मुंब्रा को जल्द मिलेगा एक नया कब्रिस्तान, उर्दू स्कूलों में टीचरों की समस्सया जल्द होगी खत्म, एनसीपी की पत्रकार कांफ्रेंस में किया दावा
मुंब्रा। मुंब्रा में जारी विकासकार्य को लेकर एनसीपी नेता व कलवा मुंब्रा के विधायक डॉ. *जितेंद्र अव्हाड* व *सैय्यद अली अशरफ* भाई साहब के मार्गदर्शन में रा कां पा के मुंब्रा कलवा विधानसभा अध्यक्ष *शमीम खान* ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया था,
जिसमें शमीम खान ने बताया कि कौसा क़ब्रिस्तान की हालत बहुत ख़राब हो चुकी है अब यहाँ जगह कम और शहर की आबादी ज्यादा होने से मइय्यतें ठीक से गलने नहीं पाती हैं इसी के चलते एक नया क़ब्रिस्तान कौसा स्टेडियम के निकट अस्पताल के सामने बनाया जा रहा है, जबकि मुंब्रा के लिए ३ एकर पर एक नया क़ब्रिस्तान जल्द से जल्द बनाया जायेगा।साथ ही उन्होंने ने बताया के शहर की पानी समस्या खत्म करने के लीए 198 करोड के बजट को मंज़ूरी मीली है जीस से शहर में पानी की टंकींयां पाईप लाईनें और कई काम होंगे।
इसी तरहं स्कूलों में टीचरों की समस्सया पर वरिष्ठ नगरसेवक *राजन दादा किने* ने कहा के ठा मा पा ने ३५ नए टीचरों की भर्ती की है और कुछ प्रिंसिपलों की भी नियुक्ति हुई है इन में से कौसा स्कूल के भी टीचर हैं उन्हों ने कहा के तब तक के लिए कोंट्रेक पर कुछ टीचर कौसा उर्दू स्कूल को दिए गए हैं।
रा का पा के वरिष्ठ नगरसेवक *सिराज भाई डोंगरे* ने पत्रकारों को बताया के शहर की आज से १० /१५ साल पहले क्या हाल था और आज क्या हाल है यह हम सभी जानते हैं जिस तेज़ी से मुंब्रा कौसा में विकासकार्य हुआ है उतनी तेज़ी से या उतना काम और कहीं नहीं हुआ हैं, उन्हों ने बताया के बहुत ही जल्द शहर को हॉकर्स से मुक्ति मिल जाएगी कयोंकि उसकी जगह हैंगिंग मार्किट बनाया जायेगा।
रा का पा के युवा नेता और नगरसेवक *अशरफ पठान (शानू)* ने बताया कि शहर में सड़क चौड़ा करने के लिए जिन दुकानों को तोडा गया था उन में से कई को दुकानें मिल चुकी है और जो बाकि हैं उन्हें बारिश बाद दुकानें देने और रोड और रस्ते को बनाने का काम शुरू किया जायेगा। इस दौरान शानू पठान ने कौसा में बनने वाले नए क़ब्रिस्तान को शिफ्टिंग किये जाने का कारण बताते हुए कहा कि मित्तल वाला इस बात से राज़ी नहीं था कि उसकी ज़मीन पर क़बिरस्तान बनाया जाये इस लिए उसे यहाँ से शिफ्ट कर दिया गया।
_इस बीच मुंब्रा प्रभाग समिति की अध्यक्षा अनीता किने, व अशरीन राऊत ने भी शहर में जारी विकासकार्यों पर रौशनी डाली और बताया के मुंब्रा में आमदार अव्हाड साहब की कोशिशों से बहुत से काम हो रहे हैं और कई योजनों पर काम जारी हैं_।
इस पत्रकार परिषद में जहाँ प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सशकल मीडिया, के पत्रकार थे वहीँ रा कां पा के पूर्व नगरसेवक हिरा पाटिल, व मोरेश किने, फरज़ाना शेख़, ज़फर नोमानी, एवं राजूअंसारी, अज़ीज़ शेख़ , रेहानपीतलवाला, मौलाना रफीक अजमल, जावेद शेख मेडिकल, रफ़ीक शेख़, शाकिर शेख़, डॉ मुमताज़ शाह, शोएब खान, इम्तियाज खान, गुडू खालू, मार्जन मलिक, हाजी इसहाक, साकिब दाते,महशेर शेख, बब्बू, शादिल शेख इत्यादि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment