Skip to main content

रायगड़ में रोमांचक मुकाबला, शिवसेना-एनसीपी आमने- सामने




रायगड। रायगड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है। कोलाबा लोकसभा से निकले रायगड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर्यटन, कृषि और उद्योग के विकास की असीम संभावनाएं हैं। धान के कटोरे के रूप में इस लोकसभा की एक विशेष पहचान है। राजनीतिक दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में भले ही शिवसेना के अनंत गीते की जीत हुई है लेकिन शरद पवार की एनसीपी मजबूत उभरकर सामने आई है।
पिछले चुनाव में शिवसेना के अनंत गंगाराम गीते और एनसीपी के सुनील दत्तात्रय तटकरे के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। शिवसेना के गीते मात्र 2,110 मतों से विजयी हुए थे। त्रिकोणीय मुकाबले में इस बार शेतकरी कामगार पक्ष मैदान में नहीं है। इस बार एनसीपी के साथ एसकेपी खड़ी है और दोनों ही उम्मीदवार फिर से मैदान में डट गए हैं, इसलिए घमासान होना तय है।
लोकसभा का इतिहास
कोलाबा क्षेत्र कभी मराठा राजाओं की राजधानी हुआ करता था। मशहूर किले इसी लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आते हैं। समुद्र के बेहतरीन पर्यटन स्थल भी इसी लोकसभा क्षेत्र में हैं। हां, यह अलग बात है कि इसका विकास नहीं किया गया। शिवसेना के अनंत गीते 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 लगातार जीतते रहे। इस कार्यकाल में, तो वे केंद्र में मंत्री भी बने लेकिन अपने चुनाव क्षेत्र में कोई भारी भरकम उद्योग नहीं लगा सके और पर्यटन स्थलों के विकास को भी राम भरोसे छोड़ दिया। आम उद्योगपतियों ने जो विकास किया, वह अपने दम और अपने पैसे से किया है। गीते को शिवसेना ने छठीं बार अवसर दिया है। पिछली बार तो गीते हारते-हारते बच गए थे।

रायगड की जंग
पांच साल का कार्यकाल
शिवसेना के वरिष्ठ सांसद अनंत गीते मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में उद्योग और सार्वजनिक उद्यम विभाग के मंत्री रहे। अपने चुनाव क्षेत्र को नए सिरे से निखारने का उनके भरपूर अवसर था, लेकिन उन्होंने मौका गंवा दिया। मंत्री बनने के बाद मतदान क्षेत्र से उनकी दूरी बढ़ गई। अब उनकी नैया शिवसेना और बीजेपी के लोग की पार लगाएंगे। अलीबाग, पेण, महाड, श्रीवर्धन, दापोली और गुहागर जैसा हरियाली से परिपूर्ण और समुद्र तटीय क्षेत्र है, जहां विकास की असीम संभावनाएं है। उद्योग लगाने के लिए भी भरपूर अवसर है।
स्थानीय निकाय पर मिलाजुला गणित
रायगड के स्थानीय निकायों पर मिलाजुला कब्जा बै। शिवसेना, एनसीपी और एसकेपी हमेशा से ही इस क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं। विधानसभा के चुनाव नतीजों ने शिवसेना के गीते को पहले ही चेतावनी दे दी थी। छह लोकसभा वाले चुनाव क्षेत्र में तीन एनसीपी और दो सीट पर एसकेपी का कब्जा है, जबकि एक सीट पर शिवसेना है। केंद्र व राज्य की सत्ताधारी बीजेपी का कोई अतापता नहीं है। एनसीपी के भास्कर जाधव और सुनील तटकरे जैसे दिग्गज नेता हैं और एसकेपीा के जयंत पाटील का प्रभाव है। स्थानीय निकायों की बात करें, तो मिलाजुला मामला है। हर जिले के छत्रप नेता हैं, जो स्थानी निकाय के चुनाव में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं। उन्हीं का असर यहां के स्थानीय निकायों पर है।
रोमांचित करने वाली टक्कर
पिछली बार रायगड सीट एनसीपी की छोली में आते-आते रह गई। इसका मलाल एनसीपी के उम्मीदवार सुनील तटकरे को आज भी है। मुलाकात के दौरान जब भी लोकसभा चुनाव का जिक्र होता उनके चेहरे पर वह मलाल देखा जा सकता था। महज 2,110 मतों की हार वह भूल नहीं पाते। इस बार उन्होंने अपने पुराने दुश्मन गीते को टक्कर देने के लिए किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्हें एसकेपी को अपनी तरफ मिला लिया है।
1.08 लाख मतदाता बढ़े
चुनाव आयोग के अनुसार, 31 जनवरी 2019 में रायगड लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 16 लाख 37 हजार 853 मतदाता दर्ज हैं, जबकि पिछले साल चुनाव में 15 लाख 29 हजार 728 मतदाता थे। यानी पिछले चुनाव और इस चुनाव में एक लाख आठ हजार 125 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। बढ़े हुए मतदाता जिस तरफ जाएंगे उसका पलड़ा भारी होगा।
जातिगत समीकरण
अन्य लोकसभा मतदान क्षेत्रों की तरह ही रायगड सीट पर जातियों का समीकरण भारी है। प्रमुख रूप से आगरी, मराठा, धनगर (गवली) और कुणबी जातियों का खासा प्रभाव है। इनके अलावा दलितों व मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी उतनी है, जो चुनाव नतीजे को प्रभावित करते हैं। कांग्रेस और एनसीपी के कभी परंपरागत वोट बैंक दलित समुदाय रहा है। उस समुदाय को रामदास आठवले वाली आरपीआई अनंत गीते को मजबूत बना रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्

सादी वर्दी में महिला पुलिस अधिकारी को, पता चला पुलिस का असली रवैया

मुंबई। कोई परेशानी या छोटी-मोटी वारदात होने पर आम आदमी पुलिस थाने जाने से बचता है क्योंकि अक्सर पुलिस का रवैया उदासीन ही होता है। आम आदमी के लिए यह मामूली बात होती है। मगर, एक महिला पुलिस अधिकारी को पुलिस के इस रवैया से भी दो-चार होना पड़ा। सादी वर्दी में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) सुजाता पाटिल अंधेरी स्टेशन में ऑटो ड्राइवर की शिकायत करने पहुंची। मगर, तब उन्हें पता चला कि पुलिस आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है। मामला 24 मार्च का है। सुजाता पाटिल हिंगोली में तैनात हैं। वह भोपाल से वापस लौटकर अंधेरी स्टेशन पर पहुंची। उनके पैर में फ्रैक्चर था और वह किसी तरह से अपने बैग को घसीटते हुए ऑटो वाले के पास पहुंची। मगर, सभी ऑटो वालों ने जाने से इंकार कर दिया। इससे परेशान होकर जब वह रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चौकी में मदद के लिए गईं, तो वहां तैनात कॉन्सटेबल ने भी सुजाता का मजाक उड़ाते हुए उनकी मदद करने से इंकार कर दिया। सुजाता ने कहा कि वह उनके व्यवहार को देखकर चौंक गईं। कॉन्सटेबल का व्यवहार काफी कठोर था और उसने कहा कि यह उसका काम नहीं है। बताते चलें कि उस वक्त सुजाता वर्दी में नहीं थीं, ल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को किया संबोधित, 3 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन,19 दिनों के लाॅकडाउन में गरीबों-किसानों के लिए दिए संकेत..

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को संबोधित किया है. इस संबोधन में मोदी ने कई बड़ी बातें कही हैं. किन चीजों पर दी गई छूट, क्या चलेगा क्या नहीं, जानें हर जरूरी बात यहां.. पीएम मोदी ने कहा, ये ऐसा संकट है, जिसका किसी देश से तुलना करना उचित नहीं है. फिर भी यह एक सच्चाई है, कि दुनिया के बड़े- बड़े सामर्थ्यवान देशों के मुकाबले कोरोनो के मामले में भारत आज बहुत संभली स्थिति में है. जब हमारे देश में 550 केस सामने आए तो हमने 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी उसी समय फैसले लेकर इसे रोकने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री के भाषण से साफ है कि देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन के नियम वही रहेंगे जो पहले से चले आ रहे हैं. हालांकि अगले एक सप्ताह में इन नियमों को और कठोर किया जाएगा.पीएम ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले 25 मार्च को 21 दिन