इस वक्त पूरा देश दोराहे पर खड़ा है एक तरफ संविधान खतरे में है तो दूसरी तरफ हमारी तहजीब: जितेंद्र आव्हाड
मुंब्रा में कुल जमाती तंजीम ,शहर के डॉक्टरों, एडवोकेट्स और उलमा ए कराम की तरफ से कल्याण लोकसभा से राकांपा के उम्मीदवार बाबा जी पाटिल का समर्थन और सत्कार किया गया_*
मुंब्रा: कल्याण लोकसभा से कांग्रेस और राकांपा के उम्मीदवार बाबाजी पाटिल मैदान में बड़े ही जोरो शोर की लड़ाई लड़ रहे हैं आंकड़े बता रहे हैं कि कल्याण लोकसभा पर अभी तक बाबाजी पाटिल
सभी उम्मीदवारों सबसे आगे चल रहे हैं।
सोमवार को मुंब्रा में शहर भर से सभी जमातो संगठनाओं के प्रेसिडेंटस, डॉक्टर्स एसोसिएशन उलमा,और वकीलों की एक बड़ी संगठनों ने मिलकर डायमंड हॉल में
बाबाजी पाटिल का सत्कार किया उनके सत्कार के मौके पर यहां पर कुल जमाती तंजीम ने खाने
का भी इंतजाम किया था
और ऐलान किया कि हम संसद के लिए सैकुलर उम्मीदवार बाबाजी पाटिल को स्पोर्ट करते हैं।
इस मौके पर कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जितेंद्र आव्हाड
ने कहा भाजपा और शिवसेना का चेहरा खुलकर सामने आ गया है जिसने शहीद करकरे का अपमान किया जिसने मालेगाव में बम धमाका किया और जो ईस में आरोपी भी है उसको इन्होंने भोपाल से अपना उम्मीदवार खड़ा करके पूरे देशवासियों का और शहीदों का पुलिसकर्मियों का अपमान किया है।
इसलिए अब देशभर की जनता गुस्से में है और वह कांग्रेस राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों को आगे बढ़ा रही है।
इस समय अल्पसंख्यक आयोग के माजी सदस्य सैयद अली अशरफ़ भाई साहब ने कहा यह शहर मुंब्रा कलवा और पूरा परिसर बड़ी तेजी से तरक्की कर रहा है जिसमें स्थानीय आमदार का बड़ा अहम किरदार है अगर यहां से खासदार भी राकंपा के हो जाते हैं तो इस शहर का और भी विकास होगा।
वही राकांपा कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष शमीम खान
ने कहा पूरे मुंब्रा कौसा व कलवा, वीटावा, खारे गांव में मैं पार्टी के काम से घूम रहा हूं लोगों में बाबाजी पाटिल को लेकर एक अजीब तरह का जोश खुशी और जज्बा देखने को मिल रहा है लोग खुद से आगे बढ़ बढ़ कर बाबाजी पाटिल का बिल्डिंग बिल्डिंग सोसायटी सोसायटी जाकर प्रचार करने में लगे हैं।
इस अवसर पर नगरसेवक अशरफ पठान शानू ने कहा बाबाजी पाटिल यहां से खासदार बनते हैं तो हमारे आयरन मैन डॉ जितेंद्रआव्हाड साहब को और भी ताकत मिल जाएगी इस शहर ही नहीं बल्कि कल्याण लोकसभा के पूरे परिसर की समस्या को दूर करेंगे।
जबकि मुफ्ती अशरफ ने कहा इस वक्त मुल्क में सेकुलर ताकत को मजबूत करना और संसद में सेकुलरिज्म को मजबूत करना यह हमारी पहली जिम्मेदारी है इसलिए पूरी ताकत से वोट करें और सैकुलर उम्मीदवारों कांग्रेस और राकांपा के उम्मीदवारों को हर मुमकिन कामयाब करने में आगे आएं।
इस सभा में राकांपा के सभी नगरसेवक तो उपस्थित थे ही लेकिन साथ ही शहर भर के डॉक्टर वकील और पढ़ा-लिखा तबका भी मौजूद था जहां सभी ने बाबाजी पाटिल को दुआओं से नवाजा उन्हें हौसला दिया और उनका समर्थन करने का वादा किया और जनता से भी अपील की,
Comments
Post a Comment