दुबई/मुंबई। आखिरकार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कई दिनों के बाद दुबई से मुंबई पहुंच गया। चार्टर्ड विमान के जरिए दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया। एयरपोर्ट पर पहले से ही अनिल कपूर के अलावा परिवार के बाकी सदस्य भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को लोखंडवाला के ग्रीन एकर्स बिल्डिंग लाया जाएगा। यहीं पर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा और बुधवार को होने वाले अंतिम संस्कार की तैयारी होगी।
इससे पहले आज दिन भर दुबई में पार्थिव देह को लाने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद परिवार को उनका शव सौंप दिया गया था। जिसके बाद भारत लाने की तैयारी शुरू हुई। भारत लाने से पहले पार्थिव शरीर पर खास तरह का लेप लगाया गया था, ताकि वो खराब न हो और फिर देर शाम अनिल अंबानी के चार्टर्ड विमान से श्रीदेवी का पार्थिव देह मुंबई के लिए रवाना हुआ था। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। परिवार ने भी इसकी जानकारी दी है। वहीं मीडिया रिपोट्स के अनुसार दुबई में श्रीदेवी से जुड़ा केस भी बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद श्रीदेवी का मामला वहां के सरकारी वकील के पास भेज दिया गया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि वो घटना की जांच करते हुए फिर से पोस्टमार्टम का आदेश दे सकते हैं, मगर आज शाम ये सारे कयास खत्म हो गए और श्रीदेवी के केस बंद कर दिया गया।
बता दें कि इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दुर्घटनावश डूबना बताया गया था। इसके बाद मामला सरकारी वकील के पास चला गया। यही कारण था कि अभिनेत्री श्रीदेवी की पार्थिव देह भारत लाने में लगातार देरी हो रही थी।
बोनी कपूर के बयान हुए -
इस मामले में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से भी लंबी पूछताछ हुई। बोनी कपूर के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी के भी एजेंसियों ने बयान रिकॉर्ड किए। इसके अलावा जिस होटल में वो रूकी थीं, वहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की, ताकि मौत के वक्त के घटनाक्रम को जोड़ा जा सके। सूत्रों का कहना है कि होटल ऐमिरेट्स का रूम नंबर 2201 पुलिस ने सील कर दिया है। इसी रूम में यह हादसा हुआ था। यही नहीं श्रीदेवी की कॉल डिटेल भी खंगाली गई थी।
Comments
Post a Comment