नई दिल्ली। पूर्वोत्तर भारत में होने वाले चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक चहल पहल शुरु हो गई है। हालही में हुए राहुल गांधी और गणतंत्र दिवस समारोह का विवाद खत्म ही नहीं हुआ था कि एक और नये विवाद ने जन्म ले लिया। यह मामला राजनीती से जोड़कर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं इसका विरोध भी जोरों से किया जाना शुरु हो गया है।
मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक मेघालय समेत पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए राहुल गांधी वहां पर चुनाव प्रचार के लिए जाना चाहते थे। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष को जाने के लिए जो हेलीकॉप्टर मुहैया कराया वो 20 साल का था, जिसे देखते ही SPG ने पहली ही नजर में खारिज दिया है। जैसे ही यह मामला लोगों तक पहुंचा चारों तरफ विरोध होना शुरु हो गया। साथ ही कांग्रेस सरकार के इस कदम पर कड़ी आलोचना भी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “क्या वे चाहते हैं कि राहुल गांधी की मौत हो जाए? वो ऐसा कैसे कर सकते हैं?” राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अपनी जगह पर है, लेकिन यह मामला किसी व्यक्ति की सुरक्षा से जुड़ा है।” फिलहाल राहुल गांधी ने अपना दौरा दूसरी फ्लाइट के माध्यम से पूरा किया।
Comments
Post a Comment