Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

केरल बाढ़ पीडितों के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा तेरह लाख का चेक, इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट, सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट और संघर्ष संस्था की टीम लेकर पहुंची अन्य राहत सामाग्री

 मुंब्रा: मुंब्रा की इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट, सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट और संघर्ष संस्था द्वारा विधायक जितेंद्र आव्हाड़ के सहयोग से 20 अगस्त से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए गये रिलीफ कैंप में जमा राशि साउथ इंडियन बैंक का *दो लाख* का चेक सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से डीसीबी बैंक का  *11 लाख* का चेक इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से, यानी टोटल (13) *तेरह लाख रूपये का चेक* संस्था के जिम्मेदार केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन को सौंप* दिया है, साथ ही संस्था की इस टीम ने *अन्य राहत सामाग्री* भी एक संस्था को सौंप दिया है। बताया जाता है कि *विधायक जितेंद्र आव्हाड़* के सहयोग से सोमवार बीस अगस्त से केरल पीड़ितों के लिए रीलीफ कैंप और शहर भर की गलियों में गस्त कर के रिलीफ जमा किया गया, जिसमें *तेरह लाख रूपये कैस* और और अन्य राहत सामाग्री जमा किया। जिसे *इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन व एनसीपी के कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान* एवं *सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन व नगरसेवक अशरफ पठान शानू* और *संघर्ष संस्था* की *अध्यक्षा श्रीमती रूत्ता आव्हाड* शुक्रवार को लेकर

केरल बाढ़ पीडितों के लिए इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट, सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट और संघर्ष संस्था की टीम ने केरल मुख्यमंत्री को सौंपा तेरह लाख रुपये चेक,पहुंचाई अन्य राहत सामग्री

 मुंब्रा: मुंब्रा शहर की इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट, सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट और संघर्ष संस्था द्वारा 20 अगस्त से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए गये रिलीफ कैंप में जमा राशि  साउथ इंडियन बैंक का दो लाख का और डीसीबी बैंक का 11 लाख का यानी टोटल (13) तेरह लाख रूपये का चेक संस्था के जिम्मेदार केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन को सौंप दिया है, साथ ही संस्था की इस टीम ने अन्य राहत सामाग्री भी एक संस्था को सौंप दिया है। बताया जाता है कि सोमवार बीस अगस्त से केरल पीड़ितों के लिए रीलीफ कैंप और शहर भर की गलियों में गस्त कर के रिलीफ जमा किया गया, जिसमें तेरह लाख रूपये कैस और और अन्य राहत सामाग्री जमा किया। जिसे इत्तेहाद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन व एनसीपी के कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान एवं सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन व नगरसेवक अशरफ पठान शानू और संघर्ष संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रूत्ता आव्हाड शुक्रवार को लेकर केरल पहुँच कर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन को सौंप दिया, साथ ही अन्य राहत सामाग्री को केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए काम करने वाली एक संस्था के हवाले कर दिया गया है। वहीं

विठ्ठलवाड़ी परिसर के डांस बार में अक्ष्लीलता फैलने के आरोप में, पुलिस ने किया 12 को गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र  ठाणे। विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक डांस बार में छापा मारकर 12 लोगों को अश्लीलता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि बीती रात विठ्ठलवाड़ी क्षेत्र स्थित बार में छापे के दौरान 20 से 35 वर्ष उम्र की छह महिलाओं को मुक्त कराया गया. इन महिलाओं को शौचालय के पीछे एक छोटे से कमरे में बिना किसी सुरक्षा के रखा गया था. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जब भी बार में कोई छापा पड़ता तो उन्हें उसी कमरे में छिपा दिया जाता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बार प्रबंधक, वेटर और कुछ ग्राहक शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 23,820 रुपये भी बरामद किये. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है. जून में ही मुंबई पुलिस की एन्टी नारकोटिक्स सेल ने ग्रांट रोड के बार में छापा मारकर 12 लडकियों को मुक्त कराया था .12 में से कुछ लड़कियां बाथरूम में बने गुप्त तहखाने में छिपी थीं. सेल के डीसीपी शिवदीप लांडे ने खुद तहखाना खुलवा

कलवा स्टेशन के प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में छीन लिया मोबाइल, बचाने के लिए कूदे यात्री की हुई मौत, सीसीटीवी वीडियो वायरल

कलवा: बीते दिनों कलवा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से मोबाइल फोन छीनने की सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक युवक प्लेटफार्म पर खड़ा होकर चलती हुई ट्रेन से युवक का फोन छीन लेता है। युवक आरोपी को पकड़ने के लिए चलती हुई ट्रेन से छलांग लगा देता है, लेकिन उसका सिर प्लेटफॉर्म पर लगे लोहे के खंभे में लगता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद ठाणे पुलिस ने चोर को 11 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। सीसीटीवी कैमरे में साफ देख सकते हैं कि कैसे एक चोर चलती ट्रेन से एक शख्स का मोबाइल चोरी करने की कोशिश करता है और अपने मोबाइल को बचाने के चक्कर में खुद मौत के मुंह में चला जाता है। कलवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक में यह घटना घटी। एक मोबाइल चोरी करने के लिए न जाने कितनी जिंदगी को यह मोबाइल चोर दांव पर लगा देते हैं। ठाणे रेलवे पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर सोलंकी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। ठाणे रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र शिरतोडे के मुताबिक, मुंबई के एक अस्पताल में काम करने वाले नासिक निव

भीमा- कोरेगांव कनेक्शन वाले पांच एक्टिविस्ट: कोई अमेरिका में जन्मा, तो कोई यूनिवर्सिटी में रह गोल्ड मैडलिस्ट

नई दिल्ली। भीमा-कोरेगांव हिंसा से कनेक्‍शन बताते हुए महाराष्ट्र पुलिस की पुणे ईकाई ने देशभर के अलग-अलग शहरों से पांच एक्टिविस्‍स्टों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन पांचों के एक्टिविस्टों के हिंसा में संलिप्त माओवादियों से जुड़ाव है। इनकी गिरफ्तारी जून में दलित एक्टिविस्ट सुधीर धावले, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, एक्टिविस्ट महेश राऊत, शोमा सेन, रोना विल्सन की गिरफ्तारियों के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि इन पांचों एक्टिविस्टों के पहले हुई गिरफ्तारियों से संबंध है। आइए इन पांचों एक्टिविस्टों की पृष्ठिभूमि जानते हैं। ये पांचों समाजसेवा क्षेत्र में काफी सक्रिय और बेहद पढ़े-लिखे, अपने-अपने विषयों के स्कॉलर और विषय विशेष में गोल्ड मैडलिस्ट भी रहे हैं। दिल्ली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर हैं सुधा भारद्वाज, सुधा भारद्वाज का जन्म अमेरिका में हुआ है। 11 साल की उम्र में वह भारत लौटीं और 18वें साल में उन्होंने अमेरिकी नागरिकता छोड़ दी। सुधा ने आईआईटी कानपुर से गणित की पढ़ाई की।  सुधा ने रायपुर एक कॉलेज से कानून की पढ़ाई 2000 में पूरी की। इससे पहले ही वह 1986 में छत्तीसगढ़

एडवोकेट परेरा घर पर नजरबंद, पुलिस की पैनी नजर, विधायक जितेंद्र आव्हाड़ ने की परेरा से मुलाकात

अरुण परेरा और विधायक आव्हाड़ ठाणे। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद यलगार परिषद से जुड़े ठाणे निवासी ऐडवोकेट अरुण परेरा को घर में नजरबंद किया गया है। परेरा के घर के बाहर पुणे और ठाणे पुलिस के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। हालांकि परेरा के घर के अन्य सदस्यों पर यह बंदी नहीं है। पुलिस परेरा की हर हरकत तथा उसने मिलने-जुलने वालों पर नजर रखेगी। गुरुवार दोपहर एनसीपी कलवा मुंब्रा विधायक जितेंद्र आव्हाड़ परेरा के घर गए और उनसे मुलाकात की। बताया गया है कि विधायक जितेंद्र आव्हाड और परेरा से बातचीत के दौरान पुलिस घर के भीतर मौजूद थी। परेरा के घर पर मंगलवार तड़के पुणे पुलिस ने ठाणे पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा था। छानबीन और तलाशी के बाद पुणे पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई थी। दूसरी तरफ, गिरफ्तारी के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाई गई थी। बुधवार को न्यायालय ने सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी और मामले की अगली सुनवाई तक परेरा सहित सभी पांचों लोगों को घर में नजरबंद करने का आदेश दिया था। मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर को है। इस आदेश के बाद पुणे पुलिस गुरुवार तड़के अरुण परेरा को लेकर ठ

वाट्सएप ग्रुप से निकाले जाने पर युवक हुआ आगबबूला, एडमिन पर तान दी पिस्तौल

दिल्ली : आजकल लोगों की जिंदगी का अहम बन चुके वाट्सएप पर हजारों ग्रुप चल रहे हैं. लोग इन्‍हीं वाट्सएप ग्रुपों में अपने दोस्‍तों से बातचीत करते हैं. इन्‍हीं ग्रुप को लेकर नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां वाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने एक युवक को ग्रुप से निकाल दिया. इससे युवक इतना नाराज हुआ कि उसने जाकर एडमिन पर पिस्‍टल तान दी. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. चौंकाने वाली यह घटना ग्रेटर नोएडा पश्चिम के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के मिल्‍ख लच्‍दी गांव में हुई. यहां के रहने वाले एक युवक ने छात्र संघ चुनावों को लेकर स्‍नातक की पढ़ाई करने वाले युवकों को जोड़कर वाट्सएप ग्रुप बनाया. इस ग्रुप में उसने गांव के एक ऐसे व्‍यक्ति को भी जोड़ दिया, जो पढ़ाई नहीं करता है. इस वाट्सएप ग्रुप के एडमिन को जब इस गलती का एहसास हुआ तो उसने उस युवक को ग्रुप से निकाल दिया. इसके बाद उस नाराज युवक ने एडमिन को फोन करके उससे गाली-गलौज की और ग्रुप में वापस उसे जोड़ने के लिए कहा. एडमिन ने जब उसे नहीं जोड़ा तो वह युवक इतना गुस्‍सा हो गया कि उसने सीधे जाकर एडमिन पर पिस्‍टल तान दी. इस घटना की सूचन

सीएम फडणवीस ने दिया बांद्रा- वर्सोवा सी लिंक और ठाणे- वाशी खाड़ी पुल बनाने का निर्देश

मुंबई- बांद्रा से वर्सोवा सागरी मार्ग परियोजना, पुणे-मुंबई द्रुतगति महामार्ग पर नया मार्ग (Missing Link) का निर्माण, सायन-पनवेल महामार्ग के ठाणे खाड़ी पर वाशी में तीसरे पुल का निर्माणकार्य के प्रस्ताव को बुधवार को मंत्रिमंडल मूलभूत सुविधा समिति की बैठक में मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक महीने के अंदर निर्माणकार्य शुरू करने का निर्देश संबंधितों को दिया है। बांद्रा से वर्सोवा सी लिंक यह बंद्रा-वर्ली सी लिंक से तीन गुना लंबा होगा। इस नए समुद्री पुल से पश्चिम एक्सप्रेस वे को जोड़ा जाएगा। बांद्रा बस स्टेशन को जोड़नेवाला नई सड़क पश्चिम एक्सप्रेस वे (पार्ले जंक्शन) वर्सोवा नाना नानी पार्क में समुद्री सेतु को जोड़नेवाली सड़क विकसित की जाएगी। ठाणे खाड़ी पर वाशी में तीसरे पुल के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के तहत वाशी टोलनाके का विस्तार और आधुनिकीकरण करके ट्राफिक समस्या का हल निकाला जाएगा। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर नया रोड बनाया जाएगा। खोपोली से खंडाला घाट तक नया रोड (Missing Link) बनाया जाएगा। खालापुर टोल नाके से कुसगांव (सिंहगढ़ इन्स्टिट्यूट) तक निकलने

भारत में हवाई टैक्सी शुरू करने की तैयारी में है उबर, मुंबई और दिल्ली के अलावा बेंगलुरु भी है सूची में शामिल

मुंबई। एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी अपनी अत्याधुनिक हवाई टैक्सी सेवा ‘उबर एलीवेट’ देश में शुरू करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि अमेरिका के बाहर इस सेवा को शुरू करने के लिए भारत समेत जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस का चयन किया है। अमेरिका में इस सेवा के लिए दो शहरों डलास और लॉस एंजिलिस को चुना गया है। चुने गये पांचों देशों में से किसी एक शहर का चयन किया जाएगा। उबर ने कहा कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे भारतीय शहर विश्व के सबसे घने शहरों में से हैं और इन शहरों में कुछ किलोमीटर जाने में भी घंटों लग जाते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि हवाई टैक्सी की परीक्षण उड़ान 2020 में परिचालित हो जाएगी। उसे इन तीनों शहरों में 2023 तक व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है। उबर एविएशन प्रोग्राम्स के प्रमुख एरिक एलिसन ने कहा कि अपने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार जहां आप महज एक बटन दबाकर उड़ान बुला सकेंगे, के मद्देनजर हमने पांच ऐसे देशों को चुना है जहां उबर एयर परिवहन का स्वरूप बदल सकेगी और हमारी प्रौद्योगिकी नयी ऊंचाइयां पा सकेगी।

सड़कों पर बने गड्ढों और ट्रैफिक जाम से नवी मुंबई मनपा परिवहन को हुआ करोड़ों का घाटा

सड़क की खस्ता हालत बनी मुसीबत नवी मुंबई। मानसून के चलते सड़कों पर उभर आये गड्ढ़े नवी मुंबई मनपा (एनएमएमटी) का दम निकाल दे रहे हैं। इन गड्ढों के चलते हो रहे यातायात जाम ने भी एनएमएमटी की मुसीबत बढ़ा दिया है। नवी मुंबई मनपा परिवहन के अनुसार सड़कों पर बन आये गड्ढों से वाहनों की गति धीमी हो गई है। इससे एनएमएमटी की बसों की आवाजाही भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इससे एनएमएमटी की बसें न तो समय से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच पा रही हैं और न समय से वापस अपने मूल बस अड्डे तक लौट पा रही हैं। एनएमएमटी बसों की इस लेट-लतीफी से यात्रियों की असुविधा और बढ़ गई है। अपने नौकरी-व्यवसाय पर जाने वाले नौकरी-पेशा वाले लोग और स्थानीय कॉलेजों तक आने-जाने वाले विद्यार्थियों का समय से अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच पाना व वापस घर तक लौट पाना मुश्किल हो गया है। हर रोज हो रहा है 5 लाख का नुकसान, मनपा परिवहन सूत्रों ने बताया कि सड़कों पर बन गए गड्ढों और यातायात जाम से एनएमएमटी को टिकट विक्री से होने वाली नियमित आय में हर दिन करीब 5 लाख रुपये का घाटा हो रहा है। अगर बीते दो महीनों का आकलन करें तो एनएमएमटी को हर मही

चलता है मुंबई में अनोखा रेस्टोरेंट, जहां कुत्ते करते हैं रोज पार्टी

फाइल फोटो: पेफे रेस्तरां मुंबई। बर्थडे पार्टी, सक्सेस पार्टी, मैरिज पार्टी, ब्रेकअप पार्टी के बारे में तो आप अक्सर सुनते हैं, लेकिन क्या कभी कुत्ता पार्टी के बारे में सुना है? जी हां, कुत्ता पार्टी। मुंबई के अंधेरी में स्थित पेट्स इमोसंस फूड ऐंड एवरीथिंग (पेफे) रेस्तरां के मेहमान कुत्ते होते हैं। यहां न केवल इनके लिए खास तरह के पकवान बनाए जाते हैं, बल्कि दूसरे कुत्तों के साथ समय बिताने और खेलने का भी मौका मिलता है। करानी होती है अडवांस बुकिंग, यह रेस्तरां कुत्तों को ध्यान में ही रखकर बनाया गया है। खाने के लिए लगे टेबल से लेकर बैठने के लिए कुर्सी तक में कुत्तों को आकर्षित करने वाली चीजों को शामिल किया गया है। यही नहीं, कुत्तों को उनके मालिकों के साथ बैठकर खाने के लिए विशेष कुर्सियां लगाई गई हैं। रेस्तरां चलाने वालों का कहना है कि यहां रोजाना तकरीबन 100 कुत्ते आते हैं, जबकि वीकेंड पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अडवांस बुकिंग करानी होती है। एक छत के नीचे सब कुछ चाहे कुत्तों को लजीज खाना खिलाना हो या उनका मन बहलाना पेफे कुत्ता मालिकों के लिए अच्छा विकल्प बन रहा है। उनके पालतू

लोकल ट्रेन के टिकट के लिए यात्रियों पर "बोझ", बुकिंग सेवक की दोगुनी होगी कमाई

सांकेतिक छवि मुंब्रा। रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बिक्री के लिए दस साल पहले जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) नाम से एक योजना की शुरुआत की थी। जेटीबीसी स्कीम के तहत यात्री स्टेशन के बाहर भी एजेंट से टिकट खरीद सकता है, बदले में उसे प्रति यात्री 1 रुपया ज्यादा चुकाने होते थे। अब रेलवे ने जेटीबीएस एजेंटों की कमाई दोगुनी करने का फैसला किया है। यानी अब यात्री को प्रति यात्री एक टिकट पर 2 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यदि मुब्रा स्टेशन से ठाणे स्टेशन तक जाने के लिए मूल टिकट की कीमत 5 रुपये हैं, तो जेटीबीएस से यह टिकट 7 रुपये में खरीदना पड़ेगा। डिमांड में हैं जेटीबीएस, मध्य रेलवे पर रोजाना औसतन 2.75 लाख लोकल ट्रेनों के टिकट बिकते हैं। मुंबई डिविजन में 350 टिकट एजेंट हैं। जेटीबीएस एजेंटों की वृद्धि के कारण अब बुकिंग खिड़कियां कम होने लगी हैं। रेलवे की ओर से भी मोबाइल टिकट और एटीवीएम को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह योजना मध्य रेलवे पर जितनी सफल है, पश्चिम रेलवे पर उतनी ही पिछड़ी हुई है। पश्चिम रेलवे के मुंबई डिविजन में केवल 35 जेटीबीएस एजेंट हैं, जो रोजाना औसतन 60 हजार टिकट बेचते हैं। स

संतोष झा हत्याकांड: फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने किया शूटआउट

सीतामढ़ी। संतोष झा के खून से मंगलवार को इंसाफ का मंदिर लाल हो गया। बेखौफ अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए सिनेमाई अंदाज में संतोष झा की हत्या कर दी। आम दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। दोपहर 2.35 बजे कोर्ट परिसर गोलियों की आवाज से दहल उठा। तीन बदमाश सिनेमाई अंदाज में उत्तर-पश्चिम की दीवार फांद कर कोर्ट परिसर में घुसे। संतोष झा के पास पहुंचे बदमाश ने करीब से सिर व गले के पास गोली मारी। बदमाश की गोली से सिविल कोर्ट कर्मी वैशाली निवासी संतोष कुमार सिन्हा भी जख्मी हो गए। फायरिंग के बाद अफरातफरी मच गई। खचाखच भरे कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। अधिकारी, कर्मचारी, मुकदमा लडऩे आए लोग व पुलिसकर्मी तक भागने लगे। बदमाश गोली चलाते रहे। कई वकील, आम जनता, पुलिसकर्मी व कर्मचारी बाल-बाल बचे। हालांकि, कई होमगार्ड जवानों ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों की गोली चापाकल में लग गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग कर सामूहिक प्रयास से एक को दबोचा। उसके पास से पिस्टल, मैगजीन 18 गोलियां, 5 रुपये का एक सिक्का व दो चाबी बरामद की गई। उसके दो साथी भाग नि

झुला टूटने से मेले में मची अफरा-तफरी, झूले से गिरे दो बच्चे, हुए बुरी तरह घायल

 जींद। हरियाणा के जींद में चल रहे हटकेश्वर धाम मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक झूले के टूटने की वजह से दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक करीब बीस फीट ऊंचे गोल-गोल घूमते झूले की एक सीट साइड टूट गई, जिसके कारण उसमें सवार दो बच्चे सीट के साथ करीब दस फीट नीचे जमीन पर आ गिरे. इस दुर्घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जैसे ही लोगों ने हादसे को देखा, तुरंत बच्चों को उठाया और अस्पताल की ओर भागे. दोनों बच्चे अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. वहीं मामले की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची और झूला मालिक को लेकर थाने ले गई. जहां मामले में जांच चल रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस कानून के मुताबिक एक्शन ले रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे.उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

सफल नहीं हुआ रेरा, सात शहरों में अभी भी पांच लाख से ज्यादा मकानों के मिलने में देरी

 मुंबई। नए रियल एस्टेट कानून रेरा के क्रियान्वयन के बावजूद सात प्रमुख शहरों में करीब 4,64,300 करोड़ रुपये की 5.76 लाख आवासीय इकाइयों की आवास परियोजनाएं विलंब से चल रही हैं। यह कानून पिछले साल मई से प्रभाव में आया है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी है। मुंबई में सबसे ज्यादा खाली मकान, एनारॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी से चल रही आवासीय इकाइयां 2013 या उससे पहले शुरू हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार मात्रा के हिसाब से 71% परियोजनाएं मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) की हैं जबकि मूल्य के हिसाब से 78% परियोजनाएं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की हैं। एनारॉक के ये आंकड़े हाल में प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों से अधिक बैठते हैं। प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार 3.33 लाख करोड़ रुपये की 4,65,555 आवासीय इकाइयां अपने देरी से चल रही हैं। इस वजह से हो रही है देरी एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘परियोजनाओं में देरी, कुछ डेवलपर्स की धोखाधड़ी की गतिविधियों, भूमि विवाद की वजह से पिछले कई दशक से भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र प्रभावित है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस क्षेत्र

उपनगरीय स्टेशनों के स्टाँल्स पर भी लगाना होगा "बिल नहीं" तो खाना मुफ्त का स्टिकर

प्रतीकात्मक चित्र मुंबई। रेलवे ने कुछ वक्त पहले लंबी दूरी की ट्रेनों में खान-पान की चीजों पर ओवर चार्जिंग रोकने के लिए ‘नो बिल, फ्री फूड पॉलिसी’ पेश की थी। अब यह पॉलिसी जल्दी ही उपनगरीय सेक्शन पर लागू होने वाली है। मध्य रेलवे ने रेलवे की पॉलिसी का हवाला देते हुए सभी कैटरिंग लाइसेंस धारकों को 31 अगस्त 2018 तक स्टॉल्स पर ‘फूड फ्री, विदाउट बिल’ यानी ‘बिल नहीं, तो खाना मुफ्त’ का स्टिकर लगाने के लिए आदेश दिए हैं। साथ ही 31 अगस्त तक सभी स्टॉल्स पर ‘पॉइंट ऑफ सेल’ मशीन या ई-बिल मशीन लगाने का आदेश दिया है। मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) के अनुसार, ‘इस तरह के कड़े निर्देश के पीछे हमारा मकसद है कि खान-पान की चीजों पर ओवर चार्जिंग रोकी जाए। यदि स्टॉल पर बिल दिए जाएंगे, तो ओवर चार्जिंग की परेशानी पर काबू पाया जा सकता है। अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2017 के बीच ओवर चार्जिंग की लगभग 7 हजार शिकायतें मिली थीं। इस ‘बीमारी’ से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने नई पॉलिसी बनाई। रेलवे ने सर्कूलर जारी कर बताया था कि यात्रा के दौरान यदि कोई वेंडर बिल देने से मना कर दे, तो उसे पैसे न दें। मुंबई के

ग्रीन वुड कांम्पलेक्स की इमारतों में पड़ी दरार, आसपास की चार इमारत करवाई गई खाली

ठाणे :  ठाणे के मीरा रोड स्थित ग्रीन वुड कॉम्प्लेक्स की इमारतों में दरार पड़ गई जिसके बाद उससे सटी चार अन्य इमारतों को एहतियातन खाली करा लिया गया है. कॉम्प्लेक्स की चार इमारतों में 95 से ज्यादा लोग रहते हैं. इस कॉम्प्लेक्स में अमिताभ, अमन, शाहरुख और माधुरी नाम की इमारतें हैं. जैसे ही इमारतों में दरार पड़ने की सूचना मिली मौके पर दमकल विभाग और बचाव दल की कई टीमें पहुंच गई. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन आसपास की चार इमारतों को खाली करवा दिया गया है।

सरफिरे पति ने शक के चलते अपनी पत्नी का चेहरा खरोंच कर बिगाड़ दिया सुंदरता

राज रायकवार मुंबई। हमारा समाज कहां जा रहा है, इसका एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को डर था कि उसकी खूबसूरत पत्नी पर उसके शहर के लोगों की गंदी नजर पड़ सकती है, इसलिए उसने पत्नी का चेहरा ही खरोंच कर उसकी सुंदरता ही बिगाड़ दिया। बताया गया कि यही व्यक्ति खुद मुंबई में दूसरों पर गंदी नजर रखता था। राज रायकवार नामक इस व्यक्ति पर मुंबई में रेप और मॉलेस्टेशन के दो मामले दर्ज हुए हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, राज मध्य प्रदेश के जबलपुर का मूल निवासी है। वह बॉलिवुड में काम करता है, इसलिए वह मुंबई में रहता है, जबकि उसका परिवार जबलपुर में रहता है। उसकी करीब 12 साल पहले शादी हुई। उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी बहुत सुंदर है। प्रताड़ना और दहेज का मामला दर्ज, उसे डर था कि मुंबई में उसके रहने की वजह से जबलपुर में लोगों की उसकी खूबसूरत पत्नी पर गंदी नजर पड़ सकती है। इसीलिए उसने लोहे के उस स्टैंड, जिस पर मच्छर मारनेवाली क्वॉइल रखी जाती है, उससे पत्नी का मुंह एक दिन बुरी तरह खरोंच दिया। पत्नी ने उसके खिलाफ वहां प्रताड़ना और दहेज का मामला दर्ज करवाया हुआ है। राज रायकवार

चोरी का आईफोन बेचने वाले बदमाशों का नेटवर्क निकला, मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चेन्नई में

मुंबई। चोरी के आईफोन बेचने वाले डाॅलर मार्केट के व्यापारी भाइयों मनीष और भरत तेजवानी का नेटवर्क मुंबई, दिल्ली, इंदौर, चेन्नई, हरियाणा और पंजाब में भी पता चला है। इनके खिलाफ दिल्ली व मुंबई के कुछ थानों में एफआईआर भी दर्ज है। क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इनके पास से 25 लाख के 34 फोन मिले थे। इनमें से एक-एक लाख रुपए के 29 आईफोन थे। 10 की कीमत एक लाख से कम थी। आरोपियों ने बताया कि तीन साल से वे धंधा कर रहे थे। दिल्ली के गफ्फार मार्केट में इनसे दीपक, अजित व गोल्डी नामक बदमाश संपर्क में थे। मुंबई के मनीष मार्केट में नदीम और शोएब से लिंक है। चोरी के मोबाइल इन्हीं बदमाशों को बेचते थे। इनकी गैंग से जुड़े कुछ बदमाशों के खिलाफ दिल्ली और मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। इनमें से 7 एफआईआर की जानकारी पुलिस को मिली है। वहीं बताया जाता है कि लोकल ट्रेनों का मोबाइल चोरों का सरगना मुनिर कपाडिया का भी इन सबसे संपर्क था और इन दिनों मुनिर कपाडिया ठाणे रेलवे पुलिस के बाद मुंबई रेलवे पुलिस की हिरासत में है और कपाडिया से पुलिस ने बहुत से चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। बताय

अवैध निर्माण वाले बिल्डरों को काली सूची में डालने के दिशा- निर्देश तैयार

मुंबई। दिल्ली में अवैध निर्माण के संबंध में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इसके जिम्मेदार बिल्डरों, कांट्रैक्टरों और आर्कीटेक्टों के नाम काली सूची में डालने के दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दिया गया है। केंद्र सरकार ने जस्टिस मदन बी लोकुर, एस. अब्दुल नजीर और दीपक गुप्ता की खंडपीठ को बताया कि राज्यों को इस संबंध में एक एडवाइजरी भेजी गई है। ताकि वह अपने क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण के प्रति सावधानी भरे कदम उठा सके। खंडपीठ ने केंद्र की ओर से अदालत में पेश एडीशनल सालीसिटर जनरल (एएसजी) एएनएस नाडकर्णी से यह जानने की कोशिश की है कि मुंबई की बहुमंजिला इमारत में हाल में लगी आग के आधार पर एडवाइजरी राज्यों को भेजी गई है या नहीं। इस पर एएसजी ने कहा कि मुंबई के परेल इलाके के अग्निकांड के पहले ही एडवाइजरी भेजी जा चुकी है। मुंबई में ऐसी कई इमारतें हैं जहां अग्निशमन दल पहुंच भी नहीं पाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अवैध निर्माण को लेकर बिल्डरों, कांट्रैक्टरों और आर्कीटेक्टों के नाम काली सूची में डालने को लेकर दिशा-निर्देश सर्वोच्च अदालत की 18 जुलाई के निर्देशों के आधार पर किए