Skip to main content

जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी में दस्तारबंदी जलसे का किया गया आयोजन, मुख्य रूप से शामिल हुए शमीम खान



बांसी: उत्तरप्रदेश। जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी मे बुधवार की रात जलसे का आयोजन किया गया।
जिसमें हिब्ज कर चुके बच्चो की दस्तारबंदी किया गया तथा मदरसे मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरुष्कृत किया गया। जलसे को संबोधित करते हुए नाजिम शमीम खान ने
कहा कि बच्चो को बेहतर व गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है।
उन्होने कहा कि बच्चो को ऐसी शिक्षा मिले कि वह जहां भी जाये अपना अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करे।
इस वर्ष परीक्षा परिणाम काफी अच्छा आने पर उन्होने  शिक्षको व बच्चो को मुबारकबाद दिया। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुर्रहमान  ने कहा कि किसी भी मुल्क व कौम की तरक्की के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होने अविभावको से कहा कि वह अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे।नाजिम - ए - तालिमात  मौलाना अब्दुल्लाह  ने कहा कि यहा बच्चो को दीन की रोशनी मे शिक्षा के साथ साथ जीवन जीने का सलीका भी सिखलाया जाता है। उन्होने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज के जागरूक लोगो को आगे आना चहिए।
जलसे को मौलाना अब्दुल रब, मौलाना, अब्दुल खबीर मदनी , मौलाना मालिक , मौलाना इलियास आदि ने भी संबोधित किया। जलसे की अध्यक्षता कर रहे मौलाना जामिन अली ने हिब्ज कर चुके मो कलीम, मो एजाज व हफीजुर्रहमान की दस्तारबंदी किया। इसके बाद शिक्षा पूरी  कर चुकी छात्रा साजिदा खातून, निशांत अंजुम, सलमा खातून, फरजाना खातून, अदिला खातून, व अंबरीन को अतिथियों ने फज़ीलत की डिग्री दिया। इसके बाद नाजिम शमीम खान ने
मदरसे मे प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा शमा शबनम को पांच हजार , दितीय स्थान पाने वाली छात्रा सईदा को ढाई हजार व तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा रूकैयया को पंद्रह सौ रुपए का पुरष्कार दिया । इस अवसर पर कुतबुल्लाह, डा रियाज प्रधान, कारी इंसाफ अली, डा मुमताज शाह,कमाल खान, मौलाना ओबैदुर्रहमान, डा शफीकुर्रहमान, हुसैन अहमद, सहित काफी संख्या मे अबिभावक व बच्चे उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्...

चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे थोड़ी देर में, कैराना सीट पर सबकी है नजर

 पालघर। देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज बृहस्पतिवार को आएंगे। बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे इन सभी सीटों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर रहेगी। यहां बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां रालोद उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे देश में विपक्षी पार्टियां कैराना में बीजेपी को हरा कर एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं। सोमवार को हुए मतदान में काफी जगह ईवीएम-वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा और नगालैंड की एक विधानसभा सीट के कुछ पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डलवाए गए थे। कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर में भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के निधन के कारण उप चुनाव हो रहे हैं। कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव पर देश के राजनीतिक दलों की निगाहें हैं। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस चुनाव की नतीजे देश की सियासत को नया संदेश देने वाले हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट क...

महाराष्ट्र से वापस लौट सकेंगे प्रवासी मजदूर,डीएम की अनुमति होगी जरूरी

मुंबई। लॉकडाउन की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है. अलग-अलग राज्यों के मजदूर और लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख गुरुवार को कहा कि प्रवासी और अन्य फंसे हुए लोग अपने-अपने राज्यों में जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद वापस लौट जाएंगे. जिला मजिस्ट्रेट ही प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए नोडल अधिकारी की भूमिका में होंगे. लोगों को नाम, मोबाइल नंबर, गाड़ियों का विवरण(अगर हो तो), राज्य में अकेले हैं या साथ में हैं, इन सबका क्रमवार ब्यौरा देना होगा. महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लगभग 6 लाख मजदूर फंसे हैं. ये मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के हैं. इस वक्त इन मजदूरों के रहने-खाने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार पर है. हालांकि कुछ मजदूर अपने गृह राज्य जाने की मांग कर रहे हैं. अब गृह मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक मजदूर अपने राज्यों को लौट सकेंगे. राज्य इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. दरअसल बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों की मांग के बाद गृह मंत्रालय ने अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, लोगों और ...