नांदेड़। महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। नांदेड़ के सरकारी हॉस्पिटल में कथित रूप से स्ट्रेचर नहीं होने की वजह से एक महिला मरीज को बेडशीट पर घसीटकर हॉस्पिटल से बाहर ले जाना पड़ा। पैर की हड्डी टूट जाने की वजह से महिला चलने में असमर्थ थी। पूरी घटना का किसी ने विडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो महिलाएं अपनी एक रिश्तेदार को बेडशीट पर बैठाकर खींच रही हैं। बताया जा रहा है कि महिला मरीज पैर टूटने के बाद हॉस्पिटल आई थी। इलाज और प्लास्टर चढ़ाने के बाद महिला मरीज को घर जाने के लिए कहा गया। हॉस्पिटल में स्ट्रेचर नहीं होने की वजह से महिला मरीज की दो रिश्तेदार बेडशीट पर बैठाकर घसीटते हुए गेट तक लेकर गईं। इस बीच विडियो वायरल होने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने जांच का आदेश दे दिया है। डॉक्टर शंकर राव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन चंद्रकांत महास्क ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन उस समय मौजूद अधिकारियों के मुताबिक मरीज को बताया गया था कि स्ट्रेचर जल्द ही फ्री हो जाएगा तो उ