Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2018

मुंब्रा बायपास रोड पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की हुई मौत

 मुंब्रा। खुनी बायपास रोड के नाम से पहचाने जाने वाला मुंब्रा बायपास रोड ने फिर एक बाइक चालक की जान ले ली है। स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मुंब्रा बायपास रोड पर स्थित लाल किला नामक ढाबे के निकट मोड़ पर रात दस बजे लगभग 28 वर्षीय अमित गुलाब पाटिल का सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। अमित गुलाब पाटिल डायघर शील रोड फडके पाडा का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक अमित पाटिल चुपिटेर नामक न्यू बाइक से मुंब्रा की ओर से अपने डायघर शील रोड फडके पाडा घर की ओर आ रहा था, जिसको लाल किला ढाबे के पास किसी अज्ञात ट्रक या कंटेनर चालक ने बगल से ठोकर मार कर फरार हो गया। बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ठोकर मार कर फरार होने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। लोगों ने बताया कि जिस बाइक से अमित गुलाब पाटिल की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, न्यू बाइक होने के कारण उस जुपिटर नामक बाइक का नम्बर नहीं लिखा हुआ है।

पत्नी के गहने बेचकर जा रहा था दुबई, मुंबई एयरपोर्ट पर फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र मुंबई। दुबई जाकर कमाने का सपना देखने वाला एक मजदूर ट्रैवल एजेंट के झांसे में फंसकर जेल पहुंच गया। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रहने वाले इस मजदूर के परिवार के पास उसकी जमानत कराना तो दूर इतने रुपये भी नहीं हैं कि वह जनरल की टिकट लेकर मुंबई पहुंच सकें। रंजीत कुमार राजभर 22 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था। वह यहां से टूरिस्ट वीजा पर दुबई जा रहा था। अधिकारियों ने जांच में पाया कि उसके पास एमिग्रेशन चेक रिक्वॉयर्ड पासपोर्ट होना चाहिए। जब अधिकारियों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह दुबई जा रहा है। उन्होंने उससे रिटर्न टिकट मांगा। जांच में उसके पास जो दस्तावेज मिले वे फर्जी थे। उसे शहर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। गाजीपुर निवासी रंजीत ने बताया कि दुबई जाकर कमाना चाहता था। उसने गाजीपुर के ट्रैवल एजेंट्स को संपर्क किया। दो ट्रैवल एजेंट्स सुनील कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने उसे दुबई भेजने की बात कही। इसके लिए उससे पचास हजार रुपये मांगे गए। उसने अपनी पत्नी के सारे गहने बेच दिए और किसी तरह पचास हजार रुपये का इंतजाम किया। उसे नहीं पता था कि उसके दस्तावेज फर्जी हैं। रं

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया बेटे का जन्म

 दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को जिस घड़ी का लंबे समय से इंतजार था, वो आ गई। 30 अक्टूबर की सुबह सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया। सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर जब शेयर की थी, तभी उन्होंने #babymirzamalik हैशटैग इस्तेमाल किया था। सानिया के मां बनने की खबर उनकी बहन अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर शेयर की। फिर क्या था, भारत और पाकिस्तान से लोग #babymirzamalik का स्वागत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने बच्चे को खूब ब्लेसिंग्स दी हैं।

मालेगांव ब्लास्ट केस: कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा समेत सात के खिलाफ आरोप तय

मालेगांव। मालेगांव बम धमाकों में सुनवाई कर रही एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को 7 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। वही कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और आईपीसी की धाराओं 302 और 102 के तहत आरोप तय किए हैं। जानकारी के अनुसार जिन लोगों के खिलाफ आरोप तय हुए हैं उनमें कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा भी शामिल हैं। कोर्ट ने यह आरोप कर्नल पुरोहित की उस याचिका को रद्द करते हुए तय किए हैं जिनमें पुरोहित ने मांग की थी कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाए। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि आरोप तैयार हो चुके हैं और आज ही तय किए जाएंगे। मामले में अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी। मालेगांव धमाका मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सात आरोपियों को अप्रैल 2017 में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। क्या था मालेगांव मामला: बता दें कि 29 सितंबर, 2008 को नासिक जनपद के मालेगांव कस्बे में एक मोटरसाइकिल में बम लगाकर विस्फोट किया गया था। इसमें आठ लोगों की मौत हुई थी एवं करीब 80 घायल हुए थे। इस मामले में 2008 में अक्टूबर के महीने में साध्वी एवं पुरोहित सहित 11 लोग गिरफ्तार किए गए थे।

मुंबई के रास्ते खाड़ी देशों में भेजी जा रही हैं डांस बार काम के लिए लड़कियां

सांकेतिक तस्‍वीर मुंबई। मुंबई में डांस बार कई साल से बंद हैं, इसलिए अब एजेंट देश की लड़कियों को मुंबई के रास्ते खाड़ी देशों में भेज रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के हफ्ता निरोधक प्रकोष्ठ ने ऐसे तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी दिलीप सावंत ने सोमवार को इस खबर की पुष्टि की है। सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत का कहना है कि एजेंटों को खाड़ी देशों के होटेल मालिकों से प्रति लड़की भेजने पर डेढ़ लाख रुपये मिलते थे। एजेंट लड़कियों की फोटो वॉट्सऐप पर खाड़ी देशों में भेजते थे। जिन लड़कियों के फोटो को ओके किया जाता था, उनसे कहा जाता था कि विदेश में होटेल में नौकरी करने पर मोटी पगार मिलेगी। लड़की जब तैयार हो जाती थी, तब उसे कुछ रकम अडवांस में दी जाती थी। फिर उसका 3 महीने का टूरिस्ट वीजा बनवाया जाता था और फिर उसे वहां भेज दिया जाता था। लड़कियों को वहां डांस बार में काम दिया जाता था। वहां उनके जरिए देह व्यापार भी चलता था। राजस्थान की एक लड़की जब इस ट्रैप में फंस गई, तब उसने अपने परिवार वालों को फोन किया। परिवार वालों ने जब उस एजेंट से संपर्क किया, जिसने उसे वहां भेजा था, तब एजेंट ने लड़की

ठाणे कोर्ट ने ढोंगी बाबा को सुनाई दस साल की सजा और लगाया तीस हजार रुपये का जुर्माना

 ठाणे। देश भर में ढोंगी बाबाओं की कमी नहीं है, भारत में हर रोज कोई ना कोई ढोंगी-पाखंडी बाबाओं के कांड सामने आते रहते हैं। हाल ही में ढोंगी और कर्मकांडी बाबा का एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है। ये ठाणे इलाके का है जहां एक ढोंगी बाबा ने एक शादीशुदा जोड़े को अपने सामने संबंध बनाने पर मजबूर किया था। जिसके बाद पीड़ित जोड़े ने इस फर्जी बाबा पर केस दर्ज कराया था। पीड़ित पक्ष का कहना है कि बाबा ने 2016 में महिला को गर्भधारण में मदद पहुंचाने के लिए उपचार के बहाने उसे और उसके पति को अपने सामने संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। बाद में दंपति ने ठाणे के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और ढोंगी बाबा पर बलात्कार करने, छेड़खानी करने और उनसे 10,000 रुपए ऐंठने का आरोप लगाया। इसके बाद आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया गया। महिला ने ढोंगी बाबा की हरकतों से तंग आकर एकबार खुदकुशी करने की कोशिश भी की। वह लंबे समय से मानसिक यातना से गुजर रही थी, इस मानसिक यत्न से बाहर निकलने के लिए महिला को अस्पताल में इलाज भी कराना पड़ा। ठाणे की एक अदालत ने इस फर्जी बाबा को महिला को गर्भधारण में मदद पहुंचा

लोकल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दो अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था इंकार

.(प्रतीकात्मक तस्वीर) मुंबई: मुंबई में भर्ती करने से महानगरपालिका के कम से कम दो अस्पतालों के कथित इनकार के बाद 26 साल की एक महिला ने लोकल ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. यह घटना 25 अक्टूबर की है. महिला के पति ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रसव पीड़ा से गुजर रही उसकी पत्नी को दो अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया और सेंट्रल मुंबई के दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने संबंधित अस्पतालों के कर्मियों के “अनैतिक एवं गैर पेशेवर” आचरण को लेकर जांच बिठाने का फैसला किया है. सुरेखा तिवारी ने सेंट्रल मुंबई के नायर अस्पताल जाने के दौरान दादर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले लोकल ट्रेन के कंपार्टमेंट में बच्चे को जन्म दिया. भायन्दर और कांदिवली के महानगरपालिका चालित दो अस्पतालों के मना करने के बाद महिला का पति सुशील तिवारी उसे महानगरपालिका के प्रमुख चिकित्सा केंद्रों में से एक नायर अस्पताल ले गया. तिवारी ने दावा किया कि वह सुरेखा को पहले तेम्भा अस्पताल ले गया जहां अस्पताल कर्मियों ने उसे दवा दी

मुंबई से हीरा व्यापार के पलायन की चर्चा

मुंबई। हीरा उद्योग में मंदी के कारण पार्टी पलायन की घटनाओं में ईजाफा हुआ है। पिछले सप्ताह सूरत, मुबंई और दुबई से पांच पार्टियां पलायन कर गई थी। सोमवार को भी मुंबई का एक हीरा दलाल 15 करोड़ रुपए के हीरे लेकर फरार हो जाने से सूरत के कई हीरा व्यापारियों के रुपए फंस गए हैं। पलायन करने वाले हीरा व्यापारी के पास सूरत के व्यापारियों के बड़ी रकम के तराशे हुए हीरे थे। हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत के हीरा व्यापारियों से हीरे लेकर मुंबई के हीरा बाजार में व्यापार करने वाला मूल गुजराती हीरा दलाल पिछले चार दिनों से अपने मु्ंबई-बांद्रा कुर्ला कोम्पलेक्स के लापता है। उसके घर पर ही उसका संपर्क नहीं हो सका और मोबाइल भी स्वीच ऑफ होने के कारण उसके पलायन होने की चर्चा हीरा बाजार में चल रही है। पलायन करने वाले हीरा व्यापारी के पास सूरत के व्यापारियों के बड़ी रकम के तराशे हुए हीरे थे। उल्लेखनीय है कि हीरा उद्योग में आर्थिक तरलता की संकट के कारण छोटे और मध्यम व्यापारियों की हालत खराब है ऐसे में आगामी दिनों में पार्टी पलायन की घटना और बढ़ सकती है। ऐसे में आगामी दिनों में पार्टी

मुंबई में अब 6 करोड़ रुपये से ऊपर के केस ही आर्थिक अपराध शाखा के पास

सांकेतिक तस्‍वीर मुंबई। आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्ल्यू अब 6 करोड़ रुपये से ऊपर के केसों की ही जांच करेगी। इससे नीचे के सारे मामलों की पुलिस स्टेशन लेबल पर ही जांच होगी। आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट सीपी विनय चौबे ने सोमवार को यह जानकारी दी। चौबे के अनुसार उन्होंने मुंबई सीपी सुबोध जायसवाल को इस बारे में एक प्रस्ताव पिछले महीने भेजा था। सीपी ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है। अभी तक EOW 3 करोड़ रुपये से ऊपर के केस की ही जांच करती थी। कई साल पहले EOW के पास 10 लाख रुपये से ऊपर के धोखाधड़ी के केस आते थे। बाद में रकम 50 लाख रुपये कर दी गई। साल 2014 में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया गया कि इस रकम को 3 करोड़ रुपये से ऊपर किया जाए। अब चार साल बाद इस राशि को डबल कर दिया गया है। EOW के अधिकारियों के पास काम का बहुत लोड EOW से जुड़े एक अधिकारी ने एनबीटी से कहा कि मुंबई में अब एक फ्लैट की कीमत ही 6 करोड़ रुपये के आसपास होती है। ऐसे में इस तरह के मामलों की जांच के बजाए हम अब क्वॉलिटी वाले केसों पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है ,जबकि EOW के

भाजपाई समेत तीन आरोपी आरटीआई लगाने की धमकी देकर करते थे उगाही, पूरा रैकेट गिरफ्तार

ठाणे: ठाणे में में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने आरटीआइ कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी बिल्डरों से पैसे वसूलने के लिए आरटीआइ (सूचना का अधिकार कानून) आवेदन दाखिल करने की धमकी देते थे। एंटी एक्सप्लोरेशन सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो अलग—अलग मामलों में ठाणे नगर निगम के पूर्व पार्षद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शर्मा ने बताया कि पहली शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी एनसीपी का पूर्व पार्षद और मौजूदा भाजपा कार्यकर्ता सुधीर बारगे है। उसने एक बिल्डर से 5 लाख रुपए की उगाही की थी और 45 लाख रुपए और मांग रहा था। बिल्डर की शिकायत के मुताबिक बारगे उसके पास गया और खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उनका निर्माण अवैध है। उसने मामले को आगे न बढ़ाने के बदले 50 लाख रुपए मांगे। बिल्डर कंपनी की ओर से उसे पांच लाख रुपए दिए भी गए। इसके बाद उसने और पैसे मांगने शुरू कर दिए। शर्मा के मुताबिक एक अन्य मामले में पुलिस ने रशीद कंपाउंड़ का आरीफ  इराकी नवाज मोहम्मद मुस्तफा और शौकत मुलानी हैं।

घूस मत दो, रिश्वत मत लो, घूसखोरी की शिकायत के लिए नई फोन सेवा शुरू

ठाणे। ठाणे जिला में स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार की ओर स नई पहल शुरू की गई है। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एसीबी) की ओर से ठाणे जिले में संचालित होनेवाले सभी प्रशासकीय विभागों और राज्य सरकार के अधीन कार्यरत विभागों, सहकारी संस्थाओं एवं स्वायत्त संस्थाओं के साथ ही आम जनता से भ्रष्टाचार से लड़ने और रोकथाम करने में विभाग की मदद करने की अपील की गई है। ठाणे एसीबी की ओर से 'घूस मत दो, रिश्वत मत लो' की टैग लाइन से जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सोमवार से हो गई है। विभाग की ओर से 1064 क्रमांक की नई हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है। ठाणे जिले में भ्रष्टाचाूलन के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की ओर से जनजागृति कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। ठाणे जिले में सोमवार 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक भ्रष्टाचार निमूर्लन के लिए दक्षता जनजागृति सप्ताह आयोजित किया गया है। इसके साथ ही एसीबी के अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी, अर्ध सरकारी और जिला व राज्य सरकारों के अधीन काम करनेवाले सरकारी विभाग के कर्मचारियों को भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में सक्रिय योगदान देने के लिए संबंधित कार्यालयों म

कोर्ट से फर्जीवाडा करने वाले मुंबई के तीन हजार आरोपियों की जमानत होगी रद्द

सांकेतिक तस्‍वीर मुंबई। फर्जी जमानतदार केस में नया मोड़ आ गया है। जांच अधिकारियों को ऐसे 3000 आरोपियों का नाम पता चला है जो फर्जी जमानतदार खड़ा कर जेल से बाहर आए। अब मुंबई क्राइम ब्रांच इन सभी की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में अर्जी देने वाली है। इस केस की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार जमानतदारों से पूछताछ में पता चला कि इन्होंने मुंबई में सेशन कोर्ट के अलावा महाराष्ट्र के 20 मेट्रोपोलिटन कोर्ट से जुड़े केसों में आरोपियों को जेल से बाहर निकाला। डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया कि इन मेट्रोपोलिटन कोर्ट्स में कुर्ला, दादर, किला कोर्ट, गिरगांव, ठाणे, कल्याण, बेलापुर और वाशी के नाम प्रमुख हैं। डीसीपी ने कहा कि अदालतों से जुड़े जिम्मेदार लोगों को लिखा गया है कि चूंकि आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, इसलिए अदालतें भी इस केस में शिकायतकर्ता बनें। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई में 54 सेशन कोर्ट हैं। हालांकि सभी की डायरी एक है। चूंकि सेशन कोर्ट में संगीन अपराध से जुड़े केस आते हैं, जिनमें अपराध साबित होने पर 7 साल की सजा हो सकती है, इसलिए जांच अधिकारियों

ठाणे में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरी मचान, सात मजदूर हुए घायल

ठाणे। ठाणे के बालकुम एरिया में सोमवार सुबह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मचान ढह जाने से सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह कंस्ट्रक्शन साइट रनवाल गार्डेन सिटी कॉम्प्लेक्स में चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर बांस की मचान बनाई गई थी। इसी पर खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे। अचानक यह मचान टूट गई और इसके ऊपर खड़े होकर काम कर रहे सभी मजदूर नीचे गिर गए। नीचे पत्थर, कंकरीट और कंस्ट्रक्शन का सामान पड़ा था जिसके ऊपर मजदूर आ गए। हालांकि इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सात मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सात मजदूरों में तीन की हालत अत्यंत गंभीर है। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए ठाणे के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन अति गंभीर मजदूरों का इलाज ठाणे के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

अमृतसर हादसा: जनहित याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा-लोग खुद ट्रैक पर खड़े थे तो चीफ गेस्ट जिम्मेदार कैसे ?

चंडीगढ़. अमृतसर ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की मांग पर दायर एक पीआईएल को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राजनीति से प्रेरित बता खारिज कर दिया है। कोर्ट कहा कि पीआईएल राजनीतिक हित वाली याचिका की तरह है। सरकार या चीफ गेस्ट कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं, जब लोग खुद ट्रैक पर खड़े हुए थे। 19 अक्टूबर को अमृतसर में जोड़ा फाटक पर खड़े हो धोबीघाट ग्राउंड में आयोजित दशहरा उत्सव देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में प्रशासन की लिस्ट के मुताबिक 65 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग डेढ़ सौ घायल अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। यह थी मांग और मिला ये जवाब : हादसे की जिम्मेदारी तय किए जाने के संबंध में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में मांग की गई कि हादसे की सीबीआई जांच कराई जाए और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाए, लेकिन यह याचिका खारिज कर दी गई है। साथ ही जज ने सवाल उठाया कि जब लोग खुद ही ट्रैक पर खड़े थे तो मुख्य अतिथि नवजोत कौर या सरकार हादसे की जिम्मेदार कैसे हुई। हो चुका जांच के लिए मजिस्ट्रेट अपॉइंट : पंजाब सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जा

जकार्ता से उडान भरने के 13 मिनट बाद जेटी-610 विमान हुआ क्रैश, 188यात्री थ सवार

नई दिल्ली। जकार्ता से पेंगकल पिनांग जा रही लॉयन एयर का विमान लापता हो गया है। उड़ान भरने के 13 मिनट के बाद ही विमान लापता हो गया है। जिसके बाद इस बात की पुष्टि की गई है कि यह विमान क्रैश हो गया है। सिंगापुर स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विमान राडार से लापता हो गया है। विमान लापता होने के बाद इसकी तलाश शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने इसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। विमान का उड़ान भरने के 13 मिनट बाद 6.33 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन एजेंसी की ओर से कहा गया है कि  इस विमान में कुल 188 यात्री सवार थे। वहीं विमान में कई क्रू मेंबर भी सवार थे। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि  विमान हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई  है या कुछ लोग सुरक्षित हैं।  इंडोनेशिया की ऊर्जा कंपनी पर्टामिना के अधिकारी ने बताया कि विमान का मलबा जावा समुद्र के पास पाया गया है, जिसमे विमान की सीट सहित अन्य मलबा भी है। इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 188 यात्री सवार थे।

आयोध्या: सुनवाई टलने से पक्षकारों में नाराजगी, संतों ने कहा, कानूनी प्रक्रिया से समाधान हो रहा है प्रभावित

 दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई टाले जाने के बाद अयोध्या में हिंदू और मुस्लिम पक्षकार काफी नाराज दिखे। एक ओर जहां दोनों ही समुदाय के लोगों ने कोर्ट से मामले का जल्द निपटारा कराने की मांग की, वहीं दूसरी ओर संत समाज और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने केंद्र पर अध्यादेश के जरिए मंदिर निर्माण का दबाव भी बनाया। सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई टलने के बाद राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, 'कानूनी प्रक्रिया से समाधान प्रभावित हो रहा है। जो समाधान होना चाहिए, वह कोर्ट नहीं कर पा रहा है। हिंदू समाज के लोगों की निगाह योगी और मोदी पर है, ऐसे में अब सरकार को चाहिए कि कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण कराया जाए।' वहीं निर्वाणी अखाड़ा के महंत और पक्षकार महंत धर्मदास ने कहा, 'मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए कोर्ट को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा तारीखें केवल इलेक्शन को देखकर बढ़ाई जा रही हैं, इसी कारण कोर्ट ने किसी भी पक्ष को बिना सुने ही तारीख बढ़ाने का फैसला दे दिया।' वहीं दूसरी तरफ विवाद से ज

बेटे को 18 साल से ढूंढ रहा था परिवार, घर के पास ही स्कूल के सेप्टिक टैंक में मिला कंकाल

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर नई दिल्‍ली: एक परिवार अपने बेटे को पिछले 18 सालों से भारत के हर कोने में खोजता आ रहा था लेकिन उसका नरकंकाल घर के पास ही एक स्कूल के सेप्टिक टैंक में मिला. अब डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार है. बीते बुधवार को बाहरी दिल्ली के मुखमेलपुर गांव के एमसीडी स्कूल में नए टॉयलेट को बनाने के दौरान एक पुराने सेप्टिक टैंक के ढक्कन को खोला गया तो हर किसी के होश फाख्ता हो गए. अंदर बेहद बुरी हालत में एक नरकंकाल था, जो टैंक के अंदर अलग-अलग हिस्सों में पड़ा था. ये नरकंकाल देखने से ही 15 से 20 साल पुराना लग रहा था. पंकज राणा नाम के चश्मदीद ने बताया, 'हमने जैसे ही चेम्बर को हटाया, क्रीम कलर की पैंट थी और कुछ हड्डियां दिखीं, फ़ोन का इस्तेमाल कर अंदर घुसा, इस साइड में स्कल गिरी हुई थी, खोपड़ी, सामने कुछ हड्डियां और जो ऊपर का हिस्सा था चेस्ट और टीशर्ट वो इस तरफ थे, कपड़े का कलर था ब्लू पट्टा और ऑरेंज पट्टा.' लोगों ने पुलिस को नरकंकाल की जानकारी दी लेकिन इसी बीच इस गांव में ही रहने वाले शौकत अली भी पहुंच गए और इस टैंक से 18 साल पुराने एक मामले की परतें खुलने लगीं. कंकाल पर

माँडल का मुंबई पुलिस के सामने हाई वाँल्टेज ड्रामा, ट्विटर पर बताया # मीटू मोमेंट

मुंबई। इंटरनेट पर मुंबई की एक मॉडल का विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह लिफ्ट में खड़ी पुलिस वालों को लौट जाने के लिए कहती है। इसी विडियो में लिफ्ट का वॉचमैन भी दिखाई देता है जिससे सारे विवाद की शुरुआत हुई। बताया जा रहा है विडियो में दिखाई देने वाली लड़की मॉडल के तौर पर काम करती है। बिल्डिंग की लॉबी में सिगरेट पीने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। लेकिन लड़की ने #MeToo के साथ ट्विटर पर मुंबई पुलिस और विडियो में मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विरोध में उतारे कपड़े! ओशिवारा इलाके की एक रिहायशी इमारत में नशे में धुत एक लड़की ने पुलिस और सोसायटी के लोगों के सामने हाई वॉल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए नशे की हालत में पुलिस के आगे कपड़े तक उतार दिए। हालांकि, लड़की ने ट्विटर पर बताया कि सभी लोग खड़े होकर विडियो बना रहे थे, कोई साथ नहीं दे रहा था इसलिए उसने कपड़े उतारकर अपनी तरह से घटना का विरोध किया। सिगरेट बनी विवाद का कारण, पुलिस सूत्रों के मुताबिक 25 अक्टूबर को ये मॉडल लड़की ने शराब पीने के बाद नशे की हालत में ओशि

रेल टिकटों की कालाबाजारी में पकड़ा गया मुंबई में दलाल

सांकेतिक तस्‍वीर मुंबई। दादर आरपीएफ और क्राइम ब्रांच द्वारा एक सूचना के आधार पर मानखुर्द से इंद्रजीत गुप्ता नाम के 32 वर्षीय व्यक्ति को टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि गुप्ता ई-टिकटों और बुकिंग खिड़कियों की टिकटों की अवैध तरीके से कालाबाजारी करता था। उसके द्वारा उपयोग में लाए जा रहे लैपटॉप की जांच में 44 टिकट मिले, जिनकी कुल कीमत 2,12,867 रुपये है। लैपटॉप की और तफ्तीश की गई तब पता चला कि आरोपी ने अब तक 2042 टिकटों की खरीद-फरोख्त की है। इन टिकटों की कुल कीमत 57,68,995 है। इन्हें अवैध तरीके से बुक किया गया था। आरोपी का एक लैपटॉप, 3 स्मार्टफोन और 44 ई-टिकट सीज कर लिए गए हैं। आरपीएफ दादर ने रेलवे ऐक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ के अधिकार क्षेत्र में जितना अधिक संभव हो, कठोर दंड दिया जाता है। रेलवे ऐक्ट में कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण इंद्रजीत गुप्ता मामूली सजा काटकर बाहर आ जाएगा। अधिकारी ने बताया कि अपराध सिद्ध होने पर अधिकतम सजा तीन साल या 10 हजार रुपये जुर्माना या दोनों एक साथ हो

फर्जी पुलिसकर्मी के मामले में ठाणे के असली पुलिस अधिकारी पर संदेह, पूछताछ

सांकेतिक तस्‍वीर ठाणे। खुद को मुंबई एटीएस में कार्यरत बताकर ठाणे के जूलर्स और गाड़ी डीलर को ठगने वाले फर्जी पुलिसकर्मी गजानन पालवे की गिरफ्तारी के बाद जांच में ठाणे ट्रैफिक पुलिस का एक पुलिस अधिकारी संदेह के घेरे में आ गया है। ठाणे नगर पुलिस पीआई स्तर के संदिग्ध पुलिस अधिकारी से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि पुलिस ने लगातार 2 दिन असली पुलिस अधिकारी से पूछताछ की। ठाणे पुलिस जोन-1 के डीसीपी डॉ. डी.एस. स्वामी ने इसकी पुष्टि की है। गजानन पालवे ने ठाणे शहर के नौपाडा स्थित श्रीयश जूलर्स के मालिक मधुसूदन बेंद्रे पर 'वर्दी' की धौंस जमाई थी। पालवे ने बेंद्रे के यहां से 20 लाख रुपये के गहने खरीदे थे और बदले में चेक दिया था। जब बेंद्रे ने चेक बैंक में जमा किया, तो बाउंस हो गया। बेंद्रे ने पालवे के खिलाफ जून में नौपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पालवे को गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में पालवे ने पुरानी गाड़ियां खरीदने-बेचने वाले डीलर संजय पाटील को किसी दूसरे की दो गाड़ियां 5 लाख 64 हजार रुपये में बेच दीं। रुपये मिलने के कुछ दिन बाद पालवे ने गाड़ियां भी वाप

एनसीपी कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र की मेन और युथ बाडी हुई भंग, रविवार 11 नंवबर को फिर होगी पद नियुक्ति

मुंब्रा। एनसीपी के विधायक जितेन्द्र आव्हाड के मार्गदर्शन में व ठाणे (जिला) शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के नेतृत्व में दोस्त अपार्टमेंट मे स्थित कलवा मुंब्रा विधानसभा कार्यालय में ब्लाॅक अध्यक्षों और वार्ड अध्यक्षों के मौजूदगी के बीच आयोजित की गई मिटिगं मे ऐलान किया गया कि कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र की (पेरंट्) मेन और युथ बाड़ी को वक्ती तौर पर भंग कर दिया गया है। साथ ही यह भी ऐलान किया गया कि कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र की (पेरंट्) मेन और युथ भंग की गई बाड़ी को दोबारा रविवार 11 नवम्बर को गठन किया जाएगा। उन सभी पदाधिकारियों को रविवार 11 नवम्बर की शाम सात बजे पद नियुक्ति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर ठाणे जिला शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे व कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शमीम खान और युथ अध्यक्ष अशरफ पठान शानू, शोसल वर्कर हिरा पाटिल, मुंब्रा ब्लाॅक अध्यक्ष बब्बू सेमना, कौसा ब्लाॅक अध्यक्ष जावेद मेडिकल, शील विभाग अध्यक्ष महफूज मामा व शोयब खान, रफीक शेख, मुन्ना चौगुले यादि के अलावा मुंब्रा कौसा के वार्ड अध्यक्ष मौजूद थे। वहीं शमीम खान और शानू पठान ने

बिजनेस पार्टनर का मर्डर कर लाश के 25 टुकड़े, सड़क पर फेंके बाँडी पार्ट्स

प्रतीकात्मक फोटो   दिल्ली। गुरुग्राम में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि 40 लाख का लोन नहीं चुका पाने पर एक व्यक्ति ने पहले अपने बिजनेस पार्टनर का मर्डर कर दिया. इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसने पत्नी के साथ सुसाइड का प्लान बनाया. हालांकि पत्नी ने इससे इनकार कर दिया जिसके बाद उसने गला रेतकर पत्नी की भी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी हरनेक सिंह ने अपने बिजनेस पार्टनर जसकरण सिंह से 40 लाख का लोन लिया था. जसकरण पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था लेकिन हरनेक हर बार पैसे लौटाने से इनकार कर देता था. इससे परेशान होकर जसकरण 14 अक्टूबर को हरनेक के डीएलएफ फेज 2 स्थित घर पहुंचा. हालांकि हरनेक ने अपनी पत्नी गरमेहर कौर और एक अन्य के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया और उसकी हत्या कर दी. गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपियों ने जसकरण की लाश के 24-25 टुकड़े किए. इसके बाद दो पॉलीबैग में उन टुकड़ों को भरकर लुधियाना के लिए रवाना हुए. बोकन ने कहा, लुधियाना के रास्ते पर आरोपी सुनसान जगहों पर जसकरण की बॉडी के हिस्से फेंकते जाते थे. वापस

दोस्त की पार्टी से लौटने के बाद नाबालिग लड़की ने 23वें माले से लगाई छलांग

प्रतीकात्मक चित्र मुंबई। एक 16 वर्षीय युवती ने मुंबई के ताड़देव स्थित इम्पीरियल ट्विन टावर के 23वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान प्रियंका कोठारी के रूप में हुई है। वह पेडर रोड में रहने वाले एक फ्रेंड के घर हुई पार्टी में शामिल होकर लौटी थी। उसी के कुछ घंटे बाद उसकी लाश बिल्डिंग में मिली। सीनियर इंस्पेक्टर संजय सुर्वे ने कहा कि हम इस फ्रेंड से पूछताछ करने वाले हैं। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या प्रियंका का उस पार्टी में इस फ्रेंड से या किसी और से झगड़ा हुआ, जिसकी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस को लाश के पास से या घर पर कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। जिस इम्पीरियल ट्विन टावर में प्रियंका ने खुदकुशी की, वह 60 माले की है। यह देश की सबसे ऊंची बिल्डिंगों में से एक है। पुलिस के अनुसार, कक्ष दस की छात्रा प्रियंका शुक्रवार रात करीब पौने 12 बजे घर आई। युवती के घर तीन बाई काम करती हैं, जिनमें से एक ने दरवाजा खोला। बाई सोने चली गई और प्रियंका अपने कमरे चली गई। हालांकि घर में उसकी मां और उसका छह साल का भाई भी था, पर वह दूसरे कमरे में सो र

इतिहास मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा: अनुपम खेर

मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी कर ली है और उनका कहना है कि इतिहास कांग्रेस नेता को गलत नहीं समझेगा. अनुपम ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म का अंतिम शॉट 27 अक्टूबर को लिया गया. अनुपम ने कहा, ‘मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी हो गई. धन्यवाद..सबसे बेहतरीन समय के लिए. डॉ. मनमोहन सिंह जी आपको आपके सफर के लिए आभार.’ अनुपम ने अभिनेत्री सुजेन बर्नर्ट की तस्वीर भी साझी की, जो फिल्म में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका में हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नामक फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है, जो वर्ष 2004 से 2008 तक मनमोहन के मीडिया सलाहकार थे. इस फिल्म का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है और बोहरा बंधु इसका निर्माण कर रहे हैं. अनुपम खेर ने इससे पहले पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्म

योगी सरकार का नया कारनामा, एफआईआर पहले दर्ज हो गई घटना बाद में हुई

लखनऊ। रिहाई मंच ने बहराइच के खैरा बाजार सांप्रदायिक तनाव मामले में यूपीपीए के तहत दर्ज एफआईआर और विवादित वीडियो को सिर्फ और सिर्फ योगी सरकार का चुनावी हथकंडा करार देते हुए कहा है कि अगर विवादित नारे लग रहे थे तो पुलिस कहां थी, एफआईआर में इसे क्यों नहीं लिखा गया। मंच ने आरोप लगाया कि एफआईआर में पुलिस ने यूपीपीए के तहत जो मुकदमा दर्ज किया उससे साबित होता है कि मुसलमानों को देश विरोधी घोषित करने का षडयंत्र पहले से तय था। एफआईआर में ऐसा कोई आरोप नहीं था जो यूएपीए के तहत आता हो। अब वीडियो वायरल कर इसे तूल दिया जा रहा है। पूरी घटना के दौरान पुलिस भी मौजूद थी और उसने वीडियो रिकार्ड किया था। सवाल है कि घटना के तीन दिन बाद वीडियो कहां से आया। रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि बहराइच जिले के थाना बौंण्डी में 20/10/2018 को दर्ज एफआईआर के अवलोकन से उसमें दर्ज घटना पूरी तरह संदेह के घेरे में है। मुकदमे के आरोपक आशीष कुमार शुक्ला ने तरहरीर में घटना का समय नहीं लिखा है। फिर भी प्रथम सूचना रिपोर्ट में घटना का दिनांक तथा समय 20/10/2018 को 00:00 बजे लिखा है। तो फिर प्रथम सूचना रिपोर्ट 21:

ओला- उबर की हड़ताल से टैक्सी और आँटो रिक्शा वालों की चांदी

फाइल फोटो: हड़ताल पर ओला-उबर के ड्राइवर मुंबई। पिछले सोमवार से मुंबई में शुरू हुई ओला-उबर की हड़ताल जारी है। इससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ रही हैं, लेकिन काली-पीली टैक्सी और ऑटो रिक्शा की कमाई में इजाफा हुआ है। करीब 90 प्रतिशत से अधिक ऐप आधारित कैब बंद रहीं। यह हड़ताल महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ की तरफ से की जा रही है। इसी बीच काली-पीली टैक्सियों के 'भाव' बढ़ गए हैं। उपनगरों में ऑटो वाले यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। आमतौर पर ओला या उबर बुक करने के 5-10 मिनट के अंदर उपभोक्ता को टैक्सी मिल जाती है, लेकिन हड़ताल की वजह से केवल 10 प्रतिशत टैक्सियां सड़कों पर हैं और इन्हें बुक करने वालों को 22-25 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा है। हड़ताल का दूसरा असर किराए पर पड़ा है। सामान्य तौर गिरगांव चौपाटी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक का किराया 140-160 रुपये होता है, लेकिन हड़ताल की वजह से किराया 280-300 रुपये तक पहुंच गया। दोनों ही कंपनियों की टैक्सी में शेयर बुकिंग बड़ी मुश्किल से हो रही है। कामगार संघ की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जब तक कंपनियां ड्राइवर

कौसा आरजू प्लेस के सामने पान टपरी पर, रात के ढाई से तीन बजे तक बिकता है प्रतिबंधित गोवा गुटखा, युवाओं के मेला से आसपास इमारत के लोग परेशान

मुंब्रा: संवाददाता। कौसा तलाव पाली रोड आरजु प्लेस के सामने स्थित पान टपरी पर देररात तक बीड़ी, तंबाखू यादि के अलावा प्रतिबंधित गोवा गुटखा बेचा जाता है, जिससे आसपास के रहने वाले इमारत के लोग परेशान हो चुके है। स्थानीय इमारत के लोगों ने बताया कि आरजु प्लेस नामक इमारत के सामने कौसा जामा मस्जिद द्वारा किराए पर दी गई पान टपरी चालक रात के दो से ढाई बजे तक अपने टपरी पर बिडी तंबाखू यादि के अलावा प्रतिबंधित गोवा गुटखा बेचता है, जिसके कारण रात के ढाई बजे तक युवाओं का रेला लगा रहता है। जिसकी शिकायत मुंब्रा पुलिस से भी की गई लेकिन पुलिस ने ना जाने क्यों इस ओर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय इमारत के दर्जनों लोगों ने बताया कि परिसर की सभी पान बिडी की टपरियां बंद हो जाती है। लेकिन आरजु प्लेस के सामने जामा मस्जिद की जगह पर पान टपरी वाला रात के दो से ढाई बजे तक बीड़ी तंबाखू, के अलावा गोवा-गुटखा अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री करते नजर आता है। जिसके कारण युवाओं का मेला लगा रहता है। उनके कारण परिसर के लोगों की नींद हराम हो गई है। लोगों ने यह भी बताया कि गोवा गुटखा पान टपरी वाला यूसुफ शेख खाखी