महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव: कांग्रेस का सूपड़ा साफ, भाजपा के समर्थन के बावजूद एनसीपी पर भारी पडी शिवसेना
मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों में से पांच सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं.
इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. पांच सीटों में से दो सीटों पर शिवसेना ने तो दो सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. वहीं, एनसीपी ने एक सीट पर कब्जा किया है. बता दें कि उस्मानाबाद सीट का मामला कोर्ट में है, इसलिए इस सीट पर गिनती नहीं हो पाई.
नासिक सीट पर भी शिवसेना की जीत,
बड़ी बात यह है कि नासिक की सीट, जहां बीजेपी ने एनसीपी को समर्थन दिया था. वहां भी शिवसेना ने जीत दर्ज की है. शिवसेना ने नासिक और परभणी सीट पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं बीजेपी ने अमरवती और बर्धा सीट पर और एनसीपी ने रायगढ़ सीट पर जीत दर्ज की है.
महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार,
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार है लेकिन विधान परिषद के चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. जिन छ सीटों पर इस बार चुनाव हुए हैं, उनमें से तीन सीटों पर पिछले बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.
जिन छह सीटों पर चुनाव हुए थे वह नासिक, परभणी-हिंगोली, उस्मानाबाद-लातूर-बीड, अमरावती, रायगड-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग और वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरौली हैं.
Comments
Post a Comment