नई दिल्ली। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे खत्म करने के लिए हमें युवाओं का साथ चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा भ्रष्टाचार करने वाले अब बचने वाले नहीं है।
नेशनल कैडेट कोर्प्स (NCC) की रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई नहीं रुकेगी ,क्योंकि यह भारतीय युवाओं के भविष्य की लड़ाई है। पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी से हमें सेन्स ऑफ मिशन मिलता है। "तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल में बंद"
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी तो लोग मानते थे कि बड़े-बड़े लोगों के खिलाफ कुछ नहीं होता लेकिन अब हालत पुरी तरह बदल चुके है। मौजूदा समय में भ्रष्टाचार की बदौलत तीन-तीन पूर्व सीएम जेल में बंद है। माना जा रहा है कि मोदी का इशारा लालू प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौटाला और जगन्नाथ मिश्र की ओर था। जो भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद है।
"लड़नी होगी लंबी लड़ाई"
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी होगी। अब ये लड़ाई रुकने वाली नहीं है। काले धन के खिलाफ लड़ाई देश के नौजवानों के भविष्य के लिये है। उन्होंने कहा कि वह देश के नौजवानों, एनसीसी कैडेटों से कुछ मांगना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे उन्हें निराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह न तो वोट मांग रहे हैं और न ही राजनीतिक मंच से कुछ कह रहे हैं । मोदी बोले‘‘ मैं आपसे भारत को भ्रष्टाचार रूपी दीमक से मुक्ति दिलाने की अपील कर रहा हूं।’’
Comments
Post a Comment