मुंबई। हमारे दिनचर्या में सबसे ज्यादा कोई ऐप का प्रयोग होता है तो वो है वाटसएप जिस पर दिन की शुरुआत गुड मार्निंग और अंत गुड नाईट से होता है लेकिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जो कि आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी हुई है और इन मैसेज में से कुछ आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है।
खतरनाक है ये मैसेज
हमारे WhatsApp में गुड मॉर्निंग से लेकर ऑफर तक के मैसेज होते हैं, लेकिन आपको बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इन्हीं मैसेजेज में से कई मैसेज ऐसे होते हैं जो आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
खतरनाक है वायरल मैसेज
व्हाट्सऐप पर यह मैसेज आए दिन वायरल होता रहता है कि जिसमें कहा जाता है कि एडीडास अपनी 93वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर 3,000 पेयर जूते फ्री दे रही है। जबकि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इसके अलावा यदि आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आता है जिसमें धार्मिक स्थलों के लिए चंदा मांगा जाता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे मैसेज को डिलीट करें दें और इन्हें आगे किसी को ना भेजें। वहीं मार्शिनली नाम से किसी भी वीडियो को बिना ओपेन किए डिलीट कर दें यह खतरनाक है।
ऐप में बदलाव के मैसेज और लिंक
कुछ वायरल मैसेज ऐसे भी हैं जिसमें आपके दावा किया जाता है कि अपने व्हाट्सऐप को रंगीन बनाएं। इसके लिए मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है लेकिन सच यह है कि ऐसा कोई ऐप ही नहीं है। कई बार व्हाट्सऐप पर एक मैसेज के जरिए कहा जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करें और 999 रुपये में आईफोन ले जाएं, जबकि ऐप्पल ऐसा कोई ऑफर देता ही नहीं है। ऐसे मैसेज के जरिए आपकी निजी जानकारी को जानने की कोशिश होती है।
सब्सक्रिप्शन और मुफ्त का खेल
इसके एक मैसेज और है जो व्हाट्सऐप पर वायरल होता है। इस मैसेज में दावा किया जाता है कि व्हाट्सऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन खत्म हो रहा है। अपनी सेवा का चालू रखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, जबकि सच यह है कि व्हाट्सऐप किसी तरह का शुल्क नहीं लेता है। कई बार मैसेज में फ्री बियर देने का दावा किया जाता है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। ऐसे मैसेज के जरिए आपकी निजी जानकारी फोन नबंर और ऐड्रेस मांगा जाता है। इनसे सावधान रहें।
सेल और पिज्जा हट का फर्जीवाड़ा
कई बार आपके किसी दोस्त ने आपको पिज्जा हट का भी मैसेज भेजा होगा कि इस लिंक पर क्लिक करके आप फ्री में पिज्जा ले सकते हैं। जबकि कंपनी ऐसा कोई ऑफर देती ही नहीं है तो ऐसे मैसेज पर क्लिक करने या आगे भेजने से परहेज करें। वहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल के नाम से भी व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजे जाते हैं। फ्लिपकार्ट वाले मैसेज में भी गिफ्ट देने की बात की जाती है जो कि फर्जी है।
Comments
Post a Comment