रहे हैं. हालांकि अगले एक सप्ताह में इन नियमों को और कठोर किया जाएगा.पीएम ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले 25 मार्च को 21 दिन