दिल्ली। इन दिनों मोब लिंचिंग के चलते देश में कई घटनाएं हो चुकी है और इस मुददे को लेकर काफी बहस भी हो रही है। मोब लिंचिंग के डर से मुसलमानों ने गाय लोटनी और दान करना शुरू भी कर दिया है। वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता की पत्नी ने मोब लिंचिंग के डर से अपनी गाय को वापस कर दिया है।
मोब लिंचिंग की वजह से लौटाई गाय
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आज़म खान की पत्नी तंज़ीमने बताया की आज कल कोई भी मोब लिंचिंग का शिकार हो जा रहा है, इसलिए उन्होंने जो गाय पाली थी उसको दान कर दी। उन्होंने कहा की वो बेवजह किसी मुसीबत में पड़ना नहीं चाहती है।
हाल ही में राजस्थान के अलवर में मोब लिंचिंग के चलते एक मुस्लिम युवक रकबार की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही अलवर के गांव में मुसलमानो ने गाय बेच कर भैंस पालने का फैसला कर लिया।
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने मुसलमानो को गाय से दूर रहने और दूध का व्यापार करने वालो को सख्त हिदायत दी है।
देश में मोब लिंचिंग की घटना पर चिंता जताते हुए नोबेल पुरुष्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा, "मेरा यह मानना है कि लोगों का इस तरह किसी व्यक्ति को घसीट-घसीट कर मार डालना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।
Comments
Post a Comment