Skip to main content

मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल और विधायक जितेंद्र आव्हाड का कुल जमात मुंब्रा कौसा ने किया सत्कार। आयुक्त जायसवाल ने कहा- कब्रिस्तान का विरोध करने वाले कसम खा लें अगर उनके घर कोई मयत होती है तो इस कब्रिस्तान में दफनाने नहीं लेकर जाएंगे.....




मुंंब्रा। कौसा एमएमवेली परिसर में स्टेडियम के आगे पांच एकड़ कब्रिस्तान मिलने की खुशी में कौसा तलाव पाली रोड स्थित तनवर गार्डन के निकट कुल जमात मुंंब्रा- कौसा की ओर से ठाणे मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल और स्थानीय विधायक जितेंद्र आव्हाड का भव्य सत्कार किया गया
। कौसा में कब्रिस्तान की मांग कई सालों से चली आ रही थी, लेकिन कई सालों बाद विधायक जितेंद्र आव्हाड
के जद्दोजहद से ठाणे मनपा आयुक्त जायसवाल ने कौसा वासियों के लिए पांच एकड़ जमीन कब्रिस्तान के लिए मंजूर करके दिया है। जिसके लिए कुल जमाती मीटिंग मुंंब्रा-कौसा की ओर से मनपा आयुक्त जायसवाल और विधायक आव्हाड का सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था।
जिससे आयुक्त और विधायक का भव्य सत्कार किया गया।
इस मौके पर विधायक जितेन्द्र आव्हाड ने अपने विकास कार्यों को गिनाने के साथ ही अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर के कुछ राजनीतिक लोग ऐसे है जो न तो कभी कुछ किया और न ही करते हैं और न ही मुझे करने देते हैं, अगर मै मुंंब्रा कौसा वासियों के लिए कुछ विकास कार्य करने जाता हूँ तो वह लोग मेरे कामों को रोकने का काम करते हैं।
साथ ही आव्हाड ने कहा कि वह अपना समय मुझे भला बुरा और गाली गलौज करने में बिताते हैं। कुछ लोग हमारी हत्या करना चाहते थे लेकिन हमारी किसमत अच्छी थी अल्लाह के करम और आप लोगों की दुआओं से बच गया। वहीं मनपा आयुक्त जायसवाल
ने सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि देने के बाद मुंंब्रा-कौसा के विकास कार्यों व मंजूर किए गए पांच एकड़ कब्रिस्तान के लिए दिए फंड को गिनाया। साथ ही संजीव  जायसवाल
ने उन लोगों को चेताया जो मंजूर किए गए पांच एकड़ कब्रिस्तान का विरोध कर रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि जो लोग कब्रिस्तान का विरोध कर रहे हैं उन्हें कसम खा लेना चाहिए कि अगर हमारे घर या रिश्तेदार में कोई मयत होती है तो, मुंबई या अन्य कब्रिस्तान लेकर जाएंगे, लेकिन इस
कब्रिस्तान में नहीं दफनाएगे...। आयुक्त जायसवाल ने इस तरह की बात इसलिए कहीं क्योंकि कुछ लोग इस कब्रिस्तान
का विरोध कर रहे हैं, जिसके लिए धरना-प्रदर्शन भी किया गया, इस मामले को अदालत तक लेकर गये उनके बाद भी कब्रिस्तान शुरू हो गया, विरोध करने वालों का कहना है कि यह कब्रिस्तान बीना मंजूरी दिए ही शुरू कर दिया गया और जहां यह कब्रिस्तान शुरू किया गया है वह दल-दल वाली जगह है, बरसात के समय मयत कबर से बाहर निकलकर तैयरने लगेगी...?
इस मौके पर कुल जमात के सभी सदस्यों के अलावा पूर्व सांसद व एनसीपी के ठाणे जिला (शहर) अध्यक्ष आनंद परांजपे, नगरसेवक नजीब मुल्ला, कलवा मुंंब्रा विधानसभा
अध्यक्ष शमीम खान, नगरसेवक अशरफ पठान शानू, सिराज डोंगरे, मेराज नईम खान यादि नगरसेवक व नगरसेविकाओं के अलावा मौलाना रफीक अजमल, मुफ्ती अशरफ, मौलाना अजहर सिद्दीकी,नुर खतिब, इब्राहीम राऊत, लियाकत ढोले, जावेद मेडिकल यादि के अलावा भारी संख्या में एनसीपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ शहर के ऊलमा-ए-किराम, एवं संस्थाओं के लोग और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आँनलाइन फार्मेसी के खिलाफ आज दवा दुकानदार हड़ताल पर

मुंब्रा। ई-कॉमर्स से दवा बिक्री होने के खिलाफ आज शुक्रवार को देशभर के दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में दिल्ली में मौजूद 12 हजार से अधिक दवा विक्रेता शामिल होंगे। हालांकि, अस्पतालों में स्थित दवा दुकानों को हड़ताल से बाहर रखा गया है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानदारों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की भी तैयारी की है। इस बारे में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट के जरिये दवाओं की बिक्री यानी ई-फार्मेसी को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम के खिलाफ 28 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 7 लाख खुदरा व 1.5 लाख थोक दवा दुकानदार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन साढ़े आठ लाख दुकानों से करीब 40 लाख स्टॉफ जुड़े हैं। इसके अलावा 1.5 से 2 करोड़ औषधि प्रतिनिधि भी हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि ऑनलाइन फार्मेसी से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एआइओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि सवाल मात्र व्

महाराष्ट्र दिवस: 1960 में आया था महाराष्ट्र अस्तित्व में: जानिए इसका इतिहास

 मुंबई। देश के राज्यों के भाषायी पुनर्गठन के फलस्वरूप एक मई, 1960 को महाराष्ट्र राज्य का प्रशासनिक प्रादुर्भाव हुआ था। यह राज्य आसपास के मराठी भाषी क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया, जोकि पहले चार अलग-अलग प्रशासनों के नियंत्रण में थे। इनमें मूल ब्रिटिश मुंबई प्रांत में शामिल दमन और गोवा के बीच का जिला, हैदराबाद के निजाम की रियासत के पांच जिले, मध्य प्रांत (मध्य प्रदेश) के दक्षिण आठ जिले तथा आसपास की ऐसी अनेक छोटी-छोटी रियासतें शामिल थीं, जो समीपवर्ती जिलों में मिल गईं थीं। महाराष्ट्र प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर में बसा हुआ है और भौगोलिक दृष्टि से एक समान है। यहां का मुंबई बंदरगाह अरब सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है। भौतिक दृष्टि से यह राज्य मुख्यतः पठारी है। महाराष्ट्र पठारों का पठार है। इसके उठे हुए पश्चिमी किनारे सह्याद्रि पहाड़ियों का निर्माण करते हैं और समुद्र तट के समानांतर हैं तथा इसकी ढलान पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व की ओर धीरे-धीरे बढ़ती है। राज्य के उत्तरी भाग में सतपुड़ा की पहाड़ियां हैं, जबकि अजंता तथा सतमाला पहाड़ियां राज्य के मध्य भाग से होकर जाती हैं। अरब सागर महाराष्ट्र

महाराष्ट्र से वापस लौट सकेंगे प्रवासी मजदूर,डीएम की अनुमति होगी जरूरी

मुंबई। लॉकडाउन की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है. अलग-अलग राज्यों के मजदूर और लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख गुरुवार को कहा कि प्रवासी और अन्य फंसे हुए लोग अपने-अपने राज्यों में जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद वापस लौट जाएंगे. जिला मजिस्ट्रेट ही प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए नोडल अधिकारी की भूमिका में होंगे. लोगों को नाम, मोबाइल नंबर, गाड़ियों का विवरण(अगर हो तो), राज्य में अकेले हैं या साथ में हैं, इन सबका क्रमवार ब्यौरा देना होगा. महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लगभग 6 लाख मजदूर फंसे हैं. ये मजदूर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के हैं. इस वक्त इन मजदूरों के रहने-खाने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार पर है. हालांकि कुछ मजदूर अपने गृह राज्य जाने की मांग कर रहे हैं. अब गृह मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक मजदूर अपने राज्यों को लौट सकेंगे. राज्य इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. दरअसल बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों की मांग के बाद गृह मंत्रालय ने अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, लोगों और