महिला के जन-धन खाते में आए 3.10 लाख रुपए, सोचा पीएम मोदी ने भेजे है, कर्ज चुकाने और पति को बाइक दिलाने के बाद महिला के उडे होश
एमपी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के सिरसोना गांव की एक महिला ने थंब इंप्रेशन मशीन से 3.10 लाख रुपए निकाल लिए। महिला को लगा कि यह पैसे उसके खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत आए हैं। महिला काफी खुश हो गई और उसने अपना सारा कर्जा चुका दिया और अपने पति सुरेंद्र कोली को एक बाइक खरीद कर दी और खुद के लिए भी गहने बनवा लिए। लेकिन जब बैंक का अमला पुलिस के साथ उनके घर पहुंचा और उन्हें सच्चाई बताई तो वह महिला सिर पकड़कर जमीन पर बैठ गई।
महिला ने रोते हुए कहा कि यह मैंने क्या कर डाला। महिला के पास से शेष बचे हुए 85 हजार रुपए बैंक अमला ले गया। शेष पैसे चुकाने के लिए महिला को थोड़ा समय दिया गया है। अगर महिला पैसे वापस नहीं करती है तो उस पर पुलिस कार्यवाही होगी।
दरअसल, इस गांव में एक दुकानदार अनिल नागर का खाता महिला के आधार कार्ड से लिंक हो गया और महिला को यह पता नहीं था। महिला ने कियोस्क सेंटर पर थंब इंप्रेशन मशीन से अलग अलग दिन 3.10 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद दुकानदार ने अपने खाते से रकम निकलने की शिकायत बैंक शाखा में जाकर की। इसके बाद पता चला कि महिला का आधार दुकानदार के बैंक खाते से लिंक हो गया है। अधिकारियों ने पुलिस की मदद से 85 हजार रुपए तो चुका लिए हैं। लेकिन महिला से बाकी की रकम चुकाने के लिए उसे समय दिया गया है. पर महिला सारे पैसे खर्च कर चुकी है और वह पैसा लौटाने में असमर्थ है।
ट्रैक्टर बेचकर 3.50 लाख रुपए जमा करवाए थे बैंक में
अनिल नागर ने बताया कि उन्होंने 3.50 लाख रुपए ट्रैक्टर बेचकर अपने खाते में पैसे जमा करवाए। 27 फरवरी को छोटे भाई नरेंद्र को चेक देकर पैसे निकालने के लिए भेजा। तब भाई ने फोन करके बताया कि उसके खाते में पैसे नहीं है और जब उसने पासबुक में एंट्री करवाई तो उसके होश उड़ गए।
हमने सोचा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजे हैं रुपए
महिला ने बताया कि हमारा खाता जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खुला था। हमें लगा कि पैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाले हैं।
मेरी बेटी की शादी 5 मई की है और मुझे पैसे चाहिए
व्यापारी अनिल नागर ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 5 मई की है और उसे बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत है।
पैसे नहीं लौटाए तो हम करेंगे पुलिस कार्यवाही
आधार नंबर गलत लिंक होने से यह वारदात हुई है। हम पुलिस के साथ महिला के घर गए थे। महिला ने हमें 85 हजार रुपए लौटा दिए। अगर बाकी रकम महिला नहीं लौटाती तो हम पुलिस कार्यवाही करेंगे।
Comments
Post a Comment