दिल्ली: भारतीय बाजार में युवाओं के बीच बाइक और स्कूटी का क्रेज बहुज ज्यादा है. इसे लेकर कंपनियां नए-नए बाइक और स्कूटी बनाने में लगी है. बाजार में स्कूटी की बड़ी रेंज मौजूद है. कंपनियां अब बिना पेट्रोल के चलने वाली स्कूटी बनाने में लगी हैं. जो माइलेज के साथ फीचर्स से लैस हैं. कंपनियां एक लीटर पेट्रोल में 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज देने वाली स्कूटी बनाने में लगी हैं.
हालांकि, अब ज्यादातर ऑटो कंपनियां पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर पर कम फोकस करते हुए बैटरी से चलने वाली स्कूटर पर फोकस कर रही हैं. ऐसे में हम यहां एक ऐसी स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको जिंदगीभर पेट्रोल डालने की जरूरत नहीं होगी. इसका नाम Hero Electric Maxi है. ये ई-स्कूटर यानी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जो चार्जेबल बैटरी से चलती है.
70 किलोमीटर है माइलेज,
Hero Electric Maxi स्कूटर में 48V / 24Ah पावर की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है. ये मेंटेनेंस फ्री बैटरी है. यानी इसमें डिस्टिल वाटर या अन्य दूसरा मटेरियल डालने की जरूरत नहीं होती. इस बैटरी को 6 से 8 घंटे तक चार्ज करना होता है. जिसके बाद ये 70 किलोमीटर तक नॉनस्टॉप चलाई जा सकती है. बाइक की मैक्सिमम स्पीड 25Kmph है. ये 1 रुपए की बिजली में 2 किलोमीटर चलेगी. यानी 70 किलोमीटर के लिए सिर्फ 35 रुपए ही खर्च होंगे. इस स्कूटर पर दो लोग आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं.
सिर्फ इतनी है कीमत,
Hero Electric Maxi स्कूटर की अहमदाबाद के एक्स-शोरूम में कीमत 32,490 रुपए है, लेकिन RTO के लिए 2,141 रुपए और इंश्योरेंस के लिए 1,017 रुपए खर्च करने होते हैं. इस तरह इसकी ऑनरोड कीमत 35,648 रुपए हो जाती है. ये इंडिया की मोस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा से बहुत सस्ती है. इसकी ऑनरोड प्राइस 62 हजार से शुरू है. ऐसे में एक्टिवा से मैक्सी करीब 26 हजार रुपए सस्ती हो जाती है.
Comments
Post a Comment