Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

मुंबई के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने सरेआम एक युवक को जड़ दिए थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर ने दी सफाई

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने जरा सी बात पर एक आदमी की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। मुंबई के भांडुप थाने में तैनात रमेश खाडे की तरफ से एक शख्स की पिटाई का वीडियो सामने आया है। दरअसल, इंस्पेक्टर रमेश खाड़े की गाड़ी बुधवार की दोपहर जिस सड़क पर खड़ी थी, वहीं सड़क किनारे एक स्कूटी भी खड़ी थी और जबकि दूसरी तरफ ऑटो रिक्शा थी। इंस्पेक्टर का ड्राइवर जब बोलेरो गाड़ी वहां से निकालने लगा, तो सड़क पर खड़ी स्कूटी के चलते गाड़ी निकालने में काफी दिक्कत हो रही थी और ड्राइवर को काफी मशक्कत भी करनी पड़ रही थी। इसलिए इंस्पेक्टर साहब को गुस्सा आ गया और देखते ही देखते उन्होंने स्कूटी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। तब तक स्कूटी का मालिक बाहर आ गया और इंस्पेक्टर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एक के बाद एक कई थप्पड़ उस शख्स को रसीद दिए और उसके बाद वाहन में बैठकर चलते बने।इस घटना के वक्त वहां भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर मौजूद लोग भी इंस्पेक्टर की इस रवैये को देखकर गुस्से से भर गए। वहां खड़े लोगों में से किसी ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया और यह वीडियो वायरल हो गया। सफाई देते हुए

एआईजी रणधीर सिंह उप्पल पर पंजाब में छात्रा से रेप का मामला दर्ज

अमृतसर: पंजाब एआईजी (अपराध) रणधीर सिंह उप्पल के खिलाफ कानून की छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. महिला की ओर से 18 सितंबर को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं महिला) विभू राज को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए. हालांकि, पुलिस उप महानिरीक्षक (एआईजी) ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया. अधिकारी ने बताया कि उप्पल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376, 354डी, 506 और 498 और सशस्त्र अधिनियम की धारा 25,54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त लखबीर सिंह ने कहा कि 26 वर्षीय पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए बयान के अनुसार आरोपी ने उससे दो बार हथियार के बल पर कथित तौर पर बलात्कार किया. उन्होंने कहा, ‘‘छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.’’ छात्रा ने 18 सितंबर को अमृतसर पुलिस आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी.

सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी भारतीय राजनीतिज्ञ थे

  हैदराबाद। भारतीय राजनीति में सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी का नाम आज भी लिया जाता है। ओवैसी का जन्म 14 फरवरी 1931 में हुआ था। वे अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के एक भारतीय राजनेता थे और देश के तेलंगाना क्षेत्र में सक्रिय थे। इसके अलावा 2004 में उनकी सेवानिवृत्ति तक उन्होंने लगातार छह पदों के लिए हैदराबाद से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया था। भारत की राजनीति में अपनी अमिट छाप बनाने वाले ओवैसी जी भारतीय राजनीति के धुरंधर माने जाते थे और इसके साथ ही उन्हें राजनीतिज्ञ भी माना जाता था। ओवैसी जी का भरापूरा परिवार था परिवार में शामिल बेटों ने ओवैसी जी से ही राजनीति के गुर सीखे थे जिसके बाद बेटों ने भी राजनीति के क्षेत्र में अपना नाम कमाया और साथ ही कुशल नेता भी बने। सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी 1958 में ही राजनीति के क्षेत्र में चले गए थे, तब उनकी उम्र काफी कम थी। अपनी सक्रियता के चलते उन्हौने राजनीति में अपनी कुशलता से नए नए मुकाम हासिल किए। राजनीति के क्षेत्र में वे बहुत सक्रिय थे। उन्हौने हमेशा ही मुस्लिमों की मदद के लिए राज्य की तलाश करने के बजाए अपने पैरों पर खड

जो मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ते उनके घरों को जला दिया जाय- बाबरी के पक्षकार

  यूपी। नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। मस्जिद में नमाज पढऩा अधिक पुण्यदायी है। मस्जिद अल्लाह का घर है। पैगमबर मोहम्मद साहब ने भी बिना किसी मजबूरी के मस्जिदों के बाहर नमाज पढऩा पसंद नहीं फरमाया है। कुरान में तो यहां तक उल्लेख मिला कि मस्जिद में नमाज न पढऩे वाले के घरों में आग लगा दी जाय। सुप्रीम कोर्ट का इस मसले पर फैसला आने के बाद ऐसी एक नहीं अनेक टिप्पणियां मुस्लिम नेता कर रहे हैं। यह कहना अनुचित है कि नमाज के लिए मस्जिद आवश्यक नहीं है। न केवल मजहबी अकीदे की दृष्टि से बल्कि सुप्रीमकोर्ट के ताजा फैसले के संदर्भ में भी ऐसी दावेदारी बेदम है। नमाज से जुड़े फैसले पर मुस्लिम नेता बोले, नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है हेलाल कमेटी के संयोजत एवं बाबरी के पक्षकार खालिक अहमद खान का मानना है कि कोर्ट के ताजा फैसले की मीडिया एवं हिंदू पक्ष गलत व्याख्या कर रहा है। हकीकत तो यह है कि कोर्ट का ताजा फैसला उस बुनियाद को मजबूत करने वाला है, जिस बुनियाद पर मुस्लिम बाबरी की लड़ाई लड़ रहे हैं। बकौल खालिक कोर्ट के ताजा फैसले से यह स्पष्ट हुआ है कि जन्मभूमि विवाद की सुनवाई धार्मिक भावना के आधार पर नहीं

तारिक अनवर ने एनसीसी पार्टी छोडने पर, कांग्रेस बोली उनका पार्टी में स्वागत है

नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा राफेल सौदे में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दिए जाने से नाराज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सदस्य तारिक अनवर शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी तो कांग्रेस ने कहा कि तारिक  अनवर का पार्टी में लौटने पर स्वागत है, जहां से उन्होंने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. राकांपा नेता अनवर ने शुक्रवार को पार्टी के साथ लोकसभा सदस्यता भी छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा क्लीनचिट दिए जाने से वह बहुत दुखी हैं. वहीं, एनसीपी ने कहा कि पवार के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने पीएम मोदी को कोई क्लीनचिट नहीं दी है.. उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं राकांपा और यहां तक कि लोकसभा सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं, क्योंकि मैं राफेल सौदे में मोदी को समर्थन देने वाले शरद पवार के बयान से पूरी तरह असहमत हूं.  अनवर के निर्णय के बाद पार्टी ने कहा कि उनका निर्णय 'दुर्भाग्यपूर्ण' है, जबकि पवार की बेटी और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि प्रधानमंत्री पर राकांपा प्रमुख क

अंबर स्वीट्स एंड बेकरी ने दिया सडा हुआ केक, जन्मदिन पर काटने के बाद स्कूल से आया वापस

 मुंब्रा: संवाददाता। हमेशा विवादों में रहने वाला अंबर होटल का  स्वीट्स एंड बेकरी एक बार फिर विवादों में आया। कौसा स्थित तुलिप स्कूल मे पढ़ने वाले पांच वर्षीय अफ्फान यूूसूूूफ खान नामक बच्चे का शुक्रवार 28 सितंबर को जन्मदिन था। बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए उसकी बड़ी बहन ने कौसा के सबसे विवादित होटल अंबर स्विट्स एंड बेकरी से एक केक खरीद कर उसके स्कूल में लेजाकर दी। लेकिन जैसे ही स्कूल सर कलीम शेख और अन्य टिचरों ने स्कूल के सभी बच्चों के सामने केक खोलकर काटना शुरू किया तो, उस केक से जोरदार सड़ी हुई बदबू आने लगी। केक से आती बदबू को देखते ही स्कूल के कलीम सर ने समझदारी दिखाते हुए बच्चों के सामने केक तो काटा लेकिन किसी भी बच्चे को खिलाया नहीं। साथ ही इस बात की जानकारी बच्चे अफ्फान खान के परिजनों को दी। बच्चे की बड़ी बहन ने स्कूल से केक लेजाकर अंबर होटल और अंबर स्विट्स एंड बेकरी के मालिकों को दिखाया साथ ही उनको उसकी बदबू को सुंघाया। होटल के मालिक और कर्मचारी पहले तो अपनी गलतियों को मानने को तैयार नहीं थे। लेकिन जब स्कूल के सर कलीम सर से फोन पर बात करवाई गई तो उनसे बात करते हुए क

गनी मचांड ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन, मुबारकबाद देने वाले हजारों लोगों का लगा रहा तांता

मुंब्रा। शहर के चर्चित समाज सेवक व हयूमन राइट्स फाउंडेशन मानव संस्था के ठाणे जिला (शहर) अध्यक्ष अब्दुल गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड ने अपना जन्मदिन मनाया धूमधाम से। जानकारी के मुताबिक कौसा चांद नगर स्थित सुमैया शादी हाल में शुक्रवार 28 सितंबर को गनी मच्चांड ने हर साल की तरह इस भी बहुत ही धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। गनी मच्चांड को जन्मदिन की बधाई देने वालों का शाम से रात के बारह बजे तक तांता लगा रहा। गनी मच्चांड के मेल मिलाप के कारण शिवसेना,कांग्रेस, एनसीपी, एएमआईएम, सपा, बसपा, भाजपा यादि राजनीतिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता एवं आमजन के साथ हजारों लोगों के अलावा हयूमन राइट्स फाउंडेशन मानव संस्था के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे। गनी मच्चांड को जन्मदिन की मुबारकबाद देने वालों मे साजिद सुपारीवाला, विक्रम जैन, रियाज हुसैन खान, मोसिन अंसारी,अफजल फ्रुटवाला, कल्पना एंम पटेल, पुजा मेडम, एवं शंकर ठाकुर, हनीफ मंत्रालय, अथवा सुधीर भगत, रमेश पाटिल, नजमूदिन मलिक, फारूख सटल, सैफ पठान, मोहम्मद अली जनाब, लिसान अंसारी, आरीफ राऊत, परवेज खान, हाजी जहांगीर सुर्ती, कुर्सीद बारसी

दो साल चला आँपरेशन कीको के बाद सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार, 16 बच्चियों को बनाया शिकार

  नवी मुंबई। आखिरकार दो साल की कड़ी मशक्कत,4 ज़िलों की पुलिस, 250 पुलिसकर्मियों की दिन रात की मेहनत, और 15 लाख मोबाइल फ़ोन के डिटेल्स खंगालने के बाद, वह दरिंदा पकड़ा ही गया जिसने अब तक 16 मासूम बच्चियों को शिकार बना चूका है. नवी मुंबई पुलिस ने रेहान अंसारी नामक युवक की मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में एक बार के बाहर से गिरफ्तार किया है. 27 साल के इस युवक पर मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर इलाके में घूम घूमकर एक दर्जन से भी अधिक बच्चियों को अपना शिकार बनाया है. इस शख्स की तलाश पुलिस को दो सालों से थी. लेकिन ये अपराधी इतना शातिर था की किसी भी गुनाह के बाद कोई सुराग नहीं छोड़ता था. मगर कहते हैं न अपराधी कितना भी शात्रीर क्यों न हो वो कानून के हांथो से बच नहीं सकता. कैसे पकड़ा गया ये दरिंदा ? सूत्र बताते हैं की ये आरोपी इतना शातिर था की किसी भी वारदात को अंजाम देने के फ़ौरन बाद शहर छोड़ देता था. ये तब तक उस शहर और इलाके में नहीं लौटता था. लेकिन इसी साल पहली बार जून महीने में इसका चेहरा CCTV में पहली बार साफ़ साफ़ क़ैद हुआ था. उस वीडियो फुटेज में ये आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए भी दि

छुरा घोपकर चीन में 9 बच्चों की हत्या करने वाले युवक को दी गई फांसी

बीजिंग: चीन के शान्शी प्रांत में अप्रैल महीने में एक सेकेंडरी स्कूल के नौ छात्रों की छुरा घोंपकर हत्या और 11 अन्य को घायल करने वाले व्यक्ति को गुरुवार को फांसी पर लटका दिया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, झाओ जेवेई द्वारा मिजही प्रांत के एक हाई स्कूल में 27 अप्रैल को किए गए हमले के बाद एक अदालत ने उसे हत्याओं का दोषी पाया था, जिसके बाद जुलाई में उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी। युलिन सिटी इंटरमीडिएट कोर्ट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, व्यक्ति ने कबूल किया कि उसने अपनी जिंदगी के दुर्भाग्य और स्कूली दिनों के दौरान उसे धमकाए जाने की से कुंठा और गुस्से में इस नरसंहार को अंजाम दिया। बता दें कि फांसी की सजा पाए युवक ने ऊपरी अदालत में इस फैसले को चुनौती नहीं दी थी। जिसकी वजह से फांसी दिए जाने का रास्ता जल्द ही साफ हो गया। 12 से 15 साल की उम्र के थे सभी बच्चे कोर्ट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सर्वोच्च न्यायालय ने झाओ को मृत्युदंड की मंजूरी दी थी क्योंकि उसका मकसद घिनौना था और हत्या में उपयोग किया गया तरीका अत्यंत क्रूर था। उसने हमला उस वक्त किया गया जब बच्चे अपनी कक्षाओं से बाहर

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्

गनी मच्चांड के साथियों ने कौसा में कई जगहों पर केक काटकर मनाया जन्मदिन

मुंब्रा। आज रात बारह बजे के बाद नुरानी होटल, रशीद कंपाऊड व श्रीलंका देवरीपाड़ा और शिमला पार्क परिसर मे गनी मच्चांड के साथियों ने केक काटकर गनी मच्चांड का जन्मदिन मनाया साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बताया जाता है कि 27 सितंबर की रात बारह बजे के बाद यानी 28 सितंबर की रात कौसा स्थित नुरानी होटल व रशीद कंपाऊड, श्रीलंका देवरीपाड़ा और शिमला पार्क परिसर में अब्दुल गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड के साथियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और गनी मच्चांड को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाई दी। वहीं बताया जाता है कि आज 28 सितंबर शुक्रवार को रात नौ बजे चांद नगर स्थित सुमैय्या शादी हाल में गनी मच्चांड का जन्मदिन मनाने का भव्य आयोजन किया गया है।

फ्लाइट में नवजात बच्चे को पिलाया दूध, बच्चे की हुई मौत

सांकेतिक चित्र हैदराबाद। दोहा से हैदराबाद आने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट में यात्रा के दौरान 11 महीने के बच्चे को दूध पिलाने से उसकी मौत हो गई। क्यूआर 500 फ्लाइट राजीव गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट रात में 2 बजकर 5 मिनट पर पहुंची थी। एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि बच्चे अरनव वर्मा की मौत एयरपोर्ट पर हुई है। वहीं अपोलो मेडिकल सेंटर शमशाबाद की तरफ से बच्चे को मृत लाने का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। अपोलो अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, 'अनिल वर्मा और लीला वर्मा अपने बच्चे के साथ यूएस से दोहा होते हुए आ रहे थे। जब हम लोग एयरक्राफ्ट में पहुंचे तो बच्चे की पल्स नहीं चल रही थी। हम लोगों ने मेडिकल सेंटर के सीपीआर प्रशासक से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनकी तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। बच्चे को 2 बजकर 29 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे को उड़ान के दौरान दूध पिलाने के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हुई होगी जिससे उसकी मौत हो गई।' बता दें, इसी तरह जुलाई में भी एक केस आया था। बेंगलुरु से पटना जा रही इंडिगो की फ्लाइट को हैदराबाद एयरपोर्ट में डायवर्ट किया गया था क्योंकि फ्लाइट म

सिंगर अनुराधा पौडवाल हुई बिल्डर की धोखाधड़ी का शिकार, बिल्डर ने एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचा

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल मुंबई में बिल्डर की धोखाधड़ी की शिकार हो गई हैं। मुंबई के विरार पश्चिम इलाके में ग्लोबल सिटी में अनुराधा पौडवाल ने मंदार एसोसिएट नाम की कंपनी से दो फ्लैट करीब 39 लाख रुपए में खरीदे थे। हालांकि, बाद में पता चला कि बिल्डर ने वो फ्लैट किसी और को भी बेच दिए। मुंबई के अरनाला कोस्टल पुलिस ने पौडवाल समेत कई लोगों को एक ही फ्लैट बेचकर ठगी करने का आरोप में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दो अभियुक्त की पहाचन राजू सुलेरे और अविनाश धोले के तौर पर हुई है। पांच अन्य उनके पार्टनर हैं। इन सभी की विरोर के बोलिन्ज में ओम मंदार रिएल्टर्स के नाम से फर्म है। सभी सातों आरोपी फिलहाल फरार हैं। विरार के डिप्टी सुपरिटेंडेंट जयंत बाजबले ने बताया कि अरनाल बीच के पास बिल्डर्स ने सस्ते फ्लैट्स का वादा किया था। इसे लेने के लिए कई लोगों ने पैसा लगा दिया और फंस गए। बाजबले ने बताया कि निवेशकों ने विरार के नारंगी में मंदार एवेन्यू के एफ-1 ग्रुप की बिल्डिंग में निवेशकों ने अपने फ्लैट्स बुक कराए थे। उन्हें आधुनिक सुविधाएं जैसे स्वीमिंग पुल, जिम और एक पार्क समेत क

राफेल मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम का दिया साथ, कहा- मोदी की मंशा पर शक नहीं

    एनसीपी नेता शरद पवार  मुंबई। एक ओर जहां कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्ष राफेल के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को लगातार घेर रही है वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने मोदी को समर्थन दिया है. एक इंटरव्यू में पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने कहा कि जनता को प्रधानमंत्री मोदी की मंशा पर 'कोई शंक' नहीं है. पवार ने यह भी कहा कि विपक्ष की ओर से लड़ाकू विमान की तकनीकी की जानकारी मांगने का 'कोई मतलब नहीं' है. हालांकि पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत का खुलासा करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह कोई तकनीकी विषय नहीं है. पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि जहां तक इसके तकनीकी पहलुओं की बात है राफेल विमान देश के रक्षा क्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी है. इससे पहले मंगलवार को पवार ने पुणे में कहा था, ‘आज कांग्रेस और अन्य दल (राफेल की) कीमत का मुद्दा उठा रहे हैं और मेरे अनुसार, सरकार को सौदे की कीमत का विवरण बताने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विवरण को सार्वजनिक करने में सरकार द्वारा बताए गए गोपनीय सम

आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल गांधी खुश, कहा- ये सरकार के लिए जासूसी का हथियार था.

नई दिल्ली। आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र सरकार को राहत और झटका दोनों ही दिए हैं। जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को संवैधानिक मान्यता दे दी है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कई क्षेत्रों में आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। जैसे कि बैंक खाते, मोबाइल फोन और स्कूल दाखिले में अब आधार अनिवार्य नहीं रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने आधार को लेकर ये फैसला सुनाया है। राहुल गांधी ने आधार को बताया बीजेपी के लिए जासूसी का हथियार, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है, क्योंकि दोनों ही पार्टियां कोर्ट के इस फैसले को अपनी जीत बता रही हैं। कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया आई है। राहुल गांधी ने आधार कार्ड को जासूसी का एक हथियार बताया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी

सुप्रीम कोर्ट का फैसला- विवाह के बाद शारीरिक संबंध बनाना अब अपराध नहीं, 158 साल पुराने व्यभिचार कानून किया रद्द..

 दिल्ली। स्त्री और पुरुष के बीच विवाहेतर संबंध से जुड़ी IPC की धारा 497 को सुप्रीम कोर्ट ने गैरसंवैधानिक करार दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की पीठ ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए एकमत से इस फैसले को सुनाया. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली इस बेंच ने कहा कि किसी भी तरह से महिला के साथ असम्मान व्यवहार नहीं किया जा सकता है. हमारे लोकतंत्र की खूबी ही मैं, तुम और हम की है. जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपना और जस्टिस एम खानविलकर का फैसला सुनाया. जिसके बाद अन्य तीन जजों जस्टिस नरीमन, जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस इंदू मल्होत्रा ने भी इस फैसले पर सहमति जताई. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि IPC की धारा सेक्शन 497 महिला के सम्मान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा समान अधिकार मिलना चाहिए. महिला को समाज की इच्छा के हिसाब से सोचने को नहीं कहा जा सकता. संसद ने भी महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा पर कानून बनाया हुआ है. चीफ जस्टिस ने कहा कि पति कभी भी पत्नी का मालिक नहीं हो सकता है. चीफ जस्टिस और जस्टिस खानविलकर ने कहा कि एडल्टरी किसी तरह का अपराध नहीं है, लेकिन अगर इस वजह से

अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन में एक जज अब्दुल नजीर ने फैसले पर जताई आपत्ति..

नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा, पुराना फैसला उस वक्त के तथ्यों के मुताबिक था. मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का अटूट हिस्सा नहीं है. पूरे मामले को बड़ी बेंच में नहीं भेजा जाएगा'. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बैंच ने 2 के मुकाबले 1 मत से फैसला सुनाया. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण की राय इस मामले में एक थी, लेकिन तीसरे जज जस्टिस अब्दुल नजीर ने दोनों जजों से अलग राय रखी. जस्टिस भूषण ने कहा कि 'फैसले में दो राय, एक मेरी और एक चीफ जस्टिस की, दूसरी जस्टिस नजीर की. जस्टिस अब्दुल नजीर ने इस फैसले से असहमति जताई. उन्होंने फैसले पर अपनी राय देते हुए कहा, इस मामले में पुराने फैसले में सभी तथ्यों पर विचार नहीं किया गया. मस्जिद में नमाज पर दोबारा विचार की जरूरत है. इसके साथ ही इस मामले को बड़ी बैंच को भेजा जाना चाहिए. जस्टिस नजीर ने कहा कि जो 2010 में इलाहाबाद कोर्ट का फैसला आया था, वह 1994 फैसले के प्रभाव में ही आया था. इसका मतलब इस मामले को बड़ी पीठ में ही जाना चाहिए था. मुस्लिम पक्षों ने नमाज के लिए मस्जिद को इस्लाम

28 सितंबर को गनी मच्चांड धूमधाम से मनाने जा रहे हैं अपना जन्मदिन...

 मुंब्रा: शहर के अलावा हर जगह गनी मच्चांड से चर्चित अब्दुल गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड के जन्मदिन पर मुंब्रा कौसा समेत भिवंडी, कल्याण- डोंम्बोवली के अलावा मुंबई गोवंडी यादि इलाकों में बड़ी बड़ी होर्डिगे लगाई गई है। उन होर्डिगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी गनी मच्चांड शुक्रवार (28-9-2018) सितंबर को चांद नगर परिसर के सुमैय्या शादी हाल में जन्मदिन मनाने वाले है।  जैसा कि ज्यादातर शहर वासियों को पता है कि हयूमन राइट्स फाउंडेशन के ठाणे "जिला" (शहर) अध्यक्ष  गनी मच्चांड हर साल अपना जन्मदिन बहुत ही  धूमधाम से मनाते है। उसी तरह इस साल भी गनी मच्चांड शुक्रवार 28 सितंबर की शाम सुमैय्या शादी हाल में जन्मदिन मनाने की पुरी तैयारी कर ली गई है। वहीं गनी मच्चांड के बड़े भाई रहीम अब्दुल रहमान पटेल उर्फ चीना मच्चांड ने बताया कि वैसे तो गनी मच्चांड हर साल अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाते है, लेकिन इस साल पहले से भी ज्यादा खास है, क्योंकि इस साल गनी मच्चांड के जन्मदिन का दावत नामा कार्ड छपा कर बहुत सारे शहर वासियों के अलावा मुंब्रा कौसा व ठाणे-