नई दिल्ली। जकार्ता से पेंगकल पिनांग जा रही लॉयन एयर का विमान लापता हो गया है। उड़ान भरने के 13 मिनट के बाद ही विमान लापता हो गया है। जिसके बाद इस बात की पुष्टि की गई है कि यह विमान क्रैश हो गया है। सिंगापुर स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विमान राडार से लापता हो गया है। विमान लापता होने के बाद इसकी तलाश शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने इसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। विमान का उड़ान भरने के 13 मिनट बाद 6.33 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।
इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन एजेंसी की ओर से कहा गया है कि इस विमान में कुल 188 यात्री सवार थे। वहीं विमान में कई क्रू मेंबर भी सवार थे। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि विमान हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है या कुछ लोग सुरक्षित हैं। इंडोनेशिया की ऊर्जा कंपनी पर्टामिना के अधिकारी ने बताया कि विमान का मलबा जावा समुद्र के पास पाया गया है, जिसमे विमान की सीट सहित अन्य मलबा भी है। इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 188 यात्री सवार थे।
एयर नेव इंडोनेशिया के प्रवक्ता योहान्स हैरी डगलस ने बयान जारी करके इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि लॉयन एयर जेट जेटी 610 के विमान से संपर्क टूट गया है। हमने यह जानकारी सर्च एंड रेस्क्यू टीम को दे दी है। जिसके बाद टीम ने विमान की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विमान में कितने नागरिक सवार थे।
Comments
Post a Comment