प्रतीकात्मक तस्वीर
ठाणे। महाराष्ट्र पुलिस ने प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (आईआईटी) - बॉम्बे के 34 वर्षीय एक छात्र अविनाश कुमार यादव को ठाणे से गिरफ्तार किया है. ठाणे जिले के ही निवासी अविनाश पर नहाते हुए लोगों का वीडियो बनाने का आरोप है. खबरों के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिलाओं के निजी कार्य में ताकझांक करने व तस्वीर खींचने) के आरोप में उसे बीते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.
ठाणे की स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘आरोपित के खिलाफ यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर की गई है. बीते शुक्रवार की रात उसने अपने बाथरूम की खिड़की पर एक मोबाइल फोन रखा हुआ पाया था. तब उसने उसकी सूचना अपने पति को दी थी. उसी दौरान उन दोनों ने आरोपित को अपने घर के पास से भागते हुए देखा था. लेकिन आस-पड़ोस के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया.’
इसी अधिकारी ने आगे कहा, ‘ठाणे के कपूरबाड़ी पुलिस थाने में संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई. साथ ही पुलिस को उस फोन में उसी इलाके के कुछ अन्य पुरुष और महिलाओं के नहाते हुए वीडियो क्लिप भी मिले हैं.’
Comments
Post a Comment