ठाणे: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को लेकर एनसीपी के कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने राफेल डील के संदर्भ में पर्रिकर को लेकर कहा कि वो राफेल डील के पहले पीड़ित थे। उनके इस बयान पर सियासी बवाल मचना तय है। सोमवार को एनसीपी नेता ने कहा कि मनोहर पर्रिकर बहुत ही शिक्षित और अच्छे पढे लिखे व्यक्ति थे। मुझे लगता है कि राफेल सौदे के बाद उन्हें ठीक नही लग रहा था। इसलिए उन्होंने वापस गोवा जाने का फैसला किया। वह दुखी थे। मुझे यह नहीं कहना चाहिए क्योंकि वह आज यहां नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि वह राफेल डील का पहला शिकार हैं।
एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने पर्रिकर की प्रशंसा भी की और उनके ईमानदारी और किरदार की तारीफ करते हुए कहा, ‘राफेल और भ्रष्टाचार को लेकर लोग पिछले 1.5 साल से बोल रहे है, लेकिन कभी किसी ने मनोहर पर्रिकर पर अंगुली नहीं उठाई। उनका किरदार ही यह बताने के लिए काफी है कि वह भ्रष्ट नहीं हो सकते हैं। जिस भ्रष्टाचार से वह घिर गए थे, उसको लेकर उन्हें पीड़ा थी। इस पीड़ा की वजह से ही वह अपनी गंभीर बीमारी से नहीं लड़ सके और गुजर गए।’
बता दें कि पैनक्रियाज के कैंसर से पीड़ित मनोहर पर्रिकर ने रविवार की शाम आखिरी सांस ली। गोवा के बेहद लोकप्रिय नेताओं में शुमार पर्रिकर को सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
गौरतलब है कि 63 साल के मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के सीएम रहे। वो मोदी सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे। उनके निधन पर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेताओं ने शोक प्रकट किया। उनकी जगह प्रमोद सावंत गोवा के नए सीएम होंगे। इससे पहले कांग्रेस ने भी राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया था। गौरतलब है कि 2017 को गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला था। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तेजी और मनोहर पर्रिकर के चेहरे की बदौलत बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो गई। राज्य के छोटे दलों ने पर्रिकर को सीएम बनाने की शर्त पर बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया था।
Comments
Post a Comment