पुणे: जरा सोचिए आप 50 लाख की गाड़ी खरीद कर लाए हों और एक दिन वहीं 50 लाख की कार आपकी आंखों के सामने कुछ ही सेकेंड में जलकर खाक हो जाए… यह दर्दनाक नजारा आपको अंदर तक हिला देगा. लेकिन महाराष्ट्र के पुणे सिटी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जी हां यहां बेसमेंट में खड़ी 50 लाख की ऑडी SUV कार देखते ही देखते कुछ ही सेकेड़ों में धूं- धूं करके जलकर खाक हो गई.
खास बात यह है कि कार के जलने की यह पूरी घटना वहां बेसमेट पार्किंग में लगी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इस कार में किन्हीं दो लोगों ने आग लगाई है. वीडियो में दो लोग स्कूटी पर सवार होकर बेसमेट के अंदर नजर आ रहे हैं. इसके तुरंत बाद दोनों वहां खड़ी ऑडी SUV गाड़ी के पास पहुंचते हैं और उस कार को जला देते हैं. इसके बाद 50 लाख की ऑडी गाड़ी धूं- धूं करके जलने लगती है.
वीडियों में आगे यह भी नजर आ रहा है कि गाड़ी को जलाने के बाद दोनों शख्स अपनी स्कूटी पर सवार होकर वहां से तुरंत निकल जाते हैं. इन शख्स को देखकर यह लगता है कि उन्हें यहां बेसमेट में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में शायद ही कुछ पता होगा. वहीं ऑडी के अगल – बगल में Maruti Suzuki SX4 और एक Honda City गाड़ी भी खड़ी थी ये दोनों कारें भी आग की चपेट में आ गई. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो दो लोग कौन थे जिन्होंने ऑडी गाड़ी में जानबूझकर आग लगाई है. हालांकि पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है.



Comments
Post a Comment