Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

सरकारी हाँस्पिटल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, बेडशीट पर घसीटकर ले गए रिश्तेदार

नांदेड़। महाराष्‍ट्र के एक सरकारी अस्‍पताल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। नांदेड़ के सरकारी हॉस्पिटल में कथित रूप से स्‍ट्रेचर नहीं होने की वजह से एक महिला मरीज को बेडशीट पर घसीटकर हॉस्पिटल से बाहर ले जाना पड़ा। पैर की हड्डी टूट जाने की वजह से महिला चलने में असमर्थ थी। पूरी घटना का किसी ने विडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो महिलाएं अपनी एक रिश्‍तेदार को बेडशीट पर बैठाकर खींच रही हैं। बताया जा रहा है कि महिला मरीज पैर टूटने के बाद हॉस्पिटल आई थी। इलाज और प्‍लास्‍टर चढ़ाने के बाद महिला मरीज को घर जाने के लिए कहा गया। हॉस्पिटल में स्‍ट्रेचर नहीं होने की वजह से महिला मरीज की दो रिश्‍तेदार बेडशीट पर बैठाकर घसीटते हुए गेट तक लेकर गईं। इस बीच विडियो वायरल होने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने जांच का आदेश दे दिया है। डॉक्‍टर शंकर राव चव्‍हाण सरकारी अस्‍पताल के डीन चंद्रकांत महास्‍क ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन उस समय मौजूद अधिकारियों के मुताबिक मरीज को बताया गया था कि स्‍ट्रेचर जल्‍द ही फ्री हो जाएगा तो उ

मुंबई प्लेन क्रैश के बाद बहस हुई तेज, आखिर कौन है देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट

 मुंबई। मुंबई विमान हादसे की शिकार मारिया जुबैरी के पिता का दावा है कि मारिया देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट थीं। हादसे के बाद कुछ अखबारों व न्‍यूज वेबसाइट पर मारिया को देश की पहली महिला पायलट बताया गया। जिसके बाद देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट के दावे पर विवाद शुरू हो गया है। एक ओर इलाहबाद में मारिया के परिजन हैं तो दूसरी ओर बेंगलुरु की सारा हमीद अहमद के। मुंबई विमान हादसे के बाद ही बेंगलुरु की सारा का नाम बतौर पहली मुस्‍लिम महिला पायलट होने की खबर सामने आई। वर्ष 2015 में सारा के पायलट बनने के बाद ये खबर सुर्खियों में थी कि वे देश की पहली मुस्‍लिम महिला पायलट हैं। सारा से जुड़े जानकारों का कहना है कि सारा ने 2007 में अमेरिका में कॉर्मिशियल पायलट की ट्रेनिंग ली थी। अभी वे बतौर कॉर्मिशियल पायलट कार्यरत हैं। रायबरेली में मारिया की हुई थी ट्रेनिंग, सेंट मैरीज से दसवीं पास कर मारिया ने क्रॉस्थवेट से इंटर की पढ़ाई की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मारिया ने बीएससी की पढ़ाई की। बीएससी के बाद मारिया ने रायबरेली की इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी से पायलट की ट्रेनिंग पूरी की थी। पि

व्हाट्सएप में आया नया बदलाव, बढा दिया गया है ग्रुप एडमिन का पाँवर

 मुंब्रा। व्हाट्सएप पर कोई न कोई बदलाव होता ही रहता है। अब फिर से व्हाट्सएप में एक नया बदलाव आया है। जोकि नया फीचर ग्रुप एडमिन के लिए नई पॉवर लेकर आया है। फोकस न्यूज के मुख्य ग्रुप एडमीन यूसुफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नए फीचर को व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा 2.18.201 वर्जन और आईफोन के 2.18.70 वर्जन में दिया गया है। इस नए फीचर में ग्रुप मेंबर के किसी भी मैसेज भेजने पर एडमिन के पास कंट्रोल होगा। यानि एडमिन चाहेगा तो ही कोई यूजर, ग्रुप मेंबर किसी ग्रुप में मैसेज कर सकेगा। यूसुफ खान ने आगे कहा कि ये नया फीचर ग्रुप के सेटिंग्स मेन्यू में मिलेगा। सेटिंग्स में एडमिन को सेंड मैसेज का विकल्प मिलेगा। जिसकी मदद से एडमिन किसी मैसेज को ग्रुप में सेंड करने से रोक सकता है। ये फीचर जल्द ही एंड्रॉयड के यूजर्स के लिए औपचारिक एप के वर्जन में लॉन्च किया जा सकेगा। ये नया फीचर एंड्रॉयड के 2.18.191 वर्जन में भी उपलब्ध होगा। यूसुफ खान ने बताया कि ये नया सेंड मैसेज विकल्प एडिट ग्रुप इँफो के साथ नजर आएगा और दोनों ही विकल्प ग्रुप सेटिंग में नजर आएंगे। ये फीचर उन ग्रुप एडमिन को भी मिलेगा जो अ

गौरी लंकेश मर्डर केस: संदिग्ध की डायरी से खुलासा-50 शूटर्स के निशाने पर थे और 36 लोग

हैदराबाद। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के संदिग्ध अमोल काले की डायरी से एक चौकाने वाली बात का खुलासा हुआ है. डायरी से पता चला है कि लंकेश के अलावा संदिग्ध के निशाने पर 36 और लोग थे. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध ने डायरी में जिन लोगों को अपना निशाना बताया है, उनमें से अधिकांश महाराष्ट्र से हैं, जबकि 10 लोग कर्नाटक के रहने वाले हैं. कर्नाटक में जिन लोगों को हत्या के लिए चुना गया, संदिग्ध ने उन्हें ‘हिन्दू विरोधी’ के तौर पर पेश किया है. डायरी का अधिकांश हिस्सा कोड वर्ड में लिखा गया है. 36 लोगों की हत्या के जिक्र के साथ इसमें हत्या के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक के 50 शूटर्स का भी जिक्र है. उनमें से कुछ की बेलगांव, हुबली और पुणे में हथियार जैसे बंदूक, पिस्तौल, एयर गन और पेट्रोल बम बनाने की ट्रेनिंग चल रही थी. सूत्रों के अनुसार कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में हिन्दू संगठनों द्वारा आयोजित सम्मेलनों में कौन सबसे ज्यादा साहसी है, इसे देखकर शूटर्स का चयन किया जाता. परशुराम वाघमारे जिसपर कि गौरी लंकेश पर गोली चलाने का आरोप है, उसे इसलिए चुना गया क्योंकि 2012 में उसने विजयपुरा जिले में अप

अनाथ मुस्लिम बच्ची को गोद लेने पर शख्स को16 बार मारा चाकू

हैदराबाद। हैदराबाद में एक शख्स को कुछ लोगों ने 16 बार चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित शख्स का कसूर इतना है कि उसने अनाथ मुस्लिम बच्ची को गोद ले लिया था। 2007 में हुए हैदराबाद ब्लास्ट में बच्ची ने अपने माता पिता को खो दिया था। बच्ची को गोद लेने वाले शख्स की पहचान पापालल रविकांत के रूप में हुई है। एक समुदाय के इस हमले में रविकांत की जान जाने से बच गई और ओस्मानिया हॉस्पिटल में अभी उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर हमला एक जून को हुआ था। खबरों के अनुसार, रविकांत को यह बच्ची हैदराबाद ब्लास्ट के दरम्यान ही ब्लास्ट वाली जगह के पास गोकुल चाट सेंटर के पास बच्ची मिली थी। रविकांत बच्ची को घर ले आया था और 2007 से उसका पालन पोषण कर रहा था। उसने बताया कि उस वक्त बच्ची को कोई नहीं पूछ रहा था इसीलिए वह उसे अपने घर ले आया था। जब वह बच्ची को अपने घर लाए तब उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। बच्ची का नाम सानिया है जो कि अब 8वीं में पढ़ती है। बच्ची को पालने वाले परिवार ने बताया कि वह जब बच्ची को घर लाए थे तो हिन्दू और मुसलमान दोनों समु

औवेसी ने दी पीएम मोदी और अमित शाह के साथ कांग्रेस को भी चुनौती, हैदराबाद में मेरे खिलाफ चुनाव लडकर दिखाएं

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ तीखा हमला बोला है. उन्होंने चुनौती देते हुए पीएम और अमित शाह से कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं. ओवैसी ने एक कार्यक्रम में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संघ कार्यालय जाने पर भी भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा था. एएनआई के अनुसार, ओवैसी ने कहा, ''मैं हैदराबाद में एआईएमआईएम से लड़ने के लिए सभी को चैलेंज करता हूं. मैं पीएम मोदी और अमित शाह को भी चैलेंज करता हूं कि वह यहां से आकर लड़कर दिखाएं. मैं कांग्रेस को भी चुनौती देता हूं. अगर ये दोनों पार्टियां चाहें तो मिलकर मेरे खिलाफ लड़कर दिखाएं. ये देानों हैदराबाद से मिलकर भी मुझे नहीं हरा सकतीं.'' ओवैसी अभी हाल में तब सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने हापुड़ में हुई लिंचिंग की घटना को याद करते हुए कहा था कि मुस्लिम वोटर सि

जनता ने इंदिरा गांधी को भी हरा दिया था-शरद पवार

मुंबई : हाल ही में बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने एनसीपी के अध्‍यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार से मुलाकात की. अब शरद पंवार का कहना है कि तीसरा मोर्चा 'व्‍यवहारिक' नहीं है, इसलिए यह क्रियान्वित नहीं हो पाएगा. इसके उलट पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने तीसरे मोर्चे के गठन की मांग की है. शरद पवार ने कहा कि तीसरे मोर्चे के रूप में विभिन्‍न दलों का महागठबंधन अव्‍यवहारिक है. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके कई साथी चाहते हैं कि महागठबंधन बनाया जाए. उन्‍होंने कहा, 'सबसे पहले मुझे खुद भी महागठबंधन या विकल्‍प के लिए बहुत भरोसा नहीं है. मैं निजी तौर पर महसूस करता हूं कि स्थिति वर्ष 1977 के जैसी है. आप देखिए इंदिरा गांधी एक मजबूत इरादों वाली महिला थीं. आपातकाल के बाद वह प्रधानमंत्री थीं. उस समय कोई राजनीतिक दल नहीं था लेकिन कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक जनता ने उनके खिलाफ वोट किया और कांग्रेस की हार हुई.' पवार ने कहा, 'जनता ने इंदिरा को भी हरा दिया. चुनाव के बाद जिन लोगों ने इंदिरा गांधी को हराया था, वे साथ आ गए और जनता पार्टी का गठन

कुएं से पानी भरने पर पंचायत ने दलित परिवार का बंद किया हुक्का-पानी

टीकमगढ़। बुंदेलखण्ड में जातिवाद और छुआ-छूत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दलितों के साथ भेदभाव के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के गांव सरकनपुर में देखने को मिला। जहां एक दलित महिला की सार्वजनिक कुएं पर पानी भरने को लेकर पिटाई कर दी गई। जब इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई तो पंचायत ने अपना तुगलगी फरमान सुनाकर पीड़ित परिवार को दो साल के लिये गांव से बहिष्कृत कर दिया। मध्यप्रदेश के सरकनपुर गांव में दलित मुन्ना लाल वंशकार का परिवार रहता है। मुन्ना लाल के मुताबिक, उसके गांव में पानी का संकट है, लिहाजा उसके परिवार की महिलाएं उस कुएं पर पानी भरने चली गईं, जहां से अन्य वर्ग की महिलाएं पानी भरती हैं। मुन्ना लाल ने आगे बताया कि दलित महिलाओं के पानी भरने पर गांव के लोग नाराज हो गए। पंचायत बुलाकर उनका हुक्का-पानी बंद करा दिया। दलित परिवार का गांव से बहिष्कार कर हुक्का पानी बंद कर दिया। गांव की दुकानों से सामान नहीं खरीद सकते, कोई बात नहीं करता, चक्की वाला आटा नहीं पीसता। इतना ही नहीं गांव के दुकानदारों ने दलित परिवार और उनके रिश्तेदारों को रोजमर्

लीबिया में दर्दनाक हादसा, जहाज डूबने से तीन बच्चों की मौत 100 लापता

लीबिया हादसा(प्रतिकात्मक तस्वीर)  लीबिया।  लीबिया में शुक्रवार को प्रवासियों से भरी एक जहाज डूब जाने से तीन बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोगों को राहत कर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है। मृतक बच्चों के शव लीबिया के तट पर तैरते हुए मिले। इस हादसे में बचे लोगों ने बताया कि जहाज में लगभग 120 लोग सवार थे। त्रिपोली के पूर्व गारबौली से निकलने के कुछ ही घंटे बाद जहाज में विस्फोट हो गया। जिससे मोटर में आग लग गई और पानी भरने से यह जहाज डूब गया। जहाज में सवार यात्रियों में कई मोरक्कन परिवार शामिल थे, जिनमें से कोई भी बच नहीं पाया। गौरतलब है कि समुद्र के रास्ते दूसरे देशों में जाने वाले दुनियाभर के प्रवासियों के लिए लीबिया एक मुख्य पड़ाव है। यहां से बड़ी संख्या में लोग छोटे जहाजों पर सवार होकर यूरोप जाने की कोशिश करते हैं। तस्करों से मिलने वाली ये जहाजे खटारा होती हैं जो अक्सर बीच समुद्र में टूट जाती हैं या फिर छेद होने की वजह से डूब जाती हैं।

मंदसौर गैंगरेप पर बोले राहुल गांधी, बच्ची के साथ दरिंदगी ने झकझोर दिया है

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर में सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुर्भाग्यपूर्ण और झकझोर देने वाली कहा है। गांधी ने शनिवार दोपहर को किए ट्वीट में कहा कि मंदसौर में आठ साल की बच्ची का अहपरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया, वो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है। इस क्रूरता ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है। एक देश के तौर पर हम सबको अपने बच्चों की हिफाजत के लिए साथ आना चाहिए और गुनाहगारों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। मध्‍य प्रदेश के मंदसौर में आठ साल की मासूम बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म की वारदात सामने आई है। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में कोई रॉड या लकड़ी की स्टिक जैसा कुछ डाला गया। रेप के बाद धारधार हथियार से बच्ची का काटकर हत्या करने की भी कोशिश भी की गई। मंदसौर में बच्ची 26 जून की शाम स्कूल की छुट्टी के बाद लापता हो गयी थी। वह 27 जून को स्कूल के पास की झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली थी। मंदसौर पुलिस ने मामले में इरफान मेव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को दूसर

दाऊद इब्राहिम और उसके भाई के खिलाफ चार्जशीट फाइल, जबरन वसूली का मामला

ठाणे। ठाणे पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके भाई इकबाल कासकर और अनीस इब्राहिम के खिलाफ रंगदारी के एक मामले में आरोप पत्र दाखिल की है। पिछले साल मुंबई के एक बिल्डर ने इनके खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज कराया था। ठाणे रंगदारी निषेध सेल (एईसी) के सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को इनके खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायक की गई थी। पिछले साल अक्टूबर महीने में पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर इकबाल कासकर और दाऊद के गैंग सदस्यों के खिलाफ रंगदारी मामले में केस दर्ज किया था, बिल्डर के मुताबिक इकबाल कासकर ने 38 एकड़ की जमीन की डील में उसे पीछे हट जाने के लिए दाऊद इब्राहिम के नाम पर डराया धमकाया बल्कि उसने उसे जान बख्श देने के एवज में 3 करोड़ रुपये रंगदारी के रूप में भी वसूले। पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच के दौरान, दाऊद और अनीस की भूमिका भी सामने आई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हजार पन्नों की चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ प्रमाणों की सूची है। चार्जशीट के साथ जमीन की डील से जुड़े भुगतान किए गए प्रमाण और कई कागजात भी उपलब्ध हैं। इसमें गवाहों के बयान भी दर्ज हैं।' बता द

ठाणे के श्री मती सुलोचनदेवी सिंघानिया स्कूल ने गोद लिया

ठाणे। देश के भविष्य की बागडोर बच्चों के हाथों में होती है और इन बच्चों को अच्छाई का रास्ता दिखाने का जिम्मा शिक्षा के मंदिर, स्कूलों पर होता है। अक्सर स्कूल बच्चों को इंसानियत का पाठ तो पढ़ा ही देते हैं, ठाणे का एक स्कूल एक कदम आगे निकल गया है। यहां के श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया ने अपने 50 साल पूरे होने के साथ ही एक पूरा गांव गोद लेने का फैसला किया है। स्वास्थ्य सेवा, वॉटर टैंक, सोलर पैनल और भी बहुत कुछ स्कूल ने येऊर हिल्स इलाके के जंबुलपाड़ा को गोद लिया है। स्कूल 'अडॉप्ट अ विलेज' प्रॉजेक्ट के तहत गांव को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं, वॉटर स्टोरेज टैंक, सोलर पैनल, आदि मुहैया कराएगा। स्कूल की प्रिंसिपल और डायरेक्टर (एजुकेशन) रेवती श्रीनिवासन ने बताया कि पिछले दो साल से येऊर के आदिवासी इलाकों से बच्चे उनके स्कूल के कंप्यूटर लैब्स में पढ़ने आते थे। पढ़ने आते हैं आदिवासी इलाकों के बच्चे, हर शनिवार को उन्हें टेक्नॉलजी और कंप्यूटर ऑपरेशन्स में हो रहे विकास के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें मैथ्स, इंग्लिश, योग, खेल आदि की शिक्षा दी जाती है। इस साल से स्कूल शिक

ठाणे मनपा का मुंब्रा प्रभाग समिति से अलग होकर, दिवा प्रभाग समिति गया खर्डी़ गांव

मुंब्रा: लगभग पिछले दो साल पहले महानगर चुनाव के दौरान मुंब्रा प्रभाग समिति को दो हिस्सों मे बांट दिया गया था, जिसमें एक मुंब्रा प्रभाग समित और दुसरा दिवा प्रभाग समिति कर दिया गया और अब तक मुंब्रा और दिवा प्रभाग समिति एमएमवेली परिसर मे कौसा स्टेडियम के सामने कार्यालय हुआ करता था, लेकिन अभी हाल ही मे दिवा प्रभाग समिति कार्यालय को किराए पर लेकर कौसा से खड़ी गाँव रोड पर स्थित हरि ओम अपार्टमेंट में सिप्ट कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे मनपा का मुंब्रा प्रभाग समिति एमएमवाली रोड स्टेडियम के सामने है, तो दिवा प्रभाग समिति को किराए पर लेकर हरी ओम आपर्टमेट में खड़ी गांव दिवा रोड़ पर सिप्ट किया गया है। वहीं वरिष्ठ समाज सेवक रियाज खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से दिवा प्रभाग समिति एमएमवेली से खड़ी गांव दिवा रोड पर गया है तब से आज तक उस दिवा प्रभाग समिति कार्यालय मे न तो सहायक आयुक्त महादेव जगताप मिले और न ही वार्ड अधिकारी सुनील मोरे मिले। रियाज खान ने कहा कि जब से दिवा प्रभाग समिति वहाँ गया है तब से सुबह शाम वहाँ काम के सिलसिले मे लगातार आ जा रहा हूँ, लेकिन कुछ कर्मचारियो

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव: कांग्रेस का सूपड़ा साफ, भाजपा के समर्थन के बावजूद एनसीपी पर भारी पडी शिवसेना

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों में से पांच सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. पांच सीटों में से दो सीटों पर शिवसेना ने तो दो सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. वहीं, एनसीपी ने एक सीट पर कब्जा किया है. बता दें कि उस्मानाबाद सीट का मामला कोर्ट में है, इसलिए इस सीट पर गिनती नहीं हो पाई. नासिक सीट पर भी शिवसेना की जीत, बड़ी बात यह है कि नासिक की सीट, जहां बीजेपी ने एनसीपी को समर्थन दिया था. वहां भी शिवसेना ने जीत दर्ज की है. शिवसेना ने नासिक और परभणी सीट पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं बीजेपी ने अमरवती और बर्धा सीट पर और एनसीपी ने रायगढ़ सीट पर जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार, बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार है लेकिन विधान परिषद के चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. जिन छ सीटों पर इस बार चुनाव हुए हैं, उनमें से तीन सीटों पर पिछले बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जिन छह सीटों पर चुनाव हुए थे वह नासिक, परभणी-हिंगोली, उस्

घाटकोपर मे चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत पांच की मौत

 मुंबई। आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित घाटकोपर में आज गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन के रिहायशी इलाके में क्रैश होने के चलते जान-माल की बड़ी हानि की आशंका है. वहीं घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंच गई थीं.  इस घटना में 5 लोग मारे गए हैं. जिसमें 4 हवाई जहाज में सवार थे वहीं  मारे जाने वालों में एक शख्स पैदल रास्ते पर जा रहा था.  घटना स्थल पर NDRF की टीम पहुंच और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त (जोन -7) अखिलेश सिंह ने फोकस न्यूज को बताया कि पुलिस , दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.  बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. एयरक्राफ्ट बतौर VT-UPZ किंग एयर C90  पंजीकृत है. बताया गया कि ये प्लेन टेस्टिंग के लिए जूहू एयरबेस से उड़ा था लेकिन यह घाटकोपर के सर्वोदय नगर में 1.30 बजे करीब क्रैश हो गया. इस घटना पर डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा, 'UY एविएशन प्राइवेट लिमिटेड किंग Air C-90 एयरक्राफ्ट VT-UPZ का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया. ऑपरेटर ने एयरक्राफ्ट यूपी सरकार

गौरी लंकेश हत्याकांड आरोपित नारको टेस्ट कराने को तैयार

बेंगलुरु। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपित केटी नवीन कुमार अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए नारको एनालिसिस टेस्ट कराने को राजी हो गया है। यह जानकारी आरोपित के वकील ने बुधवार को दी है। वकील ए.वेदमूर्ति ने बताया कि उनका मुवक्किल गौरी लंकेश हत्याकांड में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार है। उन्होंने इसके लिए शहर के सिविल कोर्ट में आवेदन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार को एक सिविल और एक सत्र अदालत ने कुमार से जानना चाहा था कि क्या आरोपित नारको टेस्ट कराने के लिए तैयार है। दरअसल अदालत ने इस बारे में तब पूछा जब आरोपित के वकील ने कहा कि एसआइटी ने इस हत्याकांड की जांच में अब तक कोई परीक्षण नहीं कराया है। मंगलवार को ही वेदमूर्ति ने एक हलफनामा दायर कर अदालत के समक्ष आरोप लगाया था कि एसआइटी कुमार को नारको टेस्ट के लिए गुजरात ले गई थी। लेकिन उसने कोर्ट के निर्देशानुसार उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी थी। लेकिन एसआइटी ने वहां कोई टेस्ट किया ही नहीं। जब हम वहां पहुंचे तो वह लोग वहां से जाने के लिए तैयार थे। उनका कहना था कि आरोपित ने नारको करान

पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारों की हुई पहचान, एक हत्यारा लश्कर आतंकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल हमलावरों की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नावेद जट्ट ने दो स्थानीय आतंकियों के साथ मिलकर 14 जून को बुखारी की हत्या की थी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक स्थानीय आतंकी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस साक्ष्यों की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि बुखारी को मारने की साजिश के बारे में ब्योरा हाल में कुलगाम में हुई मुठभेड़ों में से एक की जांच के दौरान सामने आया। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान पुलिस को इस बारे में साक्ष्य मिले कि 14 जून को पत्रकार की हत्या से कुछ मिनट पहले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकल पर दिखे तीन आतंकवादियों में बीच में जट्ट बैठा था। बता दें कि इस साल फरवरी में एक अस्पताल से फरार हुआ जट्ट लश्कर का आतंकवादी है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने इससे पहले एक स्थानीय नागरिक को गिरफ्तार किया था, जो बुखारी के गार्ड की पिस्तौल और पत्रकार के दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था। पुलिस सूत्र ने कहा, 'वह

उस्मानपुर से तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार,26 पिस्तौल और 800 जिंदा कारतूस जब्त

 दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की तस्करी करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन लोगों के पास से अत्याधुनिक किस्म की 26 पिस्तौल बरामद की हैं। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने बुधवार को इन तीनों को पकड़ा है। इनके पास से 800 जिंदा कारतूस और 19 मैगजीन भी मिले हैं। उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में जाफराबाद के रहने वाले सलीम (47), नसीम (35) और सैज़ान (23) को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया था। सलीम पर पहले से ही आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के मामले भी शामिल हैं। पुलिस अभी इसके दोनों साथियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी'की मदद से मुंबई में स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रत करेगी रेलवे

सांकेतिक चित्र ठाणे। मुंबई में मध्य रेलवे ने उपनगरीय स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी का सहारा लेने की योजना बनाई है। भीड़ के आधार पर विभिन्न स्टेशनों को चिन्हित किया गया है जहां विडियो द्वारा विश्लेषण कर डाटा सैंपल निकाले जाएंगे। यदि सैंपल में निर्धारित पैमाने से ज्यादा भीड़ जमा होने के संकेत मिलेंगे, तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर भीड़ के कारण हुए हादसे के बाद रेलवे की तरफ से ये सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी टेक्नॉलजी से चेहरों की पहचान के अलावा, वाहनों की पहचान और निर्धारित क्षेत्र में लोगों की संख्या भी गिनी जा सकती है। उसी क्षेत्र में लोगों द्वारा कितना समय बिताया गया, संदेहास्पद हलचल, अनियंत्रित भीड़ का विश्लेषण भी सीसीटीवी तकनीक से किया जा सकता है। उपरोक्त किसी भी मानक में हलचल होने पर कंट्रोल रूम को संदेश मिलता है और फिर निर्धारित अधिकारी को उक्त स्थान पर नियंत्रण करने के लिए भेजा जाता है। यह है मध्य रेलवे की योजना पिछले वर्ष एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर भीड़ के कारण हुए हादस

तेज प्रताप यादव का नेतागिरी मे नहीं लग रहा है मन, अब तेज प्रताप यादव बनेंगे हीरो

 बिहार। अभी तक राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने स्‍टाइलिश अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन अब तेज प्रताप यादव राजनीति में हाथ आजमाने के बाद सिल्‍वर स्‍क्रीन पर अब अपना अंदाज लेकर आ रहे हैं. खुद तेज प्रताप ने ही इस बात का खुलासा किया है. अपने ट्विटर पर तेज प्रताप यादव ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'रुद्रा: द अवतार' का पहला पोस्‍टर शेयर किया है. इस पोस्‍टर में खुद तेज प्रताप यादव ही नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ चिराग पासवान फिल्‍मों के बाद राजनीति में वापिस लौट आए हैं, वहीं तेज प्रताप राजनीति के बाद फिल्‍मों का रुख कर रहे हैं. यूं तो ज्‍यादा कुछ साफ नहीं है इस पोस्‍टर में की यह फिल्‍म किस बारे में होगी, उनकी हीरोइन कौन होगी या , लेकिन तेज प्रताप ने यह ट्वीट कर सभी को चौंका दिया है. आप भी देखें तेज प्रताप की आने वाली इस हिंदी फिल्‍म का पहला पोस्‍टर. बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने इसी साल मई में बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी की है. यह शादी बिहार की रा

महाराष्ट्र में प्लास्टिक प्रतिबंध: पानी-पुरी के लिए पाँलीथिन को हैड ग्लब्स की तरह यूज करने पर लगा पांच हजार का जुर्माना

मुंबई. हाथों में पॉलीथिन पहनकर पानी-पुरी (फुलकी) खिलाने परबृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक दुकानदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। महाराष्ट्र में शनिवार से राज्य सरकार ने प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद बीएमसी अधिकारियों की कार्रवाई जारी है। उधर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्लास्टिक प्रतिबंध पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इसके जरिए शिवसेना और भाजपा चुनाव के लिए फंड जमा कर रही हैं। हाईजीन के लिए कर रहा था पॉलीथिन का यूज: बीएमसी के अधिकारियों ने लोवर परेल इलाके के मॉल मेंएकमिठाई की दुकान पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की। वहीं, दुकान मालिक का कहना है कि ग्राहकों की मांग पर हाईजीन के लिए ऐसा किया जाता है। इसका दूसरा कोई विकल्प नहीं है। - प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद से मंगलवार तक मुंबई में 10.5 लाख जुर्माना वसूला जा चुका है। 972 किलो प्लास्टिक जब्त की जा चुकी है। जुर्माना न चुकाने वाले 16 लोगों पर केस भी किया गया है। प्लास्टिक के खिलाफ अक्रामक अभियान के बाद मंगलवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पर्यावरण मंत्री से मुलाकात की। कदम ने संगठन के

छात्रा को गोद में बिठाकर चला रहा था स्कूल कैब,पुलिस को ड्राइवर की तलाश

मुंबई। जुहू स्थिति एक नामचीन स्कूल से जुड़े स्कूल कैब चालक द्वारा एक नाबालिग बच्ची को गोद में बिठाकर वाहन चलाने का मामला सामने आया है। उसकी यह घिनौनी हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस उस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह जुहू रोड पर MH02 WA 5786 नंबर की एक मारुति वैन का ड्राइवर स्थानीय नामचीन स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग बच्ची को गोद में बिठाकर गाड़ी चला रहा था। उस दौरान वहां से एक महिला गुजरी, जिसने उसकी इस घिनौनी हरकत को मोबाइल से शूट कर लिया। महिला की पहचान अभिनेत्री सह समाजसेवी अंजुषा चौघुले के तौर पर हुई है। अंजुषा ने बताया कि वह कहीं जा रही थी। उस दौरान उसकी नजर कैब चालक पर पड़ी। उसे चालक की हरकतें अजीब-सी लगीं। उसने संदिग्ध मानकर उस कैब का पीछा किया और सबूत के तौर पर घटना से संबंधित कुछ तस्वीरें भी निकाल लीं। उसने वीडियो बनाने के बाद हिम्मत से काम लिया और मौका देखकर उस कैब चालक को भी दबोच लिया और उसो संबंधित स्कूल के मैनेजमेंट के पास ले गई। ट्रैफिक पुलिस ने झाड़ा पल्ला अंजुषा के अनुसार, इस घटना की जानकारी उसने पहले जुहू पुलिस

तन्वी को मंहगा पडा धर्म के आधार पर हंगामा करना,शौहर-बीवी के पासपोर्ट रद्द

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी के बेहद चर्चित पासपोर्ट मामले में अंततोगत्वा आज हिंदू पत्नी तन्वी सेठ उर्फ  सादिया अनस के साथ ही उनके पति यानी शौहर मोहम्मद अनस सिद्दीकी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया। यही नहीं पासपोर्ट आवेदन के समय धार्मिक आधार पर विवाद खड़ा करने वाले दंपत्ति पर पांच हजार रुपया जुर्माना भी लगाया गया है। कल क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा के दिल्ली से लखनऊ आने पर इनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था और जानकारियां एकत्र की जाने लगी थी। आपको बता दें कि पासपोर्ट विवाद के बाद वर्मा को दिल्ली तलब किया गया था। आज दोनों का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया। खबर में बताया गया है कि इनको पीयूष वर्मा एक नोटिस भी देंगे। आपको बता दें कि तन्वी सेठ उर्फ  सादिया अनस ने 19 जून को नया पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था जबकि मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए जमा किया था। तन्वी सेठ के नए पासपोर्ट के मामले में पुलिस ने इनके ऊपर तीन मामले निकाले हैं। इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने शादी के बाद नाम बदलने के बाद किसी को भी इसकी सूचना नहीं दी। नोएडा में पिछले 11 वर्ष से निवास करने

सर्च वारंट जारी होने के बावजूद दाती महाराज को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया:कोर्ट

नई दिल्ली: स्वयंभू बाबा दाती महाराज पर आश्रम में एक शिष्या के साथ बलात्कार के आरोपों की सुनवाई दिल्ली की एक अदालत में चल रही है। अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस से पूछा कि इस मामले में सर्च वारंट जारी होने के बावजूद दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने डीसीपी क्राइम को आदेश दिया कि जांच की निगरानी करें और प्रत्येक सप्ताह मामले की प्रोग्रेस या स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को बताएं। साथ की कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट को बताया था कि दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोप में जांच जारी है और कोशिश की जा रही है कि मामले को उसके तार्किक अंजाम तक ले जाया जाए। मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट अनुराग दास की अदालत में दी गई अपनी तीन पन्नों की स्थिति रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा था कि एक महिला द्वारा लगाए गए आरोप दो साल पुरानी घटना पर आधारित हैं। रिपोर्ट में पुलिस ने कहा था, मौजूदा मामले में, आरोप दो साल पुराने हैं जिसकी प्रमाणिकता की जांच की जा रही

बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाले को, ठाणे पुलिस ने लिया अपनी हिरासत में

ठाणे। कंपनी बनाकर बिटकॉइन में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्त में लिया है। ठाणे पुलिस ने अमित को पुणे पुलिस की हिरासत से अपनी हिरासत में मंगलवार को लिया। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-1 ने ठगी का शिकार हुए रघुवर दिगंबर कुलकर्णी की शिकायत पर पिछले दिनों कल्याण के खड़क पाड़ा पुलिस स्टेशन में गेट बिटकॉइन कंपनी के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गिरोह ने बड़ी संख्या में लोगों को लाखों का चूना लगाया है। ठगी के इस मामले में पुलिस ने अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, सूरज सिंह, रतन मोरपानी, रवि मिश्रा, अमित वीर और चेतन पाटील के खिलाफ चिटफंड अधिनियम और आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

नजीब मुल्ला के विधान परिषद चुनाव के जितने की खुशी में, गनी मच्चांड ने मिठाई खिलाकर मनाई खुशी

मुंब्रा। एनसीपी- कांग्रेस व अन्य पार्टियों के समर्थित कोकण स्थानक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार नजीब मुल्ला के जितने की खुशी में कांग्रेस के ठाणे (जिला) शहर सचिव अब्दुल गनी पटेल उर्फ गनी मच्चांड ने नूरानी होटल पर अपने लोगों में मिठाई खिलाकर परिणाम आने के दो दिन पहले ही खुशी मनाई है। गनी मच्चांड ने खुशी मनाने हुए कहा कि पड़े मतदान से अनुमान लगाया जा सकता है कि कांग्रेस व अन्य पार्टियों के समर्थित एनसीपी के उम्मीदवार नजीब मुल्ला विधान परिषद का चुनाव जीत चुके हैं। गनी मच्चांड ने कहा कि नजीब मुल्ला एक पढ़े लिखे समझदार नवजवान युवक यानी युवा नेता है, वह नगरसेवक के अलावा अन्य जिम्मेदार पद संभाल चुके है, इसलिए उनके काबलियत को देखकर पढ़ें लिखे मतदाताओं ने उन्हें अपना किमती वोट देकर चुन लिया है, क्योंकि मुंब्रा- कौसा के पैनल नम्बर 6 में कुल मतदाता 793 है, जिसमें 697 मतदाताओं ने अपना मतदान किया है, और 100 मतदाताओं ने किसी कारण से अपना मतदान करने नहीं पहुंच पाए, ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने भारी संख्या मे मतदाताओं ने अपना मतदान किया। इसी तरह पुरे कोकण स्थानक निर्वाचन क्षेत्र मे मतदान हुए