प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को किया संबोधित, 3 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन,19 दिनों के लाॅकडाउन में गरीबों-किसानों के लिए दिए संकेत..
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश को संबोधित किया है. इस संबोधन में मोदी ने कई बड़ी बातें कही हैं. किन चीजों पर दी गई छूट, क्या चलेगा क्या नहीं, जानें हर जरूरी बात यहां..
पीएम मोदी ने कहा, ये ऐसा संकट है, जिसका किसी देश से तुलना करना उचित नहीं है. फिर भी यह एक सच्चाई है, कि दुनिया के बड़े- बड़े सामर्थ्यवान देशों के मुकाबले कोरोनो के मामले में भारत आज बहुत संभली स्थिति में है. जब हमारे देश में 550 केस सामने आए तो हमने 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी उसी समय फैसले लेकर इसे रोकने का प्रयास किया।
प्रधानमंत्री के भाषण से साफ है कि देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन के नियम वही रहेंगे जो पहले से चले आ रहे हैं. हालांकि अगले एक सप्ताह में इन नियमों को और कठोर किया जाएगा.पीएम ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले 25 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था। यह 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था, लेकिन ज्यादातर राज्य इसे बढ़ाने के पक्ष में थे। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के सुझावों को मानते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया।
पीएम मोदी ने कहा, इस दौरान ना किसी को लापरवाही करनी है, न किसी और को लापरवाही करने देना है। मेरे देशवासियो! कल इस बारे में सरकार की तरफ से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।
20 अप्रैल से मिलेगी छूट
पीएम मोदी ने कहा, 20 अप्रैल से चिह्नित क्षेत्रों में इस सीमित छूट का प्रावधान हमारे गरीब भाई-बहनों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से जरूरतें पूरी करते हैं, वही मेरा वृहद परिवार है। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता में इन गरीबों की दिक्कतों को कम करना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए हमने इसका हर संभव प्रयास किया है। नई गाइडलाइन में भी उनके हितों का ध्यान रखा गया है।
किसानों को भी मिलेगी राहत
पीएम ने कहा, इस समय रबी की फसल की कटाई का काम भी जारी है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो। साथियो! देश में दवा से लेकर राशन तक का पर्याप्त भंडार है। सप्लाई चेन की बाधाएं लगातार दूर की जा रही हैं।
20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा. वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है. उस क्षेत्र ने खुद को कोरोना से कितना बचाया है उसका मूल्यांकन किया जाएगा. उस क्षेत्र ने खुद को कोरोना से कितना बचाया है उसका मूल्यांकन किया जाएगा.अगर 20 अप्रैल के बाद, इस कठोर मूल्यांकन के बाद जिन इलाकों में सब ठीक रहा तो वहां शर्तों के साथ कुछ छूट दी जा सकती है. लेकिन अगर वहां कोरोना का कोई भी मामला सामने आया तो ये छूट तुरंत वापस ले ली जाएगी।
हालांकि लॉकडाउन को लेकर कल विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.उनका यह संबोधन सुबह दस बजे था. एक महीनें के अंदर पीएम का देश के नाम यह चौथा संबोधन था।
Comments
Post a Comment