Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

वाट्सएप ग्रुप विडीयो काँलिंग फीचर शुरू, जानें कैसे करें इस्तेमाल

मुंबई :  वाट्सएप ने आखिरकार अपना वह खास फीचर शुरू कर दिया, जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। वॉट्सऐप पर यूजर्स अब ग्रुप विडियो कॉलिंग और ग्रुप वॉइस कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। फेसबुक ने मई में सालाना डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपने मालिकाना हक वाले मैसेंजिंग ऐप वॉट्सऐप पर ग्रुप विडियो और वाइस कॉल फीचर लाने की जानकारी दी थी। वॉट्सऐप का यह नया फीचर अब दुनियाभर के ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वॉट्सऐप का दावा है कि यूजर्स रोजाना करीब 2 बिलियन मिनट विडियो कॉल पर खर्च करते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को ग्रुप विडियो कॉल का बेसब्री से इंतजार था। वॉट्सऐप के ग्रुप कॉलिंग फीचर से एक बार में एक साथ चार लोगों को कनेक्ट किया जा सकता है। वॉट्सऐप पर विडियो कॉलिंग की सुविधा 2016 से है, लेकिन अभी तक एक साथ सिर्फ दो लोग ही कनेक्ट हो पाते थे। नए फीचर से अब एक साथ चार लोग ग्रुप विडियो कॉल कर सकते हैं। वॉट्सऐप का कहना है कि यह नया फीचर स्लो नेटवर्क होने पर भी अच्छी तरह काम करेगा। इसके अलावा कॉल पूरी तरह इंक्रिप्टेड होगी। कैसे करें ग्रुप विडियो या वॉइस कॉल - सबसे पहले

किकी चैलेंज में चलती गाड़ी से उतरकर डांस कर रहे हैं लोग, मुंबई के बाद अन्य जिलों में बढावा पुलिस का सिरदर्द

मुंबई. मुंबई पुलिस बॉलीवुड और टीवी स्टार्स से बेहद नाराज है। वजह है उनका चलती गाड़ी से उतारकर नाचना और फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करना। लोग इसे '#किकी चैलेंज' का नाम दे रहे हैं। यह चलन मुंबई से होता हुआ देश के अलग-अलग शहरों में फैल रहा है। कई जगहों पर इस से दुर्घटनाओं की भी जानकारी सामने आई है।भारत में भी कई शहरों से इस चैलेंज के वीडियो अपलोड किए गए। मुंबई के अलावा यूपी, दिल्ली और पंजाब पुलिस लोगों से इसमें हिस्सा नहीं लेनी की अपील कर चुकी हैं। पुलिस ने की कार्रवाई की बात:पुलिस का कहना है कि कलाकारों को सोशल मीडिया में लाखों लोग फॉलो करते हैं। वे भी ऐसे स्टंट ट्राई कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। एक चेतावनी जारी कर पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही है। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ले चुके हैं ये चैलेंज:इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक्ट्रेस अदा शर्मा, निया शर्मा और नोरा फतेही तक चलती गाड़ी से बहार निकल कर डांस कर चुकी हैं। किकी-चैलेंज वीडियो में नोरा के साथ फिल्म 'फुकरे' के एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं। क्या है #किकी चैलेंज? - इस चैलेंज को

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आज जेल भरो आंदोलन, अब तक पांच लोग कर चुके हैं आत्महत्या

मुंबई. नौकरियों और शिक्षा में अपने समुदाय के लिए 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे मराठा संगठनों ने 1 अगस्त से जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को भी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किए गए। पुणे के पास चाकण में आंदोलनकारियों ने 150 से ज्यादा वाहनों में तोड़-फोड़ की और 55 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इनमें 25 सरकारी बसे शामिल हैं। इन सबके बीच महाराष्ट्र के बीड जिले में एक शख्स ने आरक्षण की मांग को लेकर फांसी लगा ली। अब तक पांच लोगों ने दी अपनी जान: जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बीड जिले के खेज तहसील में रहने वाले अभिजीत देशमुख नाम के शख्स ने अपने घर के पास स्थित पेड़ से लटक कर जान दे दी। बीड जिले के एसपी जी श्रीधर ने बताया कि,"हमें एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा गया है कि मैं यह कदम मराठा आरक्षण की मांग पूरी न होने पर उठा रहा हूं।" इसमें बेरोजगारी और बैंक से लिया लोन न चुका पाने को भी मौत का कारण बताया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इससे पहले 29 जुलाई को महाराष्ट्र के नांदेड़ में कचरू कल्याण नाम के एक युवक ने भी आरक्षण की मांग

ठाणे और नवी मुंबई को मिले नए पुलिस आयुक्त, 11 अधिकारियों के हुए तबादले

नए पुल‍िस आयुक्‍त ठाणे : राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं। सोमवार को 11 प्रमुख पुलिस अधिकारियों को तबादले किए गए। ठाणे का पुलिस आयुक्त आईपीएस विवेक फणसलकर को, जबकि नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त आईपीएस संजय कुमार बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर नागपुर का पुलिस आयुक्त डॉ.भूषण कुमार उपाध्याय को बनाया गया है। अमिताभ गुप्ता को गृह विभाग में प्रमुख सचिव (विशेष) नामित किया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक फणसलकर को ठाणे का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। विवेक ने परमवीर सिंह का स्थान लिया है, जिन्हें अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया है। हेमंत नागराले को एडीजी (उपकरण और प्रावधान) बना कर राज्य पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। वह मराठा आरक्षण आंदोलन से प्रभावित नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त थे। नागराले की जगह पर अब संजय कुमार नवी मुंबई के नए पुलिस प्रमुख होंगे। इससे पहले वह पुणे (सीआईडी) अपराध एवं जांच विभाग के एडीजी थे। कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह विचारक गोविंद पानसरे की 2015

जाँनी वाँकर को अभिनेता बनने के लिए करना पड़ा था कड़ा संघर्ष...

मुंबई। बॉलीवुड में अपने जबरदस्त कॉमिक अभिनय से दर्शकों के दिलों में गुदगुदी पैदा करने वाले हंसी के बादशाह जॉनी वॉकर को बतौर अभिनेता अपने सपनों को साकार करने के लिये बस कंडक्टर की नौकरी भी करनी पड़ी थी। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर मे एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार मे जन्मे बदरूदीन जमालुदीन काजी उर्फ जॉनी वाकर बचपन के दिनों से ही अभिनेता बनने का ख्वाब देखा करते थे। वर्ष 1942 मे उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया। मुंबई में उनके पिता के एक जानने वाले पुलिस इंस्पेकटर थे जिनकी सिफारिश पर जॉनी वाकर को बस कंडकटर की नौकरी मिल गयी। इस नौकरी को पाकर जॉनी वाकर काफी खुश हो गये क्योंकि उन्हे मुफ्त में ही पूरी मुंबई घूमने का मौका मिल जाया करता था। इसके साथ ही उन्हें मुंबई के स्टूडियो में भी जाने का मौका मिल जाया करता था। जॉनी वाकर का बस कंडक्टरी करने का अंदाज काफी निराला था। वह अपने विशेष अंदाज मे आवाज लगाते माहिम वाले पैसेन्जर उतरने को रेडी हो जाओ लेडिज लोग पहले। इसी दौरान जॉनी वाकर की मुलाकात फिल्म जगत के मशहूर खलनायक एन.ए.अंसारी और के आसिफ के सचिव रफीक से हुयी। लगभग सात आठ महीने के संघर्ष के बाद

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के घर चली अचानक गोली से मची भगदड़....

मुंबई। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले 'शॉट गन' यानी भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के घर अचानक गोली चल गई। ये गोली उनके मुंबई स्थित आवास पर चली है। गोली की आवाज सुनते ही चारों साइड भगदड़ मच गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सुरक्षाकर्मी की सर्विस गन से चली गोली, जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित आवास पर शनिवार की शाम अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनते ही लोग वहां पहुंच गए। जब लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ये फायर उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की सर्विस गन से गलती से हुआ था। तब लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बाद मीडिया को बताया कि जब सांसद की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल अपने हथियार को चेक कर रहा था। उसी वक्त उससे गलती से फायर हो गया। गोली चलने के वक्त कोई भी आसपास नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि, इस घटना के बाद इलाके में काफी देर तक तनाव बना रहा है। लेकिन, धीरे-धीरे माहौल शांत हो गय

कबूतरबाज को मुंबई से किया गया गिरफ्तार

 मुंबई: बेरोजगारों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक कबूतरबाज को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन लोगों ने 3.65 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया है। अचलगंज क्षेत्र के अजीतखेड़ा गांव निवासी विवेक कुमार ने 03 जुलाई 18 को एसपी के निर्देश पर मुंबई निवासी रिजवान अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने विदेश भेजने का झांसा देकर अजीतखेड़ा निवासी सुनील सिंह, नेवरना के गोपीकृष्ण, अमरसस के पीताम्बर, जानकीखेड़ा हुसैन नगर का पवन व बीघापुर थाने के ओसियां निवासी अमित राज को करीब 4 लाख रुपए लेकर तीन महीने के टूरिस्ट् वीजा पर विदेश भेज दिया। विदेश पहुंचने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक भगवान सिंह आरक्षी वीर विक्रम व अरुण कुमार के साथ मुंबई जाकर आरोपी रिजवान को गिरफ्तार किया। यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेजा गया। एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को मुंबई से पकड़वा कर जेल भेजा गया है। शातिर ठग ने गांव-गांव में फैला रखा है रैकेट, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाल

पचास लाख रुपए की ठगी मामले में सहरस.पहुची .ठाणे पुलिस

ठाणे: दिल्ली में रियल स्टेट व्यवसायी से 11 करोड़ रूपये ठगी करने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि मुम्बई में एक व्यवसायी के यहां से करीब 50 लाख के इलेक्ट्रोनिक समान गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में सहरसा के एक दंपत्ति की खोज में ठाणे की पुलिस रविवार को सहरसा पहुंची । महाराष्ट्र की पुलिस टीम को न्यूकॉलोनी नया बाजार निवासी अन्नु कुमारी व कुंदन कुमार की तलाश है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी ने मिलकर पुणे के एक व्यापारी के यहां से 50 लाख का सामान गायब कर दिया है। सहरसा पुलिस की मदद से महाराष्ट्र पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि दंपत्ति के खिलाफ ठाणे में दर्ज है। ठाणे की पुलिस को धोखाधड़ी सहित अन्य मामले में उसकी तलाश है। पुलिस की टीम गयी लेकिन दंपत्ति अपने घर पर नहीं मिला।

पहले रैकी कर बैंकों डकैती डालने वाले, चार आरोपी चढे मुंबई पुलिस के हत्थे

मुंबई: मुंबई पुलिस ने सोलापुर के स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह को पकडने में बड़ी सफलता हसिल की है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पूरी एक गैंग है यह लोग योजना बनाकर बैंकों और अन्य जगहों पर चोरी करते थे। दूसरे राज्यों से आने वाले यह आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। चोरी में कामयाब होने के बाद यह दूसरी चोरी की प्लानिंग करते थे और फिर अपने काम में लग जाते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर,आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे राज्य से आए थे आरोपी यह मामला बेहद संगीन है। चोरों का यह समूह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदात कर चुके हैं। गिरफ्तार हुए आरोपी हालही में सोलापुर के स्टेट बैंक की ब्रांच में चोरी के इरादे से घुसे पर विफल रहे। इस मामले के सामने आने के बाद से ही पुलिस को इनकी तलाश थी। अंतत: मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने सोलापुर के स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले चारों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। विदित हो कि आमुरुद्दीन जहिर शेख (24), नजीर अन

गड्ढों ने ले ली थी बेटे की जान, सरकार रही नाकामयाब तो पिता ने स्वयं भर दिए मुंह के 556 गड्ढे

मुंबई । तीन साल पहले सड़क के गड्ढों की वजह से अपने 16 वर्षीय बेटे को खोने के बाद मुंबई निवासी दादाराव बिल्हारे ने रविवार को शहर में 556 वें गड्ढे को भरा। मिस्टर बिल्हारे के बेटे प्रकाश की मृत्यु 28 जुलाई 2015 को हुई थी, जब उनकी बाइक मुंबई में जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर बारिश के दौरान पानी के एक गहरे गड्ढे में गिर गई थी। उनकी मृत्यु के बाद, श्री बिल्हारे ने इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर के गड्ढे भरना शुरू कर दिया। पत्रकारों  से बात करते हुए श्री बिल्हारे ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि लोगों को मेरे बेटे प्रकाश के जैसे दुर्घटना का सामना करना पड़े .. मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक कि पूरा भारत गड्ढा मुक्त ना हो जाए। हमारे देश में बड़ी आबादी है। अगर एक लाख लोग भी गड्ढे भरना शुरू करें तो भारत गड्ढा मुक्त हो जाएगा।" संकट को हल करने की ज़िम्मेदारी लेने पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी), मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) के बीच संघर्ष की भी बिल्हारे ने बात की। दादाराव बिलहोर पिछले तीन सालों से मुंबई में गड्ढे भर रहे हैं। मानसून के मौसम में

कैंसर बीमारी की इलाज के लिए 22 घरों में की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी सलीम (फाइल फोटो) मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अपने कैंसर के इलाज के लिए घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी सलीम शेख ने दादर में एक के बाद एक लगातार 22 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सकते में डाल दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के उस्मानाबाद निवासी सलीम शेख फेफड़े के कैंसर से पीड़ित है। पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर शेख ने कुछ दिन पहले मुंबई स्थित अर्धायु इंडस्ट्रियल एस्टेट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से उसने करीब 11 लाख रुपये उड़ाए। लेकिन शेख यहीं फंस गया। यहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस को जानकारी मिली की वह उस्मानाबाद का रहनेवाला है। उस्मानाबाद में पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की। यहां पत्नी से पुलिस उन जगहों का पता लगा पाने में सफल हो पाई जहां शेख छिप सकता था। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर छापेमारी शुरू की और आरोपी सलीम को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में सलीम ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह खुद कैंसर से जूझ रहा है। ऐसे में

मोहम्मद रफी साहब ने फकीर की प्रेरणा से आवाज की दुनिया के बेताज बादशाह बने थे, पुण्यतिथि 31 जुलाई के अवसर पर

मुंबई: आवाज की दुनिया के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी को पार्श्वगायन करने की प्रेरणा एक फकीर से मिली थी। पंजाब के कोटला सुल्तान सिंह गांव मे 24 दिसंबर 1924 को एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्में रफी एक फकीर के गीतों को सुना करते थे जिससे उनके दिल में संगीत के प्रति एक अटूट लगाव पैदा हो गया। रफी के बड़े भाई हमीद ने मोहम्मद रफी के मन में संगीत के प्रति बढ़ते रूझान को पहचान लिया था और उन्हें इस राह पर आगे बढ़ने मे प्रेरित किया। लाहौर में रफी संगीत की शिक्षा उस्ताद अब्दुल वाहिद खान से लेने लगे और साथ हीं उन्होंन गुलाम अली खान से भारतीय शास्त्रीय संगीत भी सीखना शुरू कर दिया। एक बार हमीद रफी को लेकर के.एल.सहगल संगीत के कार्यक्रम में गये लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण के.एल.सहगल ने गाने से इंकार कर दिया। हमीद ने कार्यक्रम के संचालक से गुजारिश की वह उनके भाई रफी को गाने का मौका दें। संचालक के राजी होने पर रफी ने पहली बार 13 वर्ष की उम्र मे अपना पहला गीत स्टेज पर दर्शकों के बीच पेश किया। दर्शकों के बीच बैठे संगीतकार श्याम सुंदर को उनका गाना अच्छा लगा और उन्होनें रफी को मुंबई आने के लिये

मराठा आरक्षण मामले में सात जिलों में धारा 144, सेना-सीआरपीएफ तैनात

पुणे: महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आन्दोलन की आग बुझती नजर नहीं आ रही है। सोमवार को आरक्षण की मांग करते हुए पुणे में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। वहीँ इस मुद्दे पर सरकार अभी भी खामोश नजर आ रही है। बतादें कि शनिवार को महाराष्ट्र की देवेंद्र फडनवीस सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में भी सरकार ने आरक्षण के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले पाई। वहीँ दूसरी ओर 16 फीसद आरक्षण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को ही महाराष्ट्र के पुणे में अमराठा आरक्षण की मानंग को लेकर जबरदस्त तोड़-तोड़ और हिंसा हुई। यहाँ प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। सोवमार को प्रदर्शनकारियों ने पुणे में 6 बसें फूंक दीं। पुणे में मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और सड़कों को जाम कर दिया। पुणे-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों के हंगामे के बाद जाम की स्थित बन गयी। वहीँ प्रदर्शनकारियों के विरोध को देखते हुए यहाँ धारा 144 लगानी पड़ी। वहीँ प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा हो गया। प्रदर्शनका

पीएम मोदी पर रासायनिक हमले की धमकी देने वाला मुंबई सेंट्रल स्टेशन से गिरफ्तार

मुंबई. सोमवार तड़के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास से 21 साल के एक युवक को एनएसजी मुख्यालय में फोन कर प्रधानमंत्री पर रासायनिक हमले की चेतानवी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मुंबई में सिक्यूरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। जांच में सामने आया है कि यह साम्प्रदायिक तनाव फैलाना चाहता था। ऐसे हुई युवक की गिरफ्तारी - ताजा जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीते शुक्रवार को शाम 5.30 के करीब एक फोन पहुंचा। इसमें फोन करने वाले युवक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कभी भी कहीं से रासायनिक हमला हो सकता है। सूचना मिलते ही सुरक्षा और जांच एजेंसियां सचेत हो गईं। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई और पता चला कि फोन मुंबई से आया है। जांच एजेंसियों ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी और मुंबई पुलिस वालकेश्वर इलाके में उस पते पर पहुंची जिसके जरिए इस नंबर का सिम कार्ड खरीदा गया था। मुंबई से भागने की फिराक में था आरोपी, - जांच के दौरान पुलिस लगातार नंबर को ट्रैक कर रही थी। तभी रविवार रात साढ़े दस बजे के आसपास वह फोन नंबर मुंबई सेंट्

अमित शाह के काफिले के सामने आई दो छात्राओं को, पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा,और लाठी से पीटने की वीडियो हुई वायरल

इलाहाबाद: इलाहाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया. दो लड़कियां हाथ में काला कपड़ा लेकर काफिले के सामने आ गईं. अचानक ऐसा होने के कारण गाड़ियां आपस में टकराने से बाल बाल बचीं. ये दोनों छात्राएं समाजवादी छात्र सभा से जुड़ी हुई हैं. काफिले को रोककर उन्हें काला झंडा दिखाने वाली दोनों छात्राओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्राओं को यूपी पुलिस के एक पुरुष दरोगा ने बाल पकड़कर घसीटा तो वीआईपी नेता के सरकारी सुरक्षाकर्मी ने छात्रा को लाठी से सरेआम पीटा. सेंट्रल युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को तमाम शिकायतों के बावजूद अब तक हटाए नहीं जाने के सवाल को लेकर अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्राओं की पुरुष सुरक्षकर्मियों द्वारा सरेआम पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर तमाम चर्चाएं भी हो रही हैं. लोगों का कहना है कि छात्राओं को बाल पकड़कर घसीटना और उन्हें लाठी से पीटना कतई ठीक नहीं है. विरोध करने वाली दोनों छात्राएं समाजवादी छात्र सभा से भी जुडी हुई हैं. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरु पूर्

वाराणसी पुल हादसे में 8 लोगों को किया गिरफ्तार, एक ठेकेदार समेत सात सेतु निगम कर्मी जांच में पाए गए दोषी, 15 लोगों की हुई थी मौत

वाराणसी. बीते 15 मई को लहरतारा कैण्ट ओवर ब्रिज हादसे में 15 लोगो की मौत के बाद शनिवार दोपहर को क्राइम ब्रांच ने आठ आरोपियों गिरफ्तार किया है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया विवेचना में 8 लोग दोषी पाए गए हैं जिसमें से 1 ठेकेदार हैं जबकि 7 लोग सेतु निगम के कर्मचारी हैं। क्राइम ब्रांच ने रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के आधार पर जांच में गुणवत्ता और लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कौन कौन पकड़ा गया है: पकड़े गए अभियुक्तों में गेंदालाल (पूर्व मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम), हरिश्चन्द्र तिवारी (तत्कालीन मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम), कुलजस राय सूदन (तत्कालीन परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम), राजेन्द्र सिंह (सहायक अभियंता सिविल, सेतु निगम), राम सत्या सिंह यादव (सहायक अभियंता, यांत्रिक सुरक्षा, सेतु निगम), लाल चंद्र सिंह (अवर अभियंता, सिविल, सेतु निगम), राजेश पाल सिंह (अवर अभियंता, सिविल, सेतु निगम) और साहेब हुसैन (ठेकेदार) शामिल हैं। संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा: एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मुकदमा 304, 308, 427,24 और लोक

राज ठाकरे के बिगड़े बोल- मुस्लिमों को अजान और नमाज पढ़ने के लिए ये सुझाव

पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुस्लिमों के घर से बाहर नमाज अदा करने पर विवादित बयान दिया है। गुरु पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा मुस्लिमों से पूछता हूं कि आपको अजान के लिए लाउडस्पीकर की जरूरत क्यों है? आपको दिखावे की क्या जरूरत है? यदि आप नमाज करना चाहते हैं, तो इसे घर पर भी कर सकते हैं। आप क्यों सड़कों पर नमाज पढ़ने लगते हैं?' ठाकरे ने आगे कहा, 'मैं महाराष्ट्र और देश के मुसलमानों को कई बार कहता हूं कि घर में नमाज पढ़नी चाहिए। आप रास्ते में जाम क्यों लगाते हो।' ठाकरे बोले कि अगर हर कोई इस ओर ध्यान देगा तो देश में संघर्ष नहीं होगा। ठाकरे ने कहा कि सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। अगर सभी यह समझने लगें तो देश और राज्यों में किसी तरह का विरोधाभास पैदा नहीं होगा। इस दौरान राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर चल रहे मराठाओं के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही हिंसा सरकार की नाकामी का प्रतीक है, अगर ये लोग सुरक्षा नहीं दे सकते हैं तो सत्ता सं

करीब पांच सौ फीट गहरी खाई में गिरी बस , 33 काँलेज कर्मचारियों की हुई मौत

रायगढ़: महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले में आज दोपहर चालक के नियंत्रण खोने से एक बस खाई में जा गिरी और इस हादसे में 32 यात्रियों की मौत हो गयी. बस में सवार लोग पिकनिक के लिए महाबलेश्वर जा रहे थे.एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बस में एक विश्वविद्यालय के करीब तीन दर्जन स्टाफ सवार थे. घायलों में से एक यात्री ने किसी तरह चढ़कर ऊपर आया और इस दुर्घटना की जानकारी दी तब जाकर ये मामला पता चला. जिला क्लेक्टर विजय सूर्यवंशी ने बताया कि बस कोंकण क्षेत्र में एक कृषि विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. बस यहां से करीब 180 किलोमीटर दूर पोलादपुर शहर के निकट अम्बेनाली घाट में 500 फुट गहरी एक खाई में गिर गयी. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के करीब हुए इस हादसे में 33 यात्रियों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक अनिल परास्कर ने बताया कि यात्री पिकनिक के लिए सतारा जिले में स्थित पर्यटन स्थल महाबलेश्वर की ओर जा रहे थे. उसी समय बस चालक ने एक मोड़ पर वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और यह खाई में जा गिरी. बस में सवार सभी यात्री दपोली शहर स्थित कोंकण कृषि विद्यापीठ के कर्मचारी थे. अतिरिक्त प

ट्रेन दुर्घटना में एक युवक की और हुई मौत, इलाके में फैली गम की.लहर

मुंब्रा। कौसा रशीद कंपाऊड डोंगरे बाग पहिला महला रूम नम्बर 11 का रहने वाला अयाज चाँद बादशाह खान नामक युवक शुक्रवार 27 जुलाई की सुबह लगभग नौ बजे मुंब्रा से मुंबई की ओर आने वाली लोकल ट्रेन से दुर्घटना मे मौत हो गई है। बताया जाता है कि हमेशा की तरह शुक्रवार की सुबह अयाज चांद बादशाह खान मुंबई स्थित सायन अपने काम पर जा रहा था, ट्रेन मे भीड़ होने के कारण ट्रेन के अंदर नहीं जा सका दरबाजे पर ही खड़ा रह गया, जो रेतीबंदर आने के पहले खम्बे से टकरा कर नीचे गीर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से इलाके मे मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि तीन दिन के भीतर अलग अलग ट्रेन दुर्घटनाओं मे मुंब्रा कौसा के तीन युवकों की मौत से परिसर मे गम और शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन दिन पहले कौसा कादर पैलेस रोड के रहने वाले तीन लड़के मुंबई जा रहे थे, जिनमें दो लड़कों की मुंबई स्थित भायखल्ला स्टेशन के करीब ट्रेन से नीचे गीर जाने से मौत हो गई, ऐसी खबर आते ही कौसा परिसर में गम और शोक की लहर फैल गई थी। कादर पैलेस रोड स्थित आयसा टावर ग्राउंड फ्लोर का रहने वाला 18 वर्षीय अम्मान, और हुम

मुंब्रा को जल्द मिलेगा एक नया कब्रिस्तान, उर्दू स्कूलों में टीचरों की समस्सया जल्द होगी खत्म, एनसीपी की पत्रकार कांफ्रेंस में किया दावा

 मुंब्रा।  मुंब्रा में जारी विकासकार्य को लेकर एनसीपी नेता व कलवा मुंब्रा के विधायक डॉ. *जितेंद्र अव्हाड*  व *सैय्यद अली अशरफ* भाई साहब के मार्गदर्शन में रा कां पा के मुंब्रा कलवा विधानसभा अध्यक्ष *शमीम खान* ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें शमीम खान ने बताया कि कौसा क़ब्रिस्तान की हालत बहुत ख़राब हो चुकी है अब यहाँ जगह कम और शहर की आबादी ज्यादा होने से मइय्यतें ठीक से गलने नहीं पाती हैं इसी के चलते एक नया क़ब्रिस्तान कौसा स्टेडियम के निकट  अस्पताल के सामने बनाया जा रहा है, जबकि मुंब्रा के लिए ३ एकर पर एक नया क़ब्रिस्तान जल्द से जल्द बनाया जायेगा।साथ ही उन्होंने ने बताया के शहर की पानी समस्या खत्म करने के लीए 198 करोड के बजट को मंज़ूरी मीली है जीस से शहर में पानी की टंकींयां पाईप लाईनें और कई काम होंगे। इसी तरहं स्कूलों में टीचरों की समस्सया पर वरिष्ठ नगरसेवक *राजन दादा किने* ने कहा के ठा मा पा ने ३५ नए टीचरों की भर्ती की है और कुछ प्रिंसिपलों की भी नियुक्ति हुई है इन में से कौसा स्कूल के भी टीचर हैं उन्हों ने कहा के तब तक के लिए कोंट्रेक पर कुछ टीचर कौसा उर्दू स

राहुल गांधी ने उध्दव ठाकरे को पहली बार दी जन्मदिन की हार्दिक बधाई, राजनीतिक हलकों में सियासत हुई तेज

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 58वें जन्मदिन पर उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से बधाई दिए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में सियासत तेज हो गई है. राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, "उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई. मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं." राहुल गांधी ने पहली बार ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, उद्धव जी को पूरे देश और देश के बाहर से जन्मदिन की बधाइयां मिली हैं. इस बार उन्होंने (राहुल गांधी) टि्वटर पर उन्हें सार्वजनिक तौर पर बधाई दी है. कांग्रेस में एक सूत्र ने कहा, जन्मदिन पर बधाई देने को यह साबित करने की कोशिश के तौर पर देखा जा सकता है कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के ऊपर उठकर निजी संबंध बना सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, राहुल गांधी ने एक अन्य राजनीतिक दल के प्रमुख को बधाई दी है. इससे ज्यादा इसके कोई मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी के सहयोगी दल होने के बावजूद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना मोदी सरकार और बीजेपी की

आज रात तीन घंटे 55 मिनट रहेगा चंद्रग्रहण, रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर सुबह तीन बजकर 49 मिनट पर होगा खत्म

ठाणे। आज 27 जुलाई यानि शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के दिन सबसे बड़ा चंद्रग्रहण घटित होने जा रहा है। इस पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि 3 घंटे 55 मिनट होगी। इससे पहले इसी साल 31 जनवरी को माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगा था, जिसकी अवधि 3 घंटे 24 मिनट थी। चंद्रग्रहण शुक्रवार की मध्य रात्रि में 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर मोक्ष काल यानी 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर खत्म होगा। ज्योतिषियों के अनुसार करीब 4 घंटे तक घटित होने वाले चंद्रग्रहण का सूतक शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 54 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा। सूतक लगते ही सभी मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे। सूतक लगने के बाद पूजा, धार्मिक अनुष्ठान नहीं होंगे। चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद दूसरे दिन मंदिरों के पट खोले जाएंगे। ग्रहण के बाद चमक जाएगी किस्मत इस चंद्रग्रहण के कारण राशियों के ऊपर व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा। इस ग्रहण के कारण मेष, सिंह, वृश्चिक, कन्या और मीन राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगी। इन राशियों के लिए यह ग्रहण अति शुभ फल देने वाला सिद्ध होगा। ग्रहण के बाद इनके लिए नए सौगात मिलने का योग बन रहा है। ग्रहण के बाद इन राशियों

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा- मैं बनना चाहूं तो एक मिनट में मुख्यमंत्री बन सकती हूँ, लेकिन उन्हें उनकी इच्छा नहीं...

जयपुर. जानी-मानी अभिनेत्री और उत्तरप्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि वे जब चाहें,तब मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन उन्हें इसकी इच्छा नहीं है, क्योंकि वे बंधना नहीं चाहतीं हैं.बीजेपी सांसद और सिने अभिनेत्री ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान यह बात उस वक्त कही जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिलें तो क्या वें मुख्यमंत्री बनेगीं. राजस्थान के बांसवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा में हेमामालिनी ने कहा कि ‘मुझे इसका शौक नहीं है.यदि मैं बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं, लेकिन इससे मैं बंध जाऊंगी, और इससे मेरा फ्री मूवमेंट रूक जाएगा. सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र ‘कृष्ण नगरी’ के ‘बृजवासी’ लोगों के लिए काम करना बहुत अच्छा लगता है. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में मिली प्रसिद्धि की वजह से जाना जाता है और उन्हें सासंद बनाने में इस प्रसिद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने कहा, ‘सांसद बनने से पूर्व भी मैंने पार्टी के लिए बहुत कार्य किए हैं. अब सासंद बनन

दो लड़कों की मुंबई में ट्रेन दुर्घटना में चली गई जान, कौसा परिसर में फैली गम और शोक की लहर

मुंब्रा: कौसा कादर पैलेस रोड के रहने वाले तीन युवक मुंबई जा रहे थे, जिनमें दो युवकों की मुंबई स्थित भायखल्ला स्टेशन के करीब ट्रेन से नीचे गीर जाने से मौत हो गई, ऐसी खबर आते ही कौसा परिसर में गम और शोक की लहर फैल गईा। कादर पैलेस रोड स्थित आयसा टावर ग्राउंड फ्लोर का रहने वाला 18 वर्षीय अम्मान, और हुमेरा बिल्ड़िगं आठ महले पर रहने वाला 17 वर्षीय शरफराज की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार 25 जुलाई को अम्मान व शरफराज के साथ इनका एक तीसरा दोस्त तुफान मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह जा रहे थे, भायखल्ला स्टेशन के करीब ट्रेन के गेट पर खड़े एक युवक का संतुलन बीगडने लगा उसे संभालने गया दुसरा युवक भी साथ नीचे गीर गया, इस दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दुसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। बताया जाता है कि कादर पैलेस रोड के रहने वाले अम्मान और शरफराज के साथ मुंबई इनका एक तीसरा दोस्त तुफान नामक युवक भी गया था, लेकिन इन दोनों के ट्रेन दुर्घटना होने के बाद से ही वह घर पर नहीं आया है। बताया जाता है यह तीनों स्कूल

13 साल के किशोर ने तीन साल बच्ची से किया रेप, मां की शिकायत पर कश्मीरा पुलिस ने किशोर को पकड़ा

कश्मीरा: कश्मीरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक 13 साल के लड़के को पड़ोस में रहने वाली 3 साल की बच्ची से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि लड़के ने अडल्ट फिल्म दिखाने के दौरान रेप किया. बच्ची की मां के रिपोर्ट करने के बाद सोमवार को पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया, जिसके बाद उसे रिमांड होम में भेज दिया गया. कश्मीरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर वैभव सिंघरे ने बताया कि बच्ची अपनी दादी के साथ घर पर थी. बच्ची की मां बाहर फल खरीदने गई हुई थीं. पुलिस ने बताया, कक्षा 8 में पढ़ने वाले लड़के ने पीडि़ता की दादी से बच्ची को अपने घर ले जाने के लिए पूछा. इसके कुछ देर बाद बच्ची की रोने की आवाज आई, जिसके बाद मां ने लड़के के फ्लैट के दरवाजे को खटखटाया. जब लड़के ने दरवाजा खोला तो बच्ची की मां को लगा कि उनकी बेटी का रेप हुआ है. पुलिस ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त लड़के की मां दूसरे बच्चे को स्कूल छोड़ने गई हुईं थीं. पुलिस ने कहा, हमने धारा 376 और पोस्को की धारा के तहत केस दर्ज कर किशोर को पकड़ लिया है. पुलिस इस समय बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार

मराठा आरक्षण आंदोलन एनसीपी की सियासत के लिए संजीवनी है !

  मुंबई। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन बीजेपी के गले की फांस बन गई है. जबकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी के लिए संजीवनी की तरह है. एनसीपी इस मुद्दे के जरिए अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने की जुगत में है. इसीलिए एनसीपी मराठा आरक्षण की मांग का खुलकर समर्थन कर रही है. महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी की जड़ें मजबूत क्या हुईं, कांग्रेस और एनसीपी के पैरे तलों से सारा आधार ही खिसक गया. अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में उठी मराठा आरक्षण की मांग से बीजेपी बैकफुट पर है. जबकि शरद पवार और उनकी पार्टी एनसीपी मराठा आरक्षण के जरिए अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा से वापस पाने के लिए इस मुद्दे पर फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं. महाराष्ट्र की सियासत में मराठा समुदाय किंगमेकर माना जाता है. राज्य में मराठों की आबादी 28 से 33 फीसदी है. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 20 से 22 सीटें और विधानसभा की 288 सीटों में से 80 से 85 सीटों पर मराठा वोट निर्णायक माना जाता है. मराठा समुदाय की मांग पर 1960 में महाराष्ट्र राज्य बना. महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री रहे यशवंत

समय-सीमा से एक साल पहले देश में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, तीन अगस्त को खुलेगा पहला टेंडर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुलेट ट्रेन की यात्रा करते हुए। (फोटो-ट्विटर अकाउंट-नरेन्द्र मोदी) दिल्ली। विपक्ष की ओर से हवा- हवाई प्रोजेक्ट कहा जाने वाला देश में अब बुलेट ट्रेन ख्वाब नहीं हकीकत बनेगी। इसकी राह में आने वाली हर अड़चन को राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन दूर कर रहा है। वजह कि यह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। विपक्ष की ओर से हवा-हवाई प्रोजेक्ट होने के लग रहे आरोपों पर मोदी सरकार ने जवाब देते हुए जहां जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी की, वहीं अब पहले टेंडर की डेट भी तय कर दी है। जी हां, देश की इस सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का पहला टेंडर महज आठ दिन बाद तीन अगस्त को खुलने जा रहा है। यह टेंडर है 210 मीटर लंबे विशेष पुल का, जो बुलेट ट्रेन कोरिडोर के उन 59 पुलों में शामिल हैं, जिन्हें बनाया जाना है। यह प्री-स्ट्रैस्ड बैलेंस पुल गुजरात के नवसारी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर निर्मित होगा।सरकार की ओर से बताया जा रहा है कि परियोजना पूरी होने की समय-सीमा भले ही 2023 तक निर्धारित है, मगर साल भर पहले 2022 त

बाइकर्स गैंग के बाद मुंबई में अब आॅटो गैंग का आतंक, स्टैंड बाजी की तस्वीरें पहली बार कैमरे में हुई कैद

मुंबई. बाइकर्स गैंग के उत्पात से परेशान मुंबईकरों को अब ऑटो गैंग से भी जूझना होगा। बाइकर्स की तरह ये राते के अंधेरे में सड़कों पर हंगामा करते हैं और रेस लगाते है। ऑटो गैंग द्वारा सड़कों पर उत्पात मचाने की तस्वीरें पहली बार कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद पुलिस इनपर कार्रवाई की बात कह रही है। पिछले दो साल में हुई 12 मौतें, एक आंकड़े के मुताबिक, मुंबई की सड़कों पर पिछले दो साल के दौरान मौत की रेस लगाने के चक्कर में 12 बाइकर्स की मौत हो चुकी है। अवैध रूप से होने वाली इस रेस पर पुलिस ने पाबंदी लगाई हुई है। इसके बावजूद लोग अंधेरे का फायदा उठा ऐसी रेस करते हैं। सिर्फ शनिवार को होती है यह रेस, - जांच में सामने आया है कि ऑटो गैंग के लोग सिर्फ शनिवार आधी रात में रेस लगाते हैं।इनके ऑटो पूरी तरह सजे होते हैं और उनमे ये एक खास तरह कि लाल लाइट लगी होती है। दर्जनों की संख्या में ये बांद्रा बैंड स्टैंड पर इकठ्ठा हो कर स्टंट करते हैं। इस गैरकानूनी रेस में जीतने वाले ऑटो को इनाम भी दिया जाता है। आरोप यह भी है कि स्टंट के दौरान यहां सट्टेबाजी भी होती है। इसमें कौन कितनी देर तक कलाबाजी कर सकता है उ

जीएसटी ने की गुटखा तस्करों की राह आसान, ड्रग्स की तस्करी और बढ़ी

गुटखा बरामद मुंबई। एक साल पहले जब देश भर में जीएसटी शुरू हुआ, तो ऑक्ट्रॉय बंद हो गया। मुंबई पुलिस का मानना है कि ऑक्ट्रॉय बंद होने की वजह से मुंबई में प्रतिबंधित गुटखा और ड्रग्स की तस्करी बढ़ी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑक्ट्रॉय के बहाने महाराष्ट्र के टोल नाकों पर अलग-अलग नगरपालिकाओं द्वारा ट्रकों की चेकिंग होती रहती थी। ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर तब दोनों डरे रहते थे कि उनके ट्रकों में रखा अवैध सामान कभी भी पकड़ा जा सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। अब किसी खास टिप पर ही जांच एजेंसियों द्वारा ट्रकों की चेकिंग की जाती है। उसी में कई बार ड्रग्स या गुटखा मिलता है। ऐसा ही करीब साढ़े 13 लाख रुपये कीमत का गुटखा दो दिन पहले साकीनाका के गोदामों से जब्त किया गया। डीसीपी नवीन चंद्र रेड्डी, सीनियर इंस्पेक्टर किशोर सावंत और अब्दुल रऊफ शेख की जांच में पता चला कि यह गुजरात से लाया गया था। महाराष्ट्र में गुटखा बैन है, पर गुजरात में नहीं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूरत से मुंबई में ट्रकों में कपड़ा आता रहता है। गुटखा के कारोबारी इन्हीं कपडों के बीच गुटखा भी रख देते हैं। कपड़ा तो कपड़ा ब

मोब लिंचिंग के डर से सपा के दिग्गज नेता आज़म खान की पत्नी ने लौटाई गाय

दिल्ली। इन दिनों मोब लिंचिंग के चलते देश में कई घटनाएं हो चुकी है और इस मुददे को लेकर काफी बहस भी हो रही है। मोब लिंचिंग के डर से मुसलमानों ने गाय लोटनी और दान करना शुरू भी कर दिया है। वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता की पत्नी ने मोब लिंचिंग के डर से अपनी गाय को वापस कर दिया है। मोब लिंचिंग की वजह से लौटाई गाय एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आज़म खान की पत्नी तंज़ीमने बताया की आज कल कोई भी मोब लिंचिंग का शिकार हो जा रहा है, इसलिए उन्होंने जो गाय पाली थी उसको दान कर दी। उन्होंने कहा की वो बेवजह किसी मुसीबत में पड़ना नहीं चाहती है। हाल ही में राजस्थान के अलवर में मोब लिंचिंग के चलते एक मुस्लिम युवक रकबार की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही अलवर के गांव में मुसलमानो ने गाय बेच कर भैंस पालने का फैसला कर लिया। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने मुसलमानो को गाय से दूर रहने और दूध का व्यापार करने वालो को सख्त हिदायत दी है। देश में मोब लिंचिंग की घटना पर चिंता जताते हुए नोबेल पुरुष्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा, "मेरा यह मानना है

हिरासत में हुई थी एक व्यक्ति की मौत, दो पुलिस कर्मियों को अदालत ने सुनाई दो फांसी की सजा

सांकेतिक तस्वीर.    केरल। विशेष सीबीआई अदालत ने साल 2005 में 26 वर्षीय व्यक्ति की हिरासत में मौत के संबंध में दो पुलिस अधिकारियों को बुधवार को मौत की सजा सुनाई. सहायक सब इंस्पेक्टर के जीतकुमार और सिविल पुलिस अधिकारी एस वी श्रीकुमार इस मामले में पहले और दूसरे आरोपी थे.  विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जे नजीर ने दोनों को मौत की सजा सुनाई और प्रत्येक को दो लाख रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया. ऐसा माना जा रहा है कि यह पहली बार है कि जब केरल में दो सेवारत पुलिस अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई है. मामले में तीन अन्य आरोपियों टी के हरिदास, ई के साबू और अजीत कुमार को सबूत नष्ट करने और साजिश रचने के लिए तीन साल की जेल की सजा सुनाई है. तीसरा आरोपी के वी सोमन की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी जबकि एक अन्य आरोपी वी पी मोहनन को अदालत ने पहले बरी कर दिया था. अदालत ने सभी आरोपियों पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. अभियोजन पक्ष के अनुसार, उदयकुमार को चोरी के एक मामले के संबंध में हिरासत में लिया गया था और पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के बाद उसकी एक पुलिस थाने में मौत हो ग

दिनदहाड़े हुए एनकाउन्टर में शातिर अपराधी गोविंद राणा ढेर

मुंबई. सोमवार को मुंबई के नालासोपारा में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर अपराधी गोविंद राणा को मार गिराया। मुठभेड़ में मंगेश चौहान और मनोज सकपाल नाम के दोपुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।भीड़-भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े हुई इस मुठभेड़ से वहां अफरा-तफरी मच गई।राणा पर कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि खबर मिली की नालासोपारा के राधा नगर इलाके में गोविंद राणा अपने तीन साथियों के साथ घूम रहा है। पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिसवालों को देखते ही राणा और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। अपराधियों की तरफ से हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में गोविंद को भी तीन गोलियां लगी। उसे नालासोपारा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

फ्लाइट के शौचालय में मिला नवजात शिशु का शव, मुंह में ठूसा गया था टाॅयलेट पेपर

  दिल्ली। दिल्ली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। गुवाहाटी-दिल्ली एयर एशिया फ्लाइट में एक नवजात शिशु का शव मिला है। मामले की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस और हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बुधवार को इम्फाल से गुवाहाटी के माध्यम से दिल्ली आने वाली एयर एशिया फ्लाइट में एक नवजात शिशु का शव मिला है। नवजात का शव शौचालय के पास मिला है, जहां उसके मुंह में टॉयलेट पेपर भर गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एयर एशिया ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि विमान में नवजात मृत मिला है। दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि उसका जन्म फ्लाइट में ही हुआ था। पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दिया है। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि उसकी मां मानी जा रही संदिग्ध महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है।

पीएम मोदी के गले अचानक नहीं लगे राहुल गांधी, कई महिने से चल रही थी प्लानिंग ?

नई दिल्ली: सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया तो देश की सियासत में एकदम से भूचाल आ गया। दरअसल, किसी ने इसकी कल्पना नहीं की थी और राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। लेकिन सूत्रों की मानें तो ये सब अचानक नहीं हुआ बल्कि राहुल गांधी ने इसके लिए महीनों तक इंतजार किया। 3-4 महीने से तलाश रहे थे मौका, एक टीवी चैनल के हवाले से कहा गया है कि लगभग तीन या चार महीने पहले जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मां सहित गांधी परिवार की आलोचना सुनी, शायद तभी से ये कांग्रेस अध्यक्ष के दिमाग में चल रहा था। अक्सर पीएम मोदी अपने भाषण में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधते रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने उसी वक्त से पीएम मोदी पर पलटवार करने और सार्वजनिक रूप से प्यार जताने का प्लान बना रहे थे। पीएम मोदी पर पलटवार का तरीका, गुजरात चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने संकेत दिया था कि पीएम मोदी के साथ उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का मतलब नफरत नहीं है। उन्होंने ये भी कह