नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को काबू करने के दौरान सोमवार को बम धमाके में अपना हाथ खोने वाले आसनसोल-दुर्गापुर के डीसीपी अरिंदम दत्ता चौधरी को इलाज के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर ले जाया गया है। चौधरी को गुरुवार रात को दुर्गापुर से कोयंबटूर स्थित सुपर स्पेशिएलिटी गंगा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। यहां हमले में बुरी तरह के जख्मी डीसीपी के दाएं बाजू का री-कंस्ट्रक्टिव ट्रीटमेंट किया जाएगा।
डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस अधिकारी का दाहिना बाजू बहुत बुरी तरह से जख्मी था, हमने टूटी हड्डियों को स्थिर करने के लिए फिक्सेटर लगाया गया है। डॉक्टरों ने विश्वास जताया है कि पूरी तरह रिकवरी के बाद चौधरी अपने दाएं बाजू का इस्तेमाल कर पाएंगे। 47 साल के पुलिस अधिकारी अरिंदम का हाथ एक देसी बम के फट जाने बुरी तरह के जख्मी हुआ है।
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर शुरू हुई हिंसा के बाद कई इलाकों में अभी भी तनाव है। सोमवार को रानीगंज में आसनसोल-दुर्गापुर के डीसीपी का प्रदर्शन कर रहे लोगों के फेंके बम की चपेट में आकर दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल अरिंदम चौधरी की फोटो आईपीएस असोसिएशन ने ट्विटर पर शेयर की। आईपीएस असोसिएशन ने ट्विटर पर घायल डीसीपी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पुलिस जिन कठिनाईयां का सामना करती है, उसे देखकर दुख होता है। आसनसोल-दुर्गापुर के डीसीपी और आईपीएस ऑफिसर अरिंदम दत्ता चौधरी सोमवार को हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हो गए और अपना एक हाथ भी गंवा दिया। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।'
Comments
Post a Comment