सपा-बसपा ने यूपी की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी कांग्रेस को किया दरकिनार, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
मुंबई। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. बसपा-सपा ने मंगलवार (19 मार्च) को मुम्बई में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी सपा-बसपा का गठबंधन प्रदेश की सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. दोनों दलों के रुख से स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश की तरह ही महाराष्ट्र में भी सपा-बसपा कांग्रेस से चुनावी गठजोड़ नहीं करेगी.
मुंबई सपा के विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर "85-90 फीसदी" का प्रतिनिधित्व करती हैं. ऐसे में सपा-बसपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में बीजेपी और कांग्रेस को पराजित करेगा. बता दें कि कभी एक-दूसरे की विरोधी रही सपा और बसपा उत्तर प्रदेश में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियों ने आपस में सीटों का बंटवारा भी कर लिया है. इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिली है.
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले महीने ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 25 और शिवसेना के 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर मुहर लग गई थी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच मातोश्री में 50 मिनट तक चली बैठक में यह फैसला लिया गया था. महाराष्ट्र में दोबारा सत्ता में आने पर बीजेपी और शिवसेना के बीच पद और ज़िम्मेदारियों का समान रूप से बंटवारा किया जाएगा. शिवसेना के साथ भाजपा के गठबंधन का ऐलान अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया था.
इसी तरह महाराष्ट्र में वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आम्बेडकर ने 15 मार्च को कांग्रेस-एनसीपी को दरकिनार करते हुए लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने 37 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी . इस लिस्ट में पुणे से अनिल जाधव को उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं, वर्धा से धनराज वंजारी को टिकट दिया है. हालांकि प्रकाश आम्बेडकर सोलापुर से या अकोला से चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
Comments
Post a Comment