चीन: सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चीन के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों ने इस पर काफी कड़ी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। इस घटना की सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर की जा रही हैं। चीन में एक सर्कस के दौरान दहशत पैदा कर देने वाला वाकया पेश आया है। दरअसल सर्कस के लिए लाया गया शेर अपने पिंजड़े से बाहर निकल आया। इससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मिल रही खबर के अनुसार, भीड़ में मौजूद दो बच्चों को शेर ने काट भी लिया। हालांकि इन बच्चों को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई हैं, फिर भी इन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। लेकिन अब इन दोनों की हालत ठीक है और इन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस घटना की सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर की जा रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि सर्कस देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए थे। सर्कस के बीच ही एक शेर पिंजड़े से बाहर निकल आता है और घटनास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। देखा जा सकता है कि लोग शेर की डर से इधर-उधर भाग रहे और शोर मचा रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम ही देखने वालों में दहशत पैदा कर देने वाला ह