प्रतीकात्मक फोटो
नईदिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार को वहां से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया जिसकी वजह से अटारी आने वाले यात्री लाहौर में ही फंसे रह गए. डॉन न्यूज टीवी ने रेलवे अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से ऐसा किया गया है.
भारत से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस बुधवार को नई दिल्ली से अपने नियत समय पर चली थी लेकिन वह भी अभी अटारी बॉर्डर पर रुकी हुई है, क्योंकि पाकिस्तान ने अपनी तरफ से इसे रद्द कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिसतान से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में लाहौर में कुल 16 यात्री सवार थे. ये सभी यात्री कराची से ट्रेन में चढ़े थे जो कि लाहौर में फंसे हुए हैं.
पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस हमले के बाद भारत ने पीओके के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राइक की थी जिसमें भारी संख्या में आतंकवादी, ट्रेनर, कमांडर और जिहादी मारे गए थे. बालाकोट कैंप जैश-ए-मोहम्मद सरगना अज़हर मसूद के रिश्तेदार यूसुफ अज़हर द्वारा चलाया जा रहा था.
Comments
Post a Comment