जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी में दस्तारबंदी जलसे का किया गया आयोजन, मुख्य रूप से शामिल हुए शमीम खान
बांसी: उत्तरप्रदेश। जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी मे बुधवार की रात जलसे का आयोजन किया गया।
जिसमें हिब्ज कर चुके बच्चो की दस्तारबंदी किया गया तथा मदरसे मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरुष्कृत किया गया। जलसे को संबोधित करते हुए नाजिम शमीम खान ने
कहा कि बच्चो को बेहतर व गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है।
उन्होने कहा कि बच्चो को ऐसी शिक्षा मिले कि वह जहां भी जाये अपना अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करे।
इस वर्ष परीक्षा परिणाम काफी अच्छा आने पर उन्होने शिक्षको व बच्चो को मुबारकबाद दिया। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुर्रहमान ने कहा कि किसी भी मुल्क व कौम की तरक्की के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होने अविभावको से कहा कि वह अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे।नाजिम - ए - तालिमात मौलाना अब्दुल्लाह ने कहा कि यहा बच्चो को दीन की रोशनी मे शिक्षा के साथ साथ जीवन जीने का सलीका भी सिखलाया जाता है। उन्होने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज के जागरूक लोगो को आगे आना चहिए।
जलसे को मौलाना अब्दुल रब, मौलाना, अब्दुल खबीर मदनी , मौलाना मालिक , मौलाना इलियास आदि ने भी संबोधित किया। जलसे की अध्यक्षता कर रहे मौलाना जामिन अली ने हिब्ज कर चुके मो कलीम, मो एजाज व हफीजुर्रहमान की दस्तारबंदी किया। इसके बाद शिक्षा पूरी कर चुकी छात्रा साजिदा खातून, निशांत अंजुम, सलमा खातून, फरजाना खातून, अदिला खातून, व अंबरीन को अतिथियों ने फज़ीलत की डिग्री दिया। इसके बाद नाजिम शमीम खान ने
मदरसे मे प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा शमा शबनम को पांच हजार , दितीय स्थान पाने वाली छात्रा सईदा को ढाई हजार व तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा रूकैयया को पंद्रह सौ रुपए का पुरष्कार दिया । इस अवसर पर कुतबुल्लाह, डा रियाज प्रधान, कारी इंसाफ अली, डा मुमताज शाह,कमाल खान, मौलाना ओबैदुर्रहमान, डा शफीकुर्रहमान, हुसैन अहमद, सहित काफी संख्या मे अबिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment