इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के विशेष सत्र के दौरान कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के बारे तमाम सबूतों वाला भारत से भेजा गया डॉजियर पाकिस्तान को मिल गया है। इमरान खान के संसद में ऐलान किया है कि वह शांति चाहते हैं और भारतीय पायलट को कल रिहा कर देंगे। इमरान खान ने कहा कि उनका देश न पहले जंग चाहता न अब । आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं, और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की। इमरान ने कहा कि शांति की हमारी इस कोशिश को पाक की कमजोरी न समझा जाए।
उन्होंने कहा कि भारत के गिरफ्तार पायलट को कल रिहा कर दिया जाएगा। बता दें कि संसद में इमरान ने पुलवामा या हवाई हमले पर ज्यादा बातचीत के बजाय कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए वहीं पुराना राग अलापा और कहा कि भारत के मीडिया को इस बारे में डिबेट करवानी चाहिए। इमरान ने कहा कि कश्मीर के लोग आजादी चाहते हैं इसलिए कश्मीर के स्थानीय लोग ही पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार हैं।
उन्होंने पाकिस्तान हर मसला बातचीत से हल करना चाहते है। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के गिरफ्तार पायलट के बारे में निर्णय अगले कुछ दिन में हो जाएगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्री का कहना है कि अगर भारतीय पायलट को लौटाने से दोनों देशों में तनाव कम होता है तो वह इस पर विचार कर सकते हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैजल ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलवामा हमले के बारे में डॉजियर गुरुवार को मिल चुका है। उन्होंने कहा कि अभी अधिकारियों ने इस डॉजियर का विश्लेषण नहीं किया है, और यदि पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं तो प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment