Skip to main content

पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारों की हुई पहचान, एक हत्यारा लश्कर आतंकी



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल हमलावरों की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नावेद जट्ट ने दो स्थानीय आतंकियों के साथ मिलकर 14 जून को बुखारी की हत्या की थी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक स्थानीय आतंकी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस साक्ष्यों की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि बुखारी को मारने की साजिश के बारे में ब्योरा हाल में कुलगाम में हुई मुठभेड़ों में से एक की जांच के दौरान सामने आया। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान पुलिस को इस बारे में साक्ष्य मिले कि 14 जून को पत्रकार की हत्या से कुछ मिनट पहले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकल पर दिखे तीन आतंकवादियों में बीच में जट्ट बैठा था। बता दें कि इस साल फरवरी में एक अस्पताल से फरार हुआ जट्ट लश्कर का आतंकवादी है।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने इससे पहले एक स्थानीय नागरिक को गिरफ्तार किया था, जो बुखारी के गार्ड की पिस्तौल और पत्रकार के दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था। पुलिस सूत्र ने कहा, 'वह नशे का आदी मालूम पड़ रहा है। वह अभी भी हमारी हिरासत में हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा कि वह बुखारी की हत्या की आतंकी साजिश का हिस्सा है।’ पुलिस ने इस मामले में एक ब्लॉगर की भी पहचान की है, जिसने बुखारी के खिलाफ द्वेषपूर्ण पोस्ट डाले थे। पुलिस सूत्र के मुताबिक वह एक कश्मीरी आतंकी है और फिलहाल पाकिस्तान में है, जहां से वह ब्लॉग चला रहा है।
पूर्व में सेना की 15वीं कोर से जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने भी इस हत्याकांड के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों की साजिश होने की बात कही थी। शुजात हत्याकांड के बाद घाटी में एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए जीओसी ने ऐसी आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने हमले की वारदात में शामिल एक आतंकी की पहचान करते हुए मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया था। हत्याकांड की जांच के लिए बनी इस जांच टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी श्रीनगर के पुलिस उपमहानिरीक्षक को सौंपी गई थी।
हत्या के दूसरे दिन हुई थी एक हमलावर की पहचान
जांच के लिए बनाई गई टीम ने अपनी पड़ताल के बीच मीडिया रिपोर्ट्स, सीसीटीवी फुटेज और मौके पर फरेंसिक विभाग की टीम द्वारा इकट्ठा किये गए सबूतों के आधार पर अपनी जांच के आगे बढ़ाया था। वहीं हमले के बाद एक वायरल विडियो के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया था। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान ही लोगों से हमले की वारदात में शामिल आतंकियों की पहचान करने की अपील की थी। सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड में शामिल आतंकियों के पाक की शह पर काम करने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस बात से इनकार करते हुए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
14 जून को हुई थी पत्रकार की हत्या,
गौरतलब है कि 14 जून को श्रीनगर के लालचौक के पास स्थित प्रेस एन्क्लेव में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके निजी सुरक्षाकर्मी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह, तत्कालीन सीएम महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला समेत तमाम लोगों ने इसकी निंदा की थी। वहीं हत्याकांड के बाद राज्य में सत्ता की प्रमुख पार्टी पीडीपी को प्रदेश के बिगड़ते हालात का जिम्मेदार बताते हुए बीजेपी ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्...

चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे थोड़ी देर में, कैराना सीट पर सबकी है नजर

 पालघर। देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज बृहस्पतिवार को आएंगे। बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे इन सभी सीटों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर रहेगी। यहां बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां रालोद उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे देश में विपक्षी पार्टियां कैराना में बीजेपी को हरा कर एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं। सोमवार को हुए मतदान में काफी जगह ईवीएम-वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा और नगालैंड की एक विधानसभा सीट के कुछ पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डलवाए गए थे। कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर में भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के निधन के कारण उप चुनाव हो रहे हैं। कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव पर देश के राजनीतिक दलों की निगाहें हैं। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस चुनाव की नतीजे देश की सियासत को नया संदेश देने वाले हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट क...

जो मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ते उनके घरों को जला दिया जाय- बाबरी के पक्षकार

  यूपी। नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। मस्जिद में नमाज पढऩा अधिक पुण्यदायी है। मस्जिद अल्लाह का घर है। पैगमबर मोहम्मद साहब ने भी बिना किसी मजबूरी के मस्जिदों के बाहर नमाज पढऩा पसंद नहीं फरमाया है। कुरान में तो यहां तक उल्लेख मिला कि मस्जिद में नमाज न पढऩे वाले के घरों में आग लगा दी जाय। सुप्रीम कोर्ट का इस मसले पर फैसला आने के बाद ऐसी एक नहीं अनेक टिप्पणियां मुस्लिम नेता कर रहे हैं। यह कहना अनुचित है कि नमाज के लिए मस्जिद आवश्यक नहीं है। न केवल मजहबी अकीदे की दृष्टि से बल्कि सुप्रीमकोर्ट के ताजा फैसले के संदर्भ में भी ऐसी दावेदारी बेदम है। नमाज से जुड़े फैसले पर मुस्लिम नेता बोले, नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है हेलाल कमेटी के संयोजत एवं बाबरी के पक्षकार खालिक अहमद खान का मानना है कि कोर्ट के ताजा फैसले की मीडिया एवं हिंदू पक्ष गलत व्याख्या कर रहा है। हकीकत तो यह है कि कोर्ट का ताजा फैसला उस बुनियाद को मजबूत करने वाला है, जिस बुनियाद पर मुस्लिम बाबरी की लड़ाई लड़ रहे हैं। बकौल खालिक कोर्ट के ताजा फैसले से यह स्पष्ट हुआ है कि जन्मभूमि विवाद की सुनवाई धार्मिक भावना के आधार पर न...