नई दिल्ली: बेशक सीबीएसई ने पेपर लीक मामले में बारहवीं के इकनॉमिक्स के लिए पेपर की नई तारीख घोषित कर दी है लेकिन तब तक स्टूडेंट्स अपना कदम उठा चुके थे। सुबह कई शहरों में नाराज स्टूडेंट्स ने सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन किया वहीं केरल के शहर कोच्चि के छात्र रोहन मैथ्यू ने सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर याचिका दायर की है। रोहन ने याचिका में लिखा है कि कोर्ट सीबीएसई के फैसले को रद्द करे और बोर्ड को हो चुकी परीक्षा के आधार पर रिजल्ट घोषित करने का आदेश करे।
रोहन ने अपनी अर्जी में कहा है कि परीक्षा दोबारा होना छात्रों के साथ ज्यादती है। रोहन ने अपनी अर्जी में कहा है कि उच्च स्तरीय कमेटी बने, जो पेपर लीक मामले की जांच करे ताकि इसकी सच्चाई सामने आ सके। उधर, पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि सीबीएसई ने यह भी कहा है कि उसके अध्यक्ष को10 वीं कक्षा का गणित का पेपर लीक होने के बारे में परीक्षा से एक दिन पहले एक ई- मेल मिला था। गणित और इकॉनोमिक की परीक्षा क्रमश: 28 मार्च और26 मार्च को हुई थी। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में कल तक एक कोचिंग सेंटर के मालिक, 18 छात्रों और ट्यूशन पढ़ाने वाले कुछ शिक्षकों समेत35 लोगों से पूछताछ की।
Comments
Post a Comment