किकी चैलेंज में चलती गाड़ी से उतरकर डांस कर रहे हैं लोग, मुंबई के बाद अन्य जिलों में बढावा पुलिस का सिरदर्द
मुंबई. मुंबई पुलिस बॉलीवुड और टीवी स्टार्स से बेहद नाराज है। वजह है उनका चलती गाड़ी से उतारकर नाचना और फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करना। लोग इसे '#किकी चैलेंज' का नाम दे रहे हैं। यह चलन मुंबई से होता हुआ देश के अलग-अलग शहरों में फैल रहा है। कई जगहों पर इस से दुर्घटनाओं की भी जानकारी सामने आई है।भारत में भी कई शहरों से इस चैलेंज के वीडियो अपलोड किए गए। मुंबई के अलावा यूपी, दिल्ली और पंजाब पुलिस लोगों से इसमें हिस्सा नहीं लेनी की अपील कर चुकी हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई की बात:पुलिस का कहना है कि कलाकारों को सोशल मीडिया में लाखों लोग फॉलो करते हैं। वे भी ऐसे स्टंट ट्राई कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। एक चेतावनी जारी कर पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही है।
कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ले चुके हैं ये चैलेंज:इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक्ट्रेस अदा शर्मा, निया शर्मा और नोरा फतेही तक चलती गाड़ी से बहार निकल कर डांस कर चुकी हैं। किकी-चैलेंज वीडियो में नोरा के साथ फिल्म 'फुकरे' के एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं।
क्या है #किकी चैलेंज?
- इस चैलेंज को लोग कनाडा से रैपर ड्रेक की लेटेस्ट एल्बम ‘स्कॉर्पियन’ के गाने 'किकी डू यू लव मी'के साथ कर रहे हैं। इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए लोग चलती गाड़ियों से उतारकर सड़क पर डांस करते हैं।डांस के बाद वापस लोगों को गाड़ी में ही बैठना होता है।इस दौरान कार की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए। जबकि ऑरिजलन वीडियो ऐसा किसी भी तरह का डांस मूव नहीं है, लेकिन लोग अपने अलग-अलग अंदाज में इस करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं और दूसरे को चैलेंज दे रहा हैं। सोशल मीडिया में इसे #किकी चैलेंज के नाम से वायरल किया जा रहा है।
कई देशों में मौत के मामले सामने आए :चलती कार से उतरकर सड़क पर डांस करना खतरनाक हो सकता है। ऐसा करते वक्त कई देशों में लोगों की मौत और जख्मी होने के मामले सामने आ चुके हैं। स्पेन, अमेरिका, मलेशिया और यूएई में इस चैलेंज से खतरे का अलर्ट जारी किया गया।
यहां से हुई इसकी शुरुआत:इसकी शुरुआत इंटरनेट कॉमेडियन शिग्गी के एकइंस्टाग्राम पोस्ट से हुई जिसमें उन्होंने इस गाने पर डांस किया था। एक हफ्ते पहले यह गाना यूएस का नंबर-वन गाना बन गया था। हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने तो किकी चैलेंज लेते हुए बुडापेस्ट के ब्रिज पर डांस स्टेप किए।
जयपुर पुलिस ने ऐसे दी चेतावनी: इस खतरनाक चलन को रोकने के लिए जयपुर पुलिस ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने एक लड़के की हार चढ़ाई हुई तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया। जिसके नीचे लिखा था, "केके की याद में, कीकी को प्यार करने वाला प्रेमी, जिसकी शिगी करते हुए मृत्यु हो गई।
सऊदी अरब में एक महिला गिरफ्तार: किकी चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया में डालने के आरोप में सऊदी अरब पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट किया है। उसे तीन महीने की सजा हो सकती है। महिला ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया था।
Comments
Post a Comment