Skip to main content

मुंबई की 668 और ठाणे की 98 मिलाकर 786 बिल्डिंगे अति खतरनाक




मुंबई। मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 668 और ठाणे मनपा क्षेत्र में 98 इमारतें कुल मिलाकर 786 बिल्डिंगें अति खतरनाक है। यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में अपने लिखित जवाब में दी।
भाजपा विधायक राजपुरोहित, एनसीपी कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र आव्हाड व अन्य ने प्रश्नकाल में पुरानी और जर्जर इमरतों के संबंध में सवाल पूछा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई मनपा ने वर्ष 2018 में सर्वे कराया था। जिसमें से 121 इमारतों से लोगों को निष्कासित कर दिया गया था। 112 इमारतों को खाली कराया गया है। इसी तरह 37 इमारतों के मामले तकनीकी समिति के पास भेजे गए है। 118 इमारतों के पानी बिजली काट दिए गए हैं। 133 मामले में पानी और बिजली खंडित करने की कार्रवाई शुरू है। 167 इमारतों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। निजी इमारतों में रहने वाले रहिवासियों को स्थानांतरित करने की जवाबदारी निजी मकान मालिकों की है। विधायक कालीदास कोलंबर के दूसरे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा है मुंबई मनपा के अधीन 532 शौचालय अतिखतरनाक है। मनपा के कुल 1964 शौचालयों में से 1653 शौचालयों की जांच की गई। जिसमें से 532 शौचालय अतिखतरनाक है। इन अतिखतरनाक शौचालयों के मरम्मत का काम शुरू है। जो अतिखतरनाक शौचालय मरम्मत योग्य नहीं हैं, उनको नया बनाया जा रहा है।
ठाणे मनपा क्षेत्र के सवाल पर मुख्यमंत्री ने अपने लिखित जवाब में कहा है कि ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 4 हजार 906 खरतनाक इमारते है और 98 अतिखतरनाक इमारतें हैं। वर्ष 2018-19 में कुल 4705 इमारतों को खतनाक घोषित किया गया था। जिसमें अतिखतरनाक 95 इमारतों में से लोगों को निकाल दिया गया, 114 इमारतों को मरम्मत कर दिया गया। 2260 बिल्डिंगों में लोग रह रहे हैं, मामूली मरमम्त करके 2235 इमारतों में लोग रह रहे है। इस प्रकार कुल 4705 बिल्डिंगें खतरनाक है। बेहद खतरनाक बिल्डिंगों में प्रभावित 2570 लोगों को रेंटल स्कीम के तहत इमारतों में घर उपलब्ध कराया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्

सादी वर्दी में महिला पुलिस अधिकारी को, पता चला पुलिस का असली रवैया

मुंबई। कोई परेशानी या छोटी-मोटी वारदात होने पर आम आदमी पुलिस थाने जाने से बचता है क्योंकि अक्सर पुलिस का रवैया उदासीन ही होता है। आम आदमी के लिए यह मामूली बात होती है। मगर, एक महिला पुलिस अधिकारी को पुलिस के इस रवैया से भी दो-चार होना पड़ा। सादी वर्दी में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) सुजाता पाटिल अंधेरी स्टेशन में ऑटो ड्राइवर की शिकायत करने पहुंची। मगर, तब उन्हें पता चला कि पुलिस आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है। मामला 24 मार्च का है। सुजाता पाटिल हिंगोली में तैनात हैं। वह भोपाल से वापस लौटकर अंधेरी स्टेशन पर पहुंची। उनके पैर में फ्रैक्चर था और वह किसी तरह से अपने बैग को घसीटते हुए ऑटो वाले के पास पहुंची। मगर, सभी ऑटो वालों ने जाने से इंकार कर दिया। इससे परेशान होकर जब वह रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चौकी में मदद के लिए गईं, तो वहां तैनात कॉन्सटेबल ने भी सुजाता का मजाक उड़ाते हुए उनकी मदद करने से इंकार कर दिया। सुजाता ने कहा कि वह उनके व्यवहार को देखकर चौंक गईं। कॉन्सटेबल का व्यवहार काफी कठोर था और उसने कहा कि यह उसका काम नहीं है। बताते चलें कि उस वक्त सुजाता वर्दी में नहीं थीं, ल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को किया संबोधित, 3 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन,19 दिनों के लाॅकडाउन में गरीबों-किसानों के लिए दिए संकेत..

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को संबोधित किया है. इस संबोधन में मोदी ने कई बड़ी बातें कही हैं. किन चीजों पर दी गई छूट, क्या चलेगा क्या नहीं, जानें हर जरूरी बात यहां.. पीएम मोदी ने कहा, ये ऐसा संकट है, जिसका किसी देश से तुलना करना उचित नहीं है. फिर भी यह एक सच्चाई है, कि दुनिया के बड़े- बड़े सामर्थ्यवान देशों के मुकाबले कोरोनो के मामले में भारत आज बहुत संभली स्थिति में है. जब हमारे देश में 550 केस सामने आए तो हमने 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी उसी समय फैसले लेकर इसे रोकने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री के भाषण से साफ है कि देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन के नियम वही रहेंगे जो पहले से चले आ रहे हैं. हालांकि अगले एक सप्ताह में इन नियमों को और कठोर किया जाएगा.पीएम ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले 25 मार्च को 21 दिन