मुंबई। हीरा उद्योग में मंदी के कारण पार्टी पलायन की घटनाओं में ईजाफा हुआ है। पिछले सप्ताह सूरत, मुबंई और दुबई से पांच पार्टियां पलायन कर गई थी। सोमवार को भी मुंबई का एक हीरा दलाल 15 करोड़ रुपए के हीरे लेकर फरार हो जाने से सूरत के कई हीरा व्यापारियों के रुपए फंस गए हैं। पलायन करने वाले हीरा व्यापारी के पास सूरत के व्यापारियों के बड़ी रकम के तराशे हुए हीरे थे।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत के हीरा व्यापारियों से हीरे लेकर मुंबई के हीरा बाजार में व्यापार करने वाला मूल गुजराती हीरा दलाल पिछले चार दिनों से अपने मु्ंबई-बांद्रा कुर्ला कोम्पलेक्स के लापता है। उसके घर पर ही उसका संपर्क नहीं हो सका और मोबाइल भी स्वीच ऑफ होने के कारण उसके पलायन होने की चर्चा हीरा बाजार में चल रही है। पलायन करने वाले हीरा व्यापारी के पास सूरत के व्यापारियों के बड़ी रकम के तराशे हुए हीरे थे।
उल्लेखनीय है कि हीरा उद्योग में आर्थिक तरलता की संकट के कारण छोटे और मध्यम व्यापारियों की हालत खराब है ऐसे में आगामी दिनों में पार्टी पलायन की घटना और बढ़ सकती है। ऐसे में आगामी दिनों में पार्टी पलायन की घटना और बढ़ सकती है।
शहर की प्रख्यात ब्रांड की प्रदर्शनी संपन्न
डुम्मस रोड के इच्छानाथ मंदिर के पास राज पैलेस पार्टी प्लोट में सोमवार को एक दिवसीय पाटी झील , एन, पोम्प एग्जिबिशन का आयोजन किया गया था। निधी सिंधवी, स्नेह डालमिया. सुरभी शाह और चांदनी शाह की ओर से आयोजित एग्जिबिशन में सूरत की टॉप 9 ब्रांड को आमंत्रित किया गया था। इसमें होम डेकोर, अम्ब्रेह, डायमंड ज्वैलरी ब्रांड, बालाजी ज्वैलर्स, सुरभि ज्वैल्स गिफ्ट वेप्रिंग सोल्युशन ब्रॉकेड एन्ड स्ट्रींग, फैशन ब्रांड डीडी, ओम टैक्स, ट्रावेल डील ब्रांड माय वेल्यु ट्रीप डोट कॉम तथा फायनान्सियल सुपर मार्केट और वेला दो रोब शामिल थे।
Comments
Post a Comment