Skip to main content

इस वक्त पूरा देश दोराहे पर खड़ा है एक तरफ संविधान खतरे में है तो दूसरी तरफ हमारी तहजीब: जितेंद्र आव्हाड



 मुंब्रा में कुल जमाती तंजीम ,शहर के डॉक्टरों, एडवोकेट्स और उलमा ए कराम की तरफ से कल्याण लोकसभा से राकांपा के उम्मीदवार बाबा जी पाटिल का समर्थन और सत्कार  किया गया_*

  मुंब्रा: कल्याण लोकसभा से कांग्रेस और राकांपा के उम्मीदवार बाबाजी पाटिल मैदान में बड़े ही जोरो शोर की लड़ाई लड़ रहे हैं आंकड़े बता रहे हैं कि कल्याण लोकसभा पर अभी तक बाबाजी पाटिल
सभी उम्मीदवारों सबसे आगे चल रहे हैं।
सोमवार को मुंब्रा में शहर भर से सभी जमातो संगठनाओं के प्रेसिडेंटस, डॉक्टर्स एसोसिएशन उलमा,और वकीलों की एक बड़ी संगठनों ने मिलकर डायमंड हॉल में
बाबाजी पाटिल का सत्कार किया उनके सत्कार के मौके पर यहां पर कुल जमाती तंजीम ने खाने
का भी इंतजाम किया था
और ऐलान किया कि हम संसद के लिए सैकुलर उम्मीदवार बाबाजी पाटिल को स्पोर्ट करते हैं।
इस मौके पर कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जितेंद्र आव्हाड
ने कहा भाजपा और शिवसेना का चेहरा खुलकर सामने आ गया है जिसने शहीद करकरे का अपमान किया जिसने मालेगाव में बम धमाका किया और जो ईस में आरोपी भी है उसको इन्होंने भोपाल से अपना उम्मीदवार खड़ा करके पूरे देशवासियों का और शहीदों का पुलिसकर्मियों का अपमान किया है।
इसलिए अब देशभर की जनता गुस्से में है और वह कांग्रेस राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों को आगे बढ़ा रही है।
इस समय अल्पसंख्यक आयोग के माजी सदस्य सैयद अली अशरफ़ भाई साहब ने कहा यह शहर मुंब्रा कलवा और पूरा परिसर बड़ी तेजी से तरक्की कर रहा है जिसमें स्थानीय आमदार का बड़ा अहम किरदार है अगर यहां से खासदार भी राकंपा के हो जाते हैं तो इस शहर का और भी विकास होगा।
वही राकांपा कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान
ने कहा पूरे मुंब्रा कौसा व कलवा, वीटावा, खारे गांव में मैं पार्टी के काम से घूम रहा हूं लोगों में बाबाजी पाटिल को लेकर एक अजीब तरह का जोश खुशी और जज्बा देखने को मिल रहा है लोग खुद से आगे बढ़ बढ़ कर बाबाजी पाटिल का बिल्डिंग बिल्डिंग सोसायटी सोसायटी जाकर प्रचार करने में लगे हैं।
इस अवसर पर नगरसेवक अशरफ पठान शानू ने कहा बाबाजी पाटिल यहां से खासदार बनते हैं तो हमारे आयरन मैन डॉ जितेंद्रआव्हाड साहब को और भी ताकत मिल जाएगी इस शहर ही नहीं बल्कि कल्याण लोकसभा के पूरे परिसर की समस्या को दूर करेंगे।
जबकि मुफ्ती अशरफ ने कहा इस वक्त मुल्क में सेकुलर ताकत को मजबूत करना और संसद में सेकुलरिज्म को मजबूत करना यह हमारी पहली जिम्मेदारी है इसलिए पूरी ताकत से वोट करें और सैकुलर उम्मीदवारों कांग्रेस और राकांपा के उम्मीदवारों को हर मुमकिन कामयाब करने में आगे आएं।
इस सभा में राकांपा के सभी नगरसेवक तो उपस्थित थे ही लेकिन साथ ही शहर भर के डॉक्टर वकील और पढ़ा-लिखा तबका भी मौजूद था जहां सभी ने बाबाजी पाटिल को दुआओं से नवाजा उन्हें हौसला दिया और उनका समर्थन करने का वादा किया और जनता से भी अपील की,

Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्...

चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे थोड़ी देर में, कैराना सीट पर सबकी है नजर

 पालघर। देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज बृहस्पतिवार को आएंगे। बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे इन सभी सीटों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर रहेगी। यहां बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां रालोद उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे देश में विपक्षी पार्टियां कैराना में बीजेपी को हरा कर एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं। सोमवार को हुए मतदान में काफी जगह ईवीएम-वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा और नगालैंड की एक विधानसभा सीट के कुछ पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डलवाए गए थे। कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर में भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के निधन के कारण उप चुनाव हो रहे हैं। कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव पर देश के राजनीतिक दलों की निगाहें हैं। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस चुनाव की नतीजे देश की सियासत को नया संदेश देने वाले हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट क...

जो मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ते उनके घरों को जला दिया जाय- बाबरी के पक्षकार

  यूपी। नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। मस्जिद में नमाज पढऩा अधिक पुण्यदायी है। मस्जिद अल्लाह का घर है। पैगमबर मोहम्मद साहब ने भी बिना किसी मजबूरी के मस्जिदों के बाहर नमाज पढऩा पसंद नहीं फरमाया है। कुरान में तो यहां तक उल्लेख मिला कि मस्जिद में नमाज न पढऩे वाले के घरों में आग लगा दी जाय। सुप्रीम कोर्ट का इस मसले पर फैसला आने के बाद ऐसी एक नहीं अनेक टिप्पणियां मुस्लिम नेता कर रहे हैं। यह कहना अनुचित है कि नमाज के लिए मस्जिद आवश्यक नहीं है। न केवल मजहबी अकीदे की दृष्टि से बल्कि सुप्रीमकोर्ट के ताजा फैसले के संदर्भ में भी ऐसी दावेदारी बेदम है। नमाज से जुड़े फैसले पर मुस्लिम नेता बोले, नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है हेलाल कमेटी के संयोजत एवं बाबरी के पक्षकार खालिक अहमद खान का मानना है कि कोर्ट के ताजा फैसले की मीडिया एवं हिंदू पक्ष गलत व्याख्या कर रहा है। हकीकत तो यह है कि कोर्ट का ताजा फैसला उस बुनियाद को मजबूत करने वाला है, जिस बुनियाद पर मुस्लिम बाबरी की लड़ाई लड़ रहे हैं। बकौल खालिक कोर्ट के ताजा फैसले से यह स्पष्ट हुआ है कि जन्मभूमि विवाद की सुनवाई धार्मिक भावना के आधार पर न...