Skip to main content

सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल सीरियल की हकीकत आई सामने





मुंबई। टीवी पर हर रोज नए-नए सीरियल आते हैं और कुछ दर्शकों को पसंद भी आते हैं जिसकी वजह से कई और टीवी चैनल भी वैसे ही सीरियल बनाने लग जाते हैं। क्राइम पेट्रोल नामक सीरियल का सबसे पहले प्रसारण 2003 में शुरू हुआ था जो की बहुत हिट रहा था। इस सीरियल में पुलिस के द्वारा सुलझाए जाने वाले केस को दिखाया जाता था और इसका उद्देश्य लोगों को आगाह करना था। दो-तीन साल बाद यह सीरियल बंद कर दिया गया।
इसके बाद फिर 2012 से क्राइम पेट्रोल सोनी टीवी पर शुरू किया गया और इसकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गयी। इस सीरियल की टीआरपी सभी सीरियल से जयादा थी लिहाजा एक और टीवी चैनल ने भी सावधान इंडिया नामक सीरियल 2013 में स्टार्ट कर दिया। पहले इस सीरियल का प्रसारण सात दिन में 2 बार होता था लेकिन प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने के कारण यह पांच दिन तक आने लग गया।
अब इनके प्रसारण रोज होने लग गए हैं जिसकी वजह से अब इनकी पटकथा लिखी जाने लग गयी है। पहले ये सच्चाई पर आधारित होते थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं रहा है। इन सीरियल में अब महिलाओं के ख़राब चरित्र को ज्यादा दिखाया जाने लग गया है जो की एक सोचने वाला विषय है। सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में अब कोई सच्चाई नहीं है यदि अब कोई इन सीरियल को देखता है तो उसको यह बात जान लेनी चाहिए।

Comments

  1. बात तो पुरी लिख देते तो समझ मे आ जाती रही बात crime petrol की तो उसमे दिखाया हुआ हर एपिसोड सचाई पर निर्भर है सावधान इंडिया बकवास सिरयल है

    ReplyDelete
  2. agar es tarha ka program sachhai par aadharit nahi hai.tow es programm ko band kar dena chaiyye.kiyun ki kahani aur entertenment tow sabhi dikhatey hain.logon ko sach dekhna pasand thaa.es liye es programm ko dekha jaata hai.lekin jab es men bhi jhooti story dikhai jaati hai.tow es ko band karna chaiyye.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्...

चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे थोड़ी देर में, कैराना सीट पर सबकी है नजर

 पालघर। देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज बृहस्पतिवार को आएंगे। बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे इन सभी सीटों पर मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों में से सबसे ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर रहेगी। यहां बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियां रालोद उम्मीदवार का समर्थन कर रही हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे देश में विपक्षी पार्टियां कैराना में बीजेपी को हरा कर एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं। सोमवार को हुए मतदान में काफी जगह ईवीएम-वीवीपैट में गड़बड़ी की खबरें आई थीं, जिसके बाद यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा और नगालैंड की एक विधानसभा सीट के कुछ पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डलवाए गए थे। कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और नूरपुर में भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के निधन के कारण उप चुनाव हो रहे हैं। कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव पर देश के राजनीतिक दलों की निगाहें हैं। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस चुनाव की नतीजे देश की सियासत को नया संदेश देने वाले हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट क...

जो मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ते उनके घरों को जला दिया जाय- बाबरी के पक्षकार

  यूपी। नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। मस्जिद में नमाज पढऩा अधिक पुण्यदायी है। मस्जिद अल्लाह का घर है। पैगमबर मोहम्मद साहब ने भी बिना किसी मजबूरी के मस्जिदों के बाहर नमाज पढऩा पसंद नहीं फरमाया है। कुरान में तो यहां तक उल्लेख मिला कि मस्जिद में नमाज न पढऩे वाले के घरों में आग लगा दी जाय। सुप्रीम कोर्ट का इस मसले पर फैसला आने के बाद ऐसी एक नहीं अनेक टिप्पणियां मुस्लिम नेता कर रहे हैं। यह कहना अनुचित है कि नमाज के लिए मस्जिद आवश्यक नहीं है। न केवल मजहबी अकीदे की दृष्टि से बल्कि सुप्रीमकोर्ट के ताजा फैसले के संदर्भ में भी ऐसी दावेदारी बेदम है। नमाज से जुड़े फैसले पर मुस्लिम नेता बोले, नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है हेलाल कमेटी के संयोजत एवं बाबरी के पक्षकार खालिक अहमद खान का मानना है कि कोर्ट के ताजा फैसले की मीडिया एवं हिंदू पक्ष गलत व्याख्या कर रहा है। हकीकत तो यह है कि कोर्ट का ताजा फैसला उस बुनियाद को मजबूत करने वाला है, जिस बुनियाद पर मुस्लिम बाबरी की लड़ाई लड़ रहे हैं। बकौल खालिक कोर्ट के ताजा फैसले से यह स्पष्ट हुआ है कि जन्मभूमि विवाद की सुनवाई धार्मिक भावना के आधार पर न...