डीजी ISPR गफूर
दिल्ली। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं कि शांति के रास्ते पर बढ़ें.' पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 विमान मार गिराए जाने की रिपोर्ट्स के बाद की गई प्रेसवार्ता में DG ISPR गफूर ने कहा कि कोई F-16 विमान नहीं मार गिराया गया है.
गफूर ने भारत पर युद्ध का सौदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि युद्ध में सिर्फ मानवता हारती है. यह आत्मरक्षा की कार्रवाई थी. गूफर ने कहा इसका संदेश यह था कि पाकिस्तान किसी भी नागरिक को चोट नहीं पहुंचाना चाहता था. हमले के लिए लक्ष्य महत्वपूर्ण था. हम यह साबित करना चाहते थे कि हमारे पास खुद का बचाव करने की क्षमता है.'
डीजी ISPR ने कहा कि भारत के क्षेत्र भारतीय एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की रिपोर्ट है जिसका हमसे कोई वास्ता नहीं है.
डीजी ISPR ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए भारत मीडिया को युद्ध छेड़ने के खिलाफ आगाह किया. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी मीडिया को वस्तुनिष्ठ रिपोर्टिंग जारी रखनी चाहिए. हम युद्ध नहीं चाहते हैं और हम अपनी तरफ से कभी भी युद्ध की पहल नहीं करेंगे, लेकिन अगर भारत हमें मजबूर करता है, तो हम चुप नहीं रहेंगे.'
गफूर ने कहा कि बुधवार को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करना सिर्फ पाकिस्तान की ओर से सिर्फ आत्मरक्षा की कार्रवाई थी. हमने केवल उन स्थानों को निशाना बनाया जहां हमें यकीन था कि हम किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.'
Comments
Post a Comment