सीएसटी ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, 17 मार्च से अस्थायी रूप से बंद रहेगा दादर फुट ओवर ब्रिज
मुंबई। मुंबई सीएसटी रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के चलते 17 मार्च 2019 से अस्थायी तौर पर दादर फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया जाएगा. बताया गया है कि सीढ़ियों को 13 और रैंप को 90 दिनों के लिए बंद किया जाएगा.
गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को हुई घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया है. इस तरह के हादसे ऑडिट प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हैं.'
Comments
Post a Comment