Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

विधायक जितेंद्र आव्हाड की इमरजेंसी का पत्रकारो ने किया निषेध..

कब्रस्तान का सच उजागर होने के बाद  तानाशाही पर उतारू हुए विधायक जितेन्द्र आव्हाड , कर रहे है पत्रकारों के दमन का प्रयास . जिसके खिलाफ शहर के साप्ताहिक व दैनिक अखबारों के पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर किया निषेध व्यक्त . बता दे कि पिछले दो महीनों से कब्रस्तान , क्रिश्चियन व हिंदू श्मशान भूमि को  लेकर पूरे शहर को गुमराह किया जा रहा है .शहर के पत्रकारों ने जब उनके इस सफेद झूठ को सबूतों के साथ लोगों के सामने उजागर किया तो विधायक आव्हाड बौखला गये .किसी भी तरह का विरोध बर्दाश्त न करनेवाले विधायक आव्हाड ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर शहर के साप्ताहिक अखबार आज की सियासत और उसके सम्पादक अनवर शैख के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारियों के पास लिखित शिकायत की . जिसपर मुम्ब्रा पुलिस ने सम्पादक अनवर शैख को पूछताछ के लिये बुलाया , इस विषय पर बुधवार को शहर के पत्रकार  रफीक कामदार , उदयभान पांडे , शुक्ला जी, फहीम गुलबार , वसीम सय्यद , रफीक शैख , यासर बग़दादी , आरीफ हाशमी , हुसैन शैख , फिरोज हाशमी , सरफराज दरबारी , जावेद खान, सोहराब खान आदि ने एक बैठक लेकर इसपर चर्चा की . इसके बाद सभी पत्रकारों ने वरिष

अमरीका मे भारत का नाम शर्मसार, इंजीनियर को सजा-ए-मौत का ऐलान

वॉशिंगटनः अमरीका में एक मासूम और उसकी भारतीय दादी की हत्या के जुर्म में दोषी भारतीय अमरीकी इंजीनियर को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है। दोषी रघुनंदन यंदमुरी ने भारत के साल 2014 में 61 साल की भारतीय महिला और उनकी 10 महीने की नातिन को अगवाकर हत्या कर दी थी। इस मामले को फिरौती के लिए अपहरण के तौर पर देखा गया था। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक रघुनंदन को मौत की सजा दिए जाने की तारीख 23 फरवरी निर्धारित की गई है। हालांकि उनकी सजा स्थगित भी की जा सकती है क्योंकि पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर टॉम वुल्फ ने 2015 से मृत्युदंड पर रोक लगा रखी है। रघुनंदन पहले भारतीय अमरीकी हैं, जो मौत की सजा का सामना कर रहे हैं। संघीय अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि फिरौती के लिए ये हत्याएं की गई थीं। आंध्र प्रदेश के रहने वाले रघुनंदन H-1B वीजा पर अमरीका आए थे। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग में डिग्री ली है। दोषी ठहराए जाने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें मौत की सजा दी जाए। बाद में उन्होंने अपनी सजा को लेकर अपील की, लेकिन पिछले साल अप्रैल में यह खारिज हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्

ओवैसी ने पूछा, आरएसएस इतना आश्वस्त कैसे कि बाबरी विवाद पर फैसला उनके हक में आएगा..

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद और राम मंदिर से जुड़े विवादित स्थल एक बार फिर बयान देते हुए आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने इस पूरे मामले से जुड़े केस की सुनवाई और गवाहों के अपने बयानों से मुकरने पर सवाल उठाया है. ओवैसी ने कहा कि लखनऊ से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ बयान देने के लिए कोई भी गवाह सामने नहीं आ रहा है. ओवैसी ने कहा कि इतना ही नहीं जो भी सामने आ रहा है वह अपने बयान से पलट रहा है. उन्होंने आरएसएस के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें आरएसएस ने राम मंदिर के निर्माण से जुड़ा बयान दिया था. ओवैसी ने पूछा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में चल रहा है तब कैसे आरएसएस ने मंदिर निर्माण की तारीख 17 अक्टूबर 2018 घोषित कर दी है. उन्होंने पूछा कि आखिर कैसे आरएसएश इतना आश्वस्त है कि फैसला उनके पक्ष में ही आएगा. उन्होंने कहा कि यह मामला मंदिर और मस्जिद का नहीं है, यह मामला जमीन के मालिकाना हक से जुड़ा है.  बता दें कि दक्ष

पत्रकार अभिसार शर्मा ने शेयर की बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के सामने तिरंगे पर बैठे हैं बीजेपी कार्यकर्ता..

  दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और ABP न्यूज के एंकर अभिसार शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ऐसी तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं का फजीहत होनी शुरु हो गई है। दरअसल, पत्रकार अभिसार शर्मा ने मंगलवार (30 जनवरी) को अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। पहली तस्वीर में उत्तर पूर्व दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में उनके कथित समर्थक तिरंगे पर बैठे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्‍ता की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता हंस रहे हैं। इसके साथ अभिसार शर्मा ने लिखा कि, ‘इन दो तस्‍वीरों में न तिरंगे की तौहीन है न दिवंगत चंदन गुप्‍ता की आत्‍मा की। क्‍यों मित्रों?’ हांलाकी, पत्रकार अभिसार शर्मा ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की यह तस्वीर कब की है। यह तस्वीर कब की है’ इस की पुष्टि नहीं की जी रही है। लेकिन, दूसरी तस्वीर उस समय की है जब कासगंज हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्‍ता की

मोदी सरकार के फैसले को SPG कमांडोंज ने नकारा, कहा राहुल गांधी की जान को खतरा

नई दिल्ली। पूर्वोत्‍तर भारत में होने वाले चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक चहल पहल शुरु हो गई है। हालही में हुए राहुल गांधी और गणतंत्र दिवस समारोह का विवाद खत्‍म ही नहीं हुआ था कि एक और नये विवाद ने जन्‍म ले लिया। यह मामला राजनीती से जोड़कर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं इसका विरोध भी जोरों से किया जाना शुरु हो गया है। मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक मेघालय समेत पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए राहुल गांधी वहां पर चुनाव प्रचार के लिए जाना चाहते थे। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन सरकार ने कांग्रेस अध्‍यक्ष को जाने के लिए जो हेलीकॉप्‍टर मुहैया कराया वो 20 साल का था, जिसे देखते ही SPG ने पहली ही नजर में खारिज दिया है। जैसे ही यह मामला लोगों तक पहुंचा चारों तरफ विरोध होना शुरु हो गया। साथ ही कांग्रेस सरकार के इस कदम पर कड़ी आलोचना भी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “क्या वे चाहते हैं कि राहुल गांधी की मौत हो जाए? वो ऐसा कैसे कर सकते हैं?” राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अपनी जगह पर है, लेकिन यह मामला किसी व्यक्ति की सुरक्षा

शिवसेना ने भाजपा पर जमकर किया हमला..

मुंबई। महाराष्ट्र में एक किसान द्वारा महाराष्ट्र सचिवालय के सामने की गई आत्महत्या किये जाने के मामले में शिव सेना ने भाजपा पर जमकर हमला कहा है । अपने मुख लेटर सामना में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य की देवेंद्र फडणवीस गवर्नमेंट को घेरते हुए बोला है कि धर्मा पाटिल की चिता की आग तुम्हारी कुर्सियां जला देंगी। उल्लेखनीय है कि धर्मा पाटिल नामक किसान ने अपनी ज़मीन की उचित मूल्य नहीं मिलने से नाराज होकर मुंबई में मंत्रालय (महाराष्ट्र सचिवालय) के सामने 22 जनवरी को जहर पी लिया था।इस पर उन्हें जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात उनकी मौत हो गई। इस घटना पर शिव सेना बिफर गई। सामना में छपे संपादकीय में खुले आम लिखा कि धर्मा पाटिल की चिता की आग तुम्हारी कुर्सियां जला देंगी। देवेंद्र फडणवीस को नसीहत दी गई कि वह भाजपा के बजाय गवर्नमेंट चलाने पर ध्यान दें। बता दें कि इस मुद्दे पर महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने इसेसरकार द्वारा की गई मर्डर करार देते हुए गवर्नमेंट के विरूद्ध धारा 302 (हत्या) का केस दर्ज किए जाने की मांग कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के

सीएम योगी वे बरेली के जिलाधिकारी को किया तलब..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रदेश में उठे सियासी तूफान के बीच बरेली जिले के जिलाधिकारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर और दंगे की वजह मीडिया के सामने सच-सच बताकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मामले को तूल पकड़ता देख अब मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह को तलब किया है। इस बीच गृह विभाग ने डीएम राघवेंद्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, क्योंकि सच बोलकर उन्होंने सत्ताधारी पार्टी को लाजवाब कर दिया है। इस मसले पर मुख्यमंत्री की चुप्पी की यही वजह रही है। गृह विभाग के सूत्रों की मानें तो सरकार बरेली के डीएम पर कड़ी कार्रवाई भी कर सकती है। दरअसल, मीडिया द्वारा कासगंज दंगे की वजह पूछे जाने पर डीएम राघवेंद्र ने कहा कि तिरंगा यात्रा में शामिल कई युवक मुस्लिमों की बस्ती में घुस गए और उन्हें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के लिए उकसाने लगे। जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वैसा करने से मना कर दिया, तब कई तिरंगाधारी युवक उनसे उलझ पड़े और खुद 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगे। डीएम के इस बयान से यह सच साम

सूरज पंचोली की बढ़ी मुश्किल, जिया खान मौत मामले में कोर्ट ने केस चलाने का दिया आदेश

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान मौत मामले में सूरज पंचोली की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ती दिख रही है. कोर्ट ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर केस चलाने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि जिया खान की मां राबिया खान ने CBI की स्पेशल कोर्ट ने की याचिका खारिज कर जिया खान के रेप और हत्या के मामले में सूरज पंचोली के खिलाफ जांच की मांग की थी. इतना ही नहीं राबिया खान ने आदित्य पंचोली की कॉल डेटा रिकॉर्ड की भी जांच की मांग की थी. इससे पहले जिया खान सुसाइड केस में अभियोजन पक्ष ने मांग की है कि सूरज पर जिया के रेप, मर्डर और अबॉर्शन कराने का केस भी दर्ज किया जाए. पंचोली पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का केस पहले से ही चल रहा है. आपको बता दें कि सूरज पंचोली और जिया खान रिलेशन में थे. पुलिस और CBI ने जिया मामले में जो चार्जशीट पेश की हैं उनमें सूरज पर सिर्फ खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया.

संसद में दिखा प्यार का नजारा, राहुल ने दिया अडवाणी को सहारा

नई दिल्ली: राजनीति के क्षेत्र में तो भाजपा और कांग्रेस हमेश एक दूसरे के आमने सामने नज़र आते हैं. दोनों पक्षों के नेता भी विपक्ष को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में दोस्ती और शिस्टाचार का जो नज़ारा बजट सत्र के पहले दिन देखने को मिला वह अप्रतिम था. भाजपा और कांग्रेस के दो आधार स्तंभों ने संसद में एक दूसरे से हाथ मिलाकर, एक दूसरे का सम्मान भी किया और मुस्कुराकर एक दूसरे से बात भी की. हम बात कर रहें हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी की. अडवाणी बजट सत्र के पहले दिन, पहली पंक्ति में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के साथ बैठे थे. जहां उन्हें समय-समय पर सोनिया गाँधी से बात करते हुए देखा गया.उसी पंक्ति में देश के दो पूर्व प्रधान मंत्री एच् डी देवेगौड़ा और मनमोहन सिंह भी बैठे थे. राहुल गाँधी को भी इस सत्र में पहली पंक्ति में बिठाया गया था. आपको बता दें कि, गणतंत्र दिवस पर राहुल को 6 पंक्ति में स्थान देने पर काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद सुरक्षा का हवाला देकर मामला शांत किया जा सका था. संसद में पहली बार ये देखने को मिला कि दोनों पक्षों के नेताओं

इरफान खान को धमकाने वाले अब्दुला को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

                                                                      मुंब्रा: मुंब्रा स्थित आंनद कोलीवाड़ा मे रहने व फिल्मों मे अभिनय करने वाले इरफान खान को धमकाने वाले अब्दुल्ला खान नामक युवक को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात मे ड़ाल दिया। इरफान खान ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले मैंने अब्दुल्ला नामक युवक को सिने कामगार युनियन का फिल्म आर्टिस्ट का कार्ड़ बनवाकर दिया था, उसके बाद मै उसे सावधान इंडिया व क्राईम पेट्रोल आदि सिरियल के अलावा सरकार थ्री जैसी बड़ी फिल्म मे काम दिलवाया, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद मुझे ड़रा धमका कर कार्ड़ का पैसा वापस मांगने लगा, नही देने पर बड़े परिणाम भुगतने  की धमकी देते आ रहा था, सोमवार को फिर फोन किया और धमकाते हुए रात तक पैसे वसुल करने की बात कहने लगा, मैंने उससे कहा कि तुम उसी युनियन के कार्ड़ पर दो सालों से फिल्म इड़्रिस्टी मे काम करते आ रहे हो फिर पैसे किस बात के वापस मांग रहे हो, यह सुनते ही वह फिर आग बबुला हो गया और मेरे साथ मेरे परिवार को भी अनाप सनाप बकने लगा, उसके बाद मैंने उसका फोन कटकर दिया, लेकिन वह बार बार फोन करता रहा फिर मैंने उसका फ

मन की बात- सुल्तान रिजवी की कलम से.....इरानी युवक की मौत से मातम...

आज शाम पांच बजे के करीब घर पे बैठा चाय की चुस्कियां ले रहा था कि अचानक मेरे एक पत्रकार साथी का फोन आया। फोन रिसीव करते ही मेरे कान खड़े हो गए, फोन करने वाले पत्रकार मित्र ने बताया कि कौसा के रशीद कम्पाउंड के शादाब चाल का रहवासी अय्यूब अली इनायत जाफ़री की जेजे अस्पताल में ठाणे सेंट्रोल जेल प्रशासन की हिरासत में मौत हो गई। अय्यूब ईरानी की मौत  की खबर से पूरे ईरानी क़बीले में मातम छा गया। फोन पर इतनी बात करने के बाद मैं खुद ईरानी मोहल्ले में पहुँच गया। जहां मृतक अय्यूब का पूरा भरा परिवार दहाड़े मार मार कर बिलक बिलक के रो रहा था। अय्यूब की माँ और पत्नी ने मुझे बताया कि 31 दिसम्बर यानी नये साल के एक दिन पहले शाम करीब 8 बजे कुछ पोलिस के जवान आये और अय्यूब को उठा ले गए। बताते है कि उसे गांजा के केस में उठाया था, लेकिन उस दिन से आज तक अय्यूब को पोलिस ने हम लोगो से मिलने नही दिया, और 10 दिन पहले ये पता चला की जेल में उसकी हालत खराब हो गई जिस वजह से उसे जेजे अस्पताल भर्ती कराया गया है।और आज उसके मौत की खबर मिली। अय्यूब का पोस्ट मार्टम जेजे में ही होने के बाद उसे आज रात ही तनवर नगर कब्रस्तान

चुनाव आयोग से चार दिनों के भीतर मांगा जवाब: न्यायालय

दिल्ली। लाभ का पद मामले में दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP के 20 विधायकों चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहरने के मामले पर मंगलवार को दिल्ली न्यायालय ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। न्यायालय ने चुनाव आयोग को 4 दिनों के भीतर इस मामले में हलफनामे दायर करने को बोला है। न्यायालय ने बोला है कि इस हलफनामे में आयोग द्वारा 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के निर्णय के तथ्यात्मक पहलुओं का जिक्र होना चाहिए। इसके साथ ही न्यायालय ने चार दिनों के भीतर उन विधायकों को भी अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है जिन्होंने इस निर्णय के विरूद्ध अपील की है। हाईकोर्ट ने बोला है कि कि फिल्हाल अंतरिम आदेश लागू रहेगा जिसमें चुनाव आयोग को उपचुनाव के लिए कदम ना उठाने को बोला गया है व अगली सुनवाई सात फरवरी के लिए तय कर दी है। उपचुनाव पर फिल्हाल अंतिरिम रोक जारी रहेगी इससे आम आदमी पार्टी के लिए राहत अभी बरकरार है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के उन 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की सिफारिश की थी जिनको दिल्ली गवर्नमेंट के विभिन्न मंत्रालयों में संयुक्त सचिव का पद दिया गया था। एक याचिका में इनके विरू

मुंब्रा स्पोर्ट्स और फरहान स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से,शमीम खान को किया गया सम्मानित..

                                                                मुंब्रा। भारत गियर के सामने खर्डी गांव रोड स्थित ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल मैच में एनसीपी के कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान के समाजसेवा को देखते हुए मुंब्रा स्पोर्ट्स और फरहान स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि हर साल की तरह इस साल भी फरहान स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय 27 और 28 जनवरी को वालीबॉल का आयोजन किया गया था। उसी वालीबॉल मैच के दौरान शहर के चर्चित एनसीपी के  नेता शमीम खान का सत्कार करने के साथ ही सम्मानित किया गया। वहीं शमीम खान ने वालीबॉल मैच टीम की सराहना करने के साथ ही, सम्मानित किए जाने पर वालीबॉल मैच आयोजको को शुक्रिया कहा। इस मौके पर करीम खान, शब्बीर खान, महफूज शेख मामा, डॉक्टर मुम्ताज शाह, हाजी शमीम खान, शोयब खान, मौलाना अजहर सिद्धिकी, हाजी इसहाक, बब्बू भाई आदि लोगों के अलावा वालीबॉल टीम एवं मुंब्रा स्पोर्ट्स और फरहान स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

फेसबुक पर जिसे मरा हुआ बताया वो निकला ज़िंदा...

कासगंज: यूपी से हैरान कर देले वाली खबर आई है। पता लगा है कि कासगंज में हिंसा भड़काने में सोशल मीडिया का बड़ा रोल रहा। झूठी अफवाहें फैलाई गईं, लोगों को भड़काया गया और झूठे वीडियो के जरिए आग लगवाई गई। कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। पथराव हुआ था, गोलियां चली थीं और एक शख्स की जान चली गई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई कि हिंसा में दो लोग मारे गए हैं। खून से लथपथ एक शख्स की फोटो वायरल की गई। दावा किया गया कि राहुल उपाध्याय नाम के इस व्यक्ति की मौत हिंसा में हुई है, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि इस नाम का शख्स कासगंज के एक गांव का रहने वाला है। जो फोटो वायरल की गई वो भी राहुल उपाध्याय की थी लेकिन उसे तो खरोंच तक नहीं आईं। कासगंज में धड़ल्ले से फैलाई गई झूठी खबरें, एक टीवी चैनल के संवाददाता के भास्कर मिश्रा के मुताबिक 26 जनवरी को जब हिंसा हुई तो राहुल उपाध्याय कासगंज में था ही नहीं। फोटोशॉप के जरिए उसकी तस्वीर को खून से लथपथ दिखा कर उसकी हत्या का दावा किया गया। दूसरी बड़ी बात सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि तिरंगा यात्रा के दौरान पथरा

कासगंज हिंसा में अपनी एक आँख गवाने वाले अकरम हबीब की भावुक अपील..

यूपी । गणतंत्र दिवस के दिन उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई घायल हो गए। इस हिंसा में अपने रिश्तेदारों के यहाँ आए अकरम हबीब भी घायल हो गए। उनकी एक आँख चली गयी। उन्होंने उनके साथ पूरी घटना की आप बीती को बताते हुए कहा की मेरे ऊपर हमला करने वालों में कुछ अच्छे लोग भी थे। मैं रास्ता पूछने के लिए रुका तो भीड़ ने दाढ़ी देखकर मुझ पर हमला कर दिया। फ़िलहाल अकरम अलीगढ़ में अपना इलाज करा रहे है। इस दौरान उन्होंने दोनो समुदाय से अमन और शांति बनाए रखने की भावुक अपील की। उन्होंने बताया कि मुझ पर हमला करने वालों में कुछ अच्छे लोग भी थे, इसलिए उन्होंने मेरी जान बख़्स दी। फ़िलहाल उनकी अपील की यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वह उस परिवार से भी संवेदना जताते हुए दिख रहे है जिसके घर का चिराग़ हिंसा की भेंट चढ़ गया। विडियो में अकरम कह रहे है,’ मैं लखीमपुर खीरी से अपनी बीवी के साथ कासगंज आया हुआ था। इस दौरान कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला किया। इंटे पत्थर लाठी सब मारा। अफ़सोस हुआ की कुछ लोग इतने ग़ुस्से में थे की उन्हें यह भी नही दिखाइ

मन की बात सुल्तान रिजवी की कलम से......

आज सुबह से ही मैं अपने अखबार की आफिस में मसरूफ़ था, आफिस में लोगो का आना जाना लगा रहा उनसे मिलता जुलता रहा, इसी दरमियान अभी थोड़ी देर पहले एक ऐसी खबर मिली जिससे मैं अचम्भित रह गया। ये ख़बर कल मेरे द्वारा लिखी गई मन की बात से सम्वन्धित थी। कल मैंने अपने मन की बात में नवजात बच्ची के बारे में विशेष रूप से ये लिखा था कि नवजात बच्ची की तस्करी करते शबनम शेख व तीन अन्य तो गिरफ्तार हो गए, लेकिन नवजात बच्ची की माँ और बाप आख़िर कहाँ हैं? आज मेरे इस मन की बात पर माननीय न्यायाधीश ने अपनी मौखिक मोहर लगा दी, और आदेश देते हुए कहा कि दो दिन में इस नवजात बच्ची के माँ बाप को कोर्ट के सामने हाज़िर किया जाए। इस आदेश के साथ पकड़े गए आरोपियों को दो दिन की रिमांड और बढ़ा दी है। शहर में इससे ये मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। मतलब कई राज़ जो तह तक छिपे हैं, वो अब अली बाबा चालीस चोर के माफिक बाहर आने वाला है। वही शहर की जनता इस मामले को बड़ी दिल चस्पी से लेते हुए जानने को उत्सुक है कि आख़िर इसका असली राज़ क्या है। मैं अपने मन ही मन में कुछ सोच कर लिखने ही वाला था कि मेरे एक पत्रकार दोस्त का फोन आया और बोला

लाइव टीवी डिबेट में आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने सरेआम मुस्लिम नेता को दी धमकी..

दिल्ली।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारक राकेश सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिन्हा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ बात कही है। इस वीडियो में आरएसएस विचारक सरेआम एक मुस्लिम नेता को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि जिस दिन आपके खिलाफ प्रतिक्रिया हुई, आप 15 सेकंड भी नहीं टिक पाएंगे। दरअसल, यह वीडियो हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 24’ के लाइव डिबेट शो का है। चैनल पर डिबेट के दौरान राकेश सिन्हा ने ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहदुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असीम वकार पर एक बात को लेकर भड़कते हुए यहां तक कह दिया कि जिस दिन आपके खिलाफ प्रतिक्रिया हो जाएगी, 15 मिनट क्‍या…आप 15 सेकंड नहीं टिक पाएंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जनसत्ता के मुताबिक राजस्थान में एक बीजेपी नेता द्वारा सरेआम हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगने को लेकर शो के एंकर मानक गुप्ता ने डिबेट में मौजूद मेहमानों से पूछा कि क्‍या विकास के बजाय अब हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगा जाएगा। इसकी प्रतिक्रिया में एआईएमआईएम नेता वकार ने कथित तौर पर

मशीन में फंसकर हुई युवक की मौत के मामले में, सरकार ने दिया पांच लाख रुपए का मुआवजा..

मुंबई। मुंबई के नायर अस्पताल में एक बेहद ही दर्दनाक हादसे में एक 32 वर्षीय शख्स की एमआरआई मशीन में फंसकर मौत होने के मामले में राज्य सरकार ने कदम उठाया है। सरकार ने मृतक राजेश मारू के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंगर प्रभात लोधा ने कहा है कि तीन आरोपी कर्मचारियों को तत्काल रूप से निलंबित कर उनके खिलाफ अस्पताल की ओर से एक जांच शुरु कर दी गई है। बता दें कि राजेश को अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एमआरआई रूम में भेजा था। कमरे में जाते ही राजेश को एमआरआई मशीन ने ऑक्सीजन सिलिंडर समेत खींच लिया और उसकी उसी जगह मौत हो गई। "शख्स अस्पताल का वार्ड ब्वॉय था" मिली जानकारी के मुताबिक राजेश मारु को एमआरआई रूम में भेजने वाला शख्स अस्पताल का वार्ड ब्वॉय था। राजेश के रूम में जाते ही उसे एमआरआई मशीन ने अपनी तरफ खींच लिया जिसके उसके हाथ में पकड़ा ऑक्सीजन सिलिंडर खुल गया और गैस उसके पेट में जाने लगी। "मां को भर्ती कराने आया था" गैस अंदर जाते ही राजेश का शरीर हद से ज्यादा फूल गया और उसकी आंखें बाहर

तीन दिन से भूखी 'अमीर जहां' ने फाके मेंसिसक-सिसक कर तोडी दम!

मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस पर जब राष्ट्रपति देश में प्रत्येक जान को सुरक्षित रखने का आश्वासन दे रहे थे। तब मुरादाबाद में एक महिला चार दिन से भूखी रहने के कारण मर गई। इस सूचना से प्रशासन में हड़कंप तो है, लेकिन वह इस मौत को भूख से स्वीकार करने को तैयार नहीं है। जबकि पास-पड़ोस के लोगों का कहना है कि चार दिन से बच्चों ने कुछ नहीं खाया था। मुरादाबाद के थाना मझोला के जयंतीपुर में तंगहाली से जूझ रही एक महिला की बीमारी से मौत हो गई। महिला का पति पुणे में मजदूरी करता है। ढाई महीने से वह घर नहीं आया था। जिसकी वजह से घर में फाके की नौबत थी। महिला की तीन छोटी बच्चियों ने बताया कि वह तीन दिन से भूखी थीं। पड़ोसियों ने उन्हें खाना खिलाया। बच्चियों की मानें तो काफी दिनों से उनकी मां की सांस उखड़ती थी। गुरुवार पूर्वाह्न पड़ोसियों की मदद से बेटियां उसे जिला अस्पताल ले गईं। लेकिन डेढ़ घंटा के भीतर ही उसने दम तोड़ दिया। मूल रूप से छजलैट के गांव फूलपुर के रहने वाले मो. यूनुस का परिवार जयंतीपुर में पुलिस चौकी के पास सलीम कुरैशी के मकान में किराए पर रहता है। यूनुस रिक्शा चलाता था। लेकिन टीबी की बीमारी होन

लालू प्रसाद की छठी बेटी ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा..

रेवाड़ी। चारा घोटाला के आरोप में जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव के बेटों को तो अक्सर आपने सुर्खियों में सुना व देखा ही होगा, लेकिन अब सात बेटियों में से एक अनुष्का यादव भी चर्चा में हैं। दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का राव भी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चिरंजीव राव की 'पोल खोल यात्रा' में साथ देने के लिए अब निकल पड़ी हैं। वहीं, अपने भाषणों में सीधे केंद्र सरकार की नीतियों पर नरेंद्र मोदी को घेर रही हैं। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव की छठी बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के कांग्रेस लीडर अजय सिंह के बेटे चिरंजीव राव के साथ हुई है। 'पोल खोल पद यात्रा' धारूहेड़ा पहुंची जहां कर्ण कुंज, नारायण विहार, आकेड़ा, घटाल व महेश्वरी में जनसभाओं का आयोजन भी किया गया। जनसभाओं को चिरंजीव राव के साथ ही उनकी पत्नी अनुष्का राव ने भी संबोधित किया। अनुष्का राव ने कहा कि भाजपा नौसिखिया सरकार है। कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी एफडीआइ इत्यादि ऐसे निर्णय लिए जो जनविरोधी हैं। भाजपा के इन्हीं जन विरोधी निर्णयों के कारण ही अब केंद्र

राष्ट्रपति ने बताया भ्रष्टाचार को बड़ खतरा, एक साथ चुनाव कराने पर दिया जोर..

  दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र की शुरुआत में सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अभिभाषण में सरकार के पिछले सालों के काम-काज गिनाए। राष्ट्रपति के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत हुई है। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने अभिभाषण में भ्रष्टाचार, महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों को शामिल किया है। "यहां पढ़िए राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें- 1. राष्ट्रपति कोविंद ने सबसे पहले अभिभाषण में स्वस्छता अभियान की बात रखी और कहा, 'हम सबका दायित्व है कि जब 2019 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाए, तब तक हम देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाकर पूज्य बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त करें।' 2. मुस्लिम महिलाओं पर केंद्र के तीन तलाक पर बने बिल को पारित करने की उम्मीद जताते हुए कहा उन्होंने कहा, 'मेरी सरकार ने तीन तलाक के संबंध में एक विधेयक संसद में प्रस्तुत किया है। मैं आशा करता हूं कि संसद शीघ्र ही इसे कानूनी रूप देगी। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मुस्लिम बहन-बेटियां भी आत्मसम्मान के साथ भयमुक्त जीवन जी सकेंगी।' 3. कोविंद ने कहा,

कौन कहता है कि ईश्वर के यहां न्याय नहीं है, आज तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल में लड़ रहे हैं, पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे खत्म करने के लिए हमें युवाओं का साथ चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा भ्रष्टाचार करने वाले अब बचने वाले नहीं है। नेशनल कैडेट कोर्प्स (NCC) की रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई नहीं रुकेगी ,क्योंकि यह भारतीय युवाओं के भविष्य की लड़ाई है। पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी से हमें सेन्स ऑफ मिशन मिलता है। "तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल में बंद" पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी तो लोग मानते थे कि बड़े-बड़े लोगों के खिलाफ कुछ नहीं होता लेकिन अब हालत पुरी तरह बदल चुके है। मौजूदा समय में भ्रष्टाचार की बदौलत तीन-तीन पूर्व सीएम जेल में बंद है। माना जा रहा है कि मोदी का इशारा लालू प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौटाला और जगन्नाथ मिश्र की ओर था। जो भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद है। "लड़नी होगी लंबी लड़ाई" पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी होगी। अब ये लड़ाई रुकने वाली न

सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के साथ जोडी नई शर्त!

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक दंपति को तलाक की मंजूरी देते हुए एक नई शर्त जोड़ दी है। दोनों पर इंटरनेट और सोशल मीडिया समेत किसी भी स्थान पर और किसी भी तरह से एक-दूसरे की तस्वीर लगाने से रोक लगा दी। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के अगुवाई वाली पीठ ने तलाक की मंजूरी देते हुए एक इंजीनियर को दो महीने के भीतर महिला को 37 लाख रुपये की स्थायी निर्वाह निधि देने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़़ की पीठ ने दोनों पक्षों की दलील सुनीं कि वे झगड़े को खत्म करना चाहते हैं और उनकी शादी खत्म की जाए। इसके बाद पीठ ने यह आदेश दिया। पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘न तो पति और न ही पत्नी सोशल मीडिया या ऑनलाइन समेत किसी भी स्थान पर किसी भी तरह से एक-दूसरे की तस्वीर लगाएंगे।’ महिला ने अपने वकील दुष्यंत पाराशर के जरिए अदालत को बताया कि व्यक्ति को उसकी निर्वाह निधि देने का निर्देश दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दर्ज दो FIR के कारण चली आपराधिक कार्यवाही को भी रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा, ‘दोनों पक्षों की तलाक की याचिका का निस्तारण किया जाता है और पति और पत्नी एक-दूसर

पलट गया ट्रक और सड़क पर बिखर गए पांच और दो हज़ार के नोट...

औरंगाबाद : अगर आपसे कोई कहे कि शहर की इस सड़क पर नोट बिखरे पड़े हैं तो आपका रिएक्शन क्या होगा, जब आप वहां पहुंचे तो वहां वाकई आपको नोट बिखरे हुए दिखें.. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पूरे शहर में ये खबर आग की तरह फैल गई कि यहां कि एमआईडीसी इलाके में 500 और 2000 के नोट बिखरे पड़े हैं.. लोग शहर के इस इलाके की तरफ भागने लगे। सड़क पर जाम लग गया और लोग अपनी गाड़ियां छोड़ इस सड़क पर पहुंचने लगे। किसी के हाथ में थैला तो किसी के हाथ में पॉलीथीन बैग। पुलिस को भी इस बात की खबर लगी तो पुलिस भी वहां हालातों को संभालने के लिए पहुंच गई। जब इन नोटों को करीब से देखा गया तो पता चला कि ये सारे नोट नकली थे। किसी ने रात में नकली नोटों को फेंक कर लोगों से मजे लिए हैं। नकली नोटों की ये खबर वहां पहुंचे लोगों को मायूस कर गई और लोग मुंह छिपाकर वहां से निकलने लगे.. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और नकली नोटों को फेंके जाने की सच्चाई को खंगाल रही है।

भारत सरकार की नोट छापने वाली मशीन में सेंध..

दिल्ली:देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित नोट छापने वाली प्रेस में सेंध लग गई है। दावा किया जाता था कि यहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन यहीं से लाखों रुपए के नए नोटों को चुरा लिया गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस काम को सरकार के अधिकारियों ने ही अंजाम दिया। इस प्रेस में उन्हीं अधिकारियों को रखा जाता है जिन पर पूर्ण विश्वास रहता है लेकिन इन्हीं ने देश को धोखा दिया। दरअसल देवास प्रेस में वरिष्ठ पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत अधिकारी गत तीन माह से अपने जुतों में 500-500 के रिजेक्ट नोट छुपाकर घर ले जाता था। प्रबंधन द्वारा रिजेक्ट नोट को आरबीआई के निर्देश पर नहीं भेजते हुए यहीं पर की कतरन कर नष्ट कर दिए जाते थे। पर्यवेक्षक अधिकारी होने से गेट पर उसकी ज्यादा चेकिंग नहीं होती थी, इसलिए किसी ने ध्यान भी नहीं दिया। पिछले चार दिनों से बीएनपी में पदस्थ वरिष्ठ पयज़्वेक्षक मनोहर वर्मा को बार-बार टेबल के नीचे छुकाता देख अन्य साथियों व अधिकारियों को शंका हुई। उसके बाद नियंत्रण अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे में मनेहर वर्मा की प्रत्येक हरकतों को बारीकी से देखा तो पता चला कि वह अपने जुते में 500 के नो

आ गई है पेट्रोल के बीना चलनेवाली स्कूटी...

दिल्ली: भारतीय बाजार में युवाओं के बीच बाइक और स्कूटी का क्रेज बहुज ज्यादा है. इसे लेकर कंपनियां नए-नए बाइक और स्कूटी बनाने में लगी है. बाजार में स्कूटी की बड़ी रेंज मौजूद है. कंपनियां अब बिना पेट्रोल के चलने वाली स्कूटी बनाने में लगी हैं. जो माइलेज के साथ फीचर्स से लैस हैं. कंपनियां एक लीटर पेट्रोल में 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज देने वाली स्कूटी बनाने में लगी हैं. हालांकि, अब ज्यादातर ऑटो कंपनियां पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर पर कम फोकस करते हुए बैटरी से चलने वाली स्कूटर पर फोकस कर रही हैं. ऐसे में हम यहां एक ऐसी स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको जिंदगीभर पेट्रोल डालने की जरूरत नहीं होगी. इसका नाम Hero Electric Maxi है. ये ई-स्कूटर यानी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जो चार्जेबल बैटरी से चलती है. 70 किलोमीटर है माइलेज, Hero Electric Maxi स्कूटर में 48V / 24Ah पावर की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है. ये मेंटेनेंस फ्री बैटरी है. यानी इसमें डिस्टिल वाटर या अन्य दूसरा मटेरियल डालने की जरूरत नहीं होती. इस बैटरी को 6 से 8 घंटे तक चार्ज करना होता है. जिसके बाद ये 70 किलोमीटर तक नॉनस्टॉप चलाई

पुल से नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 13 लोगों की हुई मौत, चार घायल

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी पुल से करीब 100 फिट नीचे पंचगंगा नदी में 17 लोगों से भरी मिनी बस के नदी में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम 4 लोगों को बचाने में कामयाब रही. बचाए गए चारों लोग घायल हैं, उन्हें कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा शुक्रवार की रात करीब 11.45 बजे हुई. कहा जा रहा है कि बस चालक नशे में था. हादसे में चालक महेश लक्ष्मण कुचेकर (३२) की भी मौत हो गयी. दरअसल, बस में सवार एक ही परिवार के सभी यात्री भगवान गणेश की पूजा करके वापस लौट रहे थे. तभी बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पूल की रेलिंग को तोड़ते हुए पंचगंगा नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि जब मिनी बस कोंकण क्षेत्र के गणपतिपुडी गांव से पुणे की ओर जा रही थी तबी नदी में गिर गई. मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं ने पुणे जाने के दौरान कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर की यात्रा करने की योजना बनाई थी. घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति ने बस के नदी में गिरने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. इ

एम्बुलेंस में भरे बम बीच बजार में आंतकी ने दवा दिया बटन..

    काँबुल:भीड़भाड़ वाले बाजार में लोग अपनी खरीददारी में व्यस्त दिख रहे थे। इसी दौरान एक एंबुलेंस आई और बाजार के बीचों-बीच खड़ी हो गई। एंबुलेंस को देख लोगों ने सोचा कि शायद ये गाड़ी किसी मरीज को लेने पहुंची है। लेकिन तभी अचानक एंबुलेंस में बैठे शख्स ने बटन दबाया और चारों तरफ लाशों का ढेर बिछ गया। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जहां भीड़भाड़ वाले इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस के साथ खुद को उड़ा लिया। इस हमले में अब तक 100 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 151 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं अफगानिस्तान सरकार ने कहा है कि इस आतंकी हमले के पीछे हक्कानी नेटवर्क का हाथ है। इससे पहले अभी तक तालिबानियों द्वारा आतंकी हमले की बात सामने आ रही थी। पिछले एक हफ्ते के अंदर काबुल में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। हमले के बाद अफरातफरी मच गई और दहशतजदा लोग इधर-उधर भागने लगे। जिस जगह पर हमला हुआ उसके आस-पास यूरोपियन यूनियन समेत कई हाई-प्रोफाइल संगठनों के दफ्तर हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को 'सुरक्षित जगह&#

दस मार्च से कुछ राज्यों में, एयरसेल कंपनी के सिम हो सकते हैं बंद..?

मुंबई: जिओ के आने के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़े ही अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिले हैं। जियो की वजह से एक तरफ जहां पर उपभोक्ताओं को सस्ते इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई है वहीं दूसरी तरफ इसका खामियाजा टेलीकॉम कंपनियों को भुगतना पड़ा है। वहीं टेलीकाँम कंपनी के सूत्रों के मुताबिक ताजा मामला देश की शीर्षस्थ कंपनियों में शुमार एयरसेल से जुड़ा हुआ है, जिसने भारत के 6 राज्यों में अपनी सुविधाओं को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय ले लिया है। एयरसेल के जरिए जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अगर आप महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एयरसेल का सिम प्रयोग करते हैं तो 10 मार्च 2018 से पहले तक उसे किसी अन्य कंपनी में पोर्ट करवा लें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 10 मार्च के बाद आपका सिम पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि एयरसेल ने इन सभी राज्यों में अपनी सेवाओं को पूरी तरह से बन्द करने का फैसला ले लिया है। याद रहे कि जिओ के आने के बाद एयरसेल को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि लोग सस्ते इंटरनेट और 4G सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अन्य कंपनिय

नटरवलाल ने तीन बार ताजमहल, दो बार बेचा था लालकिला..?

लखनऊ। नटवरलाल। नाम ही काफी है। जी हां, नटवरलाल का नाम ठगी का पर्यायवाची शब्द और मुहावरा बन गया है। सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशकों में एक के बाद एक कई ठगी की घटनाओं को अन्जाम देकर नटवरलाल भारत का कुख्यात ठग बन गया। कानून की नजर में नटवर की गतिविधियां भले ही अपराध हों, लेकिन वह इसे एक समाजसेवा मानता था। अपने जीवनकाल में करोड़ों रुपए ठगने वाले नटवर का कहना था कि वह लोगों से झूठ बोलकर पैसे मांगता है और लोग उसे देते हैं, इसमें उसका क्या कसूर है। यही नहीं, नटवरलाल का दावा था कि अगर सरकार इजाजत दे तो वह ठगी के माध्यम से भारत का विदेशी कर्ज उतार सकता है। हम आपको बताएंगे नटवरलाल के बारे में, जो अपनी ठगबुद्धि की वजह से कई दशकों तक भारत का मोस्ट वान्टेड मैन बना रहा। 1. नटवरलाल का वास्तविक नाम मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव था और वह पेशे से एक वकील था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसका जन्म सीवान जिले के जीरादेई गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव बंगरा में हुआ था। अब नटवरलाल यहां दन्तकथाओं में याद किया जाता है। 2. उसने भारत की कई ऐतिहासिक धरोहरों को बेच दिया। जी हां, यह सच है। नटवरलाल ने त

क्या सिर्फ कार्यक्रम होने तक ही तिरंगे झंड़े का होता है सम्मान..?

मुंबई। गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस इस दिवस को मनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ते। इस दिन ध्वजारोहण की रस्म को अदा किया जाता है और झंडे का सम्मान करते हैं। लेकिन कार्यक्रम खत्म होते ही झंडे का अपमान करना लोगों के लिए जैसे मानों आम बात है। अक्सर प्रोग्राम खत्म होने के बाद कई बार यह देखने में आया है कि बच्चे जब तक प्रोग्राम होता है तिरंगे को अपने हाथों में पकड़े रखते हैं और जैसे ही प्रोग्राम खत्म हुआ वो तिरंगों को रास्ते भर में फेंक कर चले जाते हैं। 26 जनवरी के मौके पर करनाल के कर्ण स्टेडियम में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने के बाद ऐसा ही कुछ देखने को मिला। कई जगहों पर तिरंगा झंडा गिरा हुआ पाया गया, लेकिन जब एक छोटी बच्ची चेष्टा दुग्गल जोकि करनाल की रहने वाली है गिरे हुए झंडों को इकट्ठा कर अपने घर लेकर जा रही थी, उसी दौरान ईटीवी भारत की टीम ने उस बच्ची से बात की, बातचीत में उसने बताया कि यह झंडे उसने ग्राउंड से उठाए हैं। इससे ये चीज साफ होती है कि बच्चों को जैसी शिक्षा दी जाती है वैसे ही विचार और सोच उनके व्यवहार में झलकती है। ऐसा नहीं है कि झंडे का अपमान सिर्फ इसी स्कूली

राहुल गांधी का कर्नाटक के कार्यकर्ताओं को संदेश...

  कर्नाटक:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी राज्य कर्नाटक में आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं से गुजरात में हुए हालिया चुनाव से प्रेरणा लेकर और इसी की तर्ज पर ‘जनता का घोषणापत्र’ तैयार करने और जन भागीदारी वाले कार्यक्रम शुरू करने के लिये कहा है. कर्नाटक में इस साल चुनाव होना है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में एक टीम पहले ही यह अभियान शुरू कर चुकी है और संभावना है कि राज्य में चुनाव से पहले एक सर्वसम्मत घोषणापत्र तैयार हो जायेगा.’ कर्नाटक के लिए कांग्रेस के प्रभारी सचिव मधु गौड़ याक्षी ने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष ने नेताओं से ऐसा घोषणापत्र लाने के लिये कहा है जो सही अर्थ में कर्नाटक की जनता की उम्मीदों को दर्शाता हो.’ इसी तरह के अभियान के तहत टेलीकॉम उद्यमी और वरिष्ठ कांग्रेसी सैम पित्रोदा ने पिछले साल गुजरात में दो चरण में हुए विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पांच शहरों- वड़ोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर और सूरत के निवासियों के साथ बातचीत की थी. इसके बाद घोषणापत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, लघु एवं मध्यम उद्योग, रोजगार सृजन

कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर और उसके दो साथी मुठभेड़ में ढेर

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई(ओसीसीयू) ने राज्य की नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाईंड और बांछित अपराधी हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की गाैंडर और उसके प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत बुद्धा को राजस्थान में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर) दिनकर गुप्ता के अनुसार यह मुठभेड़ पंजाब की सीमा से लगभग 50 किलोमीटर दूर राजस्थान के गंगानगर जिले की एक ढाणी में कल शाम हुई जहां गौंडर और उसके साथी छिपे हुये थे। मुठभेड़ में गौंडर और लाहौरिया मारे गये। इस दौरान गम्भीर रूप से घायल हुये एक अन्य गैंगस्टर सुखप्रीत ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। गौंडर को शरण देने के आरोप में उसके दोस्त लखविंदर लाखा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ऑपरेशन में दो पुलिसकर्मी उप निरीक्षक बलजिंदर सिंह और सहायक उप निरीक्षक किरपाल सिंह भी घायल हो गये। बताया जाता है कि गौंडर और उसके साथियों को मार गिराने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व सीआईए राजपुरा प्रभारी बिक्रम बराड़ कर रहे थे। गौंडर वर्ष 27 नवम्बर 2016 में नाभा जेल से पांच अन्य कैदियों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स(केएलएफ) प्रमुख हरमिंदर सिंह

सीएम योगी राज में चोरी हुई भाजपा नेता की बकरी..

नोएडा। यूपी पुलिस डीजीपी के आदेशों के बाद भले ही आम आदमी के घर में हुर्इ चोरी या लूट की गुहार न सुने, लेकिन नेताओं की भैंस व सेलिब्रिटी के डॉग से लेकर बकरी चोरी होने तक की शिकायत मिलते ही सजग हो जाती है। इसका उदाहरण सपा सरकार में तो देखा ही गया था। अब भाजपा सरकार में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जी हां, ग्रेटर नोएडा के दनकौर पुलिस भाजपा नेता की तहरीर मिलने पर सा दिन से उनकी चोरी हुर्इ बकरी की तलाश में जुटी है। इतना ही नहीं पुलिस बकरी तलाशने के लिए कर्इ गांव के चक्कर भी लगा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिले। भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के हैं नगर अध्‍यक्ष, दनकौर के बिलासपुर कस्बा निवासी अतीक उर्ररहमान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं। वह घर में बकरी रखते हैं। सात दिन पहले शनिवार रात उनके आंगन से एक बकरी चोरी हो गर्इ। पता लगते ही उन्‍होंने इसकी दनकौर थाना की बिलासपुर चौकी पर तहरीर दी। अब नेता जी की तहरीर लेकर पुलिस उनकी बकरी तलाश रही है। हालांकि, पिछले सात दिनों से अब तक उसका कुछ पता नहीं लग पाया है। वहीं, पुलिस की मानें तो सात दिन में आसपास के कई गांवों में बकर

अजमेर शरीफ दरगाह ओर पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में कांग्रेस नेताओ ने लगाई हाजिरी

  अजमेर। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं उत्तर प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने आज अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाकर मखमली चादर पेश की तथा अकीदत के फूल पेश कर कांग्रेस के लिए उपचुनाव में जीत की कामना की। राज बब्बर ने आस्ताना शरीफ से बाहर आने के बाद कहा कि हमें यहाँ मांगने पर सब कुछ मिलता है और मैं जब भी अजमेर आया हूं ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में हाजिरी लगाई है। इसके बाद वह तीर्थराज पुष्कर के लिए रवाना हो गए। पुष्कर में उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शनकर आरती उतारी तद्पश्चात प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट एवं कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रघु शर्मा के साथ रोडशो किया। ब्रह्मा मंदिर से प्रारंभ हुआ रोडशो पुष्कर के मुख्य बाजार से होता हुआ रामधाम तिराहे तक आया। रास्ते भर में जनसमूह, व्यापारियों ने कांग्रेसी नेताओं का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर रोडशो में शामिल हुए राज बब्बर ने अजमेर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होना तय बताया। उन्होंने कहा कि रोडशो में जिस तरह जनसैलाब उमड़ है और जनसाधारण का कांग्रे

गिरफ्तार लड़की आंतकी नही, एक मैसेज के कारण हुई थी गिरफ्तार

श्रीनगर : गणतंत्र दिवस के मौके पर कश्मीर से कथित आत्मघाती हमलावर लडक़ी की गिरफ्तारी से खलबली मच गई थी। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में पाया गया है कि लडक़ी किसी भी आतंकी संगठन से संपर्क में नहीं है। साथ ही, पुलिस ने कहा कि लडक़ी को परामर्श की जरूरत है, जिसके बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा। दरअसल, गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले एक खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सादिया अनवर शेख नाम की लडक़ी को गिरफ्तार किया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये लडक़ी गणतंत्र दिवस के मौके पर घाटी में आत्मघाती हमला करने की फिराक में है, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि लडक़ी न तो किसी आतंकी संगठन से जुड़ी है और न ही उस पर किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार लडक़ी ने 20 जनवरी को अपने दोस्त को एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि वो आत्मघाती हमला जैसा कुछ करने जा रही है। इस मैसेज का अलर्ट मिलते ही खुफिया नेटवर्क हरकत में आया और जानकारी को अपने सभी विभागों से साझा किया। इसके बाद लडक़ी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में पाया गया कि लडक़ी किसी भी आतंकी संगठन से

पीएम मोदी के कार्यकाल की सबसे बड़ी मुश्किल 18 फरवरी को आएगी

दिल्ली। देश के और सभी प्रधानमंत्रियों की तरह नरेंद्र मोदी भी जब प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने अपने मन मुताबिक कुछ फैसले किए. हर प्रधानमंत्री की तरह उन्हें भी समर्थन और विरोध झेलना पड़ा. हालिया सबसे बड़े फैसलों जैसे नोटबंदी और जीएसटी के बाद उनके समर्थन और विरोध का दौर जारी है. चुनाव में जीत के साथ ही विरोध की आवाज थोड़ी धीमी होती है और समर्थन की आवाज तेज हो जाती है. फिर अगला चुनाव आता है और फिर से यही प्रक्रिया दुहराई जाती है. नरेंद्र मोदी कोई पहले ऐसे प्रधानमंत्री नहीं हैं, जो इन मुसीबतों से दो चार हो रहे हैं. हर नेता के साथ यही होता रहा है. चाहे वो इंदिरा गांधी के बैंकों के राष्ट्रीयकरण का मसला हो, नरसिम्हा राव के मुक्त अर्थव्यवस्था का मसला हो या फिर मनमोहन सिंह का अमेरिका के साथ परमाणु करार का, चुनाव के दौरान विरोध बढ़ता ही रहा है. अगर चुनाव जीत गए तो आवाज दब जाती है और अगर हार गए तो इस आवाज को और भी बल मिलता है. कुछ ऐसी ही स्थिति आंदोलनों की भी होती है. कई ऐसे आंदोलन होते हैं, जो सरकारों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं कुछ आंदोलन मौसमी होते हैं. चुनावी मौसम में सिर