Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से बाॅलीवुड में फैली शोक की लहर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन गुरुवार को हो गया. वह 67 साल के थे. उनके निधन की जानकारी अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर के दी. अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे अभिनेता ऋषि कपूर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती थे. ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने यह जानकारी दी थी. हिंदी सिनेमा के लिए अप्रैल के महीने के ये आखिरी दिन काले दिनों की तरह आए हैं. बुधवार को एक्‍टर इरफान खान ने इस दुनिया से रुखसत ली और दुसरे ही दिन गुरुवार को बाॅलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने भी कैंसर के चलते मुंबई के अस्‍पताल में दम तोड़ दिया. वो पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती थे. यहां उनकी पत्‍नी नीतू उनके साथ बनी हुई थीं. हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को कैंसर संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उन्‍हें बार-बार वेंटिलेटर की भी जरूरत पड़ रही थी। इन दो दोनों में बाॅलीवुड के इन दो मशहूर अ

फिल्म एक्टर इरफान खान का हुआ निधन,एक इंटरव्यू में कहा था पत्नी के लिए दोबारा जीना चाहता हूं, बालीवुड और बालीवुड में शोक की लहर

  मुंबई। इरफान खान अपनी एक्टिंग से लोगों को कायल कर देने वाले सुपरस्टार एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 54 वर्षीय इरफान खान की हालत पिछले काफी वक्त से ठीक नहीं थी. इरफान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कुछ दिन से इलाज चल रहा था. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाले इस एक्टर को उसकी एक्टिंग और नेचर के अलावा उसकी सम्मोहित कर देने वाली आंखों के लिए भी याद किया जाएगा. 1998 में फिल्म सलाम बॉम्बे से करियर शुरू करने वाले इस एक्टर के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वो हॉलीवुड तक को अपनी एक्टिंग का दीवाना बना देगा. हिंदी सिनेमा की बात करें तो इरफान ने हर तरह के किरदार निभाए हैं. वह शॉर्ट फिल्मों में नजर आए हैं तो उन्होंने सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है. उन्होंने छोटी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण रोल किए हैं तो उन्होंने बड़ी फिल्मों में छोटे रोल भी किए हैं. इरफान अपने किरदार का चुनाव करते वक्त ये नहीं सोचते थे कि ये रोल बड़ा है या छोटा. उनके हिसाब से बस वो रोल अच्छा और उनके लिए चुनौतीपूर्ण होना चाहिए था. इरफान की यही अदा हॉलीवुड को भी उनका दीवाना

उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, किराएदारों से तीन महीने तक मकान मालिक नहीं ले सकेंगे किराया

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर सबसे ज्यादा कोई प्रदेश परेशान हैं तो वह महाराष्ट्र है. जहां प्रतिदिन कोरोना वायरस  के मामले बढ़ते ही जा रहे है. इस बीच लॉकडाउन को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में किराए के मकान में रहने वाले लोगों को एक बड़ी राहत दी है. सरकार की तरफ से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि कोई भी मकान मालिक (Landlord) अपने किराएदार से तीन महीने तक किराया ना लें. राज्य सरकार ने मकान मालिकों को कम से कम 3 महीने के लिए किराए को स्थगित करने का निर्देश दिया है. सरकार के इस फैसले से किराए के घर में रहने वाले किरायेदारों को बड़ी राहत मिली है. सरकार के इस आदेश के बाद यदि किरायेदार मकान मालिक को 3 महीने का मौजूदा समय में घर का किराया नहीं  दे पाता है तो उसे घर से नहीं निकाला जा सकता है. शुक्रवार को आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार की तरफ से  किरायेदारों के हक़ में एक सर्कुलर जारी किया. इसमें कहा गया है कि विश्व भर में फैले कोविड-19 के प्रकोप को रोकने पूरे देश में तालाबंदी की घोषणा की गई है और यह तीन मई तक जारी रहेगा. लॉकडाउन के कारण, सभी व्यापारिक संस्थाए

डब्ल्यूएचऒ ने रमजान माह मनाने को लेकर दी सलाह, नमाज़,वुजू से लेकर सेहरी तक करने के बताए तरीके

मुंबई: कोरोना महामारी के बीच इस साल का रमज़ान अप्रैल से लेकर मई तक चलने वाला है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस त्यौहार को मनाने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आंतरिक सलाह दी है. डब्ल्यूएचओ की सलाह है कि इस साल के रमज़ान के दौरान लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से रोकने से जुड़ा फ़ैसला लेने पर ज़रूर विचार किया जाना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, ‘ये फ़ैसले उन नमाज़ों का हिस्सा हो सकते हैं जो मुस्लिम ईशा की नमाज़ के बाद रात के पहले पहर में अदा करते हैं.’ ये नमाज़ लोग समूग में अदा करते हैं. सालह देते हुए कहा गया है कि अगर इन नमज़ों को समूद में अदा करना हो तो इसके लिए टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बावजूद अगर लोगों को इकट्ठा होने दिया जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग के तय मानकों का पालन करने की सलाह दी गई है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि धार्मिक अगुआयों को ऐसे फ़ैसले लेने में जल्द शामिल किया जाना चाहिए ताकि वो ये संदेश लोगों तक पहुंचा सकें. इसके बाद पहले से सोशल डिस्टेंसिंग के तय मानकों को बताते हुए संस्था ने कहा है क

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रवासियों से बोले: मैं वादा करता हूं, कोरोना संकट खत्म होते ही आपको घर पहुंचाऊंगा

 मुंबई। कोरोना कहर के बीच महाराष्ट्र में कल यानी 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील दी जाएगी, जिसके तहत कुछ व्यावसायिक और वित्तीय गतिविधियां शुरू होंगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल से हम कुछ उद्योग और वित्तीय गतिविधियां शुरू कर रहे हैं। कोरोना संकट से बाहर आने के बाद हम वित्तीय संकट में पड़ जाएंगे, इसलिए हम कुछ व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित तरीके से शुरू कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि हमारे कई जिलों में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले कुछ इंडस्ट्री को शुरू करने की इजाजत देते हैं। राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों से उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि कोरोना संकट खत्म होते ही महाराष्ट्र सरकार आपको अपने घर पहुंचाएगी और हम चाहते हैं कि आप खुश होकर घर जाएं, डरकर नहीं। उन्होंने आगे कहा कि हम केंद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में एक समाधान निकलेगा। चिंता मत करो। हम धीरे-धीरे महाराष्ट्र में काम शुरू कर रहे हैं। अगर यह संभव है कि आप काम पर वापस आ सकते हैं, तो आप अपनी आजीविका

भारतीय रेल स्थापना दिवस: 167 साल पहले शुरू हुई भारतीय रेल, 16 अप्रैल को बोरी बंदर से ठाणे के लिए चली थी पहली यात्री ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेल को आज 167 साल पूरे हो चुके हैं। पहली यात्री ट्रेन 1853 में 16 अप्रैल को बोरी बंदर से ठाणे के लिये चलाई गई थी। फिरोजाबाद के छोटे से नगर टूंडला में उत्तर मध्य रेलवे का कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से इलाहाबाद से लेकर गाजियाबाद तक की ट्रेनों का संचालन किया जाता है। बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि भारत में पहली यात्री ट्रेन कब शुरू की गई थी। अंग्रेजों ने बनाया था टूंडला स्टेशन, 91 वर्षीय रिटायर्ड गार्ड किशनलाल शर्मा बताते हैं कि टूंडला जंक्शन उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। यह आगरा सिटी से 25 किमी दूर दिल्ली-कानपुर मुख्य लाइन पर स्थित है। टूंडला नई दिल्ली-मुगलसराय/लखनऊ सेक्शन पर लगभग सभी ट्रेनों के लिए ड्राइवर और गार्ड बदलने के लिए एक तकनीकी पड़ाव है। स्टेशन अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था और अनिवार्य रूप से अपरिवर्तित रहता है। यहां पहले स्टीम इंजन से ट्रेन चला करती थी। समय के साथ ही रेलवे की तकनीकि में काफी बदलाव हुए हैं। वह बताते हैं अंग्रेजों के समय में रेलवे स्टेशन इतना अच्छा नहीं था। प्लेटफार्म बढ़ गए हैं। ट्रेनें बढ़ गई हैं। साफ—सफाई भी बेहतर हुई है।

राहुल गांधी की कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, गांधी ने मोदी सरकार को दिए अहम सुझाव

    नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश पर वित्तीय दबाव बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले से इसके लिए तैयारी रखनी चाहिए। फूड एक बड़ी समस्या बनने वाली है। गोदाम भरे पड़े हैं लेकिन गरीबों के पास खाने को नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा जोर देकर इस बात को कहा कि लॉकडाउन से इस बीमारी का हल नहीं निकलेगा। इसको परास्त केवल टेस्टिंग के ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार की कमियां नहीं बता रहा हूं बल्कि कैसे हम मिलजुलकर इस बीमारी को भगाएंगे इस बात को बताने की कोशिश कर रहा हूं। राहुल गांधी ने लॉकडाउन से लेकर बेरोजगारी, अप्रवासी मजदूर अर्थव्यवस्था और कोरोना टेस्टिंग को लेकर अपनी बात रखी। 1- कोविड को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, इसे गतिशील रूप से प्रबंधित करना होगा। यदि आप इसे ठीक से प्रबंधित करते हैं, तो आप इससे लड़ने में सक्षम होंगे, लेकिन यदि आप इसे आज़माते हैं और इसे नियंत्रित करते हैं, तो आप

विनय दुबे को नवी मुंबई से मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुम्बई। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को गुमराह कर इकट्ठा करने वाले आरोपी विनय दुबे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी विनय ने ही प्रवासी मजदूरों को उकसाया, जिसकी वजह से मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर मंगलवार की शाम जन सैलाब उमड़ पड़ा और फिर स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। क्या हुआ था.. कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच गुमराह किए जाने पर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए इकट्ठा हुए। इन लोगों को यहां से हटने के लिए कहा गया लेकिन इनके अड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया। इस भीड़ को उकसाने के आरोप में ही वियन दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर दी थी आंदोलन की धमकी... माना जा रहा है कि कई दिनों से प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर विनय एक तरह से अभियान चला रहा था। उसके फेसबुक और ट्विटर

महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को ठाकरे सरकार उनके प्रदेशों में भेजने के पक्ष में

Maharashtra COVID-19 मुंबई. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन की वजह से सभी उद्योग बंद पड़े हैं, ऐसे में महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में दूसरे राज्यों के मजदूर फंसे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठाकरे सरकार महाराष्ट्र में फंसे अन्य राज्यों के मजदूरों को उनके घर भेजने के पक्ष में है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट के उप समिति की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि जो मजदूर यूपी-बिहार, राजस्थान या अन्य राज्यों से हैं, उन्हे उनके राज्यों में भेजा जाए। इसके लिए हर राज्य की सीमा पर इमीग्रेशन विभाग की तर्ज पर एक अस्थायी विभाग बनाकर मजदूरों की जांच की जाए और पूरी जांच के बाद मजदूरों को उनके गृहनगर भेजा जाए। महाराष्ट्र सरकार का कहना हैं कि केंद्र इस पर विचार करें। प्रधानमंत्री आर्थिक चिंताओं को दूर करने में विफल रहे है: शिवसेना-राकांपा  वही शिवसेना और राकांपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान आर्थिक चिंताओं को दूर करने में विफल रहे है। इन दोनों पार

सार्वजनिक स्थानों पर पहनना होगा मास्क,थूकने पर लगेगा जुर्माना, दिशानिर्देश जारी

 दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते केंद्र की ओर 3 मई तक के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन पर सरकार द्वारा बुधवार को नई गाइडलाइन्स जारी की गई. इस दिशानिर्देश के मुताबिक, खाने-पीने और दवा बनाने वाली तमाम इंडस्ट्रीज़ खुली रहेंगी. इसके साथ ही ग्रामीण भारत में सारे कत्ल-कारखाने खोलने का निर्देश दिया गया है. स्कूल-कॉलेज सब तीन मई तक बंद MHA के दिशानिर्देश में कहा गया है कि सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, व्यायामशाला, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और बार 3 मई तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही शैक्षिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, घरेलू, अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, ट्रेन सेवाएं तीन मई तक स्थगित रहेंगी. नहीं चलेंगी बस और मेट्रो बताया गया है कि एक राज्य से दूसरे राज्य और जिले से दूसरे जिले तक लोगों की आवाजाही, मेट्रो, बस सेवाओं को 3 मई तक प्रतिबंधित किया गया है. Lockdown Phase 2 पर गृह मंत्रालय ने कहा कि सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक कार्य, धार्मिक स्थल, पूजा स्थल 3 मई तक जनता के लिए बंद रहेंगे. हॉटस्पॉट एरिया में कोई रियायत नहीं कोरोना के हॉटस्पॉट एरिया में कोई रियायत नहीं दी जाएगी. इन इलाकों में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को किया संबोधित, 3 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन,19 दिनों के लाॅकडाउन में गरीबों-किसानों के लिए दिए संकेत..

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को संबोधित किया है. इस संबोधन में मोदी ने कई बड़ी बातें कही हैं. किन चीजों पर दी गई छूट, क्या चलेगा क्या नहीं, जानें हर जरूरी बात यहां.. पीएम मोदी ने कहा, ये ऐसा संकट है, जिसका किसी देश से तुलना करना उचित नहीं है. फिर भी यह एक सच्चाई है, कि दुनिया के बड़े- बड़े सामर्थ्यवान देशों के मुकाबले कोरोनो के मामले में भारत आज बहुत संभली स्थिति में है. जब हमारे देश में 550 केस सामने आए तो हमने 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी उसी समय फैसले लेकर इसे रोकने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री के भाषण से साफ है कि देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन के नियम वही रहेंगे जो पहले से चले आ रहे हैं. हालांकि अगले एक सप्ताह में इन नियमों को और कठोर किया जाएगा.पीएम ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले 25 मार्च को 21 दिन

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में महाराष्ट्र, पंजाब,और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने लाॅकडाउन बढ़ाने को कहा

मुंबई :कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है. बैठक में पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा है. पीएम मोदी ने अपने गमछे को ही फ़ेस मास्क बनाकर पहना। मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से सलाह के बाद लॉकडाउन को लेकर बढ़ाने या हटाने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मैं चौबीसों घंटों सातों दिन उपलब्ध हूं. मुख्यमंत्री कभी भी बात कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं. सभी को कंधे से कंधा मिला कर खड़े होना है.'' बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रजेंटेशन दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी मास्क पहना हुए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 अहम बातें रखी. सीएम अरविंद केजरीव